आज के मुख्य समाचार

पर्रिकर की गिरती सेहत और कांग्रेस के वार के बीच अब बीजेपी ने शुरू की नए सीएम की खोज
Posted Date : 17-Mar-2019 12:19:59 pm

पर्रिकर की गिरती सेहत और कांग्रेस के वार के बीच अब बीजेपी ने शुरू की नए सीएम की खोज

पणजी ,17 मार्च । गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबियत बेहद खराब बताई जा रही है. इस बीच कांग्रेस ने राज्यपाल को चि_ी लिखकर गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. पार्टी का कहना है कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद से विधानसभा में बीजेपी के 13 विधायक हैं. मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार के पास बहुमत नहीं है, जो पार्टी अल्पमत में है उसको सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस के इस दावे के बाद शनिवार को बीजेपी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक संकट पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि रविवार को बीजेपी के शीर्ष नेता गोवा पहुंचकर विधायकों से मीटिंग कर सकते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि पर्रिकर की हालत को देखते हुए बीजेपी अभी से नए सीएम कैंडिडेट की तलाश में भी जुट गई है. शनिवार को हुई मीटिंग में बीजेपी के एक विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री मौजूदा विधायकों में से ही कोई होगा.
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेतृत्व आज अपने सहयोगी दलों महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ मीटिंग करेगा.
सूत्रों का यह भी कहना है कि राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए बीजेपी नेतृत्व केंद्रीय सडक़ व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को गोवा भेज सकती है. गडकरी पिछले चुनाव में बीजेपी प्रभारी थे. हालांकि, बीजेपी ने गडकरी के गोवा जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है.
इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन की अफवाहें जोरों पर थीं. वहीं शाम को कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चि_ी लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इसके तुरंत बाद हरकत में आए बीजेपी के विधायक और कोर कमिटी के सदस्यों ने इमरजेंसी मीटिंग की. मीटिंग में इस बात पर मंथन किया गया कि कैसे मौजूदा राजनीतिक हालात से निपटा जाए.
वैसे शनिवार को बीजेपी के सहयोगी दलों के 6 विधायकों ने सीएम पर्रिकर से मुलाकात की और सरकार के साथ होने का भरोसा दिलाया. फिर भी बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर है. लिहाजा पार्टी ने विधायकों को साफ कहा कि वह गोवा छोडक़र न जाएं.

ट्विटर में पीएम अब चौकीदार नरेंद्र मोदी
Posted Date : 17-Mar-2019 12:19:14 pm

ट्विटर में पीएम अब चौकीदार नरेंद्र मोदी

0-अमित शाह समेत कई मंत्रियों ने भी ट्विटर पर बदला नाम
नईदिल्ली ,17 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजऱ अपनी चौकीदार छवि को देखते हुए पीएम अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है.
पीएम मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है. इसमें पीयूष गोयल, अमित मालवीय, तेजिंदर बग्गा शामिल है.
बीजेपी शासित कई राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने नाम बदल लिए हैं. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है.
पीएम मोदी ने शनिवार को प्तमैंभीचौकीदार से प्री-पोल कैंपेन की शुरुआत की. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वह कह रहे हैं, आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है.
पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैं अकेला नहीं हूं. हर वो इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और समाजिक बुराइयों से लड़ रहा है वह भी चौकीदार है. हर वो इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार.
इधर, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए चौकीदार को ही चोर कहा है. वहीं कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस इटालियन पद्धति से चलती है. पीएम मोदी की बातें कांग्रेस की समझ से परे है.

टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान
Posted Date : 17-Mar-2019 12:17:37 pm

टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान

0-पाक एयरस्पेस बंद होने से है भारी एयर ट्रैफिक
मुंबई,17 मार्च । शुक्रवार की दोपहर दो विमान मुंबई के आकाशीय पिंड पर एक-दूसरे के इतने पास आ गए कि उनकी सीधी खतरनाक टक्कर होने से बच गई। ये दोनों इंटरनैशनल फ्लाइट थीं। बेहद पास आने पर कॉलिजन अवॉइडेंस सिस्टम ऐक्टिव हुआ तो इन दोनों विमानों को दूर किया। एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को भी काम से हटा दिया गया है।
ज्ञात हो कि 27 फरवरी से पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद है, इसलिए दोनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मुंबई के रूट से गुजर रही थीं। पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एयरस्पेस में ज्यादा एयरक्राफ्ट होने से काफी भीड़भाड़ है और एटीसी को इस पूरे ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए एक सुपरह्यूमन की तरह काम करना पड़ रहा है।
आसमान में दोनों विमान शुक्रवार को दोपहर 1.40 बजे आमने-सामने आए जब एयर फ्रांस बोइंग 777 विमान 32,000 फुट की ऊंचाई पर था और हो शी मिन सिटी से पेरिस की तरफ जा रहा था। इस एयरक्राफ्ट का नंबर एएफ 253 था। दूसरा विमान एतिहाद एयरबस 320 था जो अबू धाबी से काठमांडू जा रहा था और 31,000 फुट की ऊंचाई पर था। इस एयरक्राफ्ट का नंबर ईवाई 290 था। 
सूत्रों ने बताया, 1.40 बजे मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने एतिहाद फ्लाइट से 33,000 फुट की ऊंचाई पर जाने के लिए कहा। इसी ऊंचाई पर जाने के दौरान, एयरक्राफ्ट एएफ 253 फ्लाइट के करीब बिल्कुल सामने आ पहुंचा जो कि इसके बिल्कुल विपरीत दिशा से आ रहा था। ये दोनों एयरक्राफ्ट एक-दूसरे से सिर्फ 3 नॉटिकल मील की दूरी पर थे, यानी दोनों को टकराने में सिर्फ सेकंड्स का ही अंतर था। तभी इन दोनों विमानों में लगा ट्रैफिक कॉलिजन अवॉइडेंस सिस्टम ऐक्टिव हो गया जिसके चलते पायलटों ने इन्हें दूर किया। 
इस गंभीर चूक की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ एटीसी अधिकारी ने कहा, यह घटना हुई और अब इस मामले की जांच हो रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को ड्यूटी से हटा दिया गया है। पाकिस्तान एयरस्पेस के बंद होने के चलते एयर ट्रैफिक बहुत ज्यादा था। 
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पाकिस्तान बार-बार अपने एयरस्पेस को बंद करने की तारीख बढ़ाता जा रहा है। एयरस्पेस खुलने की अगली तारीख अब 18 मार्च, सोमवार है। 
पाकिस्तान एयरस्पेस के बंद होने के चलते वेस्ट और साउथ/साउथईस्ट के बीच जाने वालीं फ्लाइट्स को लंबा रूट लेना पड़ रहा है। कई फ्लाइट्स जैसे दिल्ली-न्यू यॉर्क को लंबे समय तक नॉन स्टॉप जाना पड़ रहा है। या फिर देर तक उड़ान के बाद स्टॉप लेना पड़ रहा है जिससे ज्यादा क्रू और ईधन भी खर्च हो रहा है। 
न केवल फाइनैंस और नेटवर्क पर इसका असर पड़ा है, बल्कि शुक्रवार को मुंबई में हुई घटना से स्पष्ट हो जाता है कि बहुत ज्यादा काम होने और दबाव के चलते एयर कंट्रोलर्स 27 फरवरी से एक सुपरह्यूमन की तरह काम कर रहे हैं। लेकिन उन पर जो दबाव है अब उसे साफ देखा जा सकता है।

