आज के मुख्य समाचार

भारत में बोइंग 737 मैक्स विमान पर प्रतिबंध लगने के बाद बढ़ाया किराया
Posted Date : 13-Mar-2019 9:48:18 am

भारत में बोइंग 737 मैक्स विमान पर प्रतिबंध लगने के बाद बढ़ाया किराया

0-सभी एयरलाइंस की इमरजेंसी बैठक
नई दिल्ली ,13 मार्च । इथोपियन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के के बाद भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को प्रतिबंधित कर दिया है। नागर विमानन सचिव ने बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली में सभी एयरलाइंस की एक आपात बैठक बुलाई है। इसके साथ सभी एयरपोर्ट पर बोइंग 737 मैक्स के संचालन पर रोक लगा दी गई है। भारतीय हवाई क्षेत्र में इन विमानों को शाम चार बजे के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। 
डीजीसीए ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों को शाम 7 बजे तक उतारा जाएगा। इस प्रतिबंध का सीधा असर फ्लाइट पर भी पड़ सकता है।ध्यान रहे कि तत्काल हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों से काफी ज्यादा है। विमानन कंपनियां इस समय विभिन्न संकटों से गुजर रही हैं, जिसके चलते विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बोइंग मैक्स पर प्रतिबंध से किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को प्रतिबंधित करने का फैसला मंगलवार रात लिया दिया। विश्व के कई अन्य देशों ने भी इस तरह का कदम उठाया है। रविवार को हुई इस विमान दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हो गई थी। स्पाइस जेट के पास करीब 12 ऐसे विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं। स्पाइसजेट ने तुरंत अपने 12-13 बी737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। पट्टे के किराए का भुगतान नहीं करने के कारण जेट एयरवेज के बोइंग विमान फिलहाल उड़ान नहीं भर रहे हैं। करीब 13 देशों ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर रोक लगा दी है। कुछ ने अपने वायुक्षेत्र को ही इन विमानों की उड़ान के लिए बंद कर दिया है। दुनियाभर की करीब 27 एयरलाइंस ने बोइंग पर रोक लगाई है। वहीं करीब 18 एयरलाइन ने अभी भी इसपर रोक नहीं लगाई है।
नागर विमानन मंत्रालय ने एक ट्विटर पर कहा कि डीजीसीए ने बोइंग 737-मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर फौरन प्रतिबंध लगा दिया है। ये विमान तब तक उड़ान नहीं भरेंगे, जब तक कि सुरक्षित परिचालन के लिए उपयुक्त सुधार एवं सुरक्षा उपाय नहीं कर लिए जाते। मंत्रालय ने कहा कि हमेशा की तरह यात्रियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुनियाभर के नियामकों, एयरलाइनों और विमान निर्माताओं के साथ करीबी परामर्श करना जारी रखेंगे। 
गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। 

फेसबुक से अभिनंदन की फोटो हटाने को कहा
Posted Date : 13-Mar-2019 9:47:03 am

फेसबुक से अभिनंदन की फोटो हटाने को कहा

0-चुनाव आयोग का भाजपा को झटका
नई दिल्ली ,13 मार्च । हाल ही में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा की, जो कि 7 चरणों में होंगे। तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों पर सख्ती कर दी है। हर एक चीज को गंभीरता से लिया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों के भाषणों के अलावा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते चुनाव आयोग ने दिल्ली में भाजपा के विधायक ओमप्रकाश शर्मा को फेसबुक से एक तस्वीर हटाने को कहा।
दरअसल यह तस्वीर विंग कमांडर अभिननंदर वर्धमान की थी। वहीं दूसरी ओर फेसबुक को भी इसके लिए सूचित कर दिया गया तथा चुनाव आयोग की तरफ से पहले ही राजनीतिक दलों को कह दिया गया है कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में सेना या सेना के जवान की तस्वीर का इस्तेमाल ना करें।
जिक्रयोग है कि हाल ही में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर थी। विपक्षी पार्टियों की ओर से आरोप लगाया गया था कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट और बैनर-पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके बाद आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई थी।

