आज के मुख्य समाचार

पुलवामा में हुईं बड़ी सुरक्षा खामियां : सिंघवी
Posted Date : 19-Feb-2019 1:20:51 pm

पुलवामा में हुईं बड़ी सुरक्षा खामियां : सिंघवी

नयी दिल्ली,19 फरवरी । पुलवामा आतंकी हमले पर कुछ दिनों तक राजनीतिक बयान देने में संयम बरतने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बड़ी सुरक्षा खामियां हुई हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि अब प्रधानमंत्री वादा करें कि वह पाकिस्तान जाकर झप्पी नहीं डालेंगे और अपने कहे मुताबिक कदम उठाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस बेहद जिम्मेदार पार्टी है और वह पुलवामा की घटना के बाद संयमित रही। 2014 से पहले नरेंद्र मोदी छोटी से छोटी घटना पर बहुत भडक़ाऊ बयान देते थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगते थे। उन्होंने कहा, हमने उरी, संसद हमले और पुलवामा के बाद भी यह नहीं किया। लेकिन बड़ी सुरक्षा ख़ामियों को दूर करना होगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों। सिंघवी कहा, कुल 78 वाहनों में 2500 जवानों को ले जाने का हास्यास्पद विचार था, सुरक्षा बलों के गुजरते समय ही आम लोगों के वाहनों के आने जाने की इजाजत दी गयी, जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आत्मघाती हमले किये जाने संबन्धी खुपिया रिपोर्ट की अनदेखी क्यों की गई। क्या 56 इंच के सीने द्वारा यही ध्यान दिया गया? पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, मोदी जी, आप कहते हैं कि बातचीत करने का समय बीत गया है। शायद आप सही हों, लेकिन अब कहने के मुताबिक करने का समय है।  उन्होंने 2015 में हुए प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान दौरे का हवाला देते हुए कहा, आप हमसे वादा करिये - अब कोई झप्पी नहीं डालेंगे, अब कोई जन्मदिन का जश्न नहीं होगा। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी कुछ दिनों तक राजनीतिक चर्चा नहीं करेगी और वह अपने जवानों एवं सरकार के साथ खड़ी है। गत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।

कश्मीर में जो बंदूक उठाएगा मारा जाएगा
Posted Date : 19-Feb-2019 1:18:59 pm

कश्मीर में जो बंदूक उठाएगा मारा जाएगा

0-सेना का सख्त संदेश
श्रीनगर ,19 फरवरी । पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना ने सख्त चेतावनी दी है. सेना ने बेहद सख्त लहजे में साफ किया कि आतंकियों के पास दो ही विकल्प हैं, या तो वो सरेंडर कर दें या फिर गोलियों के लिए तैयार रहें.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें. ढिल्लन ने आतंकियों के मां-बाप को सलाह देते हुए कहा कि उनके मां-बाप आतंक की राह पकड़ चुके अपने बच्चों को सरेंडर करने के लिए कहें, क्योंकि जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा.
लेफ्टिनेंट कर्नल केजेएस ढिल्लन ने जानकारी दी कि सेना ने 100 घंटे से कम समय में पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है. सेना के मुताबिक कश्मीर में जैश का सफाया हो चुका है. पुलवामा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 2 पाकिस्तानी और एक कश्मीरी आतंकी मार गिराए गए हैं. इस साल जैश के 31 आतंकी मार गिराए गए हैं. सेना ने आगे कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी सेना का ही बच्चा है.
ढिल्लन ने कहा, इस हमले में आईएसआई के हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं करते हैं. जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का ही बच्चा है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना का 100 फीसदी इनवॉल्वमेंट हैं. इसमें हमें और आपको कोई शक नहीं है.
गौरतलब है कि 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पाकिस्तानी संगठन की तरफ से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

दक्षिण कोरिया में आग से दो लोगों की मौत, 50 अचेत
Posted Date : 19-Feb-2019 1:17:39 pm

दक्षिण कोरिया में आग से दो लोगों की मौत, 50 अचेत

सोल,19 फरवरी । दक्षिण कोरिया में एक सार्वजनिक स्नानागार में मंगलवार सुबह आग लग गई जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 50 लोग धुएं की वजह से अचेत हो गये। 
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी सोल से लगभग 240 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व शहर डाएगू स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल पर पुरुष स्नानागार में स्थानीय समयानुसार सुबह 07.11 बजे आग लग गयी। करीब 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया था , लेकिन तब तक धुएं ने सात-मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्नानागार के अंदर 60 वर्ष के आसपास की उम्र के दो व्यक्ति मृत पाये गये । धुएं की वजह से करीब 50 लोग सांस न ले पाने के कारण अचेत हो गये की , जिन्हें बाद में नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गयी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

