आज के मुख्य समाचार

मां ने बच्चों को तीसरी मंजिल से धक्का देकर खुद भी लगाई छलांग
Posted Date : 26-Mar-2019 11:13:10 am

मां ने बच्चों को तीसरी मंजिल से धक्का देकर खुद भी लगाई छलांग

नईदिल्ली ,26 मार्च । अपने पति के साथ जोरदार बहस के बाद एक महिला के अपने दो बच्चों को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया और खुद भी कूद गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क में सोमवार रात हुई। पड़ोसियों ने जोर से गिरने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचित किया। लक्ष्मी नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आलिया (34) ने सात साल की महक व तीन साल के आफरान, दोनों को अपनी बालकनी से धक्का दे दिया। अफरान जमीन पर गिरा, जबकि उसकी बहन व मां पहली मंजिल की बालकनी में गिरे। उन्होंने कहा,आलिया को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा,जांच से पता चलता है कि आलिया का पति मुनव्वर अली तीखी बहस के बाद घर से चला गया जिसके साथ आलिया ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा,घटना की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से जांच का आदेश दिया गया है और हम मुनव्वर अली से पूछताछ कर रहे हैं।

पेंटागन ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के लिए 1 अरब डॉलर की मंजूरी दी
Posted Date : 26-Mar-2019 11:12:53 am

पेंटागन ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के लिए 1 अरब डॉलर की मंजूरी दी

वाशिंगटन ,26 मार्च । पेंटागन ने संसद को बताया है कि उसने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नई दीवार के निर्माण के लिए एक अरब डॉलर के हस्तांतरण की मंजूरी दे दी है। डेमोक्रेटिक नेताओं ने हालांकि, इसका विरोध किया है। सीएनएन के मुताबिक, सोमवार को कैपिटल हिल को भेजी गई पेंटागन बजट रीप्रोग्रामिंग अधिसूचना के अनुसार, दक्षिणी सीमा पर 57 मील लंबी फेंसिंग, सडक़ें सुधारने और अन्य कदम उठाने के लिए एक अरब डॉलर दिए जाएंगे।
रक्षा विभाग ने इस परियोजना की योजना बनाने तथा निर्माण शुरू करने के लिए सोमवार रात को आर्मी कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स को अधिकृत कर दिया। रक्षा विभाग के कार्यकारी सचिव पैट्रिक शानहान द्वारा गृह सुरक्षा विभाग के सचिव कर्स्टजेन नील्सन को भेजे गए पत्र के अनुसार, विभाग सीमा के यूमा और ऐल पासो सेक्टरों में 18 फीट ऊंची फेंसिंग के लिए कोष जारी करेगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दीवार के निर्माण के लिए अरबों डॉलर की अपनी मांग को लेकर फरवरी में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी थी। अपनी घोषणा के तहत उन्होंने नई दीवार के आंशिक निर्माण की शुरुआत के लिए नशा-विरोधी अभियान के लिए आवंटित धन का उपयोग करने का निर्देश दिया था। राष्ट्रीय आपातकाल में दीवार तथा संबद्ध संरचनाओं के निर्माण के लिए अन्य कोषों का उपयोग भी किया जा सकता है। 

मुलर की पूरी रिपोर्ट जारी होना मेरे लिए चिंता की बात नहीं : ट्रंप
Posted Date : 26-Mar-2019 11:12:31 am

मुलर की पूरी रिपोर्ट जारी होना मेरे लिए चिंता की बात नहीं : ट्रंप

वॉशिंगटन ,26 मार्च । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर 2016 चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप संबंधी विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की जांच रिपोर्ट पूरी तौर पर जारी कर दी जाती है तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा और यह उनके लिए बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है । 
ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के इस सवाल के जवाब में कि क्या वह चाहते हैं कि मुलर की पूरी रिपोर्ट जारी हो, उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलर ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की करीब दो साल से जारी जांच की रिपोर्ट पिछले सप्ताह अटॉर्नी जनरल विलियम बर को सौंप दी थी। कांग्रेस को रविवार को सौंपे गए उसके सारांश में कहा गया है कि जांच में ट्रंप की प्रचार अभियान टीम और रूसी सरकार के बीच किसी प्रकार की सांठगांठ का कोई सबूत नहीं मिला है।

यूक्रेन में खसरा से 14 की मौत, हजारों प्रभावित
Posted Date : 26-Mar-2019 11:11:09 am