ओमान और यूएई ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर लगाई रोक
Posted Date : 13-Mar-2019 9:45:24 am

ओमान और यूएई ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर लगाई रोक

दुबई ,13 मार्च । ओमान और संयुक्त अरब अमीरात ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर मंगलवार को रोक लगा दी। इथोपिया में इसी तरह के मॉडल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई देशों ने बोइंग विमानों पर पाबंदी लगाई है। ओमान के लोक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सल्तनत के विमान के परिचालन पर रोक लगाने के फैसले की घोषणा की। वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने पहले सिर्फ इतना कहा था कि वह इथोपिया में हुई दुर्घटना की जांच में अमेरिकी अधिकारियों और बोइंग कंपनी के साथ शामिल हुआ है, लेकिन उसने बाद में मंगलवार रात बोइंग 737 मैक्स 8 और 9 के परिचालन पर रोक लगाने की घोषणा की। इस बीच, न्यूजीलैंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को बोइंग 737 मैक्स विमानों को अपने हवाईक्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया। नियामक ने कहा कि अन्य नियामकों से परामर्श के बाद अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया गया। नियामक ने बताया कि बोइंग का कोई विमान उनके पास नहीं है।

बिना कांग्रेस के दिल्ली की सातों सीट जीतेगी आप
Posted Date : 12-Mar-2019 11:20:54 am

बिना कांग्रेस के दिल्ली की सातों सीट जीतेगी आप

0-केजरीवाल का दावा
नईदिल्ली,12 मार्च । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनावों को लेकर ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा, आने वाले चुनाव दिल्ली वालों के लिए बेहद ज़रूरी है. इस बार दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि पूर्ण राज्य के लिए वोट देंगे. शीला दीक्षित कह रही हैं कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी. लेकिन हमारे इंटरनल सर्वे हमें बता रहे हैं कि हम बिना गठबंधन के भी दिल्ली की सातों सीट जीत रहे हैं. सर्वे में यह भी बताया है कि भारत पाक तनाव से भाजपा को नुकसान होगा. अब मुसलमान भी आम आदमी पार्टी के साथ हैं. हालांकि पंजाब में गठबंधन पर बातचीत चल रही है.
आप दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने आगे कहा कि अम्बेडकर ने कहा था कि एक आदमी का एक वोट होगा. चाहे कहीं का भी रहने वाला हो. लेकिन दिल्ली वालों का आधा वोट है. सत्तर साल से दिल्ली का शोषण किया जा रहा है. दिल्ली के लोग केंद्र सरकार को डेढ़ लाख करोड़ का टैक्स देते हैं लेकिन केंद्र सरकार दिल्ली को 325 करोड़ ही देती है.
उन्होंने कहा, हमारे सब कामों में केंद्र ने टांग अड़ाई है. पुलिस सीधे गृहमंत्री और पीएम मोदी के अंतर्गत आती है लेकिन उनके पास दिल्ली के लिए वक्त ही नहीं है. हमारे पास रिक्तियां निकालने का अधिकार नहीं है. दिल्ली में नई यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं लेकिन अनुमति का इंतजार है. पूर्ण राज्य होता तो अनुमति नहीं लेनी होती. हम चुनाव पूर्ण राज्य का दर्जा पर ही लड़ेंगे. भाजपा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के नाम पर धोखा दिया है. भाजपा और कांग्रेस अपना पक्ष साफ करें.

गांधी जी कांग्रेस को 1947 में ही भंग करना चाहते थे:मोदी
Posted Date : 12-Mar-2019 11:20:15 am

