आज के मुख्य समाचार

आज जारी हो सकती है भाजपा की पहली सूची
Posted Date : 19-Mar-2019 12:01:50 pm

आज जारी हो सकती है भाजपा की पहली सूची

0-केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
नई दिल्ली,19 मार्च । गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण भाजपा ने सोमवार को होने वाली अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ ही यूपी के कोर ग्रुप के सदस्यों की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ होने वाली बैठक भी रद्द कर दी। अब चुनाव समिति की बैठक आज होगी और उम्मीद की जा रही है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी।
इसी वजह से न तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई और न ही यूपी समेत अन्य राज्यों के प्रमुख नेताओं की पार्टी आलाकमान के साथ होने वाली बैठकें हुईं। इन सभी बैठकों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की रविवार को बैठक थी। यह बैठक शुरू भी हुई लेकिन बीच में ही पर्रिकर के निधन की सूचना आने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। हालांकि शनिवार को भी चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जो देर रात तक चली लेकिन पार्टी ने रविवार को सिर्फ अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश की विधानसभाओं के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट ही जारी की। अब तक लोकसभा की एक भी सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अब पूरी उम्मीद है कि मंगलवार को लिस्ट जारी कर दी जाएगी ताकि उम्मीदवार अपने नामांकन पत्रदाखिल करने और चुनाव प्रचार को शुरू करने के लिए तैयारियां कर सकें।

मुख्यमंत्री सावंत गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे : मोदी
Posted Date : 19-Mar-2019 12:00:20 pm

मुख्यमंत्री सावंत गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे : मोदी

नई दिल्ली ,19 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को अपनी शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह राज्य के विकास को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा, प्रमोद सावंत व उनकी टीम गोवा के लोगों के सपनों को पूूरा करने की अपनी यात्रा की शुरुआत कर रही है, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं। 
मोदी ने ट्वीट किया, मुझे विश्वास है कि वे बीते कुछ सालों में किए गए कार्यो को आगे बढ़ाएंगे और गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे। मनोहर पर्रिकर के रविवार को निधन के बाद गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा विधायक सावंत ने सोमवार देर रात राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

रमोद सावंत बने गोवा के नए सीएम
Posted Date : 19-Mar-2019 11:59:47 am

रमोद सावंत बने गोवा के नए सीएम

0-रात दो बजे ली शपथ
पणजी ,19 मार्च । गोवा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सावंत ने 11 मंत्रियों के साथ सोमवार की देर रात दो बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने डोना पौला स्थित राजभवन में डॉ. सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ. सावंत ने कोंकणी में शपथग्रहण की जहां उनके साथ 11 महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के सुदीन धावलीकार और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई समेत 11 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. सावंत के मंत्रिमंडलीय सहयोगी, विधायक एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद थे।
डॉ. सावंत बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वह मार्च 2017 में उस समय प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए, जब मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार का गठन किया गया। पर्रिकर की लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया , जिसके बाद सोमवार को डॉ. सावंत नये मुख्यमंत्री बने। इससे पहले भाजपा नेताओं ने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए डॉ. सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा था। 
पैंतालिस वर्षीय डॉ. सावंत महाराष्ट्र में कोल्हापुर स्थित गंगा एजूकेशन सोसायटी के आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय से आयुर्वेद मेडीसिन एंड सर्जरी में स्नातक तथा पुणे के तिलक महाराष्ट्र यूनीवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की थी। उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत रसायनशास्त्र की शिक्षक और गोवा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष है।

पुलवामा में सीआरपीएफ के बलिदान को न भूले हैं और न भूलेंगे: डोभाल
Posted Date : 19-Mar-2019 11:59:07 am

