आज के मुख्य समाचार

राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का आदेश जारी किया
Posted Date : 02-Mar-2019 10:31:29 am

राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का आदेश जारी किया

नयी दिल्ली,02 मार्च । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का लाभ देने वाला आदेश शुक्रवार रात जारी कर दिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह आदेश जारी करने का निर्णय होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके साथ ही, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था जम्मू कश्मीर में भी लागू हो गई। अधिकारी ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के युवाओं को राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण का रास्ता साफ करेगा। देश के अन्य भागों में इस आरक्षण की व्यवस्था जनवरी 2019 में 103वें संविधान संशोधन के जरिये लागू हुई थी।

पाक की तरफ से भारी गोलीबारी, 9 महीने की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत
Posted Date : 02-Mar-2019 10:30:54 am

पाक की तरफ से भारी गोलीबारी, 9 महीने की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत

श्रीनगर ,02 मार्च । इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान से भारत लौट आए हैं. हालांकि, इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव बरकरार है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर संघर्षविराम  का उल्लंघन किया है.
शुक्रवार देर रात सीमापार से की गई फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें 9 महीने की एक बच्ची भी शामिल है, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने पहले भारी गोलीबारी की. मोर्टार से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया गया. भारतीय सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
अधिकारियों के मुताबिक, फायरिंग में मरने वालों की पहचान रूबाना कौसर (24), उनका बेटे फजान (5) और 9 महीने की बेटी शबनम के रूप में हुई है, जबकि रूबाना के पति मोहम्मद यूनिस और एक अन्य शख्स घायल हो गए हैं.
इसके पहले पुंछ जिले के मनकोट इलाके में पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी में नसीम अख्तर नाम की महिला घायल हो गई. सलोत्री और मनकोट के अलावा पुंछ जिले के कृष्णाघाटी और बालाकोट इलाकों में भी गोलाबारी हुई है.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद और चिकोटी और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इसमें कम से कम 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
इसके बाद 27 तारीख को पाकिस्तान ने भी भारतीय वायुसेना को टारगेट करने की कोशिश की. हालांकि, हमारी सेना ने इसे नाकाम कर दिया.

हिज्बुल्लाह को लेकर सीरिया ने ब्रटेन की निंदा
Posted Date : 02-Mar-2019 10:29:40 am

हिज्बुल्लाह को लेकर सीरिया ने ब्रटेन की निंदा

बेरूत ,02 मार्च । सीरिया ने लेबनानी आंदोलन हिज्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने के ब्रिटने के इरादे की निंदा की है और इसे ब्रिटेन के अरब देशों के प्रति ऐतिहासिक शत्रुता के सबूत के रूप में लिया। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जावीद ने सोमवार को घोषणा की कि वह हिजबुल्ला के राजनीतिक एवं सैन्य बलों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने, इस आंदोलन की सदस्यता का अपराधीकरण और 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करने को लेकर एक सरकारी विधेयक संसद में पेश कर रहे हैं। सीरियाई सरकारी टेलीविजन ने मंत्रालय के हवाले से हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने के ब्रिटने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा और कहा यह फैसला अरब दुनिया के खिलाफ ब्रिटेन की ऐतिहासिक दुश्मनी की पुष्टि करता है। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन ने इस बीच, कट्टरपंथी विचारों वाले कई समूहों को पनाह दिया है। बयान में कहा गया, हिजबुल्ला की वैधता अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा सुनिश्चित की गई है। ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह एक अर्धसैनिक और राजनीतिक संगठन जिसकी स्थापना 1980 के दशक में हुई। यह लेबनान की शिया आबादी में उत्पन्न हुआ है। समूह ने शुरू में दक्षिणी लेबनान पर इजराइल के कब्जे को समाप्त करने का लक्ष्य रखा था। हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा भी वर्तमान में सीरिया में सक्रिय है जहां वह राष्ट्रपति बशर असद की सरकार की ओर से लड़ रही है।

अल्जीरिया में प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
Posted Date : 02-Mar-2019 10:29:08 am

