आज के मुख्य समाचार

अमेरिका ने बी-1 लड़ाकू विमानों के परिचालन पर लगायी रोक
Posted Date : 29-Mar-2019 12:45:34 pm

अमेरिका ने बी-1 लड़ाकू विमानों के परिचालन पर लगायी रोक

वाशिंगटन ,29 मार्च । पैराशूट प्रणाली की चिंताओं के बीच अमेरिका के वायु सेना ने कहा है कि उसने ‘बी-1बी लांसर स्ट्रेटेजिक स्टील्थ’ लड़ाकू विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है। 
वायु सेना ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, वायु सेना के ‘ग्लोबल स्ट्राइक कमांड कमांडर’ ने 28 मार्च को बी -1 बी लांसर बेड़े को सुरक्षित हटाने का आदेश दिया। विज्ञप्ति के अनुसार एहतियातन उपाय के रूप में कमांडर ने संपूर्ण ईग्रेस प्रणाली के पूरी तरह से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। ‘सेफ्टी स्टैंड-डाउन प्रत्येक विमान का पूरी तरह से निरीक्षण करने के लिए एयरक्रू फ्लाइट उपकरण तकनीशियनों को आवश्यक समय मुहैया करायेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि निरीक्षण पूरा होने और इसमें आयी गड़बडिय़ों को दूर करने के बाद बी -1बी बेड़ा धीरे-धीरे पूर्ण परिचालन तैनाती पर वापस आ जायेगा।  

‘राम की जन्मभूमि’ की रिलीज पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
Posted Date : 28-Mar-2019 11:49:27 am

‘राम की जन्मभूमि’ की रिलीज पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

नई दिल्ली ,28 मार्च । उच्चतम न्यायालय ने सनोज मिश्र निर्देशित फिल्म राम की जन्मभूमि की रिलीज पर रोक लगाने से गुरुवार को इन्कार कर दिया। याचिकाकर्ता प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन टुसी की ओर से वकील लिली थॉमस ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने दलील दी कि 29 मार्च को इस फिल्म के रिलीज होने से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को सुलझाने के लिए जारी मध्यस्थता प्रक्रिया प्रभावित होगी, इसलिए इसकी रिलीज पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए।
न्यायमूर्ति बोबडे ने, हालांकि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए कहा, मध्यस्थता प्रक्रिया और फिल्म की रिलीज में कोई संबंध नहीं है। न्यायालय याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद करेगी। इस फिल्म की कहानी अयोध्या के विवादित राम जन्मभूमि के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के प्रोड्यूसर और लेखक शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी और सहायक निर्देशक विकास कुमार सिंह हैं। फिल्म में मनोज जोशी और गोविंद नामदेव नजर आएंगे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म की रिलीज से अयोध्या मामले में जारी मध्यस्थता प्रक्रिया प्रभावित होगी।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या विवाद को मध्यस्थता के हवाले हल करने का एक मौका दिया है। संविधान पीठ ने तीन-सदस्यों की मध्यस्थता समिति बनायी है, जिसमें शीर्ष अदालत के सेवानिवृत न्यायाधीश एफ.एम. कलीफुल्ला को अध्यक्ष, आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर तथा वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू को सदस्य नियुक्त किया है। याचिकाकर्ता खुद को मुगल शासक बहादुर शाह जफर के वंशज बताते हैं। 

पीओके में बंद किये 4 आतंकी कैंप
Posted Date : 28-Mar-2019 11:32:02 am

पीओके में बंद किये 4 आतंकी कैंप

0-भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान
नईदिल्ली ,28 मार्च । 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीत तल्खी के संबंध बने हुए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान को उसके हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के इन हमलों का उस पार मौजूद आतंकी संगठनों में काफी खौफ दिख रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद 4 आतंकी कैंपों को बंद कर दिया गया है। ये इसलिए किया गया है कि क्योंकि भारतीय सेना लगातार इन्हें निशाना बना रही हैं।
खुफिया इनपुट्स की मानें तो 16 मार्च को पीओके में एक बैठक हुई, निकियाल में हुई इस बैठक में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अशफाक बड़वाल भी शामिल हुए थे। ये इलाका राजौरी क्षेत्र के आसपास का है।
बैठक में ही ये तय किया गया है कि यहां पर मौजूद सभी आतंकी संगठनों को बंद जाए, क्योंकि भारत की ओर से लगातार सीजफ़ायर उल्लंघन का जवाब भारी गोलीबारी से दिया जा रहा है। इसकी वजह से ये कैंप भी निशाने पर आ सकते हैं।
पाकिस्तान ने जिन कैंपों को बंद करने का फैसला किया है, वह कोटली और निकियाल सेक्ट में हैं जो सुदंरबनी और राजौरी के पास हैं। चारों आतंकी कैंपों का संचालन आतंकी अशफाक बड़वाल ही किया करता था, तभी आईएसआई ने अपना सीधा संदेश उसे ही दिया।
जबकि दो कैंप पाला और बाघा क्षेत्र में हैं जो जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा संचालित किए जाते हैं। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही सीजफायर का उल्लंघन बढ़ा है। सिर्फ 2019 में ही 634 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है, जबकि पिछले साल 1629 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पुलवामा में हुआ आतंकी हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया था, जिसमें भारत के 40 जवान मारे गए थे।

