आज के मुख्य समाचार

1 फरवरी से जयपुर में सजेगा पत्थरों का बाजार
Posted Date : 31-Jan-2024 3:54:16 am

1 फरवरी से जयपुर में सजेगा पत्थरों का बाजार

जयपुर । प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पत्थर उद्योगों एवं अन्य गतिविधियों का प्रमुख स्थान है। राजस्थान में खनिज पत्थर एवं इससे संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी दिशा में रीको के अभिन्न अंग सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ स्टोन्स (सीडॉस) के तत्वावधान में इंडिया स्टोनमार्ट-2024 के 12वें संस्करण का शुभारंभ 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में किया जाएगा। इंडिया स्टोनमार्ट का यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन 1 फरवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होगा।
यह आयोजन पत्थर उद्योग से संबधित विभिन्न हितधारकों जैसे घरेलू और विदेशी उत्पादकों, निर्यातकों, आयातकों, उपभोक्ताओं और खरीदारों, विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, वास्तुकारों, बिल्डरों, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स आदि को एक छत के नीचे लाएगा। इंडिया स्टोनमार्ट-2024 स्टोन सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, सेवा प्रदाताओं, मैन्युफैक्चरर्स, कारोबारी जैसे एग्जीबिटर्स को दुनिया भर के उपभोक्ताओं के बीच अपने उत्पादों, सेवाओं और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने और उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करेगा। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट प्रदेश के समृद्ध पत्थर उद्योग को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने में कामयाब साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों की राह खुलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है। मंत्री राठौड ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 411 एग्जीबिटर्स में से तुर्की से 68, ईरान एवं इटली से 5-5, अमेरिका से 2, वियतनाम, स्पेन-रूस-इथोपिया-चीन से एक-एक, कुल 85 विदेशी एग्जीबिटर्स तथा देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 326 एग्जीबिटर्स शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 198 पत्थर उद्यमी, 195 टूल्स-मशीनरी उद्यमी, 18 संस्थागत व सेवा संबंधी एग्जीबिटर्स भाग लेंगे एवं अपने उत्पादों को दर्शाएंगे। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव व रीको अध्यक्ष अजिताभ शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में मार्बल, ग्रेनाइट, सैंड स्टोन, कोटा स्टोन, स्लेट, क्वार्ट्ज़, पत्थर खनन एवं प्रसंस्करण मशीनरी, उपकरण, खनन के लिए भारी मशीनरी और पत्थर की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंडिया स्टोन मार्ट में 2 से 3 फरवरी 2024 तक ‘जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल’, साथ ही क्रेता-विक्रेता बैठकें एवं इस बार भी शिल्पग्राम का आयोजन किया जाएगा। स्टोन मार्ट में भाग लेने के लिए वेबसाइट 222.ह्यह्लशठ्ठद्गद्वड्डह्म्ह्ल-द्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इंडिया स्टोनमार्ट का पहला संस्करण वर्ष 2000 में आयोजित किया गया था। तब से अब तक इस द्विवार्षिक आयोजन के 11 संस्करण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं। इस आयोजन का प्रमुख प्रायोजक रीको है। इस अवसर पर रीको के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता सहित रीको एवं सीडॉस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

शिक्षक ने दो सहकर्मी शिक्षकों को मौत के घाट उतारा, खुद को भी मारी गोली
Posted Date : 31-Jan-2024 3:53:58 am

