आज के मुख्य समाचार

ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में एक की मौत , एक घायल
Posted Date : 13-Apr-2019 1:00:14 pm

ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में एक की मौत , एक घायल

सीवान,। बिहार में सीवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र में परौली गांव के निकट सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर आज ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप वैन पर सवार लोग जा रहे थे तभी सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी लड्डू वर्मा (29) के रूप में की गयी है। घायल को बेहतर इलाज के लिये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला शहीदों को श्रