आज के मुख्य समाचार

ट्रैफिक नियम तोडऩे पर अब 5 मिनट में मोबाइल पर पहुंचेगा चालान
Posted Date : 09-Mar-2019 9:38:52 am

ट्रैफिक नियम तोडऩे पर अब 5 मिनट में मोबाइल पर पहुंचेगा चालान

नई दिल्ली ,09 मार्च । नई दिल्ली में अगले महीने से ट्रैफिक रूल तोडकऱ कोई नहीं बच सकता। ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिल्ली की प्रमुख सडक़ों पर अगले कुछ दिनों में तय स्पीड को न मानने और रैड लाइट जंप करने सहित अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकडऩे के लिए कैमरे लगाने का काम शुरू करने जा रही है। इस महीने के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। कैमरों की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल रूम से ही रूल तोडऩे वालों की पहचान की जा सकेगी। पांच मिनट के अंदर ही उनके मोबाइल पर यह मेसेज भी चला जाएगा कि उन्होंने ट्रैफिक रूल तोड़ा है और उनके पास चालान भेजा जा रहा है। 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पैशल कमिश्नर ताज हसन ने बताया कि पहले फेज के तहत ट्रैफिक पुलिस दिल्ली की 13 सडक़ों पर 27 स्पीड वॉयलेशन डिटेक्ट करने वाले कैमरे लगाने जा रही है। ये कैमरे ओवर स्पीडिंग कर रही गाड़ी की पहचान करके तुरंत उसकी तस्वीर खींचकर कंट्रोल रूम में भेज देंगे। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तुरंत उसके मालिक के मोबाइल नंबर पर एक मेसेज चला जाएगा कि उसकी गाड़ी ओवर स्पीडिंग करते हुए पकड़ी गई है। इसी तरह 7 दूसरी जगहों पर रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों के जरिए रेड लाइट जंप करने वालों के अलावा स्टॉप लाइन वायलेशन, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेल्मेट गाड़ी चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग या सीट बेल्ट न लगाकर ड्राइविंग करने वालों की भी आसानी से पहचान की जा सकेगी। ये कैमरे केवल एक नहीं, बल्कि कई तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेने में मददगार साबित होंगे। जून तक पूरी दिल्ली में 100 स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे और 24 रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे लगा देगी। ताज हसन का कहना है कि इस सिस्टम के शुरू हो जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस इंश्योरेंस कंपनियों, गाडिय़ों के डीलरों, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट और दूसरी एजेंसियों के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल नंबर, डीएल और आरसी की डिटेल्स कलेक्ट करेगी, ताकि लोगों को तुरंत चालान की जानकारी मिल सके। 
चालान भरने वालों के लिए शुरू होगा ऑनलाइन सिस्टम 
चालान भरने वालों की सहूलियत के लिए भी ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन सिस्टम भी शुरू करने जा रही है। इसके तहत जिन लोगों का चालान कटेगा, उनके मोबाइल पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से एक वेब लिंक भेजी जाएगी, जिस पर क्लिक करके लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माने की राशि भरकर चालान की कॉपी का प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। लोग अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए भी इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से जुर्माने की रकम अदा कर सकेंगे। 

अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, भारत और जापान के बीच राजनयिक बैठकें जारी
Posted Date : 09-Mar-2019 9:38:17 am

अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, भारत और जापान के बीच राजनयिक बैठकें जारी

सिंगापुर ,09 मार्च । एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने प्रयासों को समन्वित करने के लिए लगातार नियमित राजनयिक बैठकें कर रहे हैं। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेव ईस्टबर्न ने वाशिंगटन में शुक्रवार देर रात टिप्पणी कर यह स्पष्ट किया कि राजनयिक समूह की बैठकें लगातार जारी रहेगी।
पेंटागन प्रवक्ता ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब गुरुवार को अमेरिका हिंद प्रशांत कमान के प्रमुख ऐडम फिल डेविडसन ने सिंगापुर में सुझाव दिया था कि 4 देशों के समूह को अब खत्म कर देना चाहिए। इस समूह का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता से निपटने को भी माना जाता है।

आतंकवादियों के खिलाफ कदम नहीं उठाने पर पाक अलग-थलग बना रहेगा
Posted Date : 09-Mar-2019 9:37:38 am

आतंकवादियों के खिलाफ कदम नहीं उठाने पर पाक अलग-थलग बना रहेगा

0-एमी बेरा ने दी चेतावनी
वॉशिंगटन ,09 मार्च । अमेरिका में कांग्रेस के प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी सदस्य एमी बेरा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि यदि वह अपने देश में मौजूद आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग ही बना रहेगा।
हाउस फॉरन अफेयर्स सबकमिटी ऑन ओवरसाइट ऐंड इन्वेस्टिगेशन के अध्यक्ष बेरा ने एक लेख में लिखा, यदि (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हैं तो अमेरिकी कांग्रेस उसका साथ देने के लिए खड़ी है। इससे उनके देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। 
बेरा ने ‘टाइम फॉर पाकिस्तान टू चार्ट ए न्यू कोर्स’ शीर्षक के तहत लिखा कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपकर सही कदम उठाया। उन्होंने कहा, इससे खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका तनाव कम हुआ लेकिन अब भी और कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री इमरान खान को इस अवसर का उपयोग दुनिया के साथ अपने देश के संबंधों को सुधारने और पाकिस्तान के लिए एक नया मार्ग तैयार करने के लिए करना चाहिए। 
बेरा ने कहा, प्रधानमंत्री खान मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद के सरगना) को न्याय के दायरे में लाकर पाकिस्तान की छवि बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो मुझे डर है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग बना रहेगा जिससे पाकिस्तानी लोगों के लिए आर्थिक मुश्किलें बढ़ेंगी। 
बेरा ने कहा, मैं चीन से भी अपील करता हूं कि वह भारत और पाकिस्तान के संबंधों में रचनात्मक भूमिका निभाए। चीन की ओर से पहला सही कदम यह होगा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के मार्ग को बाधित करना बंद करे।

