आज के मुख्य समाचार

एयरफोर्स स्टेशन के पास जिन्दा मोर्टार बम बरामद
Posted Date : 03-Apr-2019 12:13:55 pm

एयरफोर्स स्टेशन के पास जिन्दा मोर्टार बम बरामद

बीकॉनेर,03 अपै्रल । राजस्थान स्थित बीकानेर एयरफोर्स स्टेशन नाल के पास जिन्दा मोर्टार बम बरामद हुआ है. घटनास्थल पर भारतीय वायुसेना के अधिकारी मौजूद हैं.
ज्ञात हो कि 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमले के बाद से ही लगातार भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बना हुआ है. इससे पहले राजस्थान के ही श्रीगंगानगर में ड्रोन दिखे थे. जिले के फतुही और रोहीडावाली गांव के ऊपर यह ड्रोन मंडराया है. भारतीय सुरक्षा बलों ने ड्रोन को मार गिराया था.
श्रीगंगानगर में पाक की ओर से आठ-नौ बार ड्रोन भेजे जा चुके हैं. हर बार उसे सेना की ओर से उन्हें मार गिराया जाता है. इसके बावजूद पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने से ईसी का इनकार
Posted Date : 03-Apr-2019 12:13:15 pm

पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने से ईसी का इनकार

0-सेंसर बोर्ड लेगा आखिरी फैसला
नईदिल्ली,03 अपै्रल । चुनाव आयोग ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगाने से मान दिया है. आयोग ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगा. उमंग कुमार के निर्देशन में बन रही बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक हफ्ते पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
कांग्रेस का आरोप है कि फिल्म का रिलीज आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. हालांकि यह फिल्म सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) को भेजी जाएगी या नहीं, इस पर चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से कुछ स्पष्ट नहीं किया है.
इससे पहले, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद फिल्म के निर्माताओं को एक नोटिस भेजा था. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता द्वारा बायोपिक की रिलीज के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को कहा था कि चुनाव आयोग इस मुद्दे से निपटेगा. 29 मार्च  को पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा था. चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा था.
कांग्रेस और सीपीएम ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक इरादे से बनाई जा रही थी. जिसके बाद फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार को इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे थे.

भारत को जल्द मिलेंगे 24 रोमियो, हेलिकॉप्टर से फायर होंगी मिसाइलें
Posted Date : 03-Apr-2019 12:12:32 pm

भारत को जल्द मिलेंगे 24 रोमियो, हेलिकॉप्टर से फायर होंगी मिसाइलें

0-दुश्मनों की अब खैर नही
नईदिल्ली,03 अपै्रल । अमेरिका ने 2.6 अरब डालर मूल्य के 24 एमएच-60 आर हेलिकॉप्टर भारत को बेचने की मंजूरी दी है। इन हेलिकाप्टरों के आने के बाद भारत की समुद्री सतह और पानी के अंदर विशेषकर पनडुब्बी मारक क्षमता में खासी बढ़ोतरी होगी। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पिछले साल इसके लिए अनुरोध किया था जिसे स्वीकृति दी गई है। सौदे के तहत अमेरिका भारत को 2.6 अरब कीमत के 24 एम एच 60 आर हेलिकॉप्टर बेचेगा। 
लॉकहीड मार्टिन कंपनी की ओर से तैयार हेलिकॉप्टर एमएच-60 आर का नाम रोमिया है। इसका निर्माण समुद्री शत्रुओं को निशाना बनाने के साथ-साथ सागर में तलाश एवं राहत अभियान चलाने को ध्यान में रखकर किया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका तथा भारत के सामरिक संबंधों को मजबूत करने और एक प्रमुख रक्षात्मक भागीदार को बढ़ाने में मदद करेगा जिससे अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को बल मिलेगा।

सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को यूएई ने किया भारत के हवाले
Posted Date : 03-Apr-2019 12:11:48 pm

सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को यूएई ने किया भारत के हवाले

