आज के मुख्य समाचार

आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
Posted Date : 31-Mar-2019 12:09:43 pm

आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

श्रीनगर ,31 मार्च । जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
कांस्टेबल की पहचान रामफुल मीणा के रूप में हुई है। उसने श्रीनगर शहर के सोलीना इलाके के एक शिविर में खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले, शनिवार को आईटीबीपी के उप निरीक्षक चंदर मणि ने बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके में एक शिविर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। सुरक्षा बलों के आत्महत्या करने की घटनाओं को देखते हुए समाधान के लिए राज्य में काउंसलरों की सेवाएं ली जा रही हैं।

रूस की चेतावनी, वेनेजुएला को न धमकाए अमेरिका
Posted Date : 31-Mar-2019 12:08:21 pm

रूस की चेतावनी, वेनेजुएला को न धमकाए अमेरिका

मॉस्को ,31 मार्च । रूस ने अमेरिका को वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में और दखल नहीं देने की चेतावनी दी है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस दक्षिण अमेरिकी देश पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया जाखारोवा ने शनिवार को कहा, हम अनुग्रह करते हैं कि अमेरिका वेनेजुएला को धमकाना, उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना और उसे गृह युद्ध की और धकेलना बंद करे जो कि अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के इन आरोपों के विपरीत रूस वेनेजुएला में जान-बूझकर सैन्य उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी वायुसेना के दो विमान 23 मार्च को करीब 100 सैनिकों और 35 टन सामान लिए वेनेजुएला पहुंचे थे। जाखारोवा ने कहा, रूस द्वारा वेनेजुएला में किसी सैन्य अभियान का संचालन करने के कयास बिल्कुल निराधार हैं।
उन्होंने कहा कि वेनेजुएला को वैध सहयोग देने को लेकर अमेरिका का रूस को प्रतिबंधों से डराने का प्रयास हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद, रूस वेनेजुएला सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत कराने का प्रयास करेगा।
जाखारोवा ने कहा, हम अपने देश को अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से ऊपर रखने वाली वेनेजुएला की सभी राजनीतिक ताकतों से आपस में बातचीत करने का आग्रह करते हैं। हम इसमें हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।

नैशनल हाइवे पर कार में हुआ धमाका
Posted Date : 30-Mar-2019 1:06:37 pm

नैशनल हाइवे पर कार में हुआ धमाका

0-पास से गुजर रहा था सीआरपीएफ का काफिला
बनिहाल,30 मार्च । जम्मू-कश्मीर के नैशनल हाइवे पर शनिवार को एक कार में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई. जिस वक्त कार में धमाका हुआ पास से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था. कार में धमाका नैशनल हाइवे में बनिहाल के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि कार में सिलेंडर फटने की वजह से ब्लास्ट हुआ था. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया, पृथम दृष्टया यह सिलेंडर ब्लास्ट लग रहा है. सीआरपीएफ का काफिला कुछ ही दूरी पर था, लेकिन यह हमला नहीं लग रहा है. जांच जारी है.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद जवानों की सुरक्षा में लापरवाही का सवाल उठा था.

वीवीपीएटी से मिलान के चलते 23 को नहीं 28 मई को आ पाएंगे नतीजे
Posted Date : 30-Mar-2019 1:06:07 pm

वीवीपीएटी से मिलान के चलते 23 को नहीं 28 मई को आ पाएंगे नतीजे

0-चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
नईदिल्ली,30 मार्च । लोकसभा चुनाव 2019 में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मिलान के मामले पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. चुनाव आयोग ने कोर्ट को बताया अगर ईवीएम और वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान 50 फीसदी तक बढ़ाने की मांग मान ली जाती है, तो चुनाव के नतीजे आने में 5 दिन ज्यादा लग सकते हैं. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, सात फेज में वोटिंग के बाद आम चुनाव के बाद नतीजे 23 मई को आने हैं.
चुनाव आयोग का कहना है, अगर हर संसदीय या विधानसभा क्षेत्र की 50 प्रतिशत वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाएगा, तो इससे गिनती करने का वक्त बढ़ेगा. ऐसे में नतीजे 23 मई की जगह 28 मई को आएंगे.
बता दें कि वीवीपीएटी पर्चियों के ईवीएम मशीनों के साथ मिलान की मांग को लेकर विपक्ष के करीब 21 नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. विपक्ष की मांग है कि एक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों की मिलान किया जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया की शुद्धता पर आंच न आए. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से विचार करने को कहा था, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई. मामले में अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी.
इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम और वीवीपीएटी मामले को लेकर चुनाव आयोग से पूछा था कि अगर कोर्ट इस मामले पर कोई आदेश देता है, तो आयोग को उसे मानने में क्या दिक्कत है. कोर्ट ने आयोग से गुरुवार तक जवाब मांगा था.
आयोग ने तब भी मांग का विरोध करते हुए कहा था कि इसे बढ़ाने की ज़रूरत नहीं है. आयोग ने दलील दी थी कि अभी प्रति विधानसभा दर से वीवीपीएटी मिलान होता है और उसमें कभी अंतर नहीं पाया गया. आयोग ने कहा कि वह खुद चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए समय समय पर कदम उठाता रहता है.

