आज के मुख्य समाचार

लंदन में नीरव मोदी गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट में किया जाएगा पेश
Posted Date : 20-Mar-2019 12:46:10 pm

लंदन में नीरव मोदी गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट में किया जाएगा पेश

लंदन ,20 मार्च । पंजाब नेशनल बैंक को कई हजार करोड़ों को चूना लगाकर विदेश भाग चुके नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीरव मोदी के खिलाफ दो दिन पहले ही यहां की स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है। कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है।
भगोड़े डायमंड कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की सडक़ों पर देखे जाने का दावा ब्रिटिश न्यूजपेपर द टेलीग्राफ ने किया था। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया था कि नीरव मोदी अब लंदन के ही एक इलाके में हीरे का कारोबार चला रहा है। दो मिनट के वीडियो क्लिप में भारत का वांटेड नीरव मोदी 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार करता दिखाई दिया था। 
सीबीआई ने भी इंटरपोल और यूके अथॉरिटीज से सम्पर्क साधकर भगोड़े कारोबारी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी। एजेंसियां लंबे समय से नीरव मोदी का ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कराने की कोशिश में जुटी हैं। यूके से मोदी के प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग पिछले साल जुलाई/अगस्त में की गई थी। 

देश ने एक परिवार की लालसा की बड़ी कीमत चुकाई:मोदी
Posted Date : 20-Mar-2019 12:35:44 pm

देश ने एक परिवार की लालसा की बड़ी कीमत चुकाई:मोदी

0-पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना
0-अवरोध नहीं, अवसर को प्राथमिकता दी

नईदिल्ली ,20 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्लॉग लिखकर वंशवादी राजनीति  के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था. देश के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. जब कोई सरकार फैमिली फस्र्ट की बजाए इंडिया फस्र्ट की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है.
हमारी सरकार के दृढ़संकल्प का ही नतीजा है कि आज भारत ने सेनिटेशन कवरेज में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. 2014 में जहां स्वच्छता का दायरा महज 38 प्रतिशत था, वो आज बढक़र 98 प्रतिशत हो गया है. हमारी सरकार के प्रयासों से ही हर गरीब का आज बैंक में खाता है. जरूरतमंदों को बिना बैंक गारंटी के लोन मिले हैं. भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. बेघरों को घर उपलब्ध कराए गए हैं. गरीबों को मुफ्त चिकित्सा की सुविधा मिली है और युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले हैं.
उन्होंने लिखा कि आज हर क्षेत्र में हुए इस बुनियादी परिवर्तन का अर्थ यह है कि देश में एक ऐसी सरकार है, जिसके लिए देश की संस्थाएं सर्वोपरि हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया.
प्रधानमंत्री ने साथ ही लोगों को उन पांच बिंदुओं की याद दिलाई जिनके लिए लोगों ने उन्हें पिछली बार चुना था. उन्होंने लिखा, वह 2014 की गर्मियों के दिन थे, जब देशवासियों ने निर्णायक रूप से मत देकर अपना फैसला सुनाया. परिवारतंत्र को नहीं, लोकतंत्र को चुना. विनाश को नहीं, विकास को चुना. शिथिलता को नहीं, सुरक्षा को चुना. अवरोध को नहीं, अवसर को प्राथमिकता दी. वोट बैंक की राजनीति के ऊपर विकास की राजनीति को रखा.
पीएम मोदी ने लिखा, 2014 में देशवासी इस बात से बेहद दुखी थे कि हम सबका प्यारा भारत आखिर फ्रेजाइल फाइव देशों में क्यों है? क्यों किसी सकारात्मक खबर की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार, चहेतों को गलत फायदा पहुंचाने और भाई-भतीजावाद जैसी खबरें ही हेडलाइन बनती थीं. तब आम चुनाव में देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था. वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था. भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था.
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर पहला हमला यूपीए के शासनकाल में भी देखने को मिला. लेख में लिखा गया, यूपीए सरकार कानून लेकर आई थी जिसके मुताबिक अगर आपने कुछ भी अपमानजनक पोस्ट कर दिया तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा. मोदी आगे लिखते हैं कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने संविधान और न्यायालय का अपमान किया था.
पीएम मोदी ने सेना का जिक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा क्षा क्षेत्र को कमाई के एक स्रोत के रूप में देखती आई है. यही कारण है कि हमारे सशस्त्र बलों को कभी भी कांग्रेस से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे. यहां उन्होंने जीप, तोप, पनडुब्बी, हेलिकॉप्टर संबंधित रक्षा घाटालों का जिक्र किया. पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक पर उठे सवालों का जिक्र कर पीएम ने लिखा, जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है.