महिला दिवस पर आयोजित रैली पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Posted Date : 09-Mar-2019 9:36:32 am

महिला दिवस पर आयोजित रैली पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

  1. इस्तांबुल ,09 मार्च । तुर्की में इस्तांबुल पुलिस ने विरोध प्रदर्शन पर लगी रोक की अवहेलना करके शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शहर के ‘सेंट्रल एवेन्यू’ में एकत्र हुई हजारों महिलाओं पर आंसू गैस के गोले दोगे। ये महिलाएं उन्हें अधिक अधिकार दिए जाने की मांग करने और हिंसा को नकारने के लिए रैली करने पहुंची थीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें कुत्तों से डराया जिससे कई प्रदर्शनकारी सडक़ की दूसरी ओर भागने को मजबूर हो गईं। यहां पिछले साल महिला दिवस सामारोह शांतिपूर्वक आयोजित किया गया था लेकिन इस साल मार्च से पहले अधिकारियों ने शहर के ‘सेंट्रल एवेन्यू’ में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। वहीं राजधानी अंकारा में पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने रैलियां निकालीं।
अयोध्या मामले पर होगी मध्यस्थता, 3 सदस्यीय पैनल गठित
Posted Date : 08-Mar-2019 1:03:31 pm

अयोध्या मामले पर होगी मध्यस्थता, 3 सदस्यीय पैनल गठित

0-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
नईदिल्ली ,08 मार्च । सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए मध्यस्थता के आदेश दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए पैनल गठित करने के आदेश दिए हैं. मध्यस्थों में तीन सदस्यों को शामिल किया गया है. मध्यस्थता बोर्ड के सदस्यों में श्रीश्री रविशंकर के साथ ही श्रीराम पंचू को भी शामिल किया गया है. मध्यस्थता बोर्ड के अध्यक्ष एम एफ कलिफुल्लाह होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले चार हफ्तों के अंदर मध्यस्थता का काम शुरू कर दिया जाए और अगले आठ हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप दी जाए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर श्रीश्री रविशंकर ने ट्वीट किया है कि सबका सम्मान करना, सपनों को साकार करना, सदियों के संघर्ष का सुखांत करना और समाज में समरसता बनाए रखना - इस लक्ष्य की ओर सबको चलना है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा है कि इस फैसले को हम बहुत ही अच्छी तरीके से देख रहे हैं. ये स्वागत योग्य फैसला है, इससे बड़ी खुशी की क्या बात होगी कि हम लोग समझौता कर सकें. लोगों की इच्छा यही है कि जल्द से जल्द भगवान राम का मंदिर बने.
महंत धर्मदास ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है कि हम खुश है की कोर्ट भी चाहता है कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला हो. सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. हम चाहते हैं कि आज से प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.
जामा मस्जिद की ओर से पक्षकार हाजी महमूद ने कहा है कि अच्छी बात है मसले का जल्दी हल हो बेहतर है. इस मसले को जल्द से जल्द हल कर लिया जाए तो बेहतर होगा. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही फाइनल है. निर्मोही अखाड़े के महंत रामचंद्र आचार्य ने इसे शांति का मार्ग बताया है. उन्होंने कहा कि भाईचारे के जरिए ये काम हो तो अच्छा होगा. हम निष्पक्ष रुप से निर्णय करेंगे, हम बिल्कुल सही ओर जा रहे हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद मध्यस्थता के लिए नाम सुझाने को कहा था. सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबडे ने कहा है कि इस मामले में मध्यस्थता के लिए एक पैनल का गठन होना चाहिए.

उच्च न्यायालय ने दिनाकरण के खिलाफ सुनवाई पर लगाई रोक
Posted Date : 08-Mar-2019 1:02:58 pm

उच्च न्यायालय ने दिनाकरण के खिलाफ सुनवाई पर लगाई रोक

0-चुनाव चिह्न रिश्वत मामला
नईदिल्ली ,08 मार्च । दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न रिश्वत मामले में अन्नाद्रमुक के पूर्व नेता टी टी वी दिनाकरण के खिलाफ निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी हैं न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने इस मामले में दिनाकरण के खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब भी मांगा। दिनाकरण पर आपराधिक साजिश रचने और मामले में सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में सुनवाई अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए कहा कि इस मामले को 20 मार्च के लिये सूचीबद्ध कर दिया। दिनाकरण ने पलानीस्वामी नीत अन्नाद्रमुक से निष्कासित किये जाने के बाद अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) का गठन किया था। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने 2017 में दायर आरोप पत्र में कहा था कि बिचौलिए सुकेश चंद्रसेकर ने दिनाकरण और अन्य के साथ मिलकर ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न प्राप्त करने के लिये निर्वाचन आयोग के आधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने की साजिश रची थी।