आज के मुख्य समाचार

आतंकी हमलों में जवानों की बचाएगी जान
Posted Date : 12-Mar-2019 11:18:47 am

आतंकी हमलों में जवानों की बचाएगी जान

0-डीआरडीओ ने किया नई दवा का आविष्कार
नई दिल्ली ,12 मार्च । डीआरडीओ की चिकित्सीय प्रयोगशाला देश के सुरक्षा सैनिकों के लिए एक ऐसी दवा लेकर आई है, जो घायल जवानों को अस्पताल में पहुंचाए जाने से पहले तक के बेहद नाजुक समय को बढ़ा सकती है जिससे घायल जवान की जान को बचाया जा सकता है।
बता दें गंभीर रूप से घायल सुरक्षा कर्मियों में से 90 प्रतिशत कुछ घंटे में दम तोड़ देते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डीआरडीओ की चिकित्सकीय प्रयोगशाला ‘कॉम्बैट कैजुएलिटी ड्रग’ लेकर आयी है जिससे घायल जवानों को अस्पताल में पहुंचाए जाने से पहले तक के बेहद नाजुक समय को बढ़ाया जा सके जिसे घायल जवानों की जान बचाने के लिहाज से ‘गोल्डन’ समय कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इन दवाओं में रक्तस्राव वाले घाव को भरने वाली दवा, अवशोषक ड्रेसिंग और ग्लिसरेटेड सैलाइन शामिल हैं। ये सभी चीजें जंगल, अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्ध और आतंकवादी हमलों की स्थिति में जीवन बचा सकती हैं।
वैज्ञानिकों ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले का उल्लेख किया जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। वैज्ञानिकों ने कहा कि इन दवाओं से मृतक संख्या में कमी लायी जा सकती है। डीआरडीओ की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट आफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेस में दवाओं को तैयार करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार घायल होने के बाद और अस्पताल पहुंचाये जाने से पहले यदि घायल को प्रभावी प्राथमिक उपचार दिया जाए तो उसके जीवित बचने की संभावना अधिक होती है।
संगठन में लाइफ साइंसेस के महानिदेशक ए के सिंह ने कहा कि डीआरडीओ की स्वदेशी निर्मित दवाएं अर्द्धसैनिक बलों और रक्षा कर्मियों के लिए युद्ध के समय में वरदान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये दवाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि घायल जवानों को युद्धक्षेत्र से बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए ले जाये जाने के दौरान हमारे वीर जवानों का खून बेकार में न बहे।’’
विशेषज्ञों ने कहा कि चुनौतियां कई हैं। ज्यादातर मामलों में युद्ध के दौरान सैनिकों की देखभाल के लिए केवल एक चिकित्साकर्मी और सीमित उपकरण होते हैं। युद्धक्षेत्र की स्थितियों से चुनौतियां और जटिल हो जाती हैं, जैसे जंगल एवं पहाड़ी इलाके तथा वाहनों की पहुंच के लिहाज से दुर्गम क्षेत्र।

बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 3 की मौत
Posted Date : 12-Mar-2019 11:14:48 am

बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 3 की मौत

श्रीनगर,12 मार्च । जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार को आए बर्फीले तूफान में सदना टॉप के निकट खूनी नाला क्षेत्र में पांच लोग फंस गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, तूफान से बच निकले दो लोगों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सेना और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां फंसे तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी थी।

परीक्षाओं पर पड़ा लोकसभा चुनाव का असर
Posted Date : 12-Mar-2019 11:14:02 am

परीक्षाओं पर पड़ा लोकसभा चुनाव का असर

0-सीए समेत इन एग्जाम की बदली गई तारीख
नई दिल्ली ,12 मार्च । लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे। इसके मद्देनजर देश में होने वाली कई प्रतियोगी और एंट्रेंस परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है। बताया जारहा है कि चुनाव की तारीख और कई परीक्षाओं की तारीख के एक ही दिन आ रही थी, जिसके बाद विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने अपनी परीक्षाओं का कार्यक्रम बदल दिया है।
चुनाव की तारीखों को देखते हुए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया ने चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया है। इस परीक्षा का आयोजन 2 मई से 27 मई 2019 के बीच किया जाना था और अब इस परीक्षा का आयोजन 27 मई से 12 जून के बीच करवाया जाएगा।
वहीं मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी बीए और बीकॉम प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय ने 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की डेट बदली है, हालांकि अभी तक नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है और बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई तारीखों की घोषणा कर देगा।
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। बता दें कि बोर्ड ने अब इस परीक्षा को 26 अप्रैल को कराने का फैसला किया है, जबकि पहले 23 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन होना था।  
वहीं जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन भी लोकसभा चुनाव के बीच होना है और ऐसे में संभव है कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि आईआईटी रूडक़ी की ओर से परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।  द कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। 23 और 24 अप्रैल को होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन अब 29-30 अप्रैल को किया जाएगा।