पुलवामा हमले के विरोध में बाजार बंद
Posted Date : 18-Feb-2019 12:38:15 pm

पुलवामा हमले के विरोध में बाजार बंद

0-चीनी सामान के बहिष्कार की भी मांग
नई दिल्ली ,18 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के सभी बाजार बंद रहेंगे। बाजारों में पिछले तीन दिनों से विरोध-प्रदर्शन जारी है और शहीदों के सम्मान में जगह-जगह सभाएं हो रही हैं। मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के भारत के कूटनीतिक प्रयासों में चीन के अड़ंगे के बाद एक बार फिर देश में चाइनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम छिड़ गई है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने पूरे देश में बाजार बंद रखने का ऐलान किया है, जबकि दिल्ली में सभी स्थानीय संगठनों ने शटर गिराए रखने का फैसला किया है। चांदनी चौक में व्यापारियों की ओर से पाकिस्तान और चाइनीज सामानों का पुतला जलाया जाएगा। सदर बाजार, करोलबाग, गांधीनगर में भी मार्च और सभाएं होंगी।
देहली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल असोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्रीभगवान बंसल ने बताया कि बाजार बंद कर व्यापारी जहां हमले के प्रति आक्रोश जताएंगे, वहीं सरकार पर इस बात के लिए दबाव बनाएंगे कि पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर ज्यादा से ज्यादा अलग-थलग किया जाए। व्यापारियों ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने और आयात पर ड्यूटी बढ़ाने का स्वागत किया है। 


सीएआईटी ने कहा है कि मसूद अजहर को लेकर चीन के भारत विरोधी अडिय़ल रुख के मद्देनजर देश में चाइनीज सामान के बहिष्कार का अभियान शुरू किया जाएगा और जल्द ही इस बारे में सभी असोसिएशंस के बीच इस बात के लिए सहमति बनाई जाएगी कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकान पर चाइना निर्मित सामान नहीं बेचेगा।
उधर, पाकिस्तान से आयात पर ड्यूटी 200 फीसदी तक बढ़ाए जाने से ड्राई फ्रूट्स, मसालों और कुछ अन्य खाद्य चीजों के बाजारों में पाकिस्तानी आयात लगभग बंद होने के आसार हैं। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि इससे सप्लाइ या कीमत पर कोई असर नहीं पडऩे वाला। खारी बावली में इंडो-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर और इम्पोर्टर राकेश जैन ने बताया कि पाकिस्तान से होने वाले आयात की हिस्सेदारी बहुत कम है और अब ड्यूटी इतनी ज्यादा होने के बाद कोई भी इसे अफोर्ड नहीं कर पाएगा। ट्रेडर यह मांग भी कर रहे हैं कि बाघा बॉर्डर से होने वाली कई खाद्य वस्तुओं का निर्यात भी बंद किया जाए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के सभी शहरों में बाजार और कमर्शियल गतिविधियां बंद रहने के आसार हैं। कई ट्रांसपोर्ट संगठनों ने भी अपनी बुकिंग और दफ्तर बंद रखने का ऐलान किया है। कुछ इलाकों में फैक्टरियां भी बंद रहेंगी।

पाक को चाय का निर्यात घटाने की तैयारी, नुकसान से भी निपटने का प्लान तैयार
Posted Date : 18-Feb-2019 12:37:34 pm

