आज के मुख्य समाचार

भारत-अमेरिका सामूहिक विनाश के हथियारों का प्रसार रोकने के लिए प्रतिबद्ध
Posted Date : 14-Mar-2019 2:08:02 pm

भारत-अमेरिका सामूहिक विनाश के हथियारों का प्रसार रोकने के लिए प्रतिबद्ध

वाशिंगटन,14 मार्च । भारत और अमेरिका ने सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार व उनकी वितरण प्रणाली और आतंकवादियों व नॉन-स्टेट एक्टर्स तक ऐसे हथियारों की पहुंच को रोकने के लिए एक साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है। दोनों देशों ने बुधवार को वॉशिंगटन में आयोजित भारत-अमेरिका रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के नौवें दौर में वैश्विक सुरक्षा और अप्रसार चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विजय गोखले ने किया जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर आर्म्स कंट्रोल एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड्रिया थॉम्पसन ने किया। विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा, इस दौरान दोनों पक्षों ने सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार व उनकी वितरण प्रणाली और आतंकवादियों व नॉन-स्टेट एक्टर्स तक ऐसे हथियारों की पहुंच को रोकने के लिए एक साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की एक फिर पुष्टि की। 
मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों पक्ष द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें भारत में छह अमेरिकी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना भी शामिल है। अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की शुरुआती सदस्यता के लिए अपने मजबूत समर्थन की फिर से पुष्टि की। 

अमेरिका में बम चक्रवात से जबरदस्त बर्फबारी, 1339 उड़ानें रद्द
Posted Date : 14-Mar-2019 2:07:32 pm

अमेरिका में बम चक्रवात से जबरदस्त बर्फबारी, 1339 उड़ानें रद्द

0-तेज हवाओं के चलते 110 सडक़ हादसे 
न्यूयॉर्क ,14 मार्च । अमेरिका के कई इलाके इन दिनों तेज चक्रवाती हवाओं की चपेट में हैं और इससे वहां का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिक चक्रवात को बम साइक्लोन नाम दे रहे हैं। स्थानी मौसम विभाग ने इस संबंधी अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 110 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। खराब मौसम के मद्देनजर 1339 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि 1339 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। डेनवर की 7 काउंटी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सरकारी दफ्तर और दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा सरकारी दफ्तर, स्कूलों और बाजारों को भी बंद रखा गया है। तेज हवाओं के चलते कोलोराडो में व्यावसायिक और घरेलू बिजली सेवा प्रभावित हुई है। करीब एक लाख 30 हजार लोगों बिना बिजली के रह रहे हैं। बिजली कंपनी एक्सेल एनर्जी के प्रवक्ता मार्क स्टुट्ज ने कहा कि कम दृश्यता के चलते हमारी सेवाओं पर असर पड़ा है। हालात देखते हुए अभी यह नहीं बताया जा सकता कि कब तक बिजली की बहाली हो पाएगी। उधर, डलास के भी एक लाख लोगों के घरों में भी बिजली नहीं है। 
डेनवर पुलिस के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते हमें 110 सडक़ हादसे होने की जानकारी मिली है। लिहाजा एक्सीडेंट अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप घर के बाहर हैं तो सावधानी बरतें। सडक़ों पर काफी बर्फ हैं और तेज हवा चल रही है, लिहाजा अपनी गाडिय़ों हेडलाइट जलाए रखें। शीशे का वाइपर भी चालू रखें। खरीदारी करने ज्यादा दूर न जाएं। वहीं राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान के मद्देनजर कोलोराडो, व्योमिंग, नेब्रास्का और नॉर्थ-साउथ डकोटा के लोगों को चेतावनी दी है कि वे घर के बाहर न निकलें और संभव हो तो यात्रा को टालें। न्यू मैक्सिको, विस्कॉन्सिन, मिनेसोटा, डलास (टेक्सास), मिशिगन और आयोवा में भी हालात खराब हैं।

न्यायिक सेवा में एकरूपता लाने दमन-दीव में हुई पहल
Posted Date : 13-Mar-2019 9:53:06 am

न्यायिक सेवा में एकरूपता लाने दमन-दीव में हुई पहल

नईदिल्ली,13 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान के अनुच्छेद 240 के तहत दमन और दीव सिविल कोर्ट (संशोधन)  विनियमन, 2019 और दादरा और नगर हवेली सिविल कोर्ट और विविध प्रावधान (संशोधन)विनियमन, 2019  की घोषणा को मंजूरी दी है। 
इस कदम से न्यायिक सेवा में एकरूपता लाने में मदद मिलेगी। मौजूदा सीमित आर्थिक क्षेत्राधिकार के कारण वादियों को अपील दायर करने के लिए मुम्बई जाने में होने वाली यात्रा की कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिलेगी। बढ़े हुए आर्थिक क्षेत्राधिकार से केंद्रशासित प्रदेश से बाहर यात्रा किए बिना ही वादियों के लिए पहुंच आसान बनाने के अलावा न्याय देने वाली प्रणाली की गति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

