आज के मुख्य समाचार

समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में सुनवाई पूरी
Posted Date : 07-Mar-2019 11:43:22 am

समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में सुनवाई पूरी

0-11 को आ सकता है बड़ा फैसला
पंचकूला ,07 मार्च । विशेष एनआईए अदालत में पानीपत के बहुचर्चित समझौता एक्सप्रेस ट्रेन धमाका मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत इस मामले मेें 11 मार्च को फैसला सुना सकती है। संभावना जताई जा रही है कि अदालत इस मामले में बड़ा फैसला सुना सकती है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी हुई। बता दें कि 18 फरवरी 2007 को पानीपत के पास दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में बम धमाका हुआ था। इससे ट्रेन की दो बोगियों में भीषण आग लग गई थी और 68 लोग जिंदा जल गए थे। काफी संख्या में यात्री झुलसे थे। इनमें अधिकतर पाकिस्तान के रहनेवाले थे। बुधवार को पंचकूला की विशेष एनआइए अदालत में समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में सुनवाई हुई। आज कोर्ट में मामले में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी पेश हुए। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट सजा के बारे में 11 मार्च को सुनवाई होगी।

लोकपाल पर सेलेक्शन कमिटी की बैठक कब होगी दस दिन के भीतर बताए सरकार : सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 07-Mar-2019 11:41:45 am

लोकपाल पर सेलेक्शन कमिटी की बैठक कब होगी दस दिन के भीतर बताए सरकार : सुप्रीम कोर्ट

नईदिल्ली,07 मार्च । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि वह दस दिन के भीतर तय कर बताए कि वह लोकपाल पर सेलेक्शन कमिटी की बैठक कब करने जा रही है. दरअसल इस कमिटी के जरिए ही लोकपाल के सदस्यों और अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी. केंद्र सरकार से सवाल पूछने के साथ ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने प्रशांत भूषण की याचिका को भी खारिज कर दिया है.
प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि लोकपाल पर बनाई जा रही सेलेक्शन कमिटी के चेयरपर्सन और सदस्यों के नाम सार्वजिनक किए जाएं. प्रशांत भूषण ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को इस संबंध में आदेश जारी करे. सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण की ओर से दायर उस आवेदन को भी खारिज कर दिया है, जिसमें अवमानना की सुनवाई से जस्टिस अरूण मिश्रा ने खुद को अलग कर लिया था.
उधर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) गुरुवार को होने वाली बैठक के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का मामला बीसीसीआई के नवनियुक्त लोकपाल डी के जैन को सौंपेंगे. राहुल और पंड्या को एक फिल्मकार करन जौहर के शो के दौरान अभद्र टिप्पणियों के लिये अस्थायी निलंबित किया गया था, लेकिन बाद में जांच लंबित होने तक उनका निलंबन वापस ले लिया गया था.

यूनिवर्सिटी की नौकरियों में मिलेगा पहले जैसा आरक्षण
Posted Date : 07-Mar-2019 11:41:11 am

यूनिवर्सिटी की नौकरियों में मिलेगा पहले जैसा आरक्षण

0-मोदी सरकार ने खारिज किया 13 प्वाइंट रोस्टर
नईदिल्ली,07 मार्च । यूनिवर्सिटी की नौकरियों में अनसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने के नए तरीके 200 पॉइंट रोस्टर को लेकर कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दो दिन पहले ऐसे संकेत दिए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी द्वारा दायर स्पेशल लीव पिटीशन को 22 जनवरी को ही खारिज कर दिया था. बाद में सरकार ने पुनर्विचार याचिका भी दायर की थी जिसे कोर्ट ने 28 फरवरी को खारिज कर दिया था. हालांकि मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर लगातार कह रहे थे कि ज़रूरत पड़ी तो सरकार अध्यादेश लाकर 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम को रद्द कर देगी. सूत्रों के मुताबिक, 7 मार्च को मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में इस पर अध्यादेश लाने पर मुहर लग सकती है.
सोमवार को राजस्थान के अजमेर में मौजूद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भरोसा दिलाया था कि जल्दी ही अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को 13 पॉइंट रोस्टर से मुक्ति दिला दी जाएगी. जावड़ेकर राजस्थान अनुसूचित जाति मोर्चा के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस दौरान मौजूद थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से याचिका ख़ारिज होने के बाद भी जावड़ेकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भरोसा दिलाया था कि सरकार इस मसले पर गंभीर है और अध्यादेश लाने के बारे में विचार चल रहा है. जावड़ेकर ने संसद में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका मंज़ूर नहीं हुई तो सरकार ऑर्डिनेंस लाएगी. उन्होंने कहा था कि सरकार हमेशा सामाजिक न्याय के पक्ष में है, पुनर्विचार याचिका खारिज होने की स्थिति में हमने अध्यादेश या विधेयक लाने का फैसला किया है.

हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी
Posted Date : 07-Mar-2019 11:39:34 am

हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर ,07 मार्च । जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है, जबकि एक आतंकी के छिपे होने की खबर है.
मौके से मिल रही खबर के अनुसार फायरिंग जारी है और साथ ही सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन भी कर रहे हैं.

जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 18 लोग जख्मी
Posted Date : 07-Mar-2019 11:38:54 am

जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 18 लोग जख्मी

जम्मू ,07 मार्च । हाई अलर्ट पर चल रहे जम्मू में गुरुवार को एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के बाद ब्लास्ट होने से 18 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को खाली कराकर जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू के आईजी मनीष सिन्हा ने बताया कि यह ग्रेनेड से किया गया हमला था। गुरुवार को भीड़-भाड़ वाले इलाके में बसे बस स्टेशन में एक बस के पास में हमला हुआ, जिसके बाद हुए धमाके की वजह से वहां पास में मौजूद 18 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
सिन्हा ने बताया, ग्रेनेड धमाका हुआ है। ऐसा लगता है कि इसे बाहर से फेंका गया है। बस में मौजूद 18 लोग घायल हुए हैं। हम लीड्स पर जांच कर रहे हैं। हमले का मकसद सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था। हम जल्द ही दोषियों को पकड़ लेंगे। हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार एक संदिग्ध हमलावर ने ग्रेनेड से हमला किया और मौके से फरार हो गया। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे राज्य में हाई अलर्ट है और इसके बीच गुरुवार को जम्मू में बस स्टैंड पर हुए बम ब्लास्ट के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में चाइनीज ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि पहले भी यह इलाका आतंकियों के निशाने पर रहा है। फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है और जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि इस धमाके का मकसद सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था। ऐसे में प्रशासन की ओर से आगाह किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। 
प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। ग्रेनेड धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास की कई बसों को भी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ही राज्य प्रशासन और तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।

पाकिस्तान जैश की मदद से भारत में करवाता था बम धमाके
Posted Date : 07-Mar-2019 11:35:19 am

पाकिस्तान जैश की मदद से भारत में करवाता था बम धमाके

0-मुशर्रफ का कबूलनामा
इस्लामाबाद ,07 मार्च । पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने ही देश की पोल खोल दी है. बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत करते हुए परवेज मुशर्रफ ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद का कई बार इस्तेमाल किया है. मुशर्रफ ने कहा, मेरे कार्यकाल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए कई दफा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद ली.
बुधवार को परेवज मुशर्रफ ने पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक से बात की. जिसमें मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई का स्वागत किया. मुशर्रफ ने कहा कि जैश ने 2003 में उन्हें भी मारने की कोशिश की. मुशर्रफ के मुताबिक दो बार उनकी हत्या की कोशिश हुई.
मुशर्रफ से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जैश पर कार्रवाई क्यों नहीं कि तो पूर्व राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि उस वक्त हालात अलग थे. उस दौरान भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर बमबारी कर रहे थे.
आपको बता दें जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला कराया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था.
आपको बता दें आज (गुरुवार)  आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा एक नया ऑडियो जारी किया गया है. इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की लिखी हुई स्टेटमेंट को उसके प्रवक्ता सैफुल्लाह ने पढ़ा है. इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है कि मैं अभी जिंदा हूं. पूरी दुनिया में मेरे मरने की खबर चल रही है. मालूम नहीं जब ये ऑडियो आप तक पहुंचेगा पता नहीं मैं उस वक्त तक जिंदा रहूंगा या नहीं.