पाक को चाय का निर्यात घटाने की तैयारी, नुकसान से भी निपटने का प्लान तैयार

कोलकाता,18 फरवरी । पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय कारोबारी पाकिस्तान को चाय का निर्यात घटाने की तैयारी कर रहे हैं। इंडियन टी असोसिएशन (आईटीए) के चेयरमैन विवेक गोयनका ने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हालात ऐसे ही बदतर बने रहे तो हमें एक्सपोर्ट घटाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
गोयनका ने कहा, पाकिस्तान को होने वाले चाय निर्यात में कमी आ सकती है। हमारे लिए देश की सुरक्षा पहले है और इन भयावह आतंकी हमलों से निजात पाना हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। आईटीए चेयरमैन ने कहा कि इंडस्ट्री मिस्र, पश्चिम एशिया और रूस जैसे देशों को चाय का निर्यात बढ़ाने की कोशिश करेगी। उन्होंने बताया, हम मौजूदा टी मार्केट में एक्सपोर्ट बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। घरेलू खपत बढ़ाने पर भी हमारा जोर रहेगा।
भारत ने 2018 में पाकिस्तान को 1.58 करोड़ किलो चाय का निर्यात किया था, जो 2017 से 7.83 पर्सेंट ज्यादा था। संयुक्त राष्ट्र के फूड ऐंड एग्रीकल्चर (एफएओ) की पब्लिश करंट मार्केट सिचुएशन ऐंड मीडियम टर्म आउटलुक के मुताबिक, पाकिस्तान में 2007 से 2016 तक प्रति व्यक्ति चाय की खपत में 35.8 पर्सेंट की भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस वापस ले लिया है। पुलवामा हमले में 37 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा स्थिति जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (सीसीएस) की बैठक में यह फैसला लिया गया। भारत ने जनरल अग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स ऐंड ट्रेड (जीएटीटी), 1994 के आर्टिकल 1 के तहत पाकिस्तान सहित सभी डब्ल्यूटीओ सदस्य देशों को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था।
आईटीए चेयरमैन विवेक ने कहा कि ज्यादातर दक्षिण भारत की चाय पाकिस्तान निर्यात की जाती है। उन्होंने कहा, दक्षिण भारत से पाकिस्तान को करीब 80 फीसदी चाय निर्यात की जाती है और बाकी 20 फीसदी चाय वह असम से खरीदता है। रूस भारतीय चाय का सबसे बड़ा मार्केट है। भारत ने 2018 में रूस को 4.50 करोड़ किलो चाय का निर्यात किया था। वहीं, मिस्र ने भारत से 1.13 करोड़ किलो चाय आयात की थी। ईरान भी भारत से बड़े पैमाने पर चाय खरीदता है। भारतीय चाय उत्पादक लगातार नए एक्सपोर्ट मार्केट की तलाश कर रहे हैं। इराक ऐसा मार्केट है, जहां भारत फ्रेश एंट्री कर सकता है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये सभी देश भारत से अपना आयात बढ़ाते हैं तो चाय व्यापारी पाकिस्तानी मार्केट से होने वाले घाटे की भरपाई आराम से कर सकते हैं।

राष्ट्रपति कोविन्द ने सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने टैगोर पुरस्कार प्रदान किया
Posted Date : 18-Feb-2019 12:25:50 pm

राष्ट्रपति कोविन्द ने सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने टैगोर पुरस्कार प्रदान किया

नयी दिल्ली,18 फरवरी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सोमवार को राजकुमार सिंघाजीत सिंह, छायानॉत (बांग्लादेश की सांस्कृतिक संगठन) और रामजी सुतार को क्रमश: 2014, 2015 और 2016 के लिए टैगोर सांस्कृतिक सद्भाव पुरस्कार प्रदान किया । इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि भारत में हर क्षेत्र की अलग पहचान है लेकिन यह अलग पहचान हमें विभाजित नहीं करती है बल्कि एकता के सूत्र में बांधने और सौहार्द बढ़ाने का काम करती है । उन्होंने कहा कि गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर अद्भुत प्रतिभा के धनी थे जिन्हें 1913 में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था । वे संगीतज्ञ, कलाकार एवं आध्यात्मिक शिक्षाविद होने के साथ ही एक ऐसे कवि थे जिन्होंने राष्ट्रगीत की रचना की । कोविंद ने कहा कि गुरूदेव पूरी दुनिया के थे, वे एक राष्ट्रवादी होने के साथ अंतरराष्ट्रवादी भी थे । भारत और बांग्लादेश के संबंधों में गुरूदेव की छाया स्पष्ट तौर पर दिखाई देती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘ गुरुदेव हर सीमा से परे थे। वो प्रकृति और मानवता के प्रति समर्पित थे। वे पूरे विश्व को अपना घर मानते थे इसलिए दुनिया ने भी उन्हें अपनापन दिया । ’’ उन्होंने कहा कि रवींद्र संगीत में भारत के विविध रंग परिलक्षित होते हैं और ये भाषा के बंधन से भी परे है । मोदी ने कहा कि संस्कृति किसी भी राष्ट्र की प्राण वायु होती है। इसी से राष्ट्र की पहचान और अस्तित्व को शक्ति मिलती है। किसी भी राष्ट्र का सम्मान और उसकी आयु भी संस्कृति की परिपच्ता और सांस्कृतिक जड़ों की मजबूती से ही तय होती है । उन्होंने कहा कि भारत का सांस्कृतिक सामर्थ्य एक रंग-बिरंगी माला जैसा है। जिसको उसके अलग-अलग मनके अलग-अलग रंग और शक्ति देते हैं । उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार की शुरूआत भारत सरकार ने मानवता के प्रति गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के योगदान की पहचान करते हुए 2012 में उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर की थी । इसकी शुरूआत सांस्कृतिक सद्भाव के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए की गई । यह पुरस्कार वर्ष में एक बार दिया जाता है जिसके तहत एक करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा में विनिमय योग्य), एक प्रशस्ति पत्र, धातु की मूर्ति और एक उत्कृष्ट पारम्परिक हस्तशिल्प/हस्तकरघा वस्तु दी जाती है।