आज के मुख्य समाचार

भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे पर दी थी मिसाइल दागने की धमकी
Posted Date : 17-Mar-2019 12:12:49 pm

भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे पर दी थी मिसाइल दागने की धमकी

0-रिपोर्ट से हुआ खुलासा
नईदिल्ली,17 मार्च । जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों के काफिले पर हमले के जवाब में वायुसेना की ओर से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के समय दोनों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. दोनों मुल्कों ने एक दूसरे पर मिसाइल अटैक करने तक की धमकी दे दी, लेकिन अमेरिका के बीच बचाव के बाद मामला संभल सका.
एक रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला दावा किया है. रिपोर्ट में सूत्रों के जरिए कहा है कि अमेरिकी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ-साथ अन्य अमेरिकी अधिकारियों के बीच बचाव के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच जंग सरीखी स्थिति को टाला गया.
रिपोर्ट में कहा है कि यह उसने पांच सूत्रों से इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राजनयिक, भारत, पाकिस्तान व वॉशिंगटन स्थित सूत्रों ने जानकारी दी कि भारत ने पाकिस्तान पर कम से कम 6 मिसाइलें दागने की धमकी दी थी. वहीं, पाकिस्तान ने कहा था कि वह इसे जवाब में तीन गुना ज्यादा मिसाइल दाग देगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर स्ट्राइक के अगले दिन जब पाकिस्तान और भारत के लड़ाकू विमानों के बीच आसमानी जंग हुई, तो तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था. इसी तनाव के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाक के कब्जे में आ गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार एक पश्चिमी राजनयिक ने बताया कि उसी शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ असीम मुनीर से एक सिक्योर लाइन पर बात की. डोभाल ने बताया कि भारत काउंटर टेरेरिज्म से पीछे नहीं हटेगा. डोवाल ने मुनीर से कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवादी गुटों से थी जो स्वतंत्र रूप से पाकिस्तानी धरती से संचालित होते थे.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री और इस्लामाबाद में मौजूद एक पश्चिमी राजनयिक ने पाकिस्तान के ठिकानों पर छह मिसाइलों के इस्तेमाल के लिए भारत की ओर से दी गई धमकी की पुष्टि की.
रिपोर्ट के मुताबिक मंंत्री और पश्चिमी राजनयिक ने यह नहीं बताया कि धमकी देने वाला या यह धमकी किसे मिली, लेकिन मंत्री ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां लड़ाई के दौरान एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रही थीं, और अब भी वे एक-दूसरे के साथ बात कर रहे हैं.

वोटिंग से पहले अंतिम 48 घंटे में घोषणापत्र जारी करने पर रोक
Posted Date : 17-Mar-2019 12:12:11 pm

वोटिंग से पहले अंतिम 48 घंटे में घोषणापत्र जारी करने पर रोक

0-चुनाव आयोग का सख्त आदेश
नई दिल्ली ,17 मार्च । चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए चुनाव घोषणापत्र जारी करने की समयसीमा तय करते हुए मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनाव घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। आयोग द्वारा चुनाव आचार संहिता के नियमों में घोषणापत्र से संबंधित प्रावधानों को जोड़ते हुए कहा गया है कि मतदान से दो दिन पहले तक ही राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र जारी कर सकेंगे। प्रचार अभियान थमने के बाद मतदान से 48 घंटे पहले की अवधि में घोषणा पत्र जारी नहीं किया जा सकेगा। 
आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन बुतोलिया द्वारा सभी राजनीतिक दलों और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी दिशानिर्देश में निर्धारित की गई यह समयसीमा एक या एक से अधिक चरण वाले चुनाव में समान रूप से लागू होगी। इसमें चुनाव आचार संहिता के खंड आठ में घोषणापत्र जारी करने की प्रतिबंधित समयसीमा के प्रावधान शामिल करते हुए स्पष्ट किया गया है कि एक चरण वाले चुनाव में मतदान से पूर्व प्रचार थमने के बाद की अवधि में कोई घोषणापत्र जारी नहीं होगा। 
वहीं एक से अधिक चरण वाले चुनाव में भी प्रत्येक चरण के मतदान से पहले 48 घंटे की अवधि में घोषणापत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे। आयोग के एक अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्पष्ट किया कि यह प्रावधान क्षेत्रीय दलों पर भी समान रूप से लागू होगा। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय राजनीतिक दल संबद्ध क्षेत्र के मतदान से पहले 48 घंटे की अवधि में (प्रचार बंद होने के दौरान) घोषणापत्र जारी नहीं कर सकेंगे। 

