आज के मुख्य समाचार

संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण, दुव्र्यवहार की 259 शिकायतें मिलीं
Posted Date : 19-Mar-2019 11:57:15 am

संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण, दुव्र्यवहार की 259 शिकायतें मिलीं

संयुक्त राष्ट्र ,19 मार्च । संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण और दुर्व्यवहार के ऐसे 259 मामलों की शिकायतें मिलीं जिनमें इसकी एजेंसियों और इससे संबद्ध संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल थे। वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में ऐसी घटनाओं में 100 से ज्यादा की वृद्धि हुई है। यह बात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा रखी गई एक रिपोर्ट में कही गई है। महासभा में रखी गई रिपोर्ट में एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक का ब्योरा है। रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में विश्व निकाय को यौन शोषण और दुर्व्यवहार के 148 ऐसे मामलों की शिकायतें मिलीं जिनमें सीधे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी संलिप्त थे। वहीं, 111 ऐसे मामलों की शिकायतें मिलीं जिनमें विश्व निकाय के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए काम कर रहे इससे संबद्ध संगठनों के कर्मचारी संलिप्त थे। इसमें कहा गया है कि 2018 में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई। वर्ष 2017 में मिलीं इस तरह की शिकायतों की संख्या 138 थी, जबकि 2016 में यह संख्या 165 थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के सभी आरोपों की जांच पूरी नहीं हुई है और इनमें से कई मामलों में जांच लंबित है या अभी प्रारंभिक आकलन के चरण में है। महासचिव ने जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यौन उत्पीडऩ और दुर्व्यवहार के मामलों में ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाई जाएगी। गुतारेस ने यौन उत्पीडऩ और दुर्व्यवहार के मामलों में संयुक्त राष्ट्र कर्मियों की संलिप्तता रोकने के लिए 2017 में एक नई रणनीति की शुरुआत की थी। इसके चलते राष्ट्र और सरकार प्रमुखों के लिए ‘सर्किल ऑफ लीडरशिप’ का गठन हुआ जिससे कि वे इस बुराई के उन्मूलन के लिए सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर अपना संकल्प और प्रतिबद्धता व्यक्त करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सर्किल ऑफ लीडरशिप’ के सदस्य हैं।

आठ सीटों के लिए आज से होगा नामांकन
Posted Date : 18-Mar-2019 12:29:35 pm

आठ सीटों के लिए आज से होगा नामांकन

0-प्रकिया पूरी करने के लिए मिलेंगे सिर्फ चार दिन
लखनऊ ,18 मार्च । आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रथम चरण की आठ सीटों का नामांकन आज से शुरू हो जाएगा। प्रत्याशियों को नामांकन के लिए सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे। 
लू ने बताया कि 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जबकि 23 मार्च को शनिवार व 24 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी कारण पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च तक होगी। 28 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर लोकसभा चुनाव होने हैं।

इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताई पर्रिकर की जिंदादिली की कहानी
Posted Date : 18-Mar-2019 12:28:42 pm

इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताई पर्रिकर की जिंदादिली की कहानी

0-वह मुस्करा रहे थे...
नई दिल्ली,18 मार्च । गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंत्येष्टि सोमवार शाम को की जाएगी। कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया। पार्रिकर के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की घोषणा की है। वहीं पार्रिकर का इलाज कर रहे डाक्टर ने पार्रिकर की जिंदा दिली की मिसाल देते हुए कुछ लम्हों को शेयर किया है। 
अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कॉलजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. पी जगन्नाथ ने कहा कि 15 फरवरी 2018 का दिन था। मुझे बताया गया कि एक वीवीआईपी को गोवा से लीलावती हॉस्पिटल लाया गया है। उन्हें पेट में दर्द है और अग्नाशय संबंधी किसी समस्या का शक है। वीवीआईपी होने के चलते अस्पताल ने तैयारी पूरी कर ली थी। मुस्कुराता हुआ एक व्यक्ति हॉस्पिटल में दाखिल हुआ। वह मनोहर पर्रिकर थे। डाक्टर ने कहा कि वह बिल्कुल तरोताजा दिख रहे थे। कोई नहीं कह सकता था कि वह बीमार हैं। देर शाम जब उनकी रिपोर्ट आई तो मैं थोड़ा दुखी था। उनके अग्नाशय में कुछ जख्म थे। दुर्भाग्य से अग्नाशय के जख्मों का शुरुआती लक्षण बहुत कम दिखता है। 
डॉक्टर जगन्नाथ ने कहा जब पार्रिकर अस्पताल में भर्ती थे, तो पीएम मोदी उन्हें देखने आए। प्रधानमंत्री बेहद परेशान थे कि उनके अहम सहयोगी को यह गंभीर बीमारी हुई है। पर्रिकर ने मुस्कुराते हुए पीएम मोदी से कहा कि वह सिर्फ गोवा के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि इस बीमारी के इलाज के लिए दुनिया में जो भी सबसे अच्छा हो, वह पर्रिकर के लिए किया जाए। इंटरनैशनल हेपाटो पैनक्रिएटो बाइलेरी असोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते न्यू यॉर्क स्थित मेमोरियल स्लोअन केटरिकंग के मेरे कुछ साथी डॉक्टर उनका इलाज करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद पर्रिकर को न्यू यॉर्क ले जाया गया। इसके बाद सभी चीजें नियंत्रण में नजर आ रही थी और वह वहां से वापस आ गए। डॉक्टर ने बताया कि इस दौरान वह कभी भी राज्य के कामकाज से दूर नहीं रहे। अस्पताल में होने के बावजूद, वह अस्पताल में अपने स्टाफ के साथ रोजाना के ऑफिस के काम कर रहे थे। जब मैं उनसे मिलने न्यू यॉर्क गया था, तो मैंने देखा कि वह वहां भी काम कर रहे हैं और अपने स्टाफ से कुछ जानकारियां जुटाने के लिए कह रहे हैं। वह जब भी बाहर होते हैं, वह हमेशा गोवा वापस जाने के इंतजार में होते हैं। वह गोअन फिश करी को बहुत याद करते थे। यह काफी चौंकाने वाला है कि इस मेडिकल स्टेटस में भी उन्होंने कभी भी कोई नाराजगी या किसी भी तरह के दर्द का इजहार नहीं किया। 