सरिता विहार में पुलिस वालों ने दुकानदार को पीटा
Posted Date : 17-Mar-2019 12:15:46 pm

सरिता विहार में पुलिस वालों ने दुकानदार को पीटा

0-विडियो हुआ वायरल
नईदिल्ली,17 मार्च । सरिता विहार थाना के एसएचओ और दो कांस्टेबल द्वारा 44 वर्षीय एक दुकानदार के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब 11.45 बजे उस समय हुई जब मोहम्मद इब्राहिम के रूप में पहचान किया गया पीडि़त अपनी दुकान बंद कर रहा था। पीडि़त के मुताबिक, एसएचओ अजब सिंह और दो कांस्टेबल वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी थी और जब इब्राहिम ने मारने का कारण पूछा तो उसे धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि हमला के गवाह अन्य दुकानदार घटनास्थल से फरार हो गये।

देश के पहले लोकपाल बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, ऐलान कल
Posted Date : 17-Mar-2019 12:14:11 pm

देश के पहले लोकपाल बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, ऐलान कल

नईदिल्ली,17 मार्च । सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पिनाकी चंद्र घोष (पीसी घोष) का नाम देश के पहले लोकपाल के तौर पर फाइनल कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पीसी घोष वर्तमान में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य हैं.
जस्टिस पीसी घोष 27 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे. सुप्रीम कोर्ट से पहले वह कोलकाता हाईकोर्ट के जज और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.
बता दें कि भ्रष्टाचार के मामलों पर एक स्वतंत्र और मजबूत संस्था स्थापित करने के लिए साल 2013 में लोकपाल व लोकायुक्त विधेयक पास किया गया था. 16 जनवरी 2014 को ये विधेयक लागू हुआ था. हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार पांच साल के कार्यकाल में लोकपाल की नियुक्ति नहीं कर पाई.
लोकपाल की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर कॉमन कॉज नाम की एक गैर-सरकारी संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की थी. याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कोर्ट में अपील की थी कि सरकार को जल्द से जल्द लोकपाल की नियुक्ति का आदेश देना चाहिए.
7 मार्च को पीआईएल पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अगुवाई में बेंच ने मोदी सरकार से लोकपाल कि नियुक्ति को लेकर हो रही देरी का कारण पूछा था. बेंच ने 15 दिन के अंदर सरकार को जवाब देने को कहा था. इससे पहले 17 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने लोकपाल की नियुक्ति में देरी को लेकर केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई थी.
कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी दो दिन पहले लोकपाल की नियुक्ति को लेकर सरकार को सातवीं बार चि_ी लिखी है.

शत्रुघ्न सिन्हा की जगह रविशंकर को टिकट, शाहनवाज पर सस्पेंस
Posted Date : 17-Mar-2019 12:13:36 pm

शत्रुघ्न सिन्हा की जगह रविशंकर को टिकट, शाहनवाज पर सस्पेंस

नई दिल्ली ,17 मार्च । लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर शनिवार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में देर रात दो बजे तक चलती रही। पार्टी अब सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और किरन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 11 राज्यों की विभिन्न लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि पार्टी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। पहले शनिवार को ही यह लिस्ट आने की उम्मीद थी। सूत्रों ने साथ ही बताया कि बैठक में बिहार, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, इन सभी राज्यों में जिन सीटों पर बीजेपी की ज्यादा पकड़ नहीं है, वह दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों या हमें समर्थन देने वाले अन्य बड़े नेताओं के लिए छोड़ी जा सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार की पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया जा सकता है। वहीं शाहनवाज हुसैन की पुरानी भागलपुर सीट इस बार जेडीयू के हिस्से में चली गई है। ऐसे में शाहनवाज की सीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उधर गिरिराज सिंह की नवादा सीट एलजेपी के खाते में जाने के बाद चर्चा है कि उन्हें बेगुसराय से टिकट मिल सकता है।