आज के मुख्य समाचार

उत्तरी इराक में आईएस का हमला, आठ सैनिकों की मौत, 42 घायल
Posted Date : 07-Mar-2019 11:31:55 am

उत्तरी इराक में आईएस का हमला, आठ सैनिकों की मौत, 42 घायल

बगदाद ,07 मार्च । उत्तरी इराक के मखमूर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में अर्ध सैनिक बलों के छह जवानों की मौत हो गयी तथा 31 अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षा सेवाओं की प्रेस सेवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
इससे पहले मीडिया ने बताया कि मोसुल से तुज खुरमा तक के मार्ग में आईएस द्वारा किये गए हमलों में अर्ध सैनिक बलों (अल हषद अल शाबी) के दो जवान मारे गए तथा 11 लोग घायल हुए हैं। प्रेस सेवा ने कहा, मखमूर-मोसुल राजमार्ग पर अल अषद अल शाबी (अर्ध सैनिक बलों) के काफिल पर आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में छह जवान मारे गए तथा 31 अन्य घायल हो गये। घायलों को अल कयारह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, सभी पक्षों से मांगे नाम
Posted Date : 06-Mar-2019 1:06:55 pm

मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, सभी पक्षों से मांगे नाम

0-अयोध्या विवाद
नईदिल्ली ,06 मार्च । अयोध्या मामले में मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद मध्यस्थता के लिए नाम सुझाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा ने इस मामले में कोई मध्यस्थ रखने का विरोध किया, तो वहीं निर्मोही अखाड़ा और मुस्लिम पक्ष मध्यस्थता के लिए राजी है. मुस्लिम पक्षकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ही तय करे कि बातचीत कैसे हो?
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने साफ कहा कि कोर्ट अयोध्या जमीन विवाद और इसके प्रभाव को गंभीरता से समझता है और जल्दी फैसला सुनाना चाहता है. बेंच ने आगे कहा कि अगर पार्टियां मध्यस्थों का नाम सुझाना चाहती हैं तो आज दे सकती हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये भावनाओं और विश्वास से जुड़ा मामला है. फैसले का असर जनता की भावना और राजनीति पर पड़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एए बोबडे ने कहा कि इस मामले में सिर्फ एक मध्यस्थ नहीं हो सकता, इसके लिए एक पैनल होनी चाहिए. हालांकि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने ये सवाल किया कि आखिर मध्यस्थता कैसे संभव है. उन्होंने कहा, शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से संकल्प की वांछनीयता एक आदर्श स्थिति है, लेकिन असल सवाल यही है कि यह किया जाना कैसे संभव है...?
मध्यस्थता हुई तो क्या होगा?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसका मानना है कि अगर मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू होती है तो इसके घटनाक्रमों पर मीडिया रिपोर्टिंग पूरी तरह से बैन होनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि यह कोई गैग ऑर्डर (न बोलने देने का आदेश) नहीं है बल्कि सुझाव है कि रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए.
अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबड़े ने कहा, बाबर था या नहीं, वो राजा था या नहीं, वहां मंदिर था या मस्जिद, ये सब इतिहास की बातें हैं. कोई भी उस जगह बने और बिगड़े निर्माण या मंदिर-मस्जिद और इतिहास को पलट नहीं सकता. जो पहले हुआ, उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं. अब विवाद क्या है, हम उस पर बात कर रहे हैं. इसलिए कोर्ट चाहता है कि आपसी बातचीत से इसका हल निकले.

राफेल डील की रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट आज कर सकता है सुनवाई
Posted Date : 06-Mar-2019 1:02:19 pm

राफेल डील की रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट आज कर सकता है सुनवाई

नईदिल्ली ,06 मार्च । फ्रांस के साथ हुए राफेल फाइटर जेट डील पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई होगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने जनवरी में राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. इस मामले में पहले फैसला दे चुके तीन जज, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, जस्टिस केएम जोसफ और संजय किशन कौल सुनवाई करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट बीते 26 फरवरी को इस पुनर्विचार याचिका और अन्य याचिकाओं पर सुनवाई के लिए राजी हुआ था. यह सुनवाई खुली अदालत में होगी. वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से जल्द सुनवाई की गुजारिश की थी.
सरकार ने राफेल डील पर आए फैसले में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दायर की थी. इसमें कहा गया है कि कोर्ट ने अपने फैसले में कैग और पीएसी का जिक्र किया था, टाइपिंग में हुई कुछ गलतियों के कारण उसकी गलत व्याख्या की जा रही है. इसलिए कोर्ट से अपील की जाती है कि अपने फैसले में कैग रिपोर्ट और पीएसी को दोबारा से स्पष्ट करें.
दरअसल, सरकार ने पहले कोर्ट में बताया था कि राफेल की कीमत और बाकी डिटेल कैग और पीएसी के साथ साझा किए गए हैं. कैग और पीएससी में जानकारियों की समीक्षा की गई थी. जिसकी रिपोर्ट भी बाद में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया. जबकि कोर्ट में दायर अर्जी में केंद्र सरकार ने कहा कि उसने सिर्फ रिपोर्ट और रिपोर्ट दर्ज करने के प्रोसेस का हवाला दिया था. कांग्रेस अब इसी को आधार बनाकर बीजेपी को घेर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में हुई सुनवाई के बाद राफेल सौदे पर मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच 23 सितंबर 2016 को हुए राफेल विमान सौदे के खिलाफ दायर जांच संबंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर शक करने की कोई वजह नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत पर फैसला लेना अदालत का काम नहीं है.
सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी. सुनवाई के दौरान सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, इस प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम सरकार को 126 जेट खरीदने पर बाध्य नहीं कर सकते. साथ ही इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कोर्ट की देखरेख में कराना सही नहीं होगा.