पुलवामा में सीआरपीएफ के बलिदान को न भूले हैं और न भूलेंगे: डोभाल

गुरुग्राम,19 मार्च । हरियाणा में गुरुग्राम के कादरपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परेड का निरीक्षण किया। डोभाल ने कहा कि भारत पुलवामा हमले को नहीं भूलेंगा। 
डोभाल ने कहा कि देश को मालूम है कि कब, क्या, कहा करना है। डोभाल ने कहा कि हमने पुलवामा हमले का बदला लिया मैं उन 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। राष्ट्र इसको भूला नहीं है। अजित डोभाल ने कहा कि इस समस्या का निस्तारण करने के लिए समय क्या होगा, जगह कहां होगी, ये तय करने के लिए हमारा नेतृत्व सक्षम है। हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे। डोभाल ने कहा कि कितने गर्व की बात है इस फोर्स ने अस्सी साल पूरे कर लिए है। उन्होंने कहा कि देश की एक मात्र फोर्स ऐसी है जो देश के 32 लाख वर्ग किलोमीटर की रक्षा करती है। देश का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां ये फोर्स मौजूद नहीं है। हम सबको सीआरपीएफ पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अगर आपका मनोबल बढ़ता है तो देश का मनोबल बढ़ता है। पार्टीशन के वक्त जब पलायन हो रहा था तो हालात नियंत्रित करने में सीआरपीएफ ने अहम भूमिका निभाई। डोभाल ने कहा कि मैं भी 37 साल भारतीय पुलिस सेवा में था, लेकिन आपके बल की कुछ विशेषताएं हैं। किसी भी समस्या में भारत को जब आंतरिक सुरक्षा की समस्या का सामना करना पड़ा तो सीआरपीएफ सामने आया। सीआरपीएफ की जो क्रेडिबिलिटी है वो योग्यता, बहादुरी, देश-प्रेम में आती है। इसको बरकरार रखना उससे भी बड़ी बात है।

एक-दूसरे के खिलाफ हुए पीसी चाको और शीला दीक्षित
Posted Date : 19-Mar-2019 11:58:37 am

एक-दूसरे के खिलाफ हुए पीसी चाको और शीला दीक्षित

0-आप से गठबंधन पर कांग्रेस में दो फाड़? 
नईदिल्ली ,19 मार्च । आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन को लेकर कांग्रेस के भीतर रस्साकस्सी तेज हो गई है. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको का कहना है कि पार्टी के अधिकतर नेता गठबंधन के पक्ष में हैं और उनका विचार है कि गठबंधन बीजेपी को हराने में सहायक होगा.
चाको ने कहा, जहां तक मैं जानता हूं, दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं का विचार है कि बीजेपी को हराना पार्टी की सबसे पहली जिम्मेदारी है. अधिकतर नेताओं का मानना है कि इसके लिए हमें आप के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ दिनों में निर्णय लेंगे. वर्किंग कमेटी द्वारा निर्धारित की गई हमारी पार्टी की नीति बीजेपी को हराने वाले दलों के साथ गठबंधन की है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के नेता भी कांग्रेस की इस नीति को स्वीकार करेंगे.
पीसी चाको का यह बयान शीला दीक्षित और उनके तीन कार्यकारी अध्यक्षों द्वारा राहुल गांधी को पत्र लिखने के बाद आया है. पिछले सप्ताह लिखे पत्र में शीला दीक्षित और उनके तीनों कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर, कार्यकर्ताओं का मूड जानने के लिए फोन सर्वे का विरोध किया था. दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने कहा, दीक्षित और कार्यकारी अध्यक्षों ने लॉंग टर्म में पार्टी को नुकसान की बात कहकर, कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह किया था कि वह आप से गठबंधन न करें.
कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने पार्टी द्वारा शक्ति ऐप के माध्यम से किए गए फोन सर्वे पर नाराजगी व्यक्त की. इस सर्वे में आप से गठबंधन करने या न करने को लेकर कांग्रेस के 50 हजार कार्यकर्ताओं की राय पूछी गई थी.
चाको ने इससे पहले कहा था कि सर्वे की रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप दी गई है और वह इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. वहीं इस महीने की शुरुआत में शीला दीक्षित ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दावा किया था कि पार्टी आप से गठबंधन न करने को लेकर एकमत है.

अखनूर सेक्टर में पूरी रात जारी रही फायरिंग
Posted Date : 19-Mar-2019 11:57:45 am

अखनूर सेक्टर में पूरी रात जारी रही फायरिंग

0-पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन
श्रीनगर ,19 मार्च । जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. सीमा पार से अखनूर सेक्टर में बीती रात 8:45 से चल रही फायरिंग सुबह तक जारी रही. पाकिस्तानी सेना ने लगातार फायरिंग के साथ मोर्टार दागे. भारतीय सेना पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था जबकि तीन जवान जख्मी हो गए थे.
बता दें पुलवामा पर हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है. इससे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीज फायर तोडऩे की जवाबी कार्रवाई में मेंढर सेक्टर के पास बलनोई स्थित पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ा दिये थे. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के घायल होने की खबर भी आई थी.