आज के मुख्य समाचार

ईरान में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, अब तक 70 की मौत
Posted Date : 06-Apr-2019 12:50:29 pm

ईरान में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, अब तक 70 की मौत

0-करीब 800 घायल
तेहरान,06 अपै्रल । ईरान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 791 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
ईरानी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक चार लोग अभी भी लापता हैं जबकि 791 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ईरानी रेड क्रिसेंट के प्रमुख मुर्तजा सलीमी ने कहा कि ईरान के बाढ़ प्रभावित 293 शहरों और गांवों में सहायता पहुंचाई जा रही है। पोल्डोख्तर और मामौलन शहर बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन शहरों में आपातकालीन विभाग की टीमों को रवाना कर दिया गया है। बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों में सडक़ मार्ग से पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए लोगों को विमानों द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल टीमों को भी लोगों की मदद के लिए प्रभावित इलाकों में भेज दिया गया है। इससे पहले ईरानी कानूनी चिकित्सा संगठन (आईएलएमओ) ने कहा था कि फार्स और लोरेस्तान बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। ईरान के पश्चिमी क्षेत्र में बाढ़ के कारण दर्जनों गांव बह गए हैं। गौरतलब है कि ईरान में 19 मार्च से लगातार हो रही बारिश के कारण उसके कृषि क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और रिहायशी इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है। 

चुनाव के दिन वोट डालने पर पेट्रोल पंप पर मिलेगी छूट
Posted Date : 06-Apr-2019 12:46:27 pm

चुनाव के दिन वोट डालने पर पेट्रोल पंप पर मिलेगी छूट

नई दिल्ली । चुनाव नजदीक हैं और हर कोई अपने-अपने तरीके से वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है। अब मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन भी आगे आया है और इसके लिए उन्होंने वोटिंग के दिन मतदान करने पर ईधन बिल में छूट देने का ऐलान किया है। अब मतदान के दिन अगर आप अपना वोट डालेंगे तो पेट्रोल पंप आपको ईधन बिल पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट देंगे।  
शुक्रवार को ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन (एआईपीडीए) ने एक बयान में कहा, हम मतदाताओं के बीच वोटिंग के लिए जागरूक करने के इरादे से प्रमोट वोटिंग मुहिम शुरू कर रहे हैं जिसके तहत वोट डालने पर 50 पैसे/लीटर की छूट मिलेगी। यह ऑफर इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगा। फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाना होगा। 
एआईपीडीए के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि एक ग्राहक वोटिंग के दिन अधिकतम 20 लीटर ईधन पर छूट पा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि असोसिएशन के 58,000 डीलर सदस्यों में से कम से कम 90 प्रतिशत इस मुहिम में हिस्सा लेंगे। बंसल ने बताया कि इस सब्सिडी का बोझ तेल कंपनियां न उठाकर डीलर्स उठाएंगे। 
पेट्रोल पंपों पर मौजूद स्टाफ भी पैंफलेट्स और दूसरी प्रचार सामग्री के साथ ग्राहकों को वोटिंग के लिए जागरूक करेंगे। बता दें कि देश में आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में होंगे। इन चुनावों में करीब 90 करोड़ लोग वोट देंगे। 
देशभर में 64,000 पेट्रोल पंप हैं जिनमें से करीब एक-चौथाई ग्रामीण इलाकों में हैं। 90 फीसदी पेट्रोल पंपों का संचालन सरकारी कंपनियों द्वारा किया जाता है।

 

सेना के कैंप में धमाका, दो जवान घायल
Posted Date : 05-Apr-2019 1:02:54 pm

सेना के कैंप में धमाका, दो जवान घायल

हंदवाड़ा,05 अपै्रल । जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सेना के कैंप में धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि धमाका दुर्घटनावश हुआ है.
सूत्रों के अनुसार,  हंदवाड़ा क्षेत्र के लखमपोरा राजवार इलाके में बने आर्मी कैंप में ये दोपहर करीब 1 बजे ये धमाका हुआ. ये कैंप 15 राष्ट्रीय राइफल्स का था.

ईसी ने पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ प्रसारण पर दूरदर्शन से मांगा जवाब
Posted Date : 05-Apr-2019 1:00:06 pm

ईसी ने पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ प्रसारण पर दूरदर्शन से मांगा जवाब

नईदिल्ली,05 अपै्रल । चुनाव आयोग ने नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारित मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को लेकर सख्ती दिखाई है. आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारक दूरदर्शन से एक शिकायत के संबंध में कुछ विशेष जानकारी मांगी है. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि चैनल का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के प्रचार के लिए किया गया.
उप-चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने संवाददाताओं से कहा कि दूरदर्शन से जवाब देने को कहा गया है और आयोग ने उससे दो चीजें पूछी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे पूछा कि आप अलग-अलग राजनीतिक दलों के कवरेज के लिए समय कैसे निर्धारित कर रहे हैं और एक विशेष पार्टी के लिए निश्चित समय आवंटित है, और यह कैसे हो रहा है. हमने उनसे जवाब मांगा है.’
सक्सेना ने कहा कि इस मामले को चुनाव आयोग के एक अन्य अधिकारी देख रहे हैं इसलिए वो इस बारे में और विस्तार से नहीं बता सकते.
कांग्रेस ने पिछले दिनों चुनाव आयोग से सूचना और प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी. साथ ही प्रधानमंत्री और सत्ताधारी बीजेपी के नेशनल ब्रॉडकास्टर को चुनावों के दौरान एक टूल के रूप में उपयोग करने से रोकने के लिए सेंशरशिप की मांग उठाई थी.
बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार की शाम मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को संबोधित किया था. इसका दूरदर्शन और यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट हुआ था. साथ ही दूरदर्शन न्यूज के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया गया था. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था.

सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार
Posted Date : 05-Apr-2019 12:59:38 pm

सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार

0-पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज़ में होगी और देरी
नईदिल्ली,05 अपै्रल । सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट पर दखल देने से इनकार कर दिया था.
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई की अपील की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी की बायोपिक को कई पार्टियां आचार संहिता का उल्लंघन मान रही हैं. हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट एवं बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज डेट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
चुनाव आयोग से भी इस फिल्म की शिकायत की गई थी. हालांकि, बुधवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए काह कि उसे मोदी की बायोपिक से कोई आपत्ति नहीं है. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान फिल्म रिलीज होना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो की मौत, कई घायल
Posted Date : 05-Apr-2019 12:59:05 pm

निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो की मौत, कई घायल

बेंगलुरु ,05 अपै्रल । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के यशवंतपुर में आज तडक़े सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यशवंतपुर स्थित एपीएमसी यार्ड में यह हादसा हुआ। 
घटना की सूचना मिलने के बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। रेस्क्यू का काम चल रहा है। मलबे को हटाया जा रहा है। बचाव एजेंसियों के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू के काम में जुटे हुए हैं। तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।