आज के मुख्य समाचार

ईरान में पिछले दो सप्ताह में बाढ़ से 57 लोगों की मौत
Posted Date : 03-Apr-2019 12:07:03 pm

ईरान में पिछले दो सप्ताह में बाढ़ से 57 लोगों की मौत

तेहरान ,03 अपै्रल । ईरान में पिछले दो सप्ताह में विभिन्न इलाकों में आयी बाढ़ से 57 लोगों की मौत हो गई। ईरान आपातकालीन संगठन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 
संगठन के प्रवक्ता मोजताबा खालेदी ने आईआरएनए समाचार एजेंसी से कहा कि हाल में आयी बाढ़ में 478 लोग घायल हुए हैं। बाढ़ और तबाही के कारण 19 मार्च से अबतक ईरान के कृषि क्षेत्र, आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में भारी नुकसना हुआ है। पश्चिमी ईरान में दर्जनों शहर और गांव में अभी भी जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है।

कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों के लिए अलग बजट
Posted Date : 02-Apr-2019 10:55:50 am

कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों के लिए अलग बजट

0-अति गरीब परिवार को वर्ष में 72 हजार
0-घोषणा पत्र का शीर्षक-हम निभायेंगे

नईदिल्ली,02 अपै्रल । लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जारी घोषणापत्र में सेना का आधुनिकीकरण,राइट टू फ्री हेल्थकेयर और प्रदूषण के मुद्दे पर वादा किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र का शीर्षक है-हम निभाएंगे.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्याय यानी न्यूनतम आय योजना ,छोटे उद्यमियों को बढ़ाना और टैक्स में राहत सरीखे वादे किये गए हैं. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि वर्ष 2030 तक गरीबी का नामोनिशान मिटाने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना की शुरुआत करेगी, भारत की 20 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी को हर साल बहत्तर हजार रुपये (72,000) दिये जायेंगे. कांग्रेस का लक्ष्य होगा कि कोई भी भारतीय परिवार पीछे न छूट जाये.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि जी.एस.टी. 2.0 युग सभी वस्तुओं एवं सेवाओं पर एक समान, सीमित और आदर्श मापदण्ड के अनुसार होगा. जी.एस.टी. 2.0 नये व्यवसाय और रोजगार पैदा करते हुए विकास गति को बढ़ायेगा.
घोषणा पत्र में कहा गया है कि एम.एस.एम.ई. को ऋ ण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर नये संस्थानों (छोटे बैंकों) की स्थापना को प्रोत्साहित करेगी, ताकि एम.एस.एम.ई. को ऋ ण उपलब्ध करवाया जा सके. घोषणा पत्र में लिखा गया है- कांग्रेस शहीदों के परिवारों को मुआवजे की नीति तैयार करने और लागू करने का वचन देती है. इस नयी नीति में पूर्ण वेतन और भत्ते शामिल होंगे, बच्चों की शिक्षा के लिए धन तथा शहीद परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और उपयुक्त मौद्रिक मुआवजा शामिल होगा.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में एलजीबीटी अधिकार, अल्पसंख्यकों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण का जिक्र किया है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अलग से किसान बजट आएगा. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि मनरेगा में 150 दिन का रोजगार मिलेगा. कांग्रेस ने कहा है कि राफेल सहित पिछले पांच साल में भाजपा सरकार द्वारा किये गये सौदों की जांच की जायेगी.
मैनिफेस्टो में कहा गया है कि हम 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में और साथ ही राज्यसभा में, उन्मादी भीड़ द्वारा, आगजनी और हत्या जैसे नफरत भरे अपराधों की रोकथाम और दंडित करने के लिये नया कानून पारित करायेंगे. इस कानून में पीडि़तों को मुआवजा देने और लापरवाही के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने के प्रावधान होंगे.
कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में कहा है कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए सिटिजन चार्टर का रिव्यू किया जाएगा इसके साथ पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास किया जाएगा. कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर का विकास उसकी प्राथमिकता में होगा. कांग्रेस ने वादा किया है कि किसानों की ओर से कर्ज न चुकाये जाने पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा.
घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस पर एक साल तक काम किया.  राहुल ने कहा कि मैंने कहा था कि बंद कमरों में न बनाया जाए घोषणा पत्र, इसमें लोगों की उम्मीदें शामिल किए जाएं और घोषणापत्र में सभी वादे सच्चे हों. कांग्रेस ने वादा किया है कि उनकी सरकार सभी कानूनों की समीक्षा करेगी और उन्हें निरस्त करेगी, जो पुराने पड़ चुके हैं, अन्यायपूर्ण हैं या अनुचित रूप से लोगों की स्वतंत्रता में बाधा पहुंचाते हैं.
इससे पहले कांग्रेस घोषणापत्र समिति के सदस्य राजीव गौड़ा ने कहा कि घोषणापत्र में जनता की आवाज शामिल, कई समितियां बनाई गई.इसके लिए जनता से ऑनलाइन राय भी मांगी गई. वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र लाखों लोगों की आवाज है. घोषणापत्र में जो भी पैराग्राफ हैं वो देश की जनता द्वारा लिखी गई हैं. हालांकि हम सभी आवाजों को इस घोषणापत्र में शामिल नहीं कर पाए हैं। चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस की घोषणापत्र का नाम जन आवाज घोषणापत्र रखा गया है. इसमें किसान, युवा, महिला, दलित, अल्पसंख्यक, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी वर्गों की बातें शामिल हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. हम भारत को एक संपन्न देश बनाना चाहते हैं. घोषणापत्र में शामिल मुद्दे देश के संपन्न बनाने के लिए हैं.
घोषणा पत्र कांग्रेस दफ्तर के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित परिसर में जारी किया गया. घोषणा पत्र के ऐलान के वक्त पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, आनंद शर्मा, सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत अग्रिम पंक्ति के कई नेता मौजूद रहे.

भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 जवान ढेर
Posted Date : 02-Apr-2019 10:54:01 am

भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 जवान ढेर

जम्मू ,02 अपै्रल । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक के तीन सैनिकों को मार गिराया है। 
पाकिस्तान की तरफ से पिछले दो दिनों से गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना ने आज जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया। बता दें कि सोमवार को पाक की तरफ से हुई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई जबकि 12 नागरिक घायल हो गए थे।  रूक-रूक कर हो रही गोलीबारी से तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए नियंत्रण रेखा के पांच किमी दायरे में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया गया था। जिस के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाक हर दिन नापाक हरकत कर रहा है।  

भारतीय वैज्ञानिकों की खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए चीन-पाक ने बिछाया जाल
Posted Date : 02-Apr-2019 10:52:17 am

भारतीय वैज्ञानिकों की खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए चीन-पाक ने बिछाया जाल

नई दिल्ली ,02 अपै्रल । भारत जहां हर रोज अंतरिक्ष में नई-नई कामयाबी रचने में लगा है, वहीं उसकी कामयाबी ने कुछ देशों की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने पहले भी भारत में काफी जासूस छोड़े हुए हैं जो कि भारत में हो रही गतिविधियों को पाकिस्तान में पहुंचाते हैं। आईएसआई द्वारा अधिकारियों और जवानों को फंसाया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार आईएसआई के एजेंट लडक़ी बनकर अधिकारियों को अपने जाल में फसा लेते हैं और फिर पैसे, विदेश घुमाने के लालच की एवज में गोपनीय जानकारियां बातों ही बातों में हासिल कर लेते है। खुफिया एजेंसीज की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन और डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ)से जुड़े वैज्ञानिको की जासूसी और उनकी गतिविधियों पर नजऱ रखने की साजिश हो रही है। यही नहीं इससे जुड़े वैज्ञानिकों को पाकिस्तान की जासूसी संस्था आइएसआई हनीट्रैप करने की साजिश कर रही है।
साइबर जासूसी ऑपरेशन चला रहा पाकिस्तान
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और चीन की एजेंसीज भारतीय वैज्ञानिकों और उससे जुड़े वेबसाइटों की जासूसी हो रही है। पाकिस्तान ने भारतीय वैज्ञानिकों को हनीट्रैप के लिए साइबर जासूसी ऑपरेशन चला रही है और सोशल मीडिया पर कई फेक प्रोफाइल बनाई गयी है, जिससे अहम प्रोजेक्ट्स में लगे वैज्ञानिकों को हनीट्रैप के जाल में फंसाया जा सके।
वैज्ञानिकों का सोशल मीडिया प्रोफाइल पता कर रहा पाक
केंद्रीय सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान और चीन भारत के मिसाइल, नुक्लेअर और स्पेस जैसे प्रोग्राम पर खास नजऱ रखे हुए है। पोखरण, श्रीहरिकोटा और व्हीलर आइलैंड पर भारत के वैज्ञानिकों की ओर से किये जा रहे टेस्ट की जासूसी की लगातार कोशिश की जा रही है, जिससे इससे जुड़े क्लासिफाइड डाक्यूमेंट्स हासिल किये जा सके। 

याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Posted Date : 02-Apr-2019 10:50:10 am

याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

0-हार्दिक पटेल को फिर लगा झटका
नई दिल्ली,02 अपै्रल । गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मेहसाणा दंगा मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। हार्दिक ने इस मामले में गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस पर तत्काल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय की है।
इससे पहले गुजरात की निचली अदालत ने हार्दिक को 2015 के मेहसाणा दंगे में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, जिसे उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था। इसके बाद वह चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य साबित हो गये। इसके बाद उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई थी।
बता दें, जन प्रतिनिधित्व कानून और शीर्ष अदालत की व्यवस्था के तहत दो साल या इससे अधिक जेल की सजा काट रहा व्यक्ति दोषसिद्धि पर रोक लगने तक चुनाव नहीं लड़ सकता। 

राज्यपाल कल्याण सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
Posted Date : 02-Apr-2019 10:47:31 am

राज्यपाल कल्याण सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

0-चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

नई दिल्ली ,02 अपै्रल । लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर मुश्किल में घिर गए है। चुनाव आयोग की इसकी शिकायत राष्ट्रपति से कर दी है। चुनाव आयोग ने राज्यपाल कल्याण सिंह के बयान पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सोमवार रात पत्र लिखा और पत्र में उनके बयान की शिकायत की गई। 
दरअसल, कुछ दिन पहले राज्यपाल कल्याण सिंह ने अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर नारेबाजी कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि मोदी को फिर पीएम बनाना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने राज्यपाल कल्याण सिंह के एक संवैधानिक पद पर होते हुए यह बात कहने को आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
वहीं विपक्ष ने राज्यपाल के इस बयान को अनुचित ठहराया है। विपक्ष ने कल्याण सिंह पर पद के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।
सिंह ने बीते हफ्ते अलीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, हर कोई चाहता है कि मोदी जीतें और ये देश के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा था, हम सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और इस नाते से हम जरूर चाहेंगे कि बीजेपी विजयी हो। सब चाहेंगे कि एक बार फिर से केंद्र में मोदीजी प्रधानमंत्री बनें। मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना इस देश के लिए आवश्यक है, समाज के लिए आवश्यक है।