आज के मुख्य समाचार

बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स का अटैक, डाउन हुई साइट
Posted Date : 05-Mar-2019 10:06:39 am

बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स का अटैक, डाउन हुई साइट

नईदिल्ली ,05 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऑफिशियल वेबसाइट हैक होने की खबर है. साइट अब खुल नहीं रही है. जानकारी के मुताबिक पहले वेबसाइट हैक हुई, फिर वेबसाइट ऑफलाइन हो गई. हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से वेबसाइट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब बीजेपी की वेबसाइट बीजेपी.ओआरजी को खोला गया, तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था. इसी के साथ वेबसाइट पर कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. कुछ ही देर बाद साइट ऑफ लाइन हो गई और एरर का मैसेज दिखने लगा.
बीजेपी की ऑफिशियल साइट हैक होने की बात कांग्रेस की सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन सेल इंचार्ज दिव्य स्पंदना (राम्या) ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, भाइयो और  बहनो! अगर आपने अभी तक बीजेपी की वेबसाइट चेक नहीं की है, तो देख लीजिए. आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं.
बीजेपी की ऑफिशियल साइट हैक होने की बात कांग्रेस की सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन सेल इंचार्ज दिव्य स्पंदना (राम्या) ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, भाइयो और  बहनो! अगर आपने अभी तक बीजेपी की वेबसाइट चेक नहीं की है, तो देख लीजिए. आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं.

राजीव गांधी की हत्या एक हादसा थी या आतंकी घटना?
Posted Date : 05-Mar-2019 10:05:40 am

राजीव गांधी की हत्या एक हादसा थी या आतंकी घटना?

0-वीके सिंह का दिग्विजय सिंह से सवाल
रांची ,05 मार्च । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह नेता पुलवामा आतंकी हमले को हादसा बताकर घिर गए हैं. दिग्विजय के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल पूछा- मैं दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या हादसा थी या आतंकी घटना?
इस दौरान वीके सिंह ने यह भी कहा कि अनुमान के तौर पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं। रांची में पत्रकारों ने बात करते हुए वीके सिंह ने कहा, मैं पूरे सम्मान के साथ दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी या आतंकी घटना? मेरे इस सवाल का वह जवाब दे दें, बाकी बाद में बात में करेंगे।
वीके सिंह के अलावा प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिग्विजय सिंह के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा, कांग्रेस को क्या हो गया है? देश की जनभावना से एकदम उलट बात करते हैं. सेना की जानकारी को झुठला रहे हैं. ऐसा किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता जहां सेना पर ही भरोसा नहीं किया जाता.
आपको बता दें दिग्विजय सिंह ही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एचडी कुमारस्वामी समेत विपक्ष के कई नेता सरकार से एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल पूछ चुके हैं और मोदी सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत देने की मांग की है.

दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी
Posted Date : 05-Mar-2019 10:03:33 am

दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

0-गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर
नईदिल्ली ,05 मार्च । दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि अब इसे दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बताया गया है. दरअसल, पर्यावरण की स्वच्छता और संतुलन के लिए काम करने वाली ग्रीनपीस नाम की एक गैर सरकारी संस्था (हृत्रह्र) ने देश की राजधानी नई दिल्ली को विश्व का सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया है. ग्रीनपीस ने 62 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है, जिनमें गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रदूषित है. एनजीओ का यह आकलन 2018 के पर्यावरण के मुताबिक है.
एनजीओ की यह रिपोर्ट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के ऑनलाइन इंटरएक्टिव डिस्प्ले के साथ 2018 में कई क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों में वायु-गुणवत्ता और काम करने की जरूरत को लेकर आंकी गई है. एनजीओ की लिस्ट में तीन राजधानी शामिल हैं, जिसमें से सबसे ऊपर भारत की राजधानी दिल्ली, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है.
ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप छह सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में पांच भारत के हैं. एक शहर पाकिस्तान का है. पहले नंबर पर गुरुग्राम, दूसरे पर गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी शहर फैसलाबाद है.
चौथे स्थान पर हरियाणा का फरीदाबाद, पांचवे पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर और छठे नंबर पर नोएडा है. रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदबाद में पीएम2.5 का स्तर बढक़र 129.1, भिवाड़ी में 125.4 और नोएडा में 123.6 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया है.