मध्यस्थता के लिए 25 अधिवक्ताओं को नोटिस देकर बुलाया, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Posted Date : 13-Mar-2019 9:52:23 am

मध्यस्थता के लिए 25 अधिवक्ताओं को नोटिस देकर बुलाया, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0-अयोध्या भूमि विवाद
अयोध्या ,13 मार्च । अयोध्या मामले में मध्यस्थता कमेटी की पहली बैठक आज शुरु होगी। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर बनी मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस एफएम इब्राहिम कलीफुल्ला, सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पांचु और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर मंगलवार दोपहर अयोध्या पहुंच गए। इस मामले से जुड़े पक्षकारों व अपीलकर्ताओं के 25 अधिवक्ताओं को बातचीत के लिए नोटिस देकर बुलाया गया है। पैनल के ठहरने से लेकर सुनवाई तक का इंतजाम अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर स्थित स्व. गेंदालाल अतिथिगृह में किया गया है। सुरक्षा के भी इंतजाम कड़े रखे गए है। 
बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद लखनऊ बेंच के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में कुल 14 अपीलें दायर की गई हैं। इन अपीलों के पक्षकार-अपीलकर्ताओं से या अधिवक्ताओं के माध्यम से पैनल वार्ता कर सकता है। इन सभी को नोटिस भेजे गए हैं।

आतंकी मसूद घोषित होगा वैश्विक आतंकी या चीन फिर लगाएगा अड़ंगा
Posted Date : 13-Mar-2019 9:50:20 am

आतंकी मसूद घोषित होगा वैश्विक आतंकी या चीन फिर लगाएगा अड़ंगा

0-यूएन में फैसला आज
नई दिल्ली ,13 मार्च । जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर को आज अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जा सकता है। आशंका जताई जा रही है कि चीन द्वारा इसमें अड़ंगा डाला जा सकता है। इसके लिए अमेरिका और रूस ने चीन से अपना रुख बदलने का आग्रह किया है। भारत लंबे समय से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग कर रहा है। दुनिया के तीन बड़े ताकतवर देशों अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र में 28 फरवरी को इस बारे में प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव पर आज संयुक्त राष्ट्र में चर्चा होनी है। 
इस मुद्दे पर भारत की अपील और चीन के रूख के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने मीडिया से कहा, च्पहले तो मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि यूएनएससी यूएन की एक मुख्य संस्था है और इसके पास कड़े मानक और प्रक्रिया के नियम हैं। कुछ रिपोर्टों में यूएनएससी के अंदर की जानकारी दी गई है। मुझे नहीं पता कि क्या इसे एक सबूत के रूप में गिना जा सकता है।ज् उन्होंने कहा, च्1267 प्रतिबंध समिति द्वारा किसी को आतंकवादी घोषित करने के बारे में चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट है। चीन ने जिम्मेदार रूख अपनाया है, समिति के नियमों और प्रक्रिया का पालन किया है तथा जिम्मेदार ढ़ंग से चर्चा में भाग लिया था। केवल बातचीत के जरिए ही हम एक जिम्मेदार समाधान तक पहुंच सकते हैं।ज्
जानकारी के लिए बता दें अगर मसूद अजर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हो जाता है तो उसकी सारी चल-अचल संपत्ति फ्रीज कर दी जाएगी। संयुक्त राष्ट्र से जुड़े देश के लोग किसी तरह की मदद नहीं दे सकेंगे। कोई भी देश मसूद को हथियार मुहैया नहीं करवा सकेगा। 

आतंकवादी ठिकाना किया धवस्त, एक गिरफ्तार
Posted Date : 13-Mar-2019 9:48:45 am

आतंकवादी ठिकाना किया धवस्त, एक गिरफ्तार

0-घाटी में सेना की बड़ी कार्रवाई
अनंतनाग,13 मार्च । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा ने बुधवार सुबह एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है तथा एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से हथियार और गोले-बारूद बरामद किए। 
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के यरिपोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद तालाश अभियान चलाया गया और एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया7 मोहम्मद आयूब नामक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से ग्रेनेड समेत गोला-बारूद और कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के एक विधायक के श्रीनगर स्थित आवास से पिछले वर्ष आधा दर्जन से अधिक ऑटोमैटिक हथियारों को लूटने के मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।