आज के मुख्य समाचार

आप से गठबंधन पर कांग्रेस आज करेगी फैसला
Posted Date : 05-Mar-2019 9:58:57 am

आप से गठबंधन पर कांग्रेस आज करेगी फैसला

0-राहुल गांधी ने बुलाई बैठक
नईदिल्ली ,05 मार्च । लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी हेडचर्टर में सभी नेताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि आज की मीटिंग में ही गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.
वहीं, अब राहुल गांधी की मीटिंग को देखते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा उम्मीदवारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है. दोपहर 12 बजे ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी.
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को टक्कर देने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई.
इसके बाद आप ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. दिल्ली प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हाल ही में जंतर मंतर पर महागठबंधन रैली के बाद शरद पवार के घर पर हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इनकार किया था.
इसके पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने भी आप से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया था. शीला दीक्षित का कहना था कि कांग्रेस अकेले चुनाव लडऩे में पूरी तरह से सक्षम है. लिहाजा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अकेले चुनाव लडऩे का फैसला लिया और प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए. लेकिन, राहुल गांधी के आज मीटिंग बुलाने के बाद आप को कांग्रेस से गठजोड़ की नई उम्मीद जगी है.
कौन हैं आप के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार?
पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लेना, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गगन सिंह और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल को टिकट दिया. वहीं सातवीं सीट पश्चिम दिल्ली की है, जिसके लिए उम्मीदवार का फैसला अभी नहीं हो पाया है.

पाकिस्तान ने सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया
Posted Date : 05-Mar-2019 9:57:24 am

पाकिस्तान ने सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया

इस्लामाबाद ,05 मार्च । पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा निर्दिष्ट सभी प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों और इकाईयों के खिलाफ प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए प्रक्रिया को कारगर बनाने का आदेश जारी किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (जब्ती) आदेश, 2019 को पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) अधिनियम, 1948 के प्रावधानों के अनुसार जारी किया गया है। 
इस आदेश की व्याख्या करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इसका मतलब है कि सरकार ने देश में चल रहे सभी अवैध संगठनों पर नियंत्रण कर लिया है। प्रवक्ता ने डॉन को बताया, अब से सभी (प्रतिबंधित) संगठनों की सभी प्रकार की संपत्ति सरकार के नियंत्रण में रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे संगठनों की दान शाखाएं और एंबुलेंस को भी जब्त करेगी। फैसल ने कहा, इस आदेश का उद्देश्य नामित व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ सुरक्षा परिषद प्रतिबंधों के कार्यान्वयन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।  
इसके अलावा, सोमवार को राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। मंत्रालय ने सभी प्रांतीय सरकारों को प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटनाक्रम देश में चरमपंथी और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सरकार द्वारा निर्णायक कार्रवाई शुरू किए जाने की रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद सामने आया है।

कुख्यात सीरियल किलर जुआन कोरोना का 85 साल की उम्र में निधन
Posted Date : 05-Mar-2019 9:56:40 am

कुख्यात सीरियल किलर जुआन कोरोना का 85 साल की उम्र में निधन

लॉस एंजिलिस (अमेरिका),05 मार्च । ‘द मचेटी मर्डरर’ के नाम से कुख्यात जुआन कोरोना का निधन हो गया है। वह 85 साल का था। उसने 1970 दशक के शुरूआत में कैलिफोर्निया में दर्जनों प्रवासी कृषि मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। विदेश विभाग के अधिकारी विकी वाटर्स ने बताया कि कोरोना का सोमवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। हालांकि, अस्पताल का नाम नहीं बताया गया है। वह राज्य के जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था। 1971 में कोरोना को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों के मुताबिक एक मजदूर ठेकेदार ने उत्तरी कैलिफोर्निया किसानों के लिए फल और सब्जी के हजारों कामगारों को काम पर रखा था। इनमें से 25 कामगारों की कोरोना ने हत्या कर दी थी।

भारत ने अजमेर शरीफ जाने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से किया इनकार:कादरी
Posted Date : 05-Mar-2019 9:55:56 am

भारत ने अजमेर शरीफ जाने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से किया इनकार:कादरी

इस्लामाबाद ,05 मार्च । भारत ने अजमेर शरीफ जाने की इच्छा रखने वाले करीब 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूर-उल-हक कादरी ने बताया कि 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश जाना था लेकिन भारत ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया। कादरी ने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय दूतावास से वीजा ठुकराने की सूचना मिलने के बाद एसएमएस के जरिए सभी श्रद्धालुओं को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने अभी इन श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वापस नहीं किए हैं। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, कादरी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक साल में 5,600 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया जबकि 312 हिंदू श्रद्धालुओं को भी वीजा दिए।

कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित
Posted Date : 04-Mar-2019 1:08:41 pm

कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

नयी दिल्ली ,04 मार्च । दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह कोहरे के कारण 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 7.45 बजे से सुबह 9.10 के बीच इन 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘आज दृश्यता का स्तर कम था... कम दृश्यता के कारण नौ घरेलू उड़ानों और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया।’’ दिल्ली में विमानों के उड़ान भरने के लिए रव-ने पर न्यूनतम दृश्यता स्तर 125 मीटर होना चाहिए।

अमेरिका के अलाबामा में भीषण तूफान, 14 लोगों की मौत
Posted Date : 04-Mar-2019 1:08:20 pm

अमेरिका के अलाबामा में भीषण तूफान, 14 लोगों की मौत

0-लापता लोगों की तलाश जारी
वॉशिंगटन ,04 मार्च । अमेरिका के अलाबामा में रविवार को आए भीषण तूफान से 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं दक्षिणी राज्य में भारी क्षति भी हुई है। सीबीएस से संबद्ध एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर साझा की गई वीडियो में ली काउंटी के शेरिफ जे जोन्स ने कहा, अभी हम 14 लोगोंकी मौत की पुष्टि कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि अन्य कई लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं। लापता लोगों की तलाश भी जारी है। उन्होंने एमएसएनबीसी से कहा, ली काउंटी के कोरोनर बिल हैरिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा, हमें अभी 14 शव मिले हैं। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है।
बर्मिंघम, अलबामा में राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) कार्यालय ने ट्वीट कर ली काउंटी में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और साथ ही मृतक संख्या बढऩे की आशंका भी जताई। उन्होंने कहा कि अभी कई घायल और लापता हैं। पावरआउटेज.यूएस के अनुसार ली काउंटी में 5,000 से अधिक लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। सीएनएन की खबर के मुताबिक ली काउंटी में लगातार दो तूफान आए वहीं शेरिफ जे जोन्स का कहना है कि यहां एक तूफान ही आया था।