आज के मुख्य समाचार

टिक टॉक पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुको
Posted Date : 09-Apr-2019 11:48:18 am

टिक टॉक पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुको

नई दिल्ली ,09 अपै्रल । उच्चतम न्यायालय ‘टिक टॉक ऐप’ पर प्रतिबंध संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 15 अप्रैल को करेगा। शीर्ष अदालत ने टिक टॉक ऐप बनाने वाली चीन की कंपनी ‘बाइटडांस’ की याचिका की सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की।
गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने गत तीन अप्रैल को इस ऐप के जरिये अश्लील और अनुचित सामग्री परोसे जाने की चिंता जाहिर करते हुए केन्द्र को ‘टिक टॉक’ ऐप पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था, जिसे ऐप कंपनी ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। उच्च न्यायालय ने मीडिया को ‘टिक टॉक’ से बनाई गई वीडियो क्लिप का प्रसारण नहीं करने का निर्देश दिया। ऐप के जरिये उपयोगकर्ता छोटे वीडियो बनाते हैं और उन्हें साझा करते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की
Posted Date : 09-Apr-2019 11:45:56 am

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की

0-मोदी बायोपिक
नईदिल्ली,09 अपै्रल । सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता विवेक ओबेराय अभिनीत बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट पर दखल देने से इनकार कर दिया था. पीएम मोदी की बायोपिक को कई पार्टियां आचार संहिता का उल्लंघन मान रही हैं.
यही नहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इसकी रिलीज डेट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. चुनाव आयोग से भी इस फिल्म की शिकायत की गई थी.
फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर विवेक ओबेराय ने कहा था, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे सीनियर और फेमस वकील ऐसी आम फिल्म पर याचिका दायर करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं वे फिल्म से डरते हैं या चौकीदार के डंडे से.
विवेक ने यह भी कहा था, मोदी की जिंदगी को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया गया है. पीएम मोदी का व्यक्तित्व पहले ही काफी बड़ा है.

मतदान के दौरान चुनावी सर्वेक्षणों पर रोक
Posted Date : 09-Apr-2019 11:43:39 am

मतदान के दौरान चुनावी सर्वेक्षणों पर रोक

नईदिल्ली,09 अपै्रल । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के पहले दिन 11 अप्रैल से लेकर मतदान के अंतिम दिन 19 मई तक चुनाव को लेकर किसी भी तरह के सर्वेक्षण कराने तथा इनके प्रकाशन और प्रसारण पर सोमवार को रोक लगा दी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 11 अप्रैल की सुबह सात बजे से 19 मई की शाम 1830 तक प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओर से किसी भी प्रकार के चुनाव सर्वेक्षण कराने या इसके प्रकाशन तथा प्रसारण पर पूरीतरह रोक लगा दी गई है। इस दौरान चुनाव बाद किसीप्रकार के सर्वेक्षण पर भी पूरीतरह रोक रहेगी जिसका प्रकाशन या प्रसारण नहीं किया जा सकेगा। गौरतलब है कि यह अवधि चुनाव के दौरान मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक की है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।  

आतंकवादियों के रॉकेट हमले में चार नागरिकों की मौत
Posted Date : 09-Apr-2019 11:42:25 am

आतंकवादियों के रॉकेट हमले में चार नागरिकों की मौत

दमिश्क,09 अपै्रल । सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर मसयफ पर आतंकवादियों ने रॉकेट लांचर से कई हमले किये जिसमें चार नागरिक मारे गये और करीब 12 अन्य घायल हो गये। रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीरियाई मंत्रालय के एक केंद्र के अनुसार हमा प्रांत के मसयफ में आतंकवादियों ने अत्याधुनिक रॉकेट प्रणाली से कई हमले किये जिससे चार लोग मारे गए और 12 नागरिक घायल हो गए। सीरियाई सशस्त्र बलों ने लताकिया प्रांत के कबना गांव पर आतंकवादियों के आगे बढऩे के प्रयास को नाकाम कर दिया। सफ्सफा, बशरफा, राशा, कस्तल-अल-बोरज-बारिशा, रुअयसेट-इस्कंदर, इस्कांदेर, इन-अल-कंतरा और अल-अमारा पर भी हमले शुरू किए थे। पड़ोसी इदलिब प्रांत में आतंकवादियों ने अबू-उमर, अबू-दली और मुतुअस्ता की बस्तियों पर हमला किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया भाजपा का घोषणापत्र
Posted Date : 08-Apr-2019 11:28:31 am

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया भाजपा का घोषणापत्र

0-छोटे किसानों एवं दुकानदारों को पेंशन
0-राम मंदिर पर दोहराई प्रतिबद्धता
0-धारा 370 व 35ए हटाने का भी वादा
0-6 करोड़ लोगों की ली गई है राय

