आज के मुख्य समाचार

पुजारी पर तेजधार हथियारों से हमला, मौत
Posted Date : 08-Apr-2019 11:26:09 am

पुजारी पर तेजधार हथियारों से हमला, मौत

जालंधर,08 अपै्रल । जालंधर से सटे करतारपुर के मोहल्ला खटीका में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सुबह तडक़े डेरे में घुसकर पुजारी को तेजधार हथियारों से काट डाला। जानकारी के अनुसार मोहल्ला खटीका में डेरा 108 श्री बाबा सुखदेव नाथ जी, मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के गद्दी नशीन बाबा बलवीर कुमार गिरी पुत्र सुखदेव राज (47 वर्ष) रहते है कि सुबह चार बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा डेरे में घुसकर चाकू घोपकर हत्या कर दी।
सुबह-सुबह लोगों को मंदिर से भजनों की बजाय चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुजारी को खून से लथपथ पाया। चिलाने की आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला इक_ा हुआ। मोहल्ला वासियों ने एंबुलैंस को फोन करके बुलाया। जब उनको सिविल अस्पताल जालंधर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं शहर भर में नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश की जा रही है। बाबा जी घटना के समय घर पर अकेले थे उनकी पत्नी व पत्र अपने रिश्तेदारों को मिलने गत दिवस ही हिसार गए हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, बाबा बालकनाथ मंदिर में पुजारी हर रोज पूजा के लिए 4 बजे मंदिर में आते हैं। आज भी वे आ रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि हमला किसने किया और क्यों किया। इसके लिए पुजारी के जानकारों, रिश्तेदारों, सेवादारों और परिवार जनों से पूछताछ की जा रही है। 

एके-203 असॉल्ट राइफलों से लैस होगी भारतीय सेना
Posted Date : 08-Apr-2019 11:25:26 am

एके-203 असॉल्ट राइफलों से लैस होगी भारतीय सेना

नई दिल्ली ,08 अपै्रल । युद्ध क्षेत्र में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली भारतीय सेना के तूणीर में अब एके-203 राइफल शामिल होने वाली है। यह राइफल जम्मू-कश्मीर में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में शामिल जवानों को दी जाएगी। कार्बाइन रोल में एके-203 असॉल्ट राइफल का यह उन्नत संस्करण हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि इसे मुश्किल हालात में छोटा करके कार्बाइन की तरह इस्तेमाल किया जा सके और कपड़ों में छिपाया जा सके। देश के सुरक्षाबलों को जल्द ही अत्याधुनिक असलहों की सप्लाई का काम शुरू कर दिया जाएगा।
भारत सरकार रूस के साथ मिलकर अब एके सीरीज की सबसे हाइटेक राइफल एके-203 का निर्माण शुरू कराएगी, जिसे भविष्य में भारतीय सेना को दिया जाएगा। एके-47 की तरह यह राइफल भी एक मिनट में 600 राउंड फायर करेगी। लेकिन इसकी मारक क्षमता 350 मीटर के बजाय 500 मीटर होगी। चीन समेत 30 देशों में बन रही इस राइफल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में होती है। रिपोर्ट के अनुसार सेना के उच्च सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि, हम अपने जवानों को अब एके 203 राइफलों से लैस करने जा रहे है। अब हम आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान इस राइफल की बट को आसानी से हटा सकते हैं जिससे इसे कपड़ों के बीच में छिपा सकते हैं।
सेना में इस राइफल के इस्तेमाल के लिए इसमें कई और बदलाव किए जाएंगे। बता दें कि सेना और सुरक्षाबलों के आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि ‘एके-203 राइफल’ उस इंसास राइफल की जगह लेगी, जिसका इस्तेमाल थल सेना और अन्य बल कर रहे हैं। इस इकाई में 7,00,000 एके-203 राइफलें तैयार करने का शुरुआती लक्ष्य है। एके-203 राइफल एके-47 राइफलों का सबसे मॉडर्न वर्जन है। नई असॉल्ट राइफल भी एके-47 की तरह ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक दोनों सिस्टमों से लैस होगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने एके-203 असॉल्ट राइफल के लिए अमेठी में एक विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी थी। इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूसी राष्ट्रपति का का संदेश भी पढ़ा था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक संदेश में कहा है कि ‘क्लाशनिकोव असॉल्ट राइफल-203’ तैयार करने वाला भारत और रूस का नया संयुक्त उद्यम छोटे हथियारों की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जरूरत को पूरा करेगा। 

नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, चालक सहित नौ की मौत
Posted Date : 08-Apr-2019 11:23:34 am

नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, चालक सहित नौ की मौत

कुआलालम्पुर ,08 अपै्रल । मलेशिया के केएल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एमएएस कार्गो के पास बारिश के पानी से भरे नाले में एक बस के गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 34 लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हादसे में बस चालक सहित आठ विदेशी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य विदेशी नागरिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को काजंग, सेरदंग और पुत्राजया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा था जिससे यह हादसा हुआ। दमकल और राहत बचाव कर्मियों को पीडि़तों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उन्हें बस के कई हिस्सों को काटना पड़ा। बचाव कर्मियों को पीडि़तों की मदद के लिए घंटे भर का समय लग गया।