जमात-उल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध को त्रिपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 06-Mar-2019 12:59:09 pm

जमात-उल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध को त्रिपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगरतला ,06 मार्च । त्रिपुरा पुलिस ने मंगलवार को आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के साथ कथित संबंधों को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले नाजिर शेख को पश्चिमी त्रिपुरा से गिरफ्तार किया गया है. मामले पर त्रिपुरा के डीजीपी एके शुक्ला ने कहा, इस संगठन ने भारत में अपने लिंक विकसित किए हैं. यहां भी आतंकवाद फैलाने की कोशिश की जा रही है.
डीजीपी ने कहा कि हिरासत में लिया गया शख्स आईईडी बनाने का प्रशिक्षण ले चुका है. आतंकवाद के साथ उस व्यक्ति के संबंध हैं और उसने अपना नेटवर्क फैला रखा है. हालांकि आतंकी के बारे में और कोई खुलासा नहीं किया गया है.
इसी साल जनवरी महीने में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाद से बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेईएम) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकवादियों का नाम कादर काजी और सज्जाद अली बताया गया. दोनों भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.
दोनों आतंकियों ने एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत को अपना ठिकाना बना रखा था. यहीं से दोनों को गिरफ्तार किया गया. एनआईए सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सज्जाद अली के पास से बैटरी, वायर, इलेक्ट्रिक सक्रिट, इलेक्ट्रॉनिक क्लॉक और घडिय़ां बरामद की कई है, जिनका इस्तेमाल आईईडी बनाने के लिए किया जाना था.

दिल्ली ने स्पाइडर मैन को किया गिरफ्तार
Posted Date : 06-Mar-2019 12:54:42 pm

दिल्ली ने स्पाइडर मैन को किया गिरफ्तार

नईदिल्ली ,06 मार्च । दिल्ली के पॉश इलाकों में बिल्डिंग की दीवार पर बिना किसी सहारे के चढक़र चोरी को अंजाम देने वाले मोस्ट वॉन्टेड चोर स्पाइडर मैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी चोर को तिलक नगर से गिरफ्तार किया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इस चोर का नाम असली नाम रवि है, जिसे स्पाइडर मैन के नाम से जाना जाता है.
पुलिस के मुताबिक रवि दिल्ली की बहुमंजिला इमारतों पर बिना किसी सहारे के बहुत तेजी से चढ़ जाया करता था. रवि ने दीवार पर चढऩे की तकनीक कहां से सीखी ये तो अभी पता नहीं चला है लेकिन वह बालकनी से होता हुआ टारगेट तक पहुंच जाया करता था. पुलिस के मुताबिक रवि अपने आपको स्पाइडर मैन मानता था और हमेशा लाल रंग की टी-शर्ट पहनता था. रवि इतना शातिर चोर था कि उसे पुलिस की हर हरकत की खबर होती थी. पुलिस पट्रोलिंग स्टाफ अपनी शिफ्ट खत्म कर जब थाने की ओर जा रही होती थी तभी रवि अपने टारगेट को अंजाम देता था.
पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके रवि को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी की. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि चोरी रोकने के लिए पुलिस ने चोरी की वारदात वाली जगह की सीसीटीवी को खंगाला. पुलिस ने देखा कि पिछले कुछ दिनों में मानसरोवर गार्डन, कीर्तिनगर सहित कई जगह पर जो चोरियां हुईं हैं उनका तरीका एक जैसा ही है. पुलिस ने जांच के बाद तिलक नगर के पैसिफिक मॉल से रवि को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में रवि ने छह चोरी की वारदातें कुबूल की हैं.

बारूदी सुरंग में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 14 घायल
Posted Date : 06-Mar-2019 12:53:01 pm

बारूदी सुरंग में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 14 घायल

दमिश्क ,06 मार्च । सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में बारूदी सुरंग विस्फोट में मंगलवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी, इसके अलावा 14 अन्य लोग घायल भी हुए।
सीरिया की सरकारी समाचार समिति साना ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार यह विस्फोट अलेप्पो के दक्षिण हिस्से में स्थित मरघा में हुआ, जिसमें लगभग सात लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादस में 14 लोग जख्मी भी हुए।