आज के मुख्य समाचार

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने की पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा
Posted Date : 20-Feb-2019 9:35:58 am

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने की पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र ,20 फरवरी । संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के एक शीर्ष अधिकारी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्राधिकारियों से अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की है। मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) के प्रवक्ता रुपर्ट कोलविले ने मंगलवार को जिनेवा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत पुलवामा में ही सोमवार को हुई मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने की खबर से भी दु:खी हैं। कोलविले ने कहा, ‘‘उच्चायुक्त जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को भारतीय सुरक्षा बलों पर किए गए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करती हैं और प्राधिकारियों से साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाने की अपील करती हैं।’’ जैश-ए-मोहम्मद के इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद पुलवामा के ही पिंगलान इलाके में मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद में दो आतंकवादी मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ‘‘क्षेत्र में असुरक्षा की स्थिति और नहीं बढ़ेगी।’’ कोलविले ने कहा कि उच्चायुक्त भारत से मिल रही उन रिपोर्टों को लेकर भी ‘‘चिंतित’’ हैं जिनमें कहा गया है कि ‘‘कुछ तत्व’’ भारत के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कश्मीरी लोगों को निशाना बनाकर ‘‘खतरे एवं हिंसा के संभावित कृत्यों को न्यायोचित’’ ठहराने के लिए हमले का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात को अहमियत देते हैं कि इन घटनाओं से निपटने के लिए भारतीय प्राधिकारियों ने कदम उठाए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार लोगों को सभी प्रकार के खतरों से बचाने के लिए कदम उठाना जारी रखेगी।’’

कार में छिपाकर 11 करोड़ रुपए नगदी लेकर जा रहे एक महिला सहित 3 लोग चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
Posted Date : 19-Feb-2019 1:30:15 pm

कार में छिपाकर 11 करोड़ रुपए नगदी लेकर जा रहे एक महिला सहित 3 लोग चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

० खल्लारी पुलिस थाने की टीम ने की कार्रवाई 
महासमुंद, 19 फरवरी । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 10 करोड़ 90 लाख रुपए बरामद किए हैं। इन रुपयों के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे सघन पूछताछ पुलिस के आला अधिकारी कर रहे हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के कटक से इटीयोश कार क्रमांक यूपी 80 ई क्यू 9681 में सवार होकर बनवारी जाट (वाहन चालक) निवासी आगरा उत्तरप्रदेश, मोहम्मद ईब रहीम निवासी आगरा, नजमा इब्राहिम निवासी आगरा और प्रहलाद बघेल निवासी आगरा कटक से निकलकर आगरा की ओर जा रहे थे। गुरुवार सुबह खल्लारी पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर गाड़ी को रोकवाया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के पीछे वाली सीट में चेंबर बनाकर 10 करोड़ 90 लाख रुपए के 500-500 के नोट रखे हुए थे। पुलिस की टीम ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आगरा निवासी अवधेश अग्रवाल ओडिशा के कटक में पैसे लेने के लिए इन चारों लोगों को भेजा था। बहरहाल पुलिस चारों से और सघनता से पूछताछ कर रही है। 
लोकसभा चुनाव के पहले सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी है सघन चेकिंग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सतर्क हो गई है और वाहनों की सघन चेकिंग लगातार जारी है। खासकर दो पहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग जोरों पर हैं। 
वर्सन
कार के सीट के नीचे पैसे छिपाए जाने की तकनीक हमे आश्चर्य हुआ।   चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक, महासमुंद

अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचला, 13 की मौत, 35 घायल
Posted Date : 19-Feb-2019 1:29:27 pm

अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचला, 13 की मौत, 35 घायल

0-राजस्थान में भीषण सडक़ हादसा
जयपुर ,19 फरवरी । राजस्थान के चित्तौडग़ढ में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के रामदेवरा-अम्बावली क्षेत्र में एनएच 113 पर एक शादी की बिन्दौली जा रही थी. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचल दिया. घटना में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए हैं. शवों को छोटी सादड़ी अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायलों का उपचार भी इसी अस्पताल में चल रहा है. लोगों को कुचलने के बाद चालक कुछ ही दूरी पर ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. हादसे के बाद जिले के एसपी अनिल बेनीवाल और कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे.
गौरतलब है कि नीमच जिले से लगे चित्तौडग़ढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील के रहने वाले रतनलाल के बेटी की शादी थी.  इसी दौरान छोटी सादड़ी में बिन्दौली निकाली जा रही थी. जानकारी के मुताबिक बिन्दौली में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे. छोटी सादड़ी के रामदेवरा मंदिर के पास से जब बिन्दौली पहुंची तो सामने की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने लोगों को कुचल दिया.
घटना की जानकारी पर छोटी सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही निम्बाहेडा और नीमच पुलिस व एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों और मृतकों को छोटी सादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दो जिलों की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर-
बता दें की हादसा इतना भीषण था कि छोटी सादड़ी पुलिस और अस्पताल की एंबुलेंस भी कम पड गई. जिसके बाद निम्बाहेड़ा और नीमच से पुलिस बल व एंबुलेंस मौके पर बुलवाया गया. नीमच जिले से पुलिस की थाना मोबाइल और करीब 5 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
सीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदना -
इस दर्दनाक हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना जताई. साथ ही क्षेत्र के सांसद सीपी जोशी भी छोटी सादड़ी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
सहकारिता मंत्री ने दिए जांच के आदेश-
घटना की जानकारी जैसे ही सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं.
परिवार में शादी की जगह पसरा मातम-
शादी की जितनी खुशी परिजनों व रिश्तेदारों को थी वह सारी खुशी अब मातम में तब्दील हो चुंकी है. कुछ देर पहले जो लोग खुशियों से झूम रहे थे, अब वे मातम में डूबे हैं.

