आज के मुख्य समाचार

यमन में सऊदी नीत हवाई हमले में 21 लोगों की मौत
Posted Date : 11-Mar-2019 10:42:28 am

यमन में सऊदी नीत हवाई हमले में 21 लोगों की मौत

सना ,11 मार्च । यमन के उत्तर पश्चिमी प्रांत हज्जाह में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले हवाई हमले में कम से कम 20 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी।
स्थानीय कबायली सूत्र और विद्रोहियों के नियंत्रण वाली सबा समाचार एजेंसी ने बताया कि प्रांत में कुशार जिले के तल्लान गांव में एक मकान पर हवाई हमले में कम से कम 20 महिलाओं की मौत हो गयी। महिलाएं झड़पों के समय छिपने के लिए इस मकान का इस्तेमाल करती थीं। हवाई हमले में एक बच्चा भी मारा गया। कुशार में दो सप्ताह पहले लड़ाई शुरू हुई जब स्थानीय कबायली लड़ाकों ने शिया हाउती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी नीत सैन्य गठबंधन का साथ देना शुरू किया। गठबंधन ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

इथोपिया दुर्घटना के बाद चीन ने सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की सेवाएं रोकी
Posted Date : 11-Mar-2019 10:41:57 am

इथोपिया दुर्घटना के बाद चीन ने सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की सेवाएं रोकी

बीजिंग ,11 मार्च । इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार को सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा। प्रधिकरण ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा पर मंडराते खतरे पर जीरो टॉलिरेंस रखते हुए सभी घरेलू बोइंग 737 मैक्स 8 शाम छह बजे (स्थानीय समय) तक सेवा में नहीं रहेंगे। 
गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान इथोपिया में बिशोफ्तू के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गये। बोइंग 737-800 मैक्स विमान ने रविवार सुबह 8.38 बजे इथोपिया के आदिस अबाबा स्थित बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केन्या के नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। यह उड़ान संख्या ईटी 302 थी। उड़ान भरने के छह मिनट बाद सुबह 8.44 बजे उसका संपर्क टूट गया। इसके बाद विमान की तलाश की जाने लगी। विमान में 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। यात्रियों में 35 देशों के नागरिक शामिल हैं जिनमें चार भारतीय भी हैं। 

बोगीबील के बाद अब असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर शुरू होगा भारत का सबसे लंबा रोपवे
Posted Date : 10-Mar-2019 9:51:14 am

बोगीबील के बाद अब असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर शुरू होगा भारत का सबसे लंबा रोपवे

नईदिल्ली,10 मार्च । देश के सबसे लंबे रेल रोड ब्रिज बोगीबील के बाद असम अब नदी के सबसे लंबे रोपवे की शुरुआत करने जा रहा है. दो किलोमीटर लंबा यह रोपवे ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है. इस रोपवे की काफी लंबे समय से मांग चल रही थी.
अभी तक नदी के आर-पार जाने के लिए सडक़ या पानी के रास्ते जाना पड़ता था जिसमें आधे से एक घंटे का समय लगता था. लेकिन इस रोपवे के बन जाने से अब सिर्फ आठ मिनट में ही नदी को पार किया जा सकेगा. इसमें सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है. इस रोपवे से लगभग 250 लोग प्रति घंटे नदी पार कर सकेंगे.
गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) कर रही है. इसका पहला ट्रायल 5 मार्च को किया गया था. अब तक लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. नदी के दोनों ओर टर्मिनल्स पर करीब 70 कारों और 80 मोटर साइकिलों को पार्क करने की सुविधा होगी.
जीएमडीए के चेयरमैन अशोक सिंहल ने बताया कि निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ था और 2011 तक आधा काम पूरा हो चुका था लेकिन पुरातत्व विभाग की आपत्ति के बाद काम को रोकना पड़ा. पुरातत्व विभाग का मानना था कि प्रोजेक्ट की वजह से उर्वशी आईलैंड को नुकसान हो सकता है.