शिक्षक ने दो सहकर्मी शिक्षकों को मौत के घाट उतारा, खुद को भी मारी गोली

गोड्डा । झारखंड के गोड्डा में एक सरकारी हाई स्कूल की लाइब्रेरी में एक शिक्षक ने मंगलवार को अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में एक शिक्षक और शिक्षिका की मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। उसे गंभीर रूप से जख्मी हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात लव ट्राएंगल में अंजाम दी गई है। वारदात पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चतरा गांव स्थित सरकारी स्कूल की है।
बताया गया कि रवि रंजन नामक शिक्षक ने लाइब्रेरी में पहुंचकर पहले दरवाजा बंद कर लिया और वहां मौजूद सहकर्मी शिक्षिका सुजाता देवी और आदेश सिंह को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद की कनपट्टी पर भी गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर स्कूल के अन्य शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो सुजाता देवी और आदर्श सिंह मृत पाए गए, जबकि, रवि रंजन जमीन पर गिरा पड़ा था।
ग्रामीणों के मुताबिक रवि रंजन का डायवोर्स हो चुका है। वह सुजाता देवी के प्रति आकर्षित था। सुजाता पहले से शादीशुदा थी। उसके पति फौज में हैं। वारदात में मारे गए दूसरे शिक्षक आदर्श सिंह उत्तरप्रदेश के चंदौली के रहने वाले थे। इस वारदात से इलाके में सनसनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया यात्री, प्लेटफॉर्म खोदकर बचाई गई जान
Posted Date : 31-Jan-2024 3:53:15 am

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया यात्री, प्लेटफॉर्म खोदकर बचाई गई जान

हैदराबाद । एक यात्री उस समय बाल-बाल बच गया, जब वह चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश के दौरान फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। यह घटना सोमवार रात तेलंगाना के विकाराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई। सतर्क यात्रियों, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेन को रोकने और बचाव के उपाय करने से पहले एक्सप्रेस ट्रेन उस व्यक्ति को कुछ दूरी तक घसीटती हुई ले गई। बचावकर्मियों ने पीडि़त को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से निकालने के लिए प्लेटफॉर्म को खोद दिया। यात्री को करीब 90 मिनट तक कष्ट सहना पड़ा।
पूरी घटना, जो प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। कर्नाटक के रायचूर के रहने वाले सतीश के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को विकाराबाद सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में उन्हें हैदराबाद के गांधी अस्पताल लाया गया।

 

इंडिगो के पायलट पर एक्शन, एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोप में हटाया गया
Posted Date : 31-Jan-2024 3:52:22 am

इंडिगो के पायलट पर एक्शन, एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोप में हटाया गया

नई दिल्ली । एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की आवश्यक मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोप में इंडिगो पायलट को सेवा से हटा दिया गया है। एक सूत्र ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सभी तथ्यों की पुष्टि और जांच होने तक रोक लगी रहेगी। बताया जाता है कि इंडिगो की दिल्ली-बाकू फ्लाइट 6ई 1803 से जुड़ी यह घटना 28 जनवरी की शाम को हुई थी।
एक वरिष्ठ विमानन निगरानी अधिकारी ने कहा, सभी तथ्यों की जांच करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच लंबित रहने तक पायलट को हटा दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। इस बीच, इंडिगो ने भी एक बयान में कहा कि 28 जनवरी को दिल्ली और बाकू के बीच संचालित इंडिगो उड़ान 6ई 1803 के बारे में रिपोर्टों के संदर्भ में घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव लड़ेंगी चुनाव
Posted Date : 31-Jan-2024 3:52:01 am

सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ । लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी।
सपा की सोशल मीडिया में जारी सूची के अनुसार संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

इमरान खान को 10 साल जेल की सजा, गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक करने का जुर्म साबित
Posted Date : 31-Jan-2024 3:51:43 am

इमरान खान को 10 साल जेल की सजा, गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक करने का जुर्म साबित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेता शाह महमूद कुरैशी को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। ये सजा सायफर केस में सुनाई गई है। दरअसल इमरान खान को जनसभा के दौरान गोपनीय कूटनीतिक दस्तावेज सार्वजनिक करने का दोषी पाया गया। इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान यह घटना घटी थी। जिस दस्तावेज को सार्वजनिक किया गया, उसे अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास द्वारा भेजा गया था। इमरान खान के पास से वह दस्तावेज कथित तौर पर बरामद नहीं हुआ है। हालांकि अभी भी इमरान खान इस सजा को उच्च अदालतों में चुनौती दे सकते हैं लेकिन सेना के साथ चल रहे तनाव की वजह से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि इमरान खान के वकील पेश नहीं हो रहे हैं और उन्हें सरकारी वकील दिया गया है।