673 करोड़ नकद पकड़े, सबसे अधिक नशीले पदार्थ पंजाब में जब्त
Posted Date : 30-Mar-2019 1:05:28 pm

673 करोड़ नकद पकड़े, सबसे अधिक नशीले पदार्थ पंजाब में जब्त

0-चुुनाव आयोग की पैनी नजर
नई दिल्ली ,30 मार्च । 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की पैनी नजर है और अब तक 673.7349 करोड़ रुपए की नगदी, शराब, मादक पदार्थ और सोना-चांदी को जब्त किया जा चुका है। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च तक 202.219 करोड़ रुपए की नगदी पकड़ी गई है। आयोग ने इसके अलावा 173.5889 करोड़ रुपए का सोना-चांदी जब्त किया है। इस दौरान आयोग की पैनी नजर से मादक पदार्थ और शराब भी नहीं बच पाई। आयोग ने 163.376 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ और 113.445 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी है। सबसे अधिक 92.45 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ पंजाब में और इसके बाद 19.86 करोड़ रुपए मूल्य का उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया है। इसके अलावा 21.096 करोड़ रुपए मूल्य की मुफ्त में बांटने के लिए अन्य सामान भी आयोग ने पकड़ा है।
हरियाणा की बात करें तो पुलिस, आबकारी विभाग व आयकर विभाग की विभिन्न कार्रवाइयों में अब तक दो करोड़ अस्सी लाख नवासी हजार चार सौ निन्यानवे रुपये की नकदी, शराब पकड़ी जा चुकी है। हरियाणा के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ़ इंद्रजीत ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 75 लाख से अधिक की नकदी व आयकर विभाग ने चौबीस लाख रुपये की नकदी जब्त की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने 60 हजार से अधिक लिटर शराब (लगभग सवा करोड़ रुपये की) तथा आबकारी विभाग ने 5700 से अधिक शराब (करीब पौने आठ लाख की) बरामद की है।उन्होंने यह भी बताया कि अब तक हरियाणा पुलिस के पास बावन हजार नौ सौ निन्यानवे हथियार जमा कराये गये हैं जबकि पुलिस ने 143 अवैध हथियार जब्त किये हैं। पुलिस ने प्रदेश में 327 स्थानों पर नाके लगाये हैं ताकि चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। 

अमेरिका 250-270 टुकड़ों पर रख रहा है नजर
Posted Date : 30-Mar-2019 1:04:39 pm

अमेरिका 250-270 टुकड़ों पर रख रहा है नजर

0-ए-सैट परीक्षण

वॉशिंगटन,30 मार्च। पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि भारत द्वारा किए गए उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण (ए-सैट) के बाद अमेरिका इस परीक्षण की वजह से पैदा हुए मलबे के 250-270 टुकड़ों पर नजर रख रहा है। उसने साथ ही कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को खतरा नहीं है। अमेरिकी रणनीतिक कमान के ज्वाइंट फोर्स स्पेस कम्पोनेंट कमांड (जेएएफएससीसी) ने कहा कि भारत ने जिस ए-सैट का परीक्षण बुधवार को किया था, उससे जुड़े मलबे के 250 टुकड़ों पर सक्रियता से नजर रखी जा रही है। पेंटागन ने कहा है कि इस घटना से जुड़े मलबों पर जेएफएससीसी सक्रियता से नजर रख रहा है और इस संबंध में उपग्रह मालिकों/संचालकों को सूचना दी जा रही है। जेएफएससीसी ने कहा कि वह मलबे के पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने तक इन टुकड़ों पर नजर रखेगा। अमेरिकी वायु सेना अंतरिक्ष कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डेविड डी थॉम्पसन ने कांग्रेस में एक सुनवाई के दौरान गुरुवार को कहा कि जेएफएससीसी और वायुसेना की 18 अंतरिक्ष नियंत्रण स्चर्डन मलबे के विभिन्न 270 टुकड़ों पर रख रही है। सांसदों के एक प्रश्न के जवाब में थॉम्पसन ने कहा कि इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को खतरा नहीं है। हावर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के जोनाथन मैक्डावल ने कहा कि भारत ने चीन के मुकाबले कम गैर जिम्मेदाराना तरीके से परीक्षण किया है। उन्होंने कहा हमें अभी तक नहीं पता कि कितना मलबा है और कितनी ऊंचाई पर है। अमेरिका ने कहा कि वह 250 टुकड़ों पर नजर रखे हुई है लेकिन उसे इन टुकड़ों को सूचीबद्ध करने में कम से कम कुछ दिन तो लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही इस बारे में पूरी सूची तैयार कर ली जाएगी तभी पता चलेगा कि स्थिति कितनी खराब है।