आज के मुख्य समाचार

राजधानी का तापमान अधिकतम 34 डिग्री तक पहुंचने के आसार
Posted Date : 02-Apr-2019 10:45:31 am

राजधानी का तापमान अधिकतम 34 डिग्री तक पहुंचने के आसार

नई दिल्ली,02 अपै्रल । राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह गुनगुनी धूप के साथ मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, आसमान दिनभर साफ रहेगा। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उच्चतम न्यायालय ने असम के मुख्य सचिव को किया तलब
Posted Date : 01-Apr-2019 1:46:28 pm

उच्चतम न्यायालय ने असम के मुख्य सचिव को किया तलब

नईदिल्ली,01 अपै्रल । उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को असम में विदेशी लोगों की हिरासत से जुड़े एक मामले में अधिकारियों के पर्याप्त सक्रियता नहीं दिखाने पर अप्रसन्नता प्रकट की और राज्य के मुख्य सचिव को उसके समक्ष आठ अप्रैल को पेश होने का निर्देश जारी किया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने असम सरकार द्वारा दायर एक हलफनामे को ‘फिज़़ूल की कवायद’ बताते हुए कहा कि वे यह जानना चाहते हैं कि जिन लोगों को न्यायाधिकरण ने विदेशी घोषित किया है उनमें से कितने लोग स्थानीय आबादी के साथ घुलमिल गए है। इस पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी हैं। उन्होंने अधिकारियों की अदालत में हाजिर नहीं होने पर नाराज़ होते कहा, ‘‘ उन विदेशी लोगों की संख्या कितनी है जो स्थानीय आबादी के साथ घुलमिल गए है। इसलिए हम चाहते हैं कि आपके मुख्य सचिव अदालत में उपस्थित हों।’’ उच्चतम न्यायालय ने यह आदेश असम में हिरासत केंद्रों की स्थिति और वहां मौजूद विदेशी लोगों की हालत को लेकर दायर याचिका पर दिया। यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदेर ने दायर की है। इस मामले की अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी।

मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकवादी ढेर
Posted Date : 01-Apr-2019 1:44:37 pm

मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर ,01 अपै्रल । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा गांव में सोमवार तडक़े सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के लस्सीपोरा में छीपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स,विशेष अभियान समूह ,जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। 
इस दौरान बाहर जाने वाले सभी मार्गों को बंद करके सुरक्षा बलों ने घर-घर तलाशी शुरू की। सुरक्षा बल के जवान विशेष क्षेत्र की आरे बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान चार आतंकवादी मारे गए। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। मारे गये आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोट बरामद किये गये हैं। पूरे इलाके को सील करके नजदीक के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है। सुरक्षा कारणों से जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

जैश का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार
Posted Date : 01-Apr-2019 1:44:20 pm

जैश का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार

0-दो लाख का था इनाम
नई दिल्ली ,01 अपै्रल । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के पुलिस आयुक्त संजीव यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान फैय्याज अहमद के रूप में हुई है। वह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है। उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था। उसकी तलाश 2015 से थी। एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर रखा था।
उधर, पुलवामा में सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत चार आतंकवादी मार गिराए है। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इस दौरान सेना के तीन और विशेष अभियान दल का एक जवान घायल हो गया। 

रुस एयरलाइंस एस-7 के सह मालकिन की प्लेन हादसे में मौत
Posted Date : 01-Apr-2019 1:44:02 pm

रुस एयरलाइंस एस-7 के सह मालकिन की प्लेन हादसे में मौत

मॉस्को ,01 अपै्रल । रुस की एयरलाइंस एस-7 की सह-मालकिन नातालिया फिलेवा की रविवार को मध्य जर्मनी में एक विमान हादसे में मौत हो गई। कंपनी के सूत्रों ने स्पूतनिक को इस बात की जानकारी दी। 
जर्मनी के समाचार पत्र बिल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक छह सीटों वाला हल्का विमान एगेलबाच में रविवार को दोपहर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने कहा, नातियाला और उनके पिता की इस हादसे में मौत हो गई। दोनों इलाज के लिए जर्मनी जा रहे थे। हालांकि सूत्रों एस-7 के महानिदेशक वलादिस्लेव फिलेव के विमान में होने की खबर का खंडन किया है। स्पूतनिक के सूत्रों ने कहा कि विमान में चालक सहित तीन लोग सवार थे जो रुस के नागरिक थे। उन्होंने कहा, 31 मार्च 2019 को एस-7 की सहमालकिन नातियाला वेलेरयेवना फिलेवा का विमान जब एगेलबाच हवाई अड्डे पर उतरने वाला था तभी हादसे का शिकार हो गया और इस हादसे में उनकी 55 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। विमान कंपनी ने कहा कि इस हादसे की जांच अंतरराष्ट्रीय आयोग और रुसी वायु सुरक्षा के अधिकारी करेंगे। 

पटरी से उतरी ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे, राहत एवं बचाव कार्य जारी
Posted Date : 31-Mar-2019 12:10:01 pm

पटरी से उतरी ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे, राहत एवं बचाव कार्य जारी

0-बिहार में रेल हादसा
पटना,31 मार्च । बिहार के सारण जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतमस्थान स्टेशन के निकट एक बड़ा रेल हादसा होने की खबर है। यहां आज छपरा से सूरत जा रही ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपरा जंक्शन से सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ने आज सुबह नौ बजे प्रस्थान किया। जैसे ही ट्रेन गौतमस्थान स्टेशन के निकट पहुंची तभी उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। 
जानकारी के अनुसार घटना में चार यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक की हालत गंभीर है।रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पटरी से उतरे हुए डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मौके पर रेल पुलिस के साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। रेल प्रशासन मामले की जांच कर रही है। फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।