आज के मुख्य समाचार

चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी की
Posted Date : 10-Apr-2019 9:49:22 am

चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी की

नईदिल्ली,10 अपै्रल । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव आयोग ने सात राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की 51 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की। इन सीटों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है और मतदान छह मई को होगा।
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर मतदान होगा। इनमें अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा भी शामिल है क्योंकि सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट के चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं।

एयरपोर्ट पर करोड़ों की विदेशी करंसी के साथ 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार
Posted Date : 10-Apr-2019 9:48:47 am

एयरपोर्ट पर करोड़ों की विदेशी करंसी के साथ 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता,10 अपै्रल । कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को बांग्लादेश के सात नागरिकों को सात लाख डॉलर की अवैध नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास कथित तौर पर नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज या वाउचर नहीं पाए गए। बांग्लादेशी हवाईअड्डे से अगली उड़ान से ही ढाका के लिए उड़ान भरने वाले थे। अधिकारियों ने उनके कब्जे से 7,43,300 डॉलर (5.14 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा जब्त की। यह राशि उनके बैगों में छिपाकर रखी गई थी।
सभी सातों लोगों को बाद में कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। दरअसल चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा चाक चौबंद की हुई है। गिरफ्तार इन बांग्लादेशियों से पूछताछ की जानी है कि आखिर ये इतनी बड़ी राशि कहां से लाए  क्या ये राशि चुनाव के लिए प्रयोग होनी थी या किसी और काम के लिए.

जापान का लड़ाकू विमान एफ-35 प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त
Posted Date : 10-Apr-2019 9:46:31 am

जापान का लड़ाकू विमान एफ-35 प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त

टोक्यो ,10 अपै्रल । जापान के खुफिया लड़ाकू विमान एफ-35 के मंगलवार को प्रशांत महासागर पर से गुजरने के दौरान रडार से संपर्क से कटने के बाद बुधवार को उसका मलबा मिला है। जापानी सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान का पायलट हालांकि अभी भी लापता है। समुद्र में खोजी अभियान के दौरान विमान के टुकड़े मिले। इसका कारण पता नहीं चला है कि एक साल से भी कम पुराने विमान का रडार से संपर्क कैसे टूट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो गया। विमान जापान के पूर्वोत्तर शहर मिसावा के 135 किलोमीटर पूर्व में मंगलवार शाम 7.27 बजे लापता हो गया था। जापान के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके के अनुसार, मिसावा एयर बेस से उड़ान भरने के 30 मिनट के बाद इसका संपर्क टूट गया था। विमान में इससे पहले कोई समस्या नहीं पाई गई थी। न्यूज साइट क्योडो के अनुसार, बचाव दल विमान के पायलट की तलाश कर रहे हैं। जापान सेना में अपने पुराने एफ-4 लड़ाकू विमानों के स्थान पर एफ-35 शामिल कर रहा है। एफ-35 विमान की कीमत कम से कम नौ करोड़ डॉलर है।

प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े
Posted Date : 09-Apr-2019 11:54:50 am

प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े

बिजनौर ,09 अपै्रल । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनावी प्रचार के अंतिम दिन पश्चिमी यूपी में पूरी तरह से ताकत झोंक रही हैं। सहारनपुर के बाद वह बिजनौर में रोड शो करने पहुंचीं। रोड शो के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान भाजपाइयों ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं।
दरअसल, बिजनौर में जब प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थीं तब वहां पर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता आ गए, तभी प्रियंका ने उनकी ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए उन पर फूल-कांग्रेस का झंडा फेंक दिया। जिसके बाद वहां मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, कांग्रेस कार्यकर्ता चौकीदार चोर है के नारे लगा रहे थे, तो वहीं बीजेपी वालों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका के काफिले के सामने ही खड़े हो गए, जिनपर प्रियंका ने फूल-मालाएं फेंकी। गौरतलब है कि बिजनौर में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है, यहां कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह और बसपा के मलूक नागर के बीच मुकाबला है। पुलिस फोर्स की मदद से प्रियंका का रोड शो शांति से संपन्न हुआ। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उनके काफिले में उनके साथ चलती नजर आई।  

प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े के लिए इमेज परिणाम

आरएसएस नेता पर आतंकी हमला, बॉडीगार्ड समेत 2 की मौत
Posted Date : 09-Apr-2019 11:52:41 am

आरएसएस नेता पर आतंकी हमला, बॉडीगार्ड समेत 2 की मौत

किश्तवाड़ ,09 अपै्रल । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अस्पताल के नजदीक आतंकी हमले की खबर है। इस हमले में सिविल अस्पताल में कार्यरत चंद्रकांत शर्मा घायल हो गए जबकि उनके पीएसओ की मौत हो गई। शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। इस घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। किश्तवाड़ में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है। 
प्रारंभिक खबरों के अनुसार , अस्पताल में 4 से 5 आतंकी होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है । किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में दोपहर बाद कुछ आतंकी घुसे और उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ें और जिला अस्पताल में मेडिकल असिस्टेंट चंद्रकांत शर्मा पर हमला बोल दिया। इस दौरान आतंकियों ने उनपर फायरिंग की, जिसमें उनका पीएसओ की मौत हो गई है, वहीं इस गोलाबारी में एक अन्य के मारे जाने की खबर है।

अधिग्रहित भूमि मामले में निर्मोही अखाड़े ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख
Posted Date : 09-Apr-2019 11:49:55 am

अधिग्रहित भूमि मामले में निर्मोही अखाड़े ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

0-अयोध्या विवाद
नई दिल्ली,09 अपै्रल । अयोध्या मंदिर विवाद मामले में विवादित भूमि का एक तिहाई हिस्सा पाने वाली पार्टियों में से एक निमोर्ही अखाड़ा ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें अधिग्रहित भूमि के 67.7 एकड़ जमीन में से अधिकांश हिस्सा रामजन्मभूमि न्यास के पक्ष में सौंपने की केंद्र सरकार की याचिका का विरोध किया गया है।
मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के अनुसार मध्यस्थता की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। अखाड़े ने कहा कि सरकार द्वारा भूमि के अधिग्रहण से उसके द्वारा प्रबंधित विभिन्न मंदिर नष्ट हो गए थे। इसलिए, अदालत को विवाद का फैसला करना चाहिए। अखाड़े का कहना है कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण से वह मंदिर नष्ट हो जाएंगे जिनका संचालन अखाड़ा करता है। इसलिए उसने अदालत से विवादित भूमि पर फैसला करने के लिए कहा है। 29 जनवरी को केंद्र सरकार ने अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल के पास अधिग्रहित की गई 67 एकड़ जमीन को उसके मूल मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। न्यायालय में एक नई याचिका दाखिल करते हुए केंद्र ने कहा था कि उसने 2.77 एकड़ विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल के पास 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था। याचिका में बताया गया था कि राम जन्मभूमि न्यास (राम मंदिर निर्माण को प्रोत्साहन देने वाला ट्रस्ट) ने 1991 में अधिग्रहित अतिरिक्त भूमि को मूल मालिकों को वापस दिए जाने की मांग की थी।