नईदिल्ली,08 अपै्रल । भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी किया. भाजपा ने इसे अपना संकल्प पत्र बताया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिए हैं. भाजपा के घोषणापत्र में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य है.
भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया है कि राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. भारत में होने वाली अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए हम पूरी सख्ती करेंगे. सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को दोनों सदनों से पास कराएंगे और लागू करेंगे. इससे किसी राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई संरचना पर कोई आंच नहीं आने देंगे.
भाजपा के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि क्रेडिट कार्ड के 1 लाख रुपये तक के लोन पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं देना होगा. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया है. भाजपा संविधान के दायरे में रहते हुए राम मंदिर निर्माण कराने की पूरी कोशिश करेगी. घोषणापत्र में कहा गया है कि 25 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च होंगे. भाजपा ने राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने का वादा किया है.
भाजपा ने वादा किया है कि छोटे दुकानदारों को पेंशन देंगे इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को भी पेंशन देंगे. घोषणापत्र में आर्टिकल 370 और और 35 ए हटाने का वादा किया गया है. घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों की वापसी, खर्च बचाने के लिए एक देश में एक चुनाव और पांच साल में नक्सलवाद खत्म करने का वादा किया गया है.
भाजपा ने राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्पीड तेज करने, 2024 तक देश भर में 200 हवाई अड्डे बनाने, इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का वादा किया है. भाजपा ने जमीन के रिकॉर्ड्स का डिजिटिलाइजेशन करने का वादा किया है. भाजपा ने कहा कि सभी घरों को बिजली, गैस और पीने का साफ पानी देंगे.
भाजपा ने वादा किया है कि जीएसटी को और सरल किया जाएगा. हर आदमी को पांच किलोमीटर में बैंक की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा. घोषणा पत्र में कहा गया है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे.
भाजपा का दावा है कि इस घोषणापत्र के लिए छह करोड़ लोगों की राय ली गई है. भाजपा का घोषणापत्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संसदीय बोर्ड के सदस्यों समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जारी हुआ.
घोषणापत्र  कमेटी के अध्यक्ष गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे संकल्पों से करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाएं पूरी होंगी. राजनाथ ने कहा कि संकल्प पत्र  को 12 श्रेणियों में बांटा गया है. राजनाथ ने कहा कि इस संकल्प पत्र में जनता के मन की बात है. राजनाथ सिंह ने कहा कि घोषणापत्र बनाने के लिए 6 करोड़ लोगों की राय ली गई है.
घोषणापत्र जारी करने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि साल 2014 में हमें पूर्ण बहुमत की सरकार मिली थी. मैं आपको 2014 की याद दिला रहा हूं. तब भाजपा ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को देश के प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया था. तब हम देश कैसे चलेगा इसका विजन लेकर आपके सामने आए थे. तब हमें सम्मान देते हुए जनता ने हमें ऐतिहासिक सफलता दी थी.
शाह ने कहा कि 2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भी हमने एनडीए की सरकार बनाई. 2014 से 2019 की यात्रा में मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा को पुख्ता किया. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाए और दुनिया को संदेश दिया कि भारत को हल्के में न लें.
शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, साल 2019 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा, बीते पांच साल में सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति बनाई. इसके साथ ही इस दौरान भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था बनी. 

पाक के हमला करने के आरोपों को भारत ने नकारा
Posted Date : 08-Apr-2019 11:27:02 am

पाक के हमला करने के आरोपों को भारत ने नकारा

0-बताया बेहूदा और गैर-जिम्मेदाराना
नई दिल्ली ,08 अपै्रल । भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को गैरजिम्मेदाराना और बेहूदा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि नई दिल्ली पाकिस्तान पर दोबारा हमला करेगा। भारत ने इस्लामाबाद पर क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान में कहा, क्षेत्र में युद्ध उन्माद बढ़ाने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के गैरजिम्मेदाराना और निर्थक बयान को भारत खारिज करता है।
उन्होंने कहा, यह सार्वजनिक नौटंकी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को भारत में हमला करने का संकेत देती प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान से उसके कूटनीतिक माध्यमों का उपयोग आतंकवादी हमलों के संबंध में कार्रवाई-योग्य और खुफिया जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा, भारत के पास सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों के खिलाफ दृढ़ता से और निर्णायक जवाब देने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट बता दिया गया है कि वह खुद को भारत में सीमा पार आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी से दूर नहीं रख सकता है।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को क्षेत्र में अशांति फैला रहे सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने जैसे जरूरी मुद्दे पर भडक़ाऊ बयान देकर उसे अस्पष्ट करने के बजाय उसकी जमीन से संचालित आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय और स्थाई कदम उठाने की जरूरत है। इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि कश्मीर में एक दुर्घटना होने के बाद भारत पाकिस्तान पर दोबारा हमला करने की कोशिश कर रहा है और यह हमला 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच में हो सकता है।