आज के मुख्य समाचार

737 मैक्स दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति बोइंग के सीईओ ने दुख जताया
Posted Date : 05-Apr-2019 12:56:58 pm

737 मैक्स दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति बोइंग के सीईओ ने दुख जताया

वॉशिंगटन ,05 अपै्रल । बोइंग के सीईओ डेनिस मुइलेनबर्ग ने कहा है कि दो 737 मैक्स दुर्घटनाओं में लोगों के मारे जाने का कंपनी को दुख और खेद हैं। ये दुर्घटनाएं पांच महीने की अवधि में हुई हैं। मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
सीएनएन ने गुरुवार को मुइलेनबर्ग के एक बयान के हवाले से कहा, ये त्रासादियां हमारे दिल और दिमाग पर हावी हैं और हम लॉयन एयर फ्लाइट 610 और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले यात्रियों और चालक दल के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। 
उन्होंने कहा, हमारे उद्योग का इतिहास दिखाता है कि अधिकांश दुर्घटनाएं घटनाओं की श्रृंखला के कारण होती हैं। यहां फिर से यह मामला है और हम जानते हैं कि हम इन दो दुर्घटनाओं में से एक श्रृंखला की कड़ी को तोड़ सकते हैं। मुइलबेनबर्ग ने मारे गए लोगों के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के बेहद दुखी होने और टूट जाने की बात को स्वीकार किया। 
मुइलबेनबर्ग का बयान एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी होने के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि इथियोपियाई एयरलाइंस की उड़ान के पायलटों ने 10 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले करीब छह मिनट की उड़ान अवधि में विमान की स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली को संभालने की पूरी कोशिश की थी जिसमें सवार सभी 157 लोग मारे गए थे। 

तुर्की ने अमेरिका को चुनावों में दखल नहीं देने की चेतावनी दी
Posted Date : 05-Apr-2019 12:55:49 pm

तुर्की ने अमेरिका को चुनावों में दखल नहीं देने की चेतावनी दी

अंकारा ,05 अपै्रल । तुर्की की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) ने अमेरिका को रविवार को हुए देश के स्थानीय चुनावों में दखल न करने की चेतावनी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एकेपी के प्रवक्ता ओमर सेलिक ने तुर्की के चुनावों की प्रक्रिया के संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए गुरुवार को कहा, किसी भी विदेशी सरकार या निकाय का बयान चुनाव परिणामों के लिए वैधता के स्रोत के रूप में काम नहीं करेगा।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने शुरुआती गिनती के बाद मंगलवार को सभी दलों से आह्वान किया था कि चुनावों के नतीजों को मान्यता दी जाए, जिसमें मुख्य विपक्ष सबसे बड़े शहर इस्तांबुल और राजधानी अंकारा में आगे चल रहा था। पैलाडिनो ने कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव किसी भी लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं। इसका मतलब है कि वैध चुनाव परिणामों की स्वीकृति। 
इसके जवाब में, तुर्की के राष्ट्रपति के कम्युनिकेशन्स डायेरक्टर फहरेत्तिन अल्तुन ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि तुर्की विदेशी सरकारों सहित सभी पक्षों से तुर्की की कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करने और कोई भी ऐसा कदम उठाने से बचने का आग्रह करता है जो तुर्की के आंतरिक मामलों में दखल देना माना जा सकता हो। 
तुर्की के चुनाव आयोग ने सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा परिणामों को लेकर अपील करने के बाद बुधवार को इस्तांबुल के आठ जिलों में वोटों की गिनती दोबारा करने का फैसला किया था।

चुनाव आयोग ने पकड़ी 1582 करोड़ की नगदी, शराब, सोना, चांदी
Posted Date : 04-Apr-2019 11:47:26 am

चुनाव आयोग ने पकड़ी 1582 करोड़ की नगदी, शराब, सोना, चांदी

नयी दिल्ली ,04 अपै्रल । लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने से चुनाव आयोग की पैनी नजर के परिणामस्वरुप 1582.19 करोड़ रुपये मूल्य की नगदी, सोना, चांदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किये जा चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से तीन अप्रैल तक दी गई जानकारी के अनुसार अनुसार कुल जब्ती में 377.511 करोड़ रुपये की नगदी है।
आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 705.701 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ पकड़े गये हैं। सबसे अधिक मादक पदार्थ पंजाब में पकड़ा गया है। यहां 116.18 करोड़ रुपए मूल्य का 259 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। 
इस दौरान 157.489 करोड़ रुपये कीमत की शराब पकड़ी गयी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14.38 करोड़ रुपये कीमत की 19.09 लाख लीटर अवैध रुप से ले जायी जा रही शराब जब्त हुई है। उत्तर प्रदेश में 35.21 करोड़ मूल्य की 12.34 लाख लीटर शराब पकड़ी गई है। राजस्थान में 5.04 करोड़ रुपए कीमत की 2.18 लाख लीटर जबकि पंजाब में 2.49 लीटर शराब पकड़ी गई जिसका मूल्य 4.75 करोड़ रुपए है।
सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान 312.859 करोड़ रुपये और मुफ्त में बांटने के लिए ले जायी जा रही 28.629 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न प्रकार की वस्तुएं पकड़ी गयी हैं। तमिलनाडु में 135.6 करोड़ रुपए कीमत की 884 किलोग्राम सोना.चांदी और अन्य कीमती समान जब्त किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में 60.29 करोड़ मूल्य का 22.7 किलोग्राम सोना चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं पकड़ी गईं।