तिहाड़ जेल की याचिका पर हाईकोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड बिचौलिए मिशेल को भेजा नोटिस
Posted Date : 18-Mar-2019 12:27:56 pm

तिहाड़ जेल की याचिका पर हाईकोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड बिचौलिए मिशेल को भेजा नोटिस

नईदिल्ली ,18 मार्च । दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई और अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को नोटिस जारी किया है. हाल ही में तिहाड़ जेल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जेल प्रशासन की ओर से कहा गया था कि मिशेल फोन कॉल का गलत उपयोग कर रहे हैं. निचली अदालत ने मिशेल को 15 मिनट फोन कॉल करने की इजाजत दी थी. ऐसे में इस फैसले को चुनौती देते हुए जेल प्रशासन ने हाईकोर्ट में कहा कि यह जेल मेनुअल के खिलाफ है.
बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेज दिया था. हाल ही में क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली की एक कोर्ट में दावा किया कि सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से दुबई में उनकी मुलाकात हुई थी. मिशेल ने कोर्ट को बताया, राकेश अस्थाना ने धमकी दी थी कि अगर एजेंसी की जांच के अनुसार नहीं चले, तो उनकी जिंदगी को नर्क बना देंगे.
मिशेल ने कोर्ट में कहा, राकेश अस्थाना ने मेरा जीवन नर्क बनाने के लिए कहा था और ऐसा ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा, मेरे बगल वाला कैदी छोटा राजन है. मैंने ऐसा क्या अपराध किया है कि मुझे उन लोगों के साथ रखा जा रहा है. जिनपर कई लोगों की हत्या का केस है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्रिकर के निधन पर शोक प्रकट किया
Posted Date : 18-Mar-2019 12:26:17 pm

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्रिकर के निधन पर शोक प्रकट किया

0-आम लोगों का मुख्यमंत्री बताया
नईदिल्ली ,18 मार्च । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उन्हें उनकी सादगी के लिए और असाधारण प्रशासक के रूप में याद किया जायेगा । पर्रिकर के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के बाद कैबिनेट ने एक संकल्प पारित किया और कहा कि उनके निधन से देश ने एक सक्षम प्रशासक खो दिया जिन्हें स्नेहपूर्वक ‘आम लोगों का मुख्यमंत्री’ कहा जाता था । प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘पर्रिकर को उनकी सादगी और एक असाधारण प्रशासक के रूप में उनकी क्षमताओं के लिये याद किया जायेगा । आधुनिक गोवा के निर्माण और भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के साथ पूर्व सैनिकों की बेहतरी के लिये उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता । ’’ जब भी किसी राजनीतिक दल के किसी वरिष्ठ नेता या मंत्री का निधन होता है तब केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शोक प्रकट किया जाता है । गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को शाम में किया जाएगा। चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीडि़त थे।

राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में एक जवान शहीद, तीन घायल
Posted Date : 18-Mar-2019 12:25:26 pm

राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में एक जवान शहीद, तीन घायल

श्रीनगर ,18 मार्च । पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर फायरिंग की जा रही है और मोर्टार भी दागे जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही इस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि तीन जवान जख्मी हो गए हैं.  भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
बता दें पुलवामा पर हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है. इससे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीज फायर तोडऩे की जवाबी कार्रवाई में मेंढर सेक्टर के पास बलनोई स्थित पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ा दिये थे. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के घायल होने की खबर भी आई थी.
इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग में एक बंदूकधारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था. इसके बाद इसी दिन त्राल में इसी तरह की घटना में एक आम नागरिक की हत्या कर दी गई थी.
वहीं, बुधवार को पुलवामा के डोगरीपोरा इलाके में एक अन्य नागरिक के घर एक बंदूकधारी घुस गया. संदिग्ध ने मंजूर अहमद खान नाम के आम नागरिक का अपहरण कर लिया. बाद में उनकी लाश पास के गांव में मिली थी.