अल्जीरिया में प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

अल्जीयर्स ,02 मार्च । अल्जीरिया में 20 वर्ष से सत्ता संभाल रहे राष्ट्रपति अब्देलअजीज बुतेफ्लिका के शासन के खिलाफ राजधानी में शुक्रवार को रैली निकाल रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार 56 पुलिस कर्मी और सात प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं और 45 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने शुरुआत में पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने उन पर डंडे चलाए, आसू गैस के गोले छोड़े जिससे वे घायल हो गए।

फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जतायी
Posted Date : 02-Mar-2019 10:28:37 am

फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जतायी

पेरिस ,02 मार्च । फ्रांस ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों में खिलाफ लड़ाई में शुक्रवार को भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जताई। उसने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने तथा भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई का स्वागत किया। फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां वेस ली द्रां ने कहा, मैं भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के साथ-साथ पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई का स्वागत करता हूं। मैं दोनों सरकारों के संयम और जिम्मेदारी की प्रशंसा करता हूं और उनसे द्विपक्षीय बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने वाला फ्रांस पूरी कोशिश करेगा कि पुलवामा में हुए भयानक हमले के लिए जिम्मेदारों पर प्रतिबंध लगे।

पाक ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा, सीमा पर हुआ जयघोष
Posted Date : 01-Mar-2019 1:29:51 pm

पाक ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा, सीमा पर हुआ जयघोष

अमृतसर/चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी टीम ने कागजी कार्रवाई के भारतीय अफसरों को सौंपा दिया है। उनको थोड़ी देर वतन की धरती पर लाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच वह वाघा अटारी बॉर्डर के माध्यम से मातृभूमि पर लौटेंगे। पाकिस्तान की टीम पहले उनको लेकर वाघा बॉर्डर पर पहुंची और औपचारिकताएं पूरी जा रही है। बीएसएफ मुख्यालय में मेडिकल और अन्य औपचारिकताओं के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को विमान से दिल्ली के पालम सैन्य क्षेत्र ले जाया जाएगा।
अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने के बाद अब थोड़ी देर में बीएसएफ व एयरफोर्स के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत  करेंगे। एयर वाइ मार्शल रवि कपूर ने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर क्षेत्र में लाए जाने और भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने के बारे में जानकारी देंगे।
इससे पहले वायुसेना के अधिकारियों की टीम और अभिनंदन के माता-पिता बॉर्डर के अंदर ले जाया गया।  अभिनंदन को लेकर लाहौर से वाघा बॉर्डर के लिए पाक की टीम चली थी। यह पाक टीम औपचारिकता के बाद अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंप देगी। सीमा पर पहले से ही एस्कोर्ट गाड़ी तैनात रही और अभिनंदन को पाकिस्तानी टीम द्वारा सौंपे जाने के बाद उनको बीएसएफ मुख्यालय ले जाया गया।
एयरफोर्स ओर आर्मी की गाडिय़ां ज्वाइंट चेक पोस्ट पर पहुंची। वहां एंबुलेंस भी वहां पहुंची । विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी क्षेत्र वाघा में औपचारिकतओं के बाद  मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा। मेडिकल चेकअप और अन्य औपचारिकताओं के बाद अमृतसर के एयरबेस ले जाया जाएगा। बताया जाता है कि वहां से उनका नई दिल्ली ले जाया जाएगा।
इसके साथ ही आज शाम अटारी वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी नहीं हुई। अमृतसर के डीसी शिव दुलार ढिल्लों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सेरेमनी नहीं होगी। सेरेमेनी देखने पहुंचे लोगों को वापस लौटा दिया गया। दूसरी ओर, बताया जाता है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में वहां के दर्शकों की मौजूदगी में सेरेमनी करेगा।
बताया जाता है कि भारतीय क्षेत्र में दर्शकों को सेरेमनी के लिए देखने के लिए अंदर प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन बाद में उनका वहां से हटा दिया गया। बताया गया कि फ्लैग सेरेमनी होगी, लेकिन दर्शकों को इस दौरान प्रवेश नहीं मिलेगा। बीएसएफ के अनुसार, सुरक्षा कारणों से रिट्रीट सेरेमनी को रद किया गया। दूसरी ओर, रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि उन्हें इसके रद होने का कोई मलाल नहीं है। कोलकाता से रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे राहुल ने कहा कि हमें खुशी है कि देश का सपूत वापस आ रहा है।