मंत्रालय ने सीपीडब्ल्यूडी से प्रधानमंत्री-श्रमयोगी मानधन योजना पर नजर रखने को कहा
Posted Date : 10-Mar-2019 9:48:36 am

मंत्रालय ने सीपीडब्ल्यूडी से प्रधानमंत्री-श्रमयोगी मानधन योजना पर नजर रखने को कहा

नईदिल्ली ,10 मार्च । केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने सरकार की सबसे बड़ी निर्माण कार्य एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी से कहा है कि वह प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखे। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मियों को पेंशन मुहैया कराई जाती है। दरअसल, श्रम मंत्रालय के सचिव हीरालाल सामरिया ने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को पत्र लिखा था कि उनके मंत्रालय से संबंधित असंगठित क्षेत्र के कई कर्मी हैं और संभावित लाभार्थियों को योजना के बारे में सूचित किया जा सकता है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को जमीनी स्तर पर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रसार करने और पात्र श्रमिकों को इसकी जानकारी देने को कहा गया है। मंत्रालय के उपसचिव जे रॉय चौधरी ने सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक प्रभाकर सिंह को लिखे पत्र में कहा कि सीपीडब्ल्यूडी मुख्यालय श्रमिकों के बीच योजना के प्रभावशाली एवं समय पर क्रियान्वयन पर केंद्रीय स्तर पर नजर रखे। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मियों को 3,000 रुपए मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान!
Posted Date : 10-Mar-2019 9:46:55 am

लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान!

0-चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
नईदिल्ली,10 मार्च । भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम संवाददाता सम्मेलन बुलाई है. माना जा रहा है कि आज शाम करीब पांच बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में तब तक नई सरकार का गठन जरूरी हो जाता है. सूत्रों ने इससे पहले बताया कि चुनाव आयोग 17वीं लोकसभा के चुनाव कराने के लिए साजो-सामान की तैयारियां पूरी करने के अंतिम चरण में है. चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा इस वीकेंड तक या अगले हफ्ते की शुरुआत तक हो सकती है.
वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है, इसलिए आयोग मई में समाप्त हो रही छह महीने की अवधि के अंदर यहां भी नए सिरे से चुनाव कराने के लिए बाध्य है. एक राय है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढऩे के कारण राज्य के जटिल सुरक्षा हालात को मद्देनजर रखते हुए ही फैसला किया जाएगा.

कोलंबिया में इंजन फेल होने से विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 12 की मौत
Posted Date : 10-Mar-2019 9:46:27 am

कोलंबिया में इंजन फेल होने से विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 12 की मौत

बोगोटा ,10 मार्च । दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में शनिवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौत हो गई। कोलंबिया के सिविल एरोनॉटिक्स (एरोसिविल) की विशेष प्रशासनिक इकाई ने यह जानकारी दी। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की पहचान डगलस डीसी-3 के रूप में की गई है। यह विमान विलाविसेंसियो शहर में हवाई अड्डे पर पंजीकृत था। 
कोलंबिया की सरकार ने बताया है कि द डगलस डीसी 3 विमान, देश के मध्य पूर्व में दुर्घटनागस्त हो गया। इस विमान में दो ईंजन लगे थे। सरकार ने यह भी बताया कि यह विमान उस वक्त दुर्घटनग्रस्त हुआ जब यह सान जोश देल गुआवियारे और विल्लाविसेंसियो के बीच उड़ान पर था।
प्लेन हादसे में मारे गए लोगों में स्थानीय नगरपालिका तरैरा की मेयर, उनके पति और उनकी बेटी शामिल हैं. इसके अलावा प्लेन के पायलट और को पायलट और एक उड्डयन एक्सपर्ट भी इस हादसे में मारा गया है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डक ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को श्रद्धांजलि दी है। कोलंबिया के डिफेंस सिविल इमरजेंसी के अधिकारियों ने हादसे की वजह विमान के इंजन फेल हो जाने को बताई है।

कोलंबिया में इंजन फेल होने से विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 12 की मौत के लिए इमेज परिणाम