बैंक फर्जीवाड़ा मामले में भूषण स्टील के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
Posted Date : 07-Apr-2019 1:07:46 pm

बैंक फर्जीवाड़ा मामले में भूषण स्टील के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

नई दिल्ली ,07 अपै्रल । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2,348 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को कई शहरों में भूषण स्टील ऐंड पावर के ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी के निदेशकों, प्रवर्तकों और कर्मचारियों के कार्यालयों व रिहायशी ठिकानों की तलाशी ली गई। जांच एजेंसी ने कंपनी, उसके निदेशकों, अज्ञात सरकारी कर्मचारियों तथा अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, आरोप है कि बैंकों/वित्तीय संस्थानों/सरकारी कोष को चूना लगाने के लिए आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकरआपराधिक साजिश को अंजाम दिया। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने अपनी कंपनियों और मुखौटा कंपनियों के जरिये बैंकों की भारी रकम का हेरफेर किया। 
कंपनी ने रिपेमेंट में जानबूझकर डिफॉल्ट किया और अवैध कर्ज लिया, जिससे बैंकों को 2,348 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

देश के 3 राज्यों में इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी
Posted Date : 07-Apr-2019 1:05:18 pm

देश के 3 राज्यों में इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी

0-मप्र के सीएम के ओएसडी के यहां भी छापा
नईदिल्ली,07 अपै्रल । देश के तीन राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर आईटी अधिकारियों ने छापेमारी की कार्यवाई की है। समाचार लिखे जाने तक यह कार्यवाई देश के तीन राज्यों के 50 स्थानों पर जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित आवास तथा उनके सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर भी आईटी विभाग ने छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी हवाला के जरिए धन के लेन-देन के सिलसिले में की गई है. अभी तक आयकर विभाग की टीम को 9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं.
आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के छह ठिकानों पर छापे मारे हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली से कक्कड़ के इंदौर के पोश इलाके विजय नगर में स्थित घर तडक़े तीन बजे पहुंची और वहां तलाशी शुरू कर दी. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो अधिकारियों ने चुनाव के दौरान हवाले के जरिए धन का लेन-देन किया है.
सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है. कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे. कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है.
बता दें, इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस ने इसको लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टियों के खिलाफ सरकार अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर रही है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चुनाव से पहले आयकर विभाग का इस्तेमाल करके विपक्षी नेताओं का मनोबल तोडऩा चाहती है.
ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर तडक़े 3 बजे से रेड  चल रही है। आयकर की टीम विजय नगर स्थित शोरूम समेत अन्या स्थानों पर भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है प्रवीण जब पुलिस महकमे में अधिकारी थे तभी उनके खिलाफ कई मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के राइट हैंड माने जाने वाले सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी (आरके मिगलानी) के दिल्ली स्थित निवास ग्रीन पार्क में आयकर की टीम ने दबिश दी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के आवास पर रात 3 बजे आयकर विभाग का छापा पड़ा. मौके पर करीब 15 अधिकारी सर्चिंग के काम में लगे हुए हैं. वहीं, देशभर में तीन राज्यों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है जिसमें 300 अधिकारी लगे हुए हैं. इस छापे के तार अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के विजयनगर स्थित घर पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 3 बजे आयकर विभाग ने छापेमारी की. कक्कड़ पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है. कक्कड़ के इंदौर में चार और भोपाल के एक ठिकाने पर छापेमारी की गई है. लंबे समय तक कमलनाथ के ओएसडी रहे आरके मिगलानी के दिल्ली के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।

 

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी में खराब भोजन खाने के बाद 50 यात्री बीमार
Posted Date : 07-Apr-2019 1:04:15 pm

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी में खराब भोजन खाने के बाद 50 यात्री बीमार

0-गोमो स्टेशन पर बरपा हंगामा
बोकारो ,07 अपै्रल । बिहार में दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के बोकारो स्टेशन पर आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस में खाना खाने के बाद करीब 50 यात्री फूड प्वाईजनिंग के शिकार हो गये। बोकारो रेलवे स्टेशन के स्पेशल मैनेजर जी. एम. सिंह ने यहां बताया कि नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 22824 राजधानी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को गया जंक्शन पर रात्रि में खाना दिया गया था जिसे खाने के बाद 50 यात्री फूड प्वाईजनिंग के शिकार हो गये। रविवार सुबह 8 बजे गाड़ी गोमो रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। 
सिंह ने बताया कि बीमार होने वाले यात्री इस ट्रेन की कोच संख्या बी-3, बी-5, बी-7 और बी-9 में सवार थे। चिकित्सकों की टीम बीमार यात्रियों का इलाज ट्रेन में ही कर रहे हैं। जमशेदपुर से चिकित्सकों की दूसरी टीम ट्रेन में सवार होगी जो यात्रियों की देखभाल करेगी। हालांकि उन्होंने बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को परोसे गये भोजन का नमूना लेकर जांच की जा रही है।