रक्षा बलों का इस्तेमाल न करें पार्टियां
Posted Date : 20-Mar-2019 12:33:02 pm

रक्षा बलों का इस्तेमाल न करें पार्टियां

0-चुनाव आयोग के कड़े निर्देश
नईदिल्ली ,20 मार्च । निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वे किसी राजनीतिक प्रोपोगंडा में संलिप्त होने से बाज आएं और प्रचार में रक्षा बलों की गतिविधियों का इस्तेमाल न करें। यह परामर्श सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को ऐसे समय में जारी किया गया है, जब निर्वाचन आयोग ने एक सप्ताह पहले यानी पिछले बुधवार को दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। शर्मा ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ अपना एक चित्र फेसबुक पर पोस्ट किया था।
परामर्श में कहा गया है, राजनीति दलों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने चुनाव अभियान में इस तरह का कोई राजनीतिक प्रोपोगंडा शामिल करने से बाज आएं, जिसमें रक्षा बलों की गतिविधियों का जिक्र हो। निर्वाचन आयोग ने इसके पहले नौ मार्च को एक अन्य परामर्श में राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया था कि वे अपने उम्मीदवार को सलाह दें कि वे रक्षा बलों के छायाचित्र या रक्षा बलों के कार्यक्रमों के छायाचित्र का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार के विज्ञापनों में न करें।

पांच दिन में दूसरी बार आधी रात को पाक बॉर्डर पर गरजे भारतीय लड़ाकू विमान
Posted Date : 20-Mar-2019 12:32:11 pm

पांच दिन में दूसरी बार आधी रात को पाक बॉर्डर पर गरजे भारतीय लड़ाकू विमान

नईदिल्ली ,20 मार्च । भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पाक की सीमा से सटे राजस्थान के बनासकांठा में एक बार फिर गरजे। देर रात विमान की तेज आवाजों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग इसे सोना की बड़ी कार्रवाई बता रहे थे जबकि जिला क्लेकर ने इस घटना को वायु सेना की मॉकड्रिल बताया।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने ड्रिल की है। लोगों को इससे घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने लोगों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील की है। उन्होंने बताया वायुसेना ने सुरक्षा के लिए ड्रिल की, जिसमें लड़ाकू प्लेन ने हिस्सा लिया। 
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की ओर से देर रात ड्रिल की गई हो। इसके पहले अमृतसर में भी लोगों ने देर रात जोरदार आवाज सुनी थी। जिसके बाद यह सामने आया था कि भारतीय वायु सेना ने ड्रिल की है।

मिस्र में बंदूकधारी ने ली चार लोगों की जान
Posted Date : 20-Mar-2019 12:31:37 pm

मिस्र में बंदूकधारी ने ली चार लोगों की जान

काहिरा ,20 मार्च । मिस्र में मंगलवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने राह चल रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने हालांकि बाद में कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। एमईएनए समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। 
गिज़ा के अव्सिम जिले में एक 36 वर्षीय बंदूकधारी ने मशीन गन से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जिसके बाद बंदूकधारी के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक सार्जेंट घायल हो गए थे। इस हमले के उद्देश्य का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अपराधी को नशे की लत है और उसके माता-पिता एक खूनी घटना में मारे गए थे जबकि अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह पारिवारिक विवाद के कारण नशे में था जिसके वजह से उसने गोलीबारी की। गौरतलब है कि शुक्रवार को न्यूज़ीलेंड की दो मस्जिदों में भी गोलीबारी हुई थी जिसमें 50 लोगों की मौत हो गयी थी। 

मिस्र में मानव तस्करी के जुर्म में 40 लोगों को कैद
Posted Date : 20-Mar-2019 12:31:14 pm

मिस्र में मानव तस्करी के जुर्म में 40 लोगों को कैद

काहिरा ,20 मार्च । मिस्र की एक अदालत ने मानव तस्करी के जुर्म में 40 लोगों को तीन से 16 वर्ष की कैद की सजा सुनायी है। अदालत ने मंगलवार को आधिकारिक दस्तावेजों की जालसाजी, सरकारी एजेंसियों की नकली मोहर बनाने, रिश्वत देने और वेश्यावृत्ति के जरिये मानव तस्करी करने के जुर्म में एक आपराधिक समूह के 40 लोगों को तीन से 16 वर्ष की कैद की सजा सुनायी। जांच में खुलासा हुआ कि समूह के कुछ सदस्यों ने एक बालिका की नकली दस्तावेजों की मदद से अरब देशों में तस्करी की थी। दस्तावेजों में उसे एक विदेशी व्यक्ति की पत्नी बताया गया था। 
जांच में यह भी पता चला कि मिस्र की 13 लड़कियों के पास नकली जन्म प्रमाण पत्र थे जिनसे यह साबित होता था कि उन के बच्चे हैं। प्रमाण पत्र के मुताबिक लड़कियों की शादी उम्र से उन से 25 वर्ष से भी अधिक बड़े विदेशी नागरिकों के साथ हुई थी। देश की आधिकारिक भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ‘प्रशासनिक नियंत्रण प्राधिकरण’ ने गत वर्ष दिसंबर की शुरुआत में मानव तस्करी के मामलों में मिस्र, अरब और यूरोपीय नागरिकता वाले 20 लोगों को हिरासत में लिया था। गौरतलब है कि मिस्र में बढ़ती मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 2016 में एक कानून बनाया गया था। इस कानून के तहत दोषियों को जेल की सजा और जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया। साथ ही तस्करी कर लाये गये शरणार्थियों को शरण देने और उनकी तस्करी में मदद करने वाले लोगों को भी कैद की सजा का प्रावधान है।