गांधी जी कांग्रेस को 1947 में ही भंग करना चाहते थे:मोदी

0-दांडी मार्च की वर्षगांठ पर पीएम ने दिलाया याद
नईदिल्ली ,12 मार्च । अंग्रेजी शासन के दौरान नमक पर लगाए गए टैक्स के खिलाफ महात्मा गांधी द्वारा निकाले गए दांडी मार्च के 89 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाए. पीएम मोदी के मुताबिक, कांग्रेस ने हमेशा वंशवादी संस्कृति को बढ़ावा दिया, इसलिए वो कांग्रेस को भंग करना चाहते थे. पीएम मोदी के इस ब्लॉग के साथ एक और खास बात यह है कि आज ही अहमदाबाद में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक करने जा रही है.
दांडी यात्रा की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी कभी कोई आस्था नहीं रही है. गांधी जी कांग्रेस कल्चर को अच्छी तरह से समझ चुके थे. इसीलिए वे चाहते थे कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाए, विशेषकर 1947 के बाद.
पीएम मोदी के मुताबिक बापू ने 1947 में कहा था, समाज का नेतृत्व करने वाले सभी बुद्धिजीवियों और नेताओं का कर्तव्य है कि वे भारत के सम्मान की रक्षा करें, चाहे उनका राजनीतिक रुझान कुछ भी हो, चाहे वे किसी भी दल से जुड़े हों. अगर कुशासन और भ्रष्टाचार फलते-फूलते हैं तो देश के गौरव की रक्षा नहीं की जा सकती है.
पीएम ने इस ब्लॉग में भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, कुशासन और भ्रष्टाचार एक-दूसरे को बढ़ावा देते हैं. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए कठोर क़दम उठाए हैं. लेकिन, देश ने देखा है कि कैसे ‘कांग्रेस’ और ‘भ्रष्टाचार’ एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं. आप किसी भी सेक्टर का नाम ले लीजिए, आपको वहां कांग्रेस का एक घोटाला नजर आ जाएगा. चाहे रक्षा, टेलिकॉम और सिंचाई का क्षेत्र हो या फिर खेल के आयोजनों से लेकर कृषि, ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्र, कोई भी सेक्टर कांग्रेस के घोटालों से अछूता नहीं है.

एयर स्ट्राइक में बेहद सटीक था भारतीय वायुसेना का निशाना
Posted Date : 12-Mar-2019 11:19:26 am

एयर स्ट्राइक में बेहद सटीक था भारतीय वायुसेना का निशाना

0-मस्जिद बचाकर आतंकी कैंपों को किया तबाह
नई दिल्ली ,12 मार्च । पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी की सुबह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैपों पर बमबारी करके उन्हें नष्ट कर दिया गया था। दावा किया गया कि इस हमले में जैश के 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं। इस बीच अब जानकारी मिल रही है कि उस आतंकी कैंप के बीचों-बीच एक मस्जिद स्थित थी। वायुसेना ने अपने हमले इस बात का खास ध्यान रखा कि हमले में मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे। 
भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने इतनी सटीकता से टारगेट को हिट किया गया कि मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है, जिसे कि वायुसेना और खुफिया एजेंसियों ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों को शामिल किया गया है जिससे पता चलता है कि भारतीय लड़ाकू विमान ने जैश-ए-मोहम्मद के बहुत से ठिकानों को नष्ट कर दिया था, लेकिन वह मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 26 फरवरी को वायुसेना द्वारा जैश के आतंकी कैंपों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 14 फरवरी को जैश के आत्मघाती हमलवार ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसका बदला लेने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों ने जैश के आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी। 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन टारगेट को नष्ट किया गया है, उनमें मौलाना मसूद अजहर का अतिथि गृह, जिसमें उसका भाई अब्दुल रौफ अजहर और कुछ वरिष्ठ अधिकारी आमतौर पर कैंप आने पर निवास करते थे। इसमें एक हॉस्टल या मरकज था जहां जैश के आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। एयरस्ट्राइक इतनी सटीकता से की गई थी कि केंद्र में मौजूद मस्जिद को कोई नुकासन नहीं पहुंचा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़ाकू विमानों ने 160 सेकेंड में अपनी पोजिशन ली, बम गिराए और वापस आ गए। जैश के आतंकी कैप पर वायुसेना ने मिराज-2000 विमान के जरिए इजरायली एस-2000 बम गिराए थे। वहीं स्ट्राइक की खबरें आने के घंटों बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एयर स्ट्राइक को खारिज किया और कहा कि एक बार मौसम साफ हो जाएगा तो वह उस स्थान पर पत्रकारों को लेकर जाएंगे। अभी तक किसी भी पत्रकार को जैश कैंप में जाने की इजाजत नहीं दी गई है।