रिलीज को लेकर कांग्रेस नेता की याचिका पर आठ अप्रैल को होगी सुनवाई
Posted Date : 04-Apr-2019 11:46:20 am

रिलीज को लेकर कांग्रेस नेता की याचिका पर आठ अप्रैल को होगी सुनवाई

0-प्रधानमंत्री की बायोपिक 
नई दिल्ली,04 अपै्रल । उच्चतम न्यायालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक को लेकर दायर याचिका की सुनवाई आठ अप्रैल को करेगा। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया। 
सिंघवी ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर याचिका की त्वरित सुनवाई का अनुरोध पीठ से किया। इस पर न्यायालय ने सुनवाई के लिए आठ अप्रैल की तारीख मुकर्रर की। इससे पहले सिंघवी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस फिल्म की रिलीज को टालने का अनुरोध किया। 
बता दें विरोधी पार्टियां लगातार फिल्म पर आम चुनावों तक रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद 28 मार्च को फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय और निर्माता संदीप सिंह चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। फिल्म को लेकर चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माताओं को पहले से ही नोटिस जारी किया हुआ है। जिसपर जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया था।

आचार संहिता के उल्लंघन में फंसी हेमा मालिनी, नोटिस जारी
Posted Date : 04-Apr-2019 11:45:29 am

आचार संहिता के उल्लंघन में फंसी हेमा मालिनी, नोटिस जारी

नई दिल्ली ,04 अपै्रल । कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने एक सरकारी स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित किया था जिस कारण उनकी मुश्किलें अब बढ़ गई है। बिना अनुमति चुनावी सभा कराने पर भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी और अन्य आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है।
निर्वाचन अधिकारी की तरफ से हेमा मालिनी से अगले तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। दरअसल मथुरा में चौमुंहा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय आझई खुर्द में हाल ही में हेमा मालिनी की चुनावी सभा का आयोजन किया गया। हालांकि पहले चुनावी सभा गांव आझई में कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी लेकिन बाद में उसे बदलकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इसका आयोजन किया गया।
बता दें किसी भी सरकारी स्कूल में चुनाव संबंधी कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता है। यहां तक की निजी स्कूल में भी चुनावी कार्यक्रम करवाने के लिए पहले प्रबंधन और एसडीएम की अनुमति लेनी जरूरी है। एडीएम ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति गांव में करने के लिए दी गई थी। कार्यक्रम गांव के किसी ग्राउंड में किया जाना चाहिए था ना कि विद्यालय में। उन्होंने बताया कि वहां के लिए अनुमति नहीं दी थी। 
बता दें कि मथुरा में हेमा मालिनी को इस बार महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही हेमा मालिनी की मथुरा के खेतों में गेहूं काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। प्रचार करते वक्त हेमा मालिनी मथुरा के खेतों में चली गई थीं और वहां मौजूद लोगों के साथ गेहूं काटती दिखी थीं।

आरोपी पर चलेगा 50 लोगों की हत्या का मामला
Posted Date : 04-Apr-2019 11:44:26 am

आरोपी पर चलेगा 50 लोगों की हत्या का मामला

0-क्राइस्टचर्च नरसंहार मामला
क्राइस्टचर्च,04 अपै्रल । क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करने वाले आरोपी पर 50 लोगों की हत्या का मामला चलेगा। इस सप्ताह उसे अदालत में फिर पेश किया जाएगा। न्यूजीलैंड पुलिस ने बताया कि हमलावर ब्रेंटन टारेंट पर हत्या का एक आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली पेशी में हमले में मारे गए सभी लोगों और घायलों के संबंध में भी उन पर आरोप तय किए जाएंगे। उसने एक बयान में कहा, ‘‘ क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को शुक्रवार को जब क्राइस्टचर्च के उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा तब उसपर 50 लोगों की हत्या और 39 लोगों की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया जाएगा।’’ पुलिस ने कहा कि टारेंट पर अन्य आरोप लगाने पर भी विचार किया जाएगा लेकिन उन्होंने इस पर खुल कर कोई जानकारी नहीं दीं। टारेंट को इस मामले में पहली बार 16 मार्च को अदालत में पेश किया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया मूल के ब्रेंटन टारेंट (28) ने 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर गोलीबारी कर 50 लोगों की मौत के घाट उतार दिया था।