यूक्रेन में तूफान से तीन लोगों की मौत
Posted Date : 12-Mar-2019 11:12:53 am

यूक्रेन में तूफान से तीन लोगों की मौत

कीव ,12 मार्च । यूक्रेन के मध्य, दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को तेज आंधी के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के आपातकालीन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी। 
आपातकालीन सेवा विभाग के मुताबिक मध्य यूक्रेन के विन्नितस्या क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पेड़ गिरने के कारण एक 11 वर्षीय लडक़ी और 28 वर्षीय महिला की मौत की सूचना है। इसके अलावा उत्तरी जाइटॉमिर क्षेत्र के कोरोस्तेन शहर में एस स्थानीय सुपरमार्केट की छत के एक खंडित हिस्से से टकराने के कारण एक महिला की मौत हो गई जबकि इस हादसे में मृतक महिला की बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं दक्षिणी मायकोलाईव क्षेत्र में 15 यात्रियों से भरी यात्री बस पर पेड़ गिर जाने के कारण दो बच्चे और एक वयस्क घायल हो गया। स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन सेवा विभाग ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों के 15 क्षेत्रों में आंधी के चपेट में आने की आशंका के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी की है। ऑरेंज अलर्ट देश के चार स्तरीय चेतावनी में दूसरी सबसे बड़ी चेतावनी है। 

इथोपियन एयरलाइन्स विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में एक भारतीय परिवार के छह सदस्य शामिल
Posted Date : 12-Mar-2019 11:12:11 am

इथोपियन एयरलाइन्स विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में एक भारतीय परिवार के छह सदस्य शामिल

ओटावा ,12 मार्च । इथोपियन एयरलाइन्स विमान दुर्घटना में मारे गए 157 लोगों में एक भारतीय परिवार के छह सदस्य भी शामिल है। इथोपियन एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स-8 रविवार को नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। कनाडा के प्रसारण निगम ने ब्राम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन के हवाले से बताया कि पन्नागेश वैद्य (73) उनकी पत्नी हंसिनी वैद्य, (67) उनकी बेटी कोशा वैद्य (37), उनके पति प्रेरित दीक्षित (45) और उनकी दो बेटियों अनुष्का और आश्का की भी विमान हादसे में मौत हो गई। सूरत के रहने वाले वैद्य दंपति भारतीय नागरिक थे। उनकी बेटी तथा उनका पति और दोनों बेटियां भारतीय मूल के कनाडाई थे। ब्राउन ने बताया कि कनाडा में रहने वाला यह परिवार केन्या में छुट्टियां मनाने जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘ यह इस परिवार के लिए एक अविश्वसनीय दुखद स्थिति है।’’ वहीं दीक्षित के माता-पिता के मुताबिक दंपति अपनी बेटियों तथा अपने ससुर पन्नागेश वैद्य एवं सास हंसिनी वैद्य के साथ मोमबासा जा रहे थे।

सिंगापुर ने अपने हवाईक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया
Posted Date : 12-Mar-2019 11:10:53 am

सिंगापुर ने अपने हवाईक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया

सिंगापुर ,12 मार्च । सिंगापुर के उड्डयन नियामक ने देश के हवाईक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स विमानों के इस्तेमाल पर मंगलवार को रोक लगा दी। नियामक ने इथोपिया में हुई भयानक विमान दुर्घटना के बाद यह कदम उठाया है। इथोपियन एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स 8 रविवार को नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई। इससे कुछ ही महीने पहले लॉयन एयर का इसी मॉडल का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 189 लोगों की जान चली गई थी। सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि वह ‘पांच महीने के भीतर दो बोइंग 737 मैक्स विमान हादसों को देखते हुए सिंगापुर में आने और यहां से जाने वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के सभी प्रकारों के परिचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगा रहा है।ज्ज् अधिकारी ने बताया कि सिंगापुर का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को दोपहर दो बजे से प्रभावी होगा। वहीं ब्राजील एयरलाइन गोल ने भी सोमवार को यह घोषणा की थी कि वह बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन रोक रहे हैं। एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि उनके लिए सुरक्षा सबसे पहले है और कंपनी अस्थायी तौर पर 737 मैक्स 8 विमानों के व्यावसायिक परिचालनों को निलंबित कर रही है।