नई दिल्ली ,03 अपै्रल । 2017 में जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा के लैथापोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुये हमले का साजिशकर्ता जैश-ए-मोहम्मद आतंकी निसार अहमद तांत्रे को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत डिपोर्ट कर दिया है। जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर दिसंबर 2017 में हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।
निसार अहमद वर्क वीजा के आधार पर भागने की फिराक में था। निसार अहमद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया। वह 1 फरवरी को यूएई चला गया था। यूएई ने उसे डिपोर्ट कर दिया जिसके बाद मंगलवार रात को इसकी गिरफ्तारी हुई। सूत्रों के अनुसार तांत्रे का भाई, नूर मोहम्मद तांत्रे भी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था, जिसे बीते साल सैन्य कार्रवाई में मार गिराया था।
गौरतलब है कि 30-31 दिसंबर 2017 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में लगभग दो भारी हथियाबंद आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर दिया जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकी संगठन का कहना था कि यह फिदायीन हमला उसके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।

भारत में वायु प्रदूषण की वजह से 12 लाख लोगों की असमय मौत हुई
Posted Date : 03-Apr-2019 12:10:57 pm

भारत में वायु प्रदूषण की वजह से 12 लाख लोगों की असमय मौत हुई

0-रिपोर्ट में खुलासा
नईदिल्ली,03 अपै्रल । भारत में बीते साल करीब 12 लाख लोगों की मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई है। वायु प्रदूषण पर आई एक वैश्विक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2019 के मुताबिक लंबे समय तक घर से बाहर रहने या घर में वायु प्रदूषण की वजह से 2017 में स्ट्रोक, मधुमेह, दिल का दौरा, फेफड़े के कैंसर या फेफड़े की पुरानी बीमारियों से करीब पूरी दुनिया में करीब 50 लाख लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट में बताया गया है, ‘‘ इनमें से तीस लाख मौतें सीधे तौर पर पीएम2.5 से जुड़ीं हैं। इनमें से करीब आधे लोगों की मौत भारत व चीन में हुई है। साल 2017 में इन दोनों देशों में 12-12 लाख लोगों की मौत इस वजह से हुई। अमेरिका की हेल्थ इफैक्ट्स इंस्टीट्यूट (एचईआई) ने यह रिपोर्ट बुधवार को जारी की। इसमें बताया गया है कि भारत में स्वास्थ्य संबंधी खतरों से होने वाली मौतों का तीसरा सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण और इसके बाद धूम्रपान है। रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से दक्षिण एशिया में मौजूदा स्थिति में जन्म लेने वाले बच्चों की जीवन ढाई साल कम हो जायेगा। वहीं वैश्विक जीवन प्रत्याशा में 20 महीने की कमी आएगी। संस्थान का कहना है कि भारत सरकार द्वारा प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, घरेलू एलपीजी कार्यक्रम, स्वच्छ वाहन मानक और नया राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम से आने वाले वर्षों में लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे।

यौन उत्पीडऩ मामले में उबर पर 1 करोड़ डॉलर का मुकदमा
Posted Date : 03-Apr-2019 12:07:51 pm

यौन उत्पीडऩ मामले में उबर पर 1 करोड़ डॉलर का मुकदमा

सैन फ्रांसिस्को ,03 अपै्रल । राइड शेयरिंग दिग्गज उबर पर वाशिंगटन की एक महिला ने एक करोड़ डॉलर का मुकदमा ठोका है। महिला का आरोप है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीडऩ किया था।
चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्च्ेज को दोषी ठहराया गया और वह जेल की सजा काट रहा है। पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए नमूनों पर आधारित पीडि़ता को सही ठहराया गया है। पिछले सप्ताह दाखिल मुकदमे के मुताबिक, घटना एक अप्रैल 2018 की है। द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि पीडि़ता ने दावा किया कि उबर ने एक ग्राहक के रूप में उनके प्रति कर्तव्यों का उल्लंघन किया है और कंपनी महिलाओं, विशेषकर शराब पीने वाली महिलाओं या नशे में चूर महिलाओं को दी जाने वाली अपनी सेवा में जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रही है। महिला ने हमले से हुई शारीरिक व भावनात्मक चोट के मुआवजे के लिए चालक वास्च्ेज व उबर से क्षतिपूर्ति में एक करोड़ डॉलर की मांग की है।