आज के मुख्य समाचार

चोरी के शक में युवक की भीड़ ने पिटाई, मौत
Posted Date : 12-Apr-2019 1:58:37 pm

चोरी के शक में युवक की भीड़ ने पिटाई, मौत

नईदिल्ली,12 अपै्रल । दिल्ली में चोर होने के संदेह पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। यह घटना गुरुवार की देर रात हुई जब पीडि़त एक घर में घुस रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी बेहोश होने तक पिटाई कर दी। जिसके बाद बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। 

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश
Posted Date : 12-Apr-2019 1:54:47 pm

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश

नईदिल्ली,12 अपै्रल । देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। सुबह से ही काले बादल छाए थे, इसके बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
जिससे पिछले कई दिन से हो रही गर्मी से निजात मिली है। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए यह हवाएं और हल्की बारिश राहत लेकर आईं। दिल्ली एनसीआर में दोपहर की शुरुआत कुछ सुहानी रह सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी से इस तरह की राहत नहीं मिलती दिख रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले थे, 11 अप्रैल यानि गुरुवार का दिन पिछले आठ सालों में सबसे गर्म दिन रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था। पालम केंद्र पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व आयानगर में 39.6 डिग्री दर्ज हुआ।

 

मतदान के दौरान हुई हिंसा में तेदेपा कार्यकर्ता की मौत
Posted Date : 11-Apr-2019 11:17:19 am

मतदान के दौरान हुई हिंसा में तेदेपा कार्यकर्ता की मौत

अमरावती, 11 अपै्रल । आंध्र प्रदेश में गुरुवार को तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के बीच विभिन्न स्थानों पर हिंसा होने के कारण तेदेपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक अनंतपुर जिला के तदिपत्री विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) कार्यकर्ता सिद्धा भास्कर रेड्डी पर विपक्षी वाईएसआरसीपी ने कथित रूप से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
रेड्डी देवापुरम गांव में मतदान केंद्र पर हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। गुंटूर और प्रकाशम जिलों समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर दोनों पार्टियों के बीच हिंसा की खबरें आई हैं। 
गुंटूर जिला की सत्तेनपल्ली विधानसभा में कथित रूप से वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के हमले में तेदेपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव बेहोश हो गए। यनमेतला गांव में एक मतदान केंद्र पर हमलावरों ने कोडेला की शर्ट फाड़ दी। राज्य की 25 लोकसभा तथा 175 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर ईवीएम में आई खराबी
Posted Date : 11-Apr-2019 11:16:37 am

आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर ईवीएम में आई खराबी

0-बिहार में बूथ के पास आईईडी ब्लास्ट का प्रयास
नईदिल्ली,11 अपै्रल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा (पहले चरण) में लोकसभा के साथ ही विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान जारी हैं। 
आंध्र प्रदेश के कई पोलिंग बूथों पर लगभग 100 ईवीएम मशीनें खराब हो गयी है। 
औरंगाबाद में ब्लास्ट की कोशिश नाकाम
बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गया जिले के डुमरिया स्थित मतदान केन्द्र संख्या नौ के निकट से आज पुलिस ने एक आईईडी बम बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उक्त बम मतदान केन्द्र के करीब लगाया गया था। जिसे समय रहते ही सुरक्षा बलों ने खोज कर डिफ्यूज कर दिया है।

देश की आत्मा व उसके भविष्य के लिए करें मतदान:राहुल
Posted Date : 11-Apr-2019 11:15:55 am

देश की आत्मा व उसके भविष्य के लिए करें मतदान:राहुल

नई दिल्ली,11 अपै्रल । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मतदाताओं से भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए वोट करने का आग्रह किया तथा मोदी सरकार पर पिछले पांच वर्षों में लोगों से झूठ बोलने को लेकर भी जोरधार निशाना साधा है। ज्ञातव्य हो कि आज गुरुवार को देश के 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है। 
राहुल ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भी मोदी सरकार की निंदा की और अविश्वास और नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया।
श्री गांधी ने कहा, 2 करोड़ नौकरियां नहीं। बैंक खातों में 15 लाख रुपये नहीं। अच्छे दिन नहीं। इसके बजाय, नौकरी नहीं। नोटबंदी, किसान तकलीफ में। गब्बर सिंह टैक्स, सूट बूट सरकार। राफेल। झूठ .. अविश्वास। हिंसा। घृणा। भय। आप आज भारत की आत्मा के लिए मतदान करें। उसके भविष्य के लिए करें।

अधिक से अधिक मतदान करें युवा: मोदी
Posted Date : 11-Apr-2019 11:15:27 am

अधिक से अधिक मतदान करें युवा: मोदी

0-प्रधानमंत्री ने ट्विट कर कहा
नयी दिल्ली,11 अपै्रल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 20 राज्यों के 91 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए युवाओं से आह्वान किया है कि युवा बढ़ चढक़र मतदान में हिस्सा लें व अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
देश में 17वीं लोकसभा के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। पहले चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 91 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। श्री मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए ट्विट किया, लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरुर हिस्सा लें। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने विशेष रूप से युवा और ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।