गिनी के प्रधानमंत्री 10 दिवसीय भारत दौरे पर
Posted Date : 17-Mar-2019 12:10:46 pm

गिनी के प्रधानमंत्री 10 दिवसीय भारत दौरे पर

नईदिल्ली ,17 मार्च । गिनी के प्रधानमंत्री इब्राहिम कसोरी फोफाना 10 दिनों की भारत यात्रा पर शनिवार को नयी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान वह महत्वपूर्ण भारत-अफ्रीका व्यावसायिक सम्मेलन में भाग लेंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे। भारत-अफ्रीका परियोजना साझेदारी पर रविवार को आयोजित सीआईआई-एक्सिम बैंक कॉन्क्लेव में फोफाना भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार, वह 16 से 25 मार्च तक भारत में हैं। इस दौरान फोफाना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मिलेंगे। फोफाना 20 मार्च को विशाखापत्तनम जाएंगे।

गोलाबारी में 6 भारतीयों की मौत, मृतकों की संख्या 50 हुई
Posted Date : 17-Mar-2019 12:09:03 pm

गोलाबारी में 6 भारतीयों की मौत, मृतकों की संख्या 50 हुई

0-न्यूजीलैंड मस्जिद हमला
वेलिंगटन,17 मार्च । न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को दो मस्जिदों में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढक़र 50 पहुंच गई है। इस गोलाबारी में घायल छह भारतीयों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र समेत गुजरात के तीन लोग शामिल हैं। गुजरात के नवसारी के जुनैद यूसुफ, वडोदरा निवासी महबूब खोखर और उनका बेटा इमरान, हैदराबाद का फरहाज अहसान, तेलंगाना के करीमनगर जिले का मोहम्मद इमरान खान और केरल की अंशी करीप्पकुलम शामिल हैं। 
पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं को अल नूर मस्जिद से शवों को निकालते समय एक पीडि़त मिला। गौरतलब है कि शुक्रवार को मस्जिद में गोलीबारी से 49 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन अब यह संख्या बढक़र 50 तक पहुंच गई है। 
न्यूजीलैंड पुलिस के आयुक्त माइक बुश ने कहा कि हमले के आरोपी आस्ट्रेलायाई नागरिक ब्रेंटन टेरंट को हमला करने और हत्या के मामले में शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। वह एकमात्र व्यक्ति है जिसे हमले के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थल से एक महिला को भी पकड़ा गया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया। आरोपी पर जो आरोप लगाए गए है उसमें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। क्राइस्टचर्च की उच्च न्याय ने आरोपी को 5 अप्रैल तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में बाढ़ का कहर, 42 लोगों की मौत- कई लापता
Posted Date : 17-Mar-2019 12:08:17 pm

इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में बाढ़ का कहर, 42 लोगों की मौत- कई लापता

जकार्ता ,17 मार्च । इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में शनिवार रात आयी भीषण बाढ़ के कारण 42 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हो गए। स्थानीय आपदा एजेंसी की आपात इकाई के प्रमुख कोरी सिमबोलोन ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ से जयापुरा जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से 21 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं और 18 अन्य को मामूली चोटें आयी हैं।
श्री सिमबोलोन ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे आयी इस बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोग लापता हो गये हैं। तीन हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोडक़र सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। बाढ़ की वजह से दर्जनों मकान, इमारतें, पुल और अन्य आधारभूत ढांचा क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बाढ़ के कारण हुई क्षति का आकलन भी किया जा रहा है। 

इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में बाढ़ का कहर, 42 लोगों की मौत- कई लापता के लिए इमेज परिणाम

65 हस्तियों को राष्ट्रपति ने किया पद्म पुरस्कार से सम्मानित
Posted Date : 16-Mar-2019 12:03:25 pm

65 हस्तियों को राष्ट्रपति ने किया पद्म पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली,16 मार्च । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी समेत 65 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले सोमवार को 47 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा गया था। महाशय धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग- खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
इस साल 112 हस्तियों को पद्म पुरस्कार 
इस साल कुल 112 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया था, जिनके नाम का ऐलान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया था। पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हस्तियों में अभिनेता मोहनलाल (पद्म भूषण), पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर (पद्म श्री), क्रिकेटर गौतम गंभीर (पद्म श्री) अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा (पद्म भूषण), जाने-माने वकील एच. एस. फुल्का (पद्म श्री) शामिल हैं। पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोपरांत) को भी पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स (पद्म भूषण) और डांसर तथा फिल्म निर्देशक प्रभु देवा (पद्म श्री) को सम्मानित किया गया है।