आज के मुख्य समाचार

पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र 11 मार्च तक बंद रहेगा
Posted Date : 10-Mar-2019 9:45:16 am

पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र 11 मार्च तक बंद रहेगा

इस्लामाबाद ,10 मार्च । पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने शनिवार को कहा कि देश का हवाईक्षेत्र 11 मार्च तक सभी पारगमन उड़ानों के लिए बंद रहेगा। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएए ने अपनी नई अधिसूचना में कहा कि पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र के खुलने में 11 मार्च (सोमवार) दोपहर बाद तीन बजे तक विलंब कर दिया गया है। शुक्रवार को विमानन प्राधिकरण ने पारगमन उड़ानों का परिचालन शनिवार दोपहर बाद तीन बजे फिर से शुरू किए जाने की घोषणा की थी।
हालांकि शनिवार को जारी अधिसूचना में जिक्र किया गया है कि पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व की सभी उड़ानों के लिए हवाईक्षेत्र 11 मार्च तक बंद रहेगा, जबकि उत्तर व दक्षिण पाकिस्तान के बीच हवाईक्षेत्र में कुछ पारगमन उड़ानों को कुछ मार्गो पर उडऩे की इजाजत दी गई है। सियालकोट, रहीन यार खान और सुक्कुर हवाईअड्डे भी बंद रहेंगे, हालांकि ये हवाईअड्डे शनिवार को फिर से खुलने वाले थे। अधिसूचना में कहा गया कि पाकिस्तान आने-जाने के लिए प्रवेश व निकास के लिए केवल कुछ चुनिंदा हवाईक्षेत्र का प्रयोग किया जा सकता है। पाकिस्तान में जिन हवाईअड्डों पर इस सप्ताह की शुरुआत में उड़ानों का परिचालन शुरू हुआ था, वह 15 मार्च सुबह पांच बजे तय समय के अनुसान जारी रहेगा। कराची, मुल्तान, चित्राल, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, च्ेटा और फैसलाबाद हवाईअड्डों पर उड़ानों का परिचालन शेड्यूल के अनुसार चलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण हवाईक्षेत्र 27 फरवरी को बंद कर दिया गया था। 

मौसम में खराबी के कारण न्यूयॉर्क में उतरा टर्किश विमान, करीब 25 लोग घायल
Posted Date : 10-Mar-2019 9:44:40 am

मौसम में खराबी के कारण न्यूयॉर्क में उतरा टर्किश विमान, करीब 25 लोग घायल

न्यूयॉर्क ,10 मार्च । टर्किश एयरलाइन्स का एक विमान मौसम संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न होने के बाद न्यूयॉर्क के कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इस दौरान करीब 32 लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने बताया कि विमान शनिवार को स्थानीय समयानुसार शात पांच बजकर 35 मिनट पर यहां उतरा, जिसके बाद 10 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक व्यक्ति का पैर टूट गया है और अन्य लोगों को खरोंच, जख्म आदि हैं। कोलमैन ने बताया कि अधिकतर यात्रियों का इलाज हवाईअड्डा टर्मिनल के अंदर ही किया जा रहा है। टर्किश एयरलाइन्स के विमान1 को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने से करीब 45 मिनट पहले खराब मौसम का सामना करना पड़ा था। बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि इससे हवाईअड्डे पर अन्य सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं।

नए पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ नया एक्शन लेते दिखना चाहिए
Posted Date : 09-Mar-2019 9:47:36 am

नए पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ नया एक्शन लेते दिखना चाहिए

0-आतंक पर झूठ गिना बोला भारत
नईदिल्ली ,09 मार्च । भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, नए पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ नया एक्शन लेते दिखना चाहिए.
विदेश मंत्रालय की शनिवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान रवीश कुमार ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी से पाकिस्तान बचा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के उस दावे की पोल खोल दी, जिसमें वह लगातार कह रहा था कि भारत के दो विमान नष्ट हुए हैं. रवीश कुमार ने कहा कि दूसरे विमान के नष्ट होने की खबर झूठी थी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे भारतीय विमान के नष्ट होने की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कार्रवाई करे. रवीश कुमार ने कहा कि चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि पाकिस्तान ने एफ -16 विमान तैनात किए और एक एफ -16 को विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया. हमने अमेरिका से यह भी जांच करने के लिए कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ -16 का उपयोग बिक्री की शर्तों के अनुसार है?
रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. अगर नया पाकिस्तान है तो आतंक के खिलाफ नया एक्शन लें. हमने जो कार्रवाई की, वह आतंकवाद के खिलाफ थी. उन्होंने कहा कि यह अफसोसनाक है कि पाकिस्तान अभी भी जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है. पाकिस्तान विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, कुछ भ्रम है? क्या पाकिस्तान अपने बयानों से जेईएम का बचाव कर रहा है?

शीना का साइलेंट किलर है पीटर
Posted Date : 09-Mar-2019 9:45:09 am

शीना का साइलेंट किलर है पीटर

0-विशेष कोर्ट में सीबीआई की दलील
नईदिल्ली ,09 मार्च । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को विशेष कोर्ट को बताया कि पीटर मुखर्जी ही शीना बोरा का साइलेंट किलर है. शीना बोरा की हत्या 2012 में हुई थी. सीबीआई ने पीटर की जमानत याचिका पर सुनवाई के समय यह तर्क दिया और उसकी जमानत का विरोध किया. पीटर को शीना बोरा की हत्या के मामले में वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद पिछले साल उसने जमानत के लिए आवेदन किया था. पीटर तीन बार जमानत के लिए आवेदन कर चुका है.
शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनाई के दौरान सरकारी वकील भरत बदामी ने कहा कि शीना बोरा की हत्या में पीटर मुखर्जी की भूमिका है. सीबीआई के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं. वकील ने कहा कि शीना बोरा और पीटर के बेटे राहुल एक दूसरे के संपर्क में थे. जबकि पीटर ने कहानी गढ़ी कि शीना के बारे में उसे कुछ पता नहीं था. उसने शीना को ढूंढने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया.
वकील ने कहा कि ऐसे कई सबूत हैं जो पीटर के खिलाफ हैं. इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए. जब बेटे राहुल ने शीना के बारे में चिंतित होकर पूछा, तब पीटर ने कुछ नहीं कहा. वे चुप रहा. उस हालात को लेकर पीटर को साइलंट किलर कहा जा सकता है.
बता दें कि पूर्व मीडिया मालकिन इंद्राणी अपने पति पीटर मुखर्जी के साथ शीना बोरा की हत्या के मामले में 2015 से जेल में बंद है. शीना की हत्या को अंजाम 2012 में एक कार में दिया गया था. लेकिन मामला तीन साल बाद दुनिया के सामने आया जब इंद्राणी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था. शीना बोरा, इंद्राणी के पहले पति की बेटी है. जबकि पीटर, इंद्राणी का दूसरा पति है और राहुल उन दोनों का बेटा है. ऐसे में राहुल और शीना बोरा सौतेले भाई बहन थे. जबकि इस मामले पर पीटर की दलील है कि जब शीना की हत्या हुई, उस वक्त वह लंदन में था. जबकि सीबीआई उसके इस तर्क से सहमत नहीं है.

सेना ने जवान के अपहरण की खबरों का किया खंडन, रक्षा मंत्रालय ने दी रिपोर्ट
Posted Date : 09-Mar-2019 9:44:19 am

सेना ने जवान के अपहरण की खबरों का किया खंडन, रक्षा मंत्रालय ने दी रिपोर्ट

श्रीनगर ,09 मार्च । भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में आंतकवादियों द्वारा सेना के एक जवान का अपहरण किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए शनिवार को कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, चादूरा स्थित काजीपोरा से सेना के एक जवान के अपहरण की मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। वह सुरक्षित है। कृपया अटकलों से बचा जा। शुक्रवार को मीडिया में जारी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर लाइट इंफैंटरी (जेएकेएलआई) डिविजन के एक जवान मुहम्मद यासीन का अपहरण कर लिया गया है। खबर मिली थी कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से आतंकियों ने एक जवान का अपहरण किया है। ऐसा बताया गया था कि जवान 15 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया। यह भी कहा गया कि जवान उत्तराखंड के देहरादून में तैनात था। लेकिन, अब रक्षा मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन किया है।

पूर्व मंत्री वीजे थंकप्पन का 84 साल की उम्र में निधन
Posted Date : 09-Mar-2019 9:42:26 am

पूर्व मंत्री वीजे थंकप्पन का 84 साल की उम्र में निधन

तिरुवनंतपुरम ,09 मार्च । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री वी. जे. थंकप्पन का शनिवार को निधन हो गया। वह 84 साल के थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि थंकप्पन का शहर के उपनगर में स्थित अपने घर में उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया।
चार बार विधायक रहे थंकप्पन 1987-91 में ई.के. नयनार के कैबिनेट में स्थानीय प्रशासन मंत्री थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। वाम नेता ने केरल राज्य परिवहन निगम में क्लर्क के रूप काम शुरू किया था, लेकिन जल्द ही वह इसे छोडक़र पूर्णकालिक राजनीति में आ गए।
उन्होंने सबसे पहले 1983 में नेमन विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की जब वह एक उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होंने इसी सीट से हैट ट्रिक पूरी की थी। 2006 में उन्होंने यहां से उपनगरीय नेयट्टिंकारा संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की। थंकप्पन बेहद लोकप्रिय नेता रहे।