आज के मुख्य समाचार

वेनेजुएला का चीन से 65 टन दवाइयां मिली: उपराष्ट्रपति
Posted Date : 30-Mar-2019 1:03:50 pm

वेनेजुएला का चीन से 65 टन दवाइयां मिली: उपराष्ट्रपति

मेक्सिको सिटी,30 मार्च। वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि शुक्रवार को उनके देश ने चीन से 65 टन दवाइयां प्राप्त की है। वेनेजुएला के टीवी प्रसारक ने शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति टारेक एल ऐसामी को उद्धृत करते हुये कहा, हमें चीन से 65 टन दवाइयों का पहला खेप मिला है जिसमें मधमेह से पीडि़त लोगों के लिए भी दवाएं शामिल हैं। इससे पहले रूस ने भी वर्तमान में कई राजनीतिक और आर्थिक संकटों से गुजर रहे वेनेजुएला को दवाओं समेत कई तरह की सहायता उपलब्ध करायी है। रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि रूस ने हाल ही में आवश्यक वस्तुओं से भरा एक और जहाज वेनेजुएला के लिए भेजा है। 

मुंबई के युवक को गूगल में 1.2 करोड़ की जॉब
Posted Date : 29-Mar-2019 12:53:52 pm

मुंबई के युवक को गूगल में 1.2 करोड़ की जॉब

मुंबई ,29 मार्च । लाखों छात्रों का सपना होता है कि वह पढ़ लिखकर किसी बड़ी कंपनियों में नौकरी करें। वह कुछ बनने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वह अपनी पढ़ाई करके बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के सपने देखते हैं। वह चाहते हैं कि उन्हें बड़ी वैश्विक कंपनियों में काम करने का मौका मिले। लेकिन कई बार शौक के लिए किया काम भी भाग्य बना देता है। हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताना चाहते हैं जोकि आईआईटी का छात्र नहीं है फिर भी गूगल ने उसे 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है। मुबंई में रहने वाले 21 साल के अब्दुल्ला खान जिन्हें गूगल से नौकरी की ऑफर मिला है। बता दें, वह सितंबर में 1.2 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर गूगल के लंदन के ऑफिस में शामिल होंगे।
खान श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड, मुंबई में बीई (कंप्यूटर साइंस) के फाइनल इयर में हैं। कमाल की बात ये हैं उन्होंने गूगल की नौकरियों के लिए आवेदन नहीं किया था। पिछले साल गूगल के एक अधिकारी ने खान को ईमेल किया था। जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि उन्होंने खान की प्रोफाइल प्रोग्रामिंग साइट पर देखी थी और उनको पूरे यूरोप में अलग-अलग जगहों पर भर्तियां करनी है। वहीं खान ने बताया कि उनको इतना जबरदस्त पैकेज मिलने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया, मैं फन के तौर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था। मुझे तो यह भी पता नहीं था कि कंपनियां इस तरह की वेबसाइटों पर प्रोग्रामरों की प्रोफाइल चेक भी करती हैं। मैंने अपना ईमेल अपने दोस्त को दिखाया। उसने बताया कि कुछ समय पहले उनके एक जानने वाले को भी ऐसा ही मेल आया था। मैं उनकी टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं। यह मेरे लिए सीखने का अद्भुत अनुभव होगा।
बता दें, खान को कोडिंग में मजा आता है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सऊदी अरब से पूरी की है। वह अपनी कक्षा 12 के बाद मुंबई चले गए और आईआईटी पास करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाए। लेकिन उनके इस सफर में ये जानने का मौका मिलता है कि इंसान को मौका उनके हूनर से मिलता है न की किसी बड़े संस्थान में पढ़ाई करने से। बता दें खान सितंबर में लंदन में गूगल की साइट विश्वसनीयता इंजीनियरिंग, टीम में शामिल होंगे।

अदालत ने डीसीपी के पेश नहीं होने पर पुलिस को लगाई फटकार
Posted Date : 29-Mar-2019 12:52:34 pm

अदालत ने डीसीपी के पेश नहीं होने पर पुलिस को लगाई फटकार

0-जेएनयू राजद्रोह मामला
नईदिल्ली ,29 मार्च । जेएनयू देशद्रोह मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की फटकार लगाई. केस की सुनवाई के दौरान आईओ के कोर्ट में देरी से पहुंचने पर जज दीपक सहरावत ने नाराजगी जताई. इसके अलावा पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डीसीपी स्पेशल सेल को भी आज के दिन कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था लेकिन डीसीपी भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिससे नाराज कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकारा.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित 10 छात्रों के खिलाफ कथित देशद्रोह के मामले में अदालत दिल्ली पुलिस को पहले भी फटकार लगा चुकी है. कोर्ट ने पुलिस से दिल्ली सरकार से मंजूरी लिए बिना चार्जशीट दायर करने पर सवाल खड़े किए थे.
इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, आपके पास लीगल डिपार्टमेंट की मंजूरी नहीं है. आपने सरकार की अनुमति के बिना चार्जशीट कैसे दाखिल कर दी. इस पर दिल्ली पुलिस ने बताया था कि 10 दिन के अंदर दिल्ली सरकार से चार्जशीट के लिए जरूरी मंजूरी मिल जाएगी.

