आज के मुख्य समाचार

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश के 3 आतंकी घिरे
Posted Date : 07-Apr-2019 1:03:38 pm

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश के 3 आतंकी घिरे

श्रीनगर ,07 अपै्रल । जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी  है। सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को घेर लिया हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। त्राल के काहिलिल जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 
इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मिली जानकारी के अनुसार जहां यह मुठभेड़ चल रही है, वो जंगल का इलाका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

परिवार और पैसों से नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के पसीना से बना दल: मोदी
Posted Date : 06-Apr-2019 12:54:09 pm

परिवार और पैसों से नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के पसीना से बना दल: मोदी

सुन्दरगढ़ (ओडिशा), 06 अपै्रल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा परिवार और पैसों से नहीं कार्यकर्ताओं के पसीने से बना दल है। भाजपा के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आए मोदी ने परिवारवाद और धन से बनी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा हम परिवार पर आधारित नहीं हैं और न ही हम लोग पैसों पर आधारित हैं। कई पार्टियां पैसों से बनी हैं, किंतु भाजपा कार्यकर्ताओं के पसीने से बना दल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा उधार के आदर्शों से बना दल नहीं है। भाजपा ने देश के लोगों की धारणाओं से जन्म लिया है। प्रधानमंत्री ने रैली में आई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, मुझे बताया गया कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री सुंदरगढ़ आया है, किंतु आज भी कोई प्रधानमत्री यहां नहीं आया है, आज तो ओडिशा का प्रधानसेवक अपने मालिकों से आशीर्वाद लेने आया है। उन्होंने केरल और पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की गई। इसके बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौंसला और मनोबल गिरा नहीं पाये हैं। श्री मोदी ने कहा वर्तमान में भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल है। देश को कांग्रेस और उससे निकली हुई पार्टियों के सामने एक मजबूत विकल्प देने का काम भाजपा ने किया है। भाजपा युवा भारत की पार्टी है।
उन्होंने कहा वर्तमान में भाजपा का ध्वज ऐसे स्थानों पर भी लहरा रहा है जिसकी पहले कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। मोदी ने कहा आज भाजपा की सरकारें देश के चारों कोनों में हैं। लोग भाजपा से प्यार करते हैं और वह उनके दिल में बसी हुई है। भाजपा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल हैं और समाज के सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा के संस्थापकों में एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को उद्ध्त करते हुए कहा अटल जी ने कहा था अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। आज जब मैं ओडिशा आया हूं, तो मैं देख रहा हूं की चाहे केंद्र हो या राज्य यहां कमल खिलना तय है। उन्होंने भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को नमन करते हुए कहा कि उनके परिश्रम से ही आज देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है और अब उनके ही परिश्रम से, देश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। श्री मोदी ने कहा कि पहले कोई भी दल एयर स्ट्राईक और सर्जिकल स्ट्राइक करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था किंतु अब यह देश की मजबूती का द्योतक है कि वह आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा सुदृढ और शक्तिशाली भारत के लिए एक मजबूत सरकार आवश्यक है। बीजू जनता दल की नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा क्षेत्र के आधार पर जो यहां की सरकार कर रही, ऐसा ही भेदभाव कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने भी दशकों से पूरे पूर्वी भारत के साथ किया है। बीजद की सरकार ने ओडिशा में किसानों को वित्तीय मदद को क्रियान्वयन करने में अड़ंगा लगाया।
आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के मुफ्त उपचार को रोका। इससे राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठता है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अच्छी भावना में बढिय़ा सोच के साथ काम कर रही है और इसी वजह से हम समाज के गरीबों, शोषित और पिछड़े वर्ग के लिए काम कर सके हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि बीजद सरकार को विकास पर रोक लगाने की सजा मिलने चाहिए और इसके लिए राज्य में नयी सरकार की जरुरत है। उन्होंने कहा आपको विकास चाहिए या भेदभाव चाहिए  ओडिशा में कमल का फूल खिलाकर रखोगे  ओडिशा गरीब नहीं है, यहां संसाधन भी हैं और संकल्प को पूरा करने वाली जनता जनार्दन भी है। बीजद सरकार की नीयत साफ नहीं है।

वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वालों की होगी पहचान
Posted Date : 06-Apr-2019 12:53:20 pm

वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वालों की होगी पहचान

0-रेलवे उठाया बड़ा कदम
नईदिल्ली,06 अपै्रल । नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन 18 पर लगातार हो रही पत्थबाजी की घटनाओं पर भारतीय रेल ने कड़ा रुख अपनाया है.
रिपोर्ट के अनुसार पत्थरबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ट्रेन पर कैमरे लगाने का फैसला किया है. भारत भारतीय रेल ने वंदेभारत एक्सप्रेस पर चार कैमरे लगाये हैं.
इंजनलेस ट्रेन के 12  गिलास अब तक बदले गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक ने कहा कि 17 मार्च को  पथराव की  घटना हुई और हमने कैमरे की मदद ली. कैमरों के जरिये हमें मदद मिली जिससे हम उस इलाके की पहचान कर से जहां से पत्थरबाजी हुई थी.
इससे पहले 24 फरवरी को  डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एक जानवर से टकरा गई जिसके चलते ट्रैक पर बिछी गिट्टियां उडक़र वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़कियों पर जा पड़ीं थी. गिट्टियों की वजह से ट्रेन की खिड़कियों के कांच और ड्राइवर की विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा था. पत्थरों से ड्राइवर की विंड स्क्रीन और कोच नंबर सी4, सी6, सी7, सी8, सी13 के एक-एक और सी12 के दो विंडो पैन को नुकसान पहुंचा है.
सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 का नाम हाल में वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया था. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसमें शताब्दी ट्रेनों से भी बेहतर सुविधा इसमें है. इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया था. हालांकि, आम लोगों के लिए ट्रेन का परिचालन 17 फरवरी से शुरू हुआ था.