अब समुद्र के रास्ते हमले की फिराक में हैं आतंकी
Posted Date : 05-Mar-2019 10:02:50 am

अब समुद्र के रास्ते हमले की फिराक में हैं आतंकी

0-नेवी चीफ ने किया आगाह
नईदिल्ली ,05 मार्च । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद नौसेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है. नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने आगाह किया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान समुद्र के रास्ते भी आतंकी हमले की फिराक में है. उन्होंने कहा, हमें रिपोर्ट्स मिली है कि आतंकियों को समुद्र के रास्ते हमले करने को कहा गया है और इसके लिए आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी गई है.
नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को फंडिंग की जा रही है, जिसके कारण आज आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले तीन साप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर में हुए भयावह हमले को देखा है. यह हिंसा चरमपंथियों द्वारा की गई थी, जो एक देश द्वारा सहायता प्राप्त थी. इस हमले का मकसद भारत को अस्थिर करने का प्रयास करना था.
इससे पहले एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर बड़ा बयान देते हुए सोमवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा था कि हमारा काम लक्ष्य भेदना था. लाशें गिनना नहीं. एयर चीफ मार्शल ने कहा, पाकिस्तान के बालाकोट में अपने टारगेट को भेदा, जो हमारा काम था. एयरफ़ोर्स का काम यह बताना नहीं है कि ज़मीन पर कितने लोग थे. हमारे पास कितने लोग मारे गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. कितने लोग मारे गए ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे. भारत सरकार इसपर ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकती है.

त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए
Posted Date : 05-Mar-2019 10:01:44 am

त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए

श्रीनगर ,05 मार्च । जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ सोमवार शाम से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकी को ढेर कर दिया है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को त्राल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया.
इस ऑपरेशन में आर्मी की 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ 180 बटालियन साथ मिलकर दोनों आतंकियों को मार गिराया.
पाकिस्तान कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन
आपको बता दें एक ओर सुरक्षाबल आतंकियों से लोहा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सामना करना पड़ रहा है. पुंछ के केरण और कस्बा में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.

सुप्रीम कोर्ट आज कर सकती है पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई
Posted Date : 05-Mar-2019 9:59:35 am

सुप्रीम कोर्ट आज कर सकती है पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई

0-राफेल डील
नईदिल्ली,05 मार्च । राफेल डील पर आए फैसले में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई कर सकता है. दोनों पक्षों के याचिकाकर्ताओं को केस की लिस्टिंग के बारे में सूचना भेज दी गई थी.
दिसंबर में याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. केंद्र सरकार ने जजमेंट में सीएजी की रिपोर्ट वाले हिस्से में संशोधन की मांग की थी.
सरकार ने राफेल डील पर आए फैसले में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दायर की थी. इसमें कहा गया है कि कोर्ट ने अपने फैसले में कैग और पीएसी का जिक्र किया था, टाइपिंग में हुई कुछ गलतियों के कारण उसकी गलत व्याख्या की जा रही है. इसलिए कोर्ट से अपील की जाती है कि अपने फैसले में कैग रिपोर्ट और पीएसी को दोबारा से स्पष्ट करें.
दरअसल, सरकार ने पहले कोर्ट में बताया था कि राफेल की कीमत और बाकी डिटेल कैग और पीएसी के साथ साझा किए गए हैं. कैग और पीएससी में जानकारियों की समीक्षा की गई थी. जिसकी रिपोर्ट भी बाद में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया. जबकि कोर्ट में दायर अर्जी में केंद्र सरकार ने कहा कि उसने सिर्फ रिपोर्ट और रिपोर्ट दर्ज करने के प्रोसेस का हवाला दिया था. कांग्रेस अब इसी को आधार बनाकर बीजेपी को घेर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में हुई सुनवाई के बाद राफेल सौदे पर मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच 23 सितंबर 2016 को हुए राफेल विमान सौदे के खिलाफ दायर जांच संबंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर शक करने की कोई वजह नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत पर फैसला लेना अदालत का काम नहीं है.
सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी. सुनवाई के दौरान सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, इस प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम सरकार को 126 विमान खरीदने पर बाध्य नहीं कर सकते. साथ ही इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कोर्ट की देखरेख में कराना सही नहीं होगा.