अमेरिका ने मसूद अजहर का नाम काली सूची में डालने के लिए संरा में मसौदा प्रस्ताव पेश किया
Posted Date : 28-Mar-2019 11:30:10 am

अमेरिका ने मसूद अजहर का नाम काली सूची में डालने के लिए संरा में मसौदा प्रस्ताव पेश किया

संयुक्त राष्ट्र ,28 मार्च । पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में भारत के मिशन को जल्द सफलता मिल सकती है। बता दें कि फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा मसूद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाए गए प्रस्ताव के खिलाफ दो सप्ताह पहले चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल करके मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने में रोड़ा लगा दिया था। इसके साथ ही यह प्रस्ताव रद्द हो गया था।
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ये तीनों देश अब चीन को पीछे छोड़ अन्य सदस्यों देशों से प्रस्ताव पर बात करेंगे और समिति पर दबाव बनाएंगे। इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन के दोहरेपन को लेकर उसे लताड़ भी लगाई है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर ने भारत का समर्थन किया था। तब अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने ही यूएनएससी में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव लाने की पहल की थी। लेकिन चीन के अड़ंगे के कारण ये सफल नहीं हो सका था।
अब एक बार फिर तीनों देश प्रस्ताव के ड्राफ्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। ये प्रस्ताव यूएनएससी के सभी 15 सदस्यों को दिया गया है और सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर ये प्रस्ताव पर देशों की सहमति बनती है तो मसूद अज़हर पर ट्रैवल बैन, संपत्ति सीज़ होना जैसी कई कार्रवाई हो सकती हैं। इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी ट्वीट कर चीन को लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा कि एक तरफ चीन अपने देश में मुस्लिमों को प्रताडि़त कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक इस्लामिक आतंकी संगठन की संयुक्त राष्ट्र में रक्षा कर रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के चार निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
Posted Date : 27-Mar-2019 12:16:15 pm

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के चार निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

नईदिल्ली,27 मार्च । चुनाव आयोग ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा है. कांग्रेस और सीपीएम ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक इरादे से बनाई जा रही है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दो अख़बारों को भी इसके संबंध में नोटिस भेजा है. इन अख़बारों में 20 मार्च को फिल्म के पोस्टर छापे थे.
सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की थी. पार्टी ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मुलाकत के बाद कहा कि ये फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है, हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म का मकसद है बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचाना. फिल्म के तीन निर्माता बीजेपी से जुड़े हैं. इसके अलावा एक्टर भी बीजेपी का है. फिल्म का डायरेक्टर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से जुड़ा हुआ है.
उधर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी फिल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई है. पार्टी ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे क्योंकि यह आचार संहिता के खिलाफ है.
पीएम मोदी के फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. लेकिन विवेक ओबेरॉय को पीएम मोदी के किरदार में देखना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर पहले भी फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाए गए थे. देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने पर विवेक को किस तरह का रिएक्शन मिलता है.

मिशन शक्ति कामयाब, 3 मिनट में 300 किमी दूर अंतरिक्ष में मार गिराया सैटेलाइट
Posted Date : 27-Mar-2019 12:13:53 pm

मिशन शक्ति कामयाब, 3 मिनट में 300 किमी दूर अंतरिक्ष में मार गिराया सैटेलाइट

0-पीएम मोदी ने बताया
नईदिल्ली,27 मार्च । प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राष्ट्र ने नाम अपने संदेश में कहा कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी. भारत चौथा देश है, जिसने यह सिद्धि हासिल की.
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत का मिशन शक्ति कामयाब हुआ. भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एलईओ (लो अर्थ ऑर्बिट) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (ए-एसएटी) द्वारा मार गिराया गया है.
प्रधानमंत्री ने बताया कि मिशन शक्ति 3 मिनट में कामयाब हो गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए मिशन शक्ति के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. मोदी ने कहा कि मिशन शक्ति 3 मिनट में कामयाब हो गया. पीएम ने कहा कि हमने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मिशन को नहीं तोड़ा. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि 300 किलोमीटर दूरी से लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया.
पीएम ने कहा कि परीक्षण किसी संधि का उल्लंघन नहीं करता. मिशन शक्ति सपनों सुरक्षा का एक कदम है. मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में जो काम किया है, उसका मूल उद्देश्य भारत की सुरक्षा, भारत का आर्थिक विकास और भारत की तकनीकी प्रगति है. आज का यह मिशन शक्ति इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है.
इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया था कि वह बुधवार को 11.45 से 12.00 बजे के बीच एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे. यह जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर के दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था- मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा. पीएम मोदी ने लिखा था कि आप इसे टीवी, रेडियो या सोशल मीडिया पर देश सकते हैं.