आज के मुख्य समाचार

भाजपा की पहली सूची आज होगी जारी
Posted Date : 16-Mar-2019 12:01:33 pm

भाजपा की पहली सूची आज होगी जारी

0-लोकसभा चुनाव 2019
नई दिल्ली,16 मार्च । भारतीय जनता पार्टी की आज राजधानी में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लोकसभा चुनावों के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी होने की संभावना है। इसके अंतर्गत भाजपा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की है। जिसके अनुसार इसमें कुछ दिग्गज चेहरों की सीट का ऐलान भी हो सकता है। बीजेपी की पहली लिस्ट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 42 सीटों के अलावा पश्चिम यूपी, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कुछ सीटें भी शामिल हो सकती है। तेलंगाना और आंध्र की सभी सीटों पर पहले राउंड में ही मतदान है। पहले और दूसरे चरण (11 और 18 अप्रैल) में कुल 188 सीटों पर चुनाव होना है।
लिस्ट आने से पहले शुक्रवार से ही बीजेपी हेडच्ॉर्टर में हलचल शुरू हो गई थी। टिकट की चाहत रखनेवाले नेता और उनके समर्थक अमित शाह से मिलने के लिए कतार में थे। शाह से मिलनेवालों में कुछ मौजूदा सांसद भी थे। बिहार के कई सांसदों ने शाह से अपनी सीट बदली करने की भी मांग की है। ऐसी मांग ऐंटी इंकम्बेंसी फैक्टर के हावी होने के चलते की गई है। लेकिन टॉप लीडरशिप इसके लिए तैयार नहीं है। बीजेपी पहले ही 2014 में जीती गईं 5 सीट जेडीयू को देने पर राजी हो गई है।
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की जेडीयू में गठबंधन है। दोनों पार्टी 17-17 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी। इसके अलावा बाकी बची 6 सीटें एलजेपी को दी गई हैं।

अजहर के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के साथ काम करता रहेगा भारत
Posted Date : 16-Mar-2019 11:57:30 am

अजहर के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के साथ काम करता रहेगा भारत

नईदिल्ली,16 मार्च । भारत आतंकी गुट जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की प्रतिबंध समिति के साथ काम करना जारी रखेगा और संयम बनाए रखेगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। चीन द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव को एक बार फिर अपने वीटो अधिकार के जरिये नाकाम करने के कुछ दिनों बाद सूत्रों ने यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदम वास्तव में दिखावटी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘ जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की दिशा में भारत यूएनएससी की प्रतिबंध समिति के साथ काम करना जारी रखेगा।’’ सूत्रों ने कहा कि भारत का मानना है कि ‘‘ आतंकवाद चीन के लिए एक प्रमुख मुद्दा है। उन्हें पता है कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी समूह सक्रिय हैं।’’

पीएम मोदी ने शुरू किया मैं भी चौकीदार अभियान
Posted Date : 16-Mar-2019 11:56:37 am

पीएम मोदी ने शुरू किया मैं भी चौकीदार अभियान

0-शेयर किया यह वीडियो
नई दिल्ली ,16 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज चौकीदार चोर है के जवाब में शनिवार को मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है। 
उन्होंने कहा, आज हर भारतीय कह रहा है..मैं भी चौकीदार। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ एक 3.45 मिनट का वीडियो भी साझा किया जिसमें लोगों से अभियान में भागीदार बनने का आग्रह किया गया है। अभियान के हिस्से के रूप में मोदी 31 मार्च को वीडियो के माध्यम से देश भर के लोगों से संवाद करेंगे। 
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के चायवाले तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया गया था।

चीन में भूस्खलन से दो मरे 17 लापता
Posted Date : 16-Mar-2019 11:55:44 am

चीन में भूस्खलन से दो मरे 17 लापता

तैयूआन,16 मार्च । चीन के उत्तरी प्रांत शांसी में भूस्खलन के कारण मकानों के ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 17 अन्य लापता हो गये। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
लींफेन शहर के जाओलिंग में शुक्रवार शाम 6:10 बजे यह घटना हुई, भूस्खलन के कारण दो रिहायशी मकान और एक सार्वजनिक स्नानघर ढ़ह गये। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मलबे से अब तक 13 लोगों को बचाया जा चुका है हालांकि दो लोग मृत पाय गये। इस हादसे में जीवित बचे लोग लापता हुए लोगों की तलाश कर रहे है। करीब 600 से अधिक लोगों में शामिल सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारी, सशस्त्र पुलिस, आपातकाल राहत एवं चिकित्सा कर्मी राहत बचाव में जुटे हैं।  

महिला ने 9 मिनट में 4 लडक़ों और 2 लड़कियों को दिया जन्म
Posted Date : 16-Mar-2019 11:55:02 am

महिला ने 9 मिनट में 4 लडक़ों और 2 लड़कियों को दिया जन्म

ह्यूस्टन,16 मार्च । अमेरिका के टेक्सास स्थित ह्यूस्टन में एक महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया है. पूरी दुनिया में 4.7 अरब में कोई एक ही मामला ऐसा होता है जिसमें महिला 6 बच्चों को एक साथ जन्म देती है. अमेरिका के द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास में महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया है.
अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 मार्च की सुबह 4.50 बजे से 4.59 बजे के दौरान थेलमा चैका ने 4 लडक़ों और 2 लड़कियों को जन्म दिया है. अस्पताल के मुताबिक थेलमा स्वस्थ हैं.
अस्पताल ने जानकारी दी कि बच्चों का वजन 1 पौंड 12 औंस से दो पौंड 14 औंस के बीच है. सभी की हालत स्थिर है. थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है. हालांकि अभी चारों बेटों के नाम नहीं रखे हैं. अस्पताल ने कहा कि बच्चों को नवजातों की आईसीयू में रखा गया है.

चोरी की आरोपी महिला को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला
Posted Date : 15-Mar-2019 12:05:12 pm

चोरी की आरोपी महिला को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला

नई दिल्ली ,15 मार्च । प्रेशर कुकर बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी करने के आरोप में लोगों ने एक महिला की पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि पिटाई के बाद आरोपी शबीना की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना समयपुर बादली की है। हालांकि कुछ परिजनों ने एक सब इंस्पेक्टर पर महिला की पीटकर हत्या करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। इस मामले में मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि शबीना (38) भलस्वा डेयरी इलाके में रहती थी। वह कूड़ा बीनने का काम करती थी। बुधवार सुबह वह अपने साथ पांच अन्य महिलाओं को लेकर फैक्ट्री में घुसी। फैक्ट्री में लोगों ने दो महिलाओं को चोरी करने के शक में दबोच लिया और उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान अन्य महिलाएं वहां से फरार हो गईं। दूसरी महिला की पहचान अफसाना के रूप में हुई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे अदालत में पेश किया। अफसाना को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, पुलिस शबीना को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए थाने लेकर आई।
डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा कि दोपहर में शबीना की छाती में दर्द होने लगा। पुलिस ने उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी शबीना के परिवार वालों को दी। सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
शबीना के बेटे अरविंद के मुताबिक पुलिस ने उसे कहा कि स्थानीय लोगों ने उसकी मां की पिटाई की है। लेकिन मेरे कुछ परिवारवालों ने कहा कि पुलिस ने पिटाई की है। परिवार वालों ने थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर 45 हजार रुपये लेकर शबीना को छोडऩे की बात कहने का आरोप लगाया।