जिंदल विश्वविद्यालय में पर्यावरण कानून कोर्स शुरु
Posted Date : 29-Mar-2019 12:50:40 pm

जिंदल विश्वविद्यालय में पर्यावरण कानून कोर्स शुरु

नई दिल्ली ,29 मार्च । जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल और डब्ल्यूडब्ल्यू इंडिया ने पर्यावरण कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में एक साल का एलएलएम कोर्स शुरू किया है। लॉ ग्रेजुएट और प्रोफेशनल अब इस कोर्स का चयन कर सकते हैं। जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति सी. राजकुमार ने एक बयान में कहा, पर्यावरण एक ऐसा विषय है जिसका सच बताने के लिए विधिक संस्थानों और कानून की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पब्लिक पॉलिसी और कानून का यही लक्ष्य है और इसी मकसद से हम यह कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। 
एक साल के एलएलएम कोर्स में कोर और इलेक्टिव कोर्स शामिल हैं जिनके तहत पर्यावरण कानून, ऊर्जा कानून और नीतियां, जलवायु परिवर्तन व्यवस्था व अनुकूलन, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा विकास और अनुभवपरक अध्ययन के लिए क्षेत्र भ्रमण आते हैं। 
इसका उद्देश्य पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के बीच संबंध के साथ-साथ कानून, न्यायपालिका, समाधान प्रक्रिया, वैकल्पिक ऊर्जा समाधान का अध्ययन करना है और यह जानना है कि लोग किस प्रकार जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण कानून और उपलब्ध समाधानों के कार्यान्वयन से वास्ता रखते हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सीईओ रवि सिंह ने भी सुखद व स्वच्छ पर्यावरण बनाने और जलवायु में होने वाले परिवर्तन को रोकने में कानून की भूमिका पर बल दिया। 
कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और हवाई के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माइकल डी. विल्सन और न्यायमूर्ति सबरीना मैकेन्ना ने शिरकत की। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन को एक अस्तित्वपरक खतरा और आज मानव के लिए सबसे महत्वपूर्ण मसला बताया। 

मिशन शक्ति की घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं: चुनाव आयोग
Posted Date : 29-Mar-2019 12:49:17 pm

मिशन शक्ति की घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं: चुनाव आयोग

0-पीएम मोदी को क्लीन चिट
नईदिल्ली ,29 मार्च । चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के मिशन शक्ति की घोषणा के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है. आयोग ने कहा है कि मोदी के संबोधन में किसी भी तरह से उनकी पार्टी का प्रचार नहीं किया है. आयोग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वोट की अपील नहीं की थी.
चुनाव आयोग ने इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया था और दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से प्रसारण की फीड और स्त्रोत एवं अन्य जानकारियां भी मांगी थी.
विपक्ष की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को उप चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में एक पैनल का गठन किया था. जिसने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की जांच की. विपक्षी दलों ने शिकायत में कहा था कि पीएम ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया है. उनके भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ नहीं था.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार सुबह बताया था कि भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बन चुका है. उन्होंने कहा, भारत ने आज अपना नाम स्पेस पॉवर के रूप में दर्ज करा दिया है. प्रधानमंत्री के मिशन शक्ति संबोधन के बाद से ही चुनाव आयोग इस मामले पर नजऱ बनाए हुए था.  चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इसमें चुनाव आचार संहिता से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई.

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार जवान घायल, 2 आतंकी ढेर
Posted Date : 29-Mar-2019 12:46:23 pm

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार जवान घायल, 2 आतंकी ढेर

बडगाम ,29 मार्च । जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के परगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी रिहायशी इलाके में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी रहने की खबर है.
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता हुआ देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया.
वहीं पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है. सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही है.
बता दें कि गुरुवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में चार आतंकियों को मार गिराया था. सेना इस सप्ताह में एक दर्जन से अधिक आतंकियों को ढेर कर चुकी है.