भारतीय जनता पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा
Posted Date : 06-Apr-2019 12:52:29 pm

भारतीय जनता पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा

नईदिल्ली,06 अपै्रल । शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सिन्हा शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में अलग से इनको चाहने वाला वर्ग है. इनके शामिल होने से हमें बिहार में मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जी आज कांग्रेस परिवार में शामिल हो गये हैं. हम उनका तहेदिल से स्वागत करते हैं. जब कोई झूठ बोलता है तो शत्रुघ्न जी कहते हैं खामोश!
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस परिवार और भारत के लोगों के लिये आज बेहद खुशी का क्षण है कि श्री शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. हम उनका स्वागत करते हैं.
कांग्रेस जॉइन करने के बाद शत्रुघ्न ने कहा कि स्थापना दिवस पर बीजेपी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि उन्हें कई लोगों ने कांग्रेस में आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा हमने भारतीय जनता पार्टी में धीरे-धीरे लोकतंत्र को तानाशाही में परिवर्तन होते हुए देखा. मेरा कसूर यही था कि मैं सच्चाई और सिद्धांतों पर टिका रहा.
सिन्हा ने कहा कि हमने देश हित में किसानों, युवाओं और रोजगार की बातें कीं. अगर हमने नोटबंदी के खिलाफ बोला तो हम बागी हो गये? अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं! उन्होंने कहा कि नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला. बीजेपी ने किसी की कद्र नहीं की और अपने विरोधियों को दुश्मन की नजर से देखा.

हमने मार गिराया था पाक का एफ-16
Posted Date : 06-Apr-2019 12:52:11 pm

हमने मार गिराया था पाक का एफ-16

0-वायु सेना ने खारिज की यूएस मीडिया रिपोर्ट
नई दिल्ली । एक अमेरिकी पत्रिका के भारत द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के दावे पर सवाल उठाए जाने के बाद भारतीय वायु सेना ने आज फिर दोहराया कि गत 27 फरवरी को उसने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था और उसके पास इसके पारिस्थतिजन्य सबूत हैं। वायु सेना के एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि गत 27 फरवरी को वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों की भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश को विफल कर दिया था और इस दौरान भारतीय मिग-21 बाइसन विमान ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। 
उन्होंने कहा कि अग्रिम मोर्चों पर तैनात भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि उस दिन दो अलग -अलग जगहों पर दो पायलटों को पैराशूट से छलांग लगाते हुए देखा गया। इन दोनों पायलटों के बीच 8 से 10 किलोमीटर का फासला था। उन्होंने कहा कि जो दो विमान गिरे थे उनमें से एक भारत का मिग-21 था और दूसरा पाकिस्तानी वायु सेना का विमान था। बाद में पाकिस्तानी विमान के इलैक्ट्रानिक सिग्नेचर से इस बात का पता चला कि यह एफ-16 लड़ाकू विमान ही था। 
अमेरिकी पत्रिका में छपे लेख में कहा गया है कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की है और उनमें कोई विमान कम नहीं है। वायु सेना के सूत्रों ने कहा है कि उनके पास एफ-16 विमान को मार गिराने के पारिस्थितजन्य सबूत हैं। पहला मार गिराये गये विमान की इलैक्ट्रानिक सिग्नेचर से पुष्टि होती है कि यह एफ-16 ही था। दूसरे पाकिस्तानी सेना के रेडियो संदेशों में तीन बार यह बात कही गया है कि संघर्ष के दौरान दो विमान गिराये गये हैं और दो पायलटों ने पैराशूट के जरिये छलांग लगाई है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि अवाक्स रडार की इमेज में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 विमान के नीचे दिखाई देने वाला एफ-16 विमान 8-10 सेकेंड बाद की दूसरी इमेज से गायब है। उल्लेखनीय है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने ही एफ-16 विमान को गिराया था। 

गेहूं की कटाई के बाद हेमा मालिनी ने चलाई ट्रैक्टर
Posted Date : 06-Apr-2019 12:50:57 pm

गेहूं की कटाई के बाद हेमा मालिनी ने चलाई ट्रैक्टर

मथुरा। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अलग-अलग अंदाज में चुनाव प्रचार कर रही हैं. कभी खेत में जाकर ट्रैक्टर चलाती हैं तो कभी गेहूं काटती नजर आती हैं. आज एक बार फिर हेमा मालिनी अलग अंदाज में वोट मांगने निकली. उन्होंने टैक्टर चलाकर वोटरों के बीच वोट मांगा. हेमा मालिनी ने रविवार 31 मार्च से संसदीय क्षेत्र मथुरा में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत खेत में काम कर रही महिलाओं से मुलाकात करके की. उन्होंने 25 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की थी. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. हेमा मालिनी ने नामांकन के समय दिए शपथ-पत्र में अपनी संपत्ति 101 करोड़ रुपए घोषित की है. एफिडेविट के अनुसार पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति 34 करोड़ रुपए बढ़ी है. वहीं, हेमा मालिनी का ट्रैक्टर चलाते हुए फोटो उनकी बेटी ईशा देओल ने भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि बसंती अब आगे बढ़ रही है. कभी तांगा चलाती थीं अब वो ट्रैक्टर चला रही हैं.