यूक्रेन में खसरा से 14 की मौत, हजारों प्रभावित

कीव ,26 मार्च । यूक्रेन में पिछले तीन महीनों में खसरा के प्रकोप से 14 लोगों की मौत हो गयी तथा इससे 32,000 लोग प्रभावित हुए हैं। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। 
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार देश में गत 28 दिसंबर 2018 से लेकर 12 मार्च 2019 तक 18,109 बच्चों समेत कुल 32,939 लोग खसरा से प्रभावित हुए है। पिछले साल खरसा के 35,120 मामलें दर्ज किए गए थे जबकि वर्ष 2017 में कुल 4782 मामले दर्ज हुए थे। संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के अनुसार यह दुनिया में खसरे के मामलों में लगभग सबसे बड़ी वृद्धि है। इस बीमारी के प्रकोप के बाद से अब तक देश में लगभग 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने टीकाकरण के निम्न स्तर को बीमारी के फैलने का कारण बताया है। उल्लेखनीय है कि खसरा का संक्रमण आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैलता है।  

राफेल मिलने के बाद एलओसी के आस-पास नहीं फटकेगा पाक
Posted Date : 25-Mar-2019 11:48:27 am

राफेल मिलने के बाद एलओसी के आस-पास नहीं फटकेगा पाक

0-आईएएफ चीफ मार्शल बीएस धनोआ बोले
नईदिल्ली,25 मार्च । भारतीय वायुसेना के चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने राफेल लड़ाकू विमान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब राफेल आएगा, तो हमारी वायु रक्षा कई गुना बढ़ जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान एलओसी को आस-पास भी नहीं फटक पाएगा.
धनोआ ने सोमवार को चिनूक सीएच47आई भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि राफेल भी हमारे बेड़े में शामिल होगा.
आईएएफ धनोआ ने कहा, देश कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. हमें अलग-अलग इलाकों के लिए वर्टिकल लिफ्ट कैपेबिलिटी की जरूरत है. चिनूक को भारत के विशेष वृद्धि के साथ खरीदा गया है, यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है.
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि चिनूक हेलीकॉप्टर न केवल दिन में, बल्कि रात के दौरान भी सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं. दीनजन (असम)  के लिए एक और यूनिट बनाई जाएगी. चिनूक एक गेम चेंजर साबित होगा.
बता दें चिनूक (चिनूक सीएच47आई)का इस्तेमाल किसी भी आपदा के समय किया जा सकता है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने और ज्यादा तादाद में राहत सामग्री पहुंचाने में मदद मिलेगी.  सीएच47आई चिनूक एंडवांस्ड मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर है, जो वायुसेना को सामरिक रूप से मजबूत बनाएगा. इससे हैवी लिफ्ट की क्षमता मिलेगी. इसके जरिए भारी से भारी सैन्य जरूरतों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होगी.
बता दें कि भारत ने साल 2015 में कुल 15 चिनूक हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर अमेरिकी कंपनी बोइंग को दिया था. जिसमें से चार फरवरी में भारत पहुंचे. बीते साल जुलाई में बोइंग विमान के उपाध्यक्ष और जनरल मैनेजर ने कहा था, तटीय ऑपरेशन से लेकर काफी ऊंचाई वाले पर्वतीय मिशनों तक, ये विमान भारतीय सशस्त्र बलों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
अमेरिकी सेना भी इस हेलिकॉप्टर का उपयोग करती है. इसमें पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एविएशन आर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कार्गो-हैंडलिंग क्षमताएं हैं. जो मिशन के दौरान इस हेलिकॉप्टर के प्रदर्शन और इसकी हैंडलिंग को बेहतर बनाते है.

मुलायम की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को नोटिस
Posted Date : 25-Mar-2019 11:46:18 am

मुलायम की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को नोटिस

लखनऊ ,25 मार्च । मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 2 हफ्ते में सीबीआई से जवाब मांगा है. दरअसल मामले के मूल याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. विश्वनाथ चतुर्वेदी ने अपनी अर्जी में मांग की है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सुप्रीम कोर्ट के 2007 और 2012 के आदेश के  तहत क्या करवाई की है, इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट या निचली अदालत में दाखिल करे.  2012 में इस मामले में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और प्रतीक यादव की पुनर्विचार याचिका भी कोर्ट खारिज कर चुका है.
मुलायम सिंह यादव की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि अभी इस मामले की सुनवाई न कि जाए लेकिन इसके बावजूद कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर दिया. 
याचिका में कहा गया है कि जांच पूरी हो गई थी और पहली नजर में पाया गया था कि यादव परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. इस जांच को छह साल बीतने के बाद भी सीबीआई ने अभी तक किसी भी अदालत में रिपोर्ट पेश नहीं की है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2007 में चतुर्वेदी की जनहित याचिका पर सीबीआई को मुलायम, अखिलेश व पत्नी डिम्पल और भाई प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया था. हालांकि 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने डिम्पल को इस मामले से यह कहकर बाहर कर दिया था कि वह किसी सार्वजनिक पद पर नहीं थीं.