मोदी ने डीजल से विद्युत में परिवर्तित हुए पहले रेल इंजन को दिखाई हरी झंडी
Posted Date : 19-Feb-2019 1:28:22 pm

मोदी ने डीजल से विद्युत में परिवर्तित हुए पहले रेल इंजन को दिखाई हरी झंडी

वाराणसी ,19 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डीजल से विद्युत में परिवर्तित हुए विश्व के पहले रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई। 
मोदी के स्वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) परिसर से रेल इंजन को हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी ने दिव्यांग लोगों से बात भी की। 
प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग छह घंटे बिताने वाले हैं। इस दौरान वे 3,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 2014 में यहां से सांसद बनने के बाद यह मोदी की इस शहर में 17वीं यात्रा है। 

देशभर में एक ही इमरजेंसी नंबर ‘112’ हुआ शुरू
Posted Date : 19-Feb-2019 1:25:21 pm

देशभर में एक ही इमरजेंसी नंबर ‘112’ हुआ शुरू

नयी दिल्ली,19 फरवरी । देश में हर इमरजेंसी के लिए आज से एक ही नंबर ‘112’ शुरू हो गया। मौजूदा पुलिस सहायता नंबर ‘100’ को इससे जोड़ दिया गया है जबकि पहले से इस्तेमाल किये जा रहे अन्य नंबरों को जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर ‘112’ नंबर की शुरुआत की और ‘112 ऐप’ लांच किया। कुल 17 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह नंबर आज से शुरू हो गया है जबकि अन्य राज्यों में इसे इस साल के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य है। फीचर फोन पर ‘5’ या ‘9’ के बटन को ज्यादा देर के लिए दबाकर भी 112 डायल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन पर शॉर्टकट में इसे डायल करने के लिए पावर बटन को तीन बार दबाना होगा। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण दो और पहल लॉन्च किये गये। श्रीमती गाँधी ने सुरक्षित शहर क्रियान्वयन निगरानी पोर्टल और श्री सिंह ने यौन अपराधों की जाँच की स्थिति पता करने की ऑनलाइन प्रणाली लॉन्च की। ‘112 ऐप’ डाउनलोड करने के बाद उसमें 10 परिजनों/दोस्तों के नंबर जोड़े जा सकते हैं और जब कभी फोनधारक 112 डायल करेगा, इससे जुड़े सभी नंबरों को भी इसकी सूचना मिल जायेगी। ऐप जीपीएस या मोबाइल ऑपरेटर के टावर के जरिये नंबर डायल करने वाले का लोकेशन अपने-आप पता कर लेगा।
ऐप के जरिये आम लोग स्वयंसेवक के रूप में अपने-आप को पंजीकृत करा सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति 112 नंबर डायल करेगा तो पुलिस के साथ ही निकटस्थ स्वयंसेवक को भी एक संदेश जायेगा। इस नंबर पर की गयी पूरी बात रिकॉडेड होगी। 

जैश के आतंकियों का मारा जाना बड़ी कामयाबी: राजनाथ
Posted Date : 19-Feb-2019 1:24:26 pm

जैश के आतंकियों का मारा जाना बड़ी कामयाबी: राजनाथ

नयी दिल्ली,19 फरवरी । गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किये जाने को बड़ी कामयाबी बताया है। 
श्री सिंह ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर इस संबंध में पूछे जाने पर कहा हमारी सेना और सुरक्षा बलों के जवान सारे कामों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा और सेना के जवानों के लिए यह अच्छी कामयाबी है, बड़ी कामयाबी है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें एक रशीद गाजी भी शामिल है जिसे पुलवामा जिले में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए हमले का मास्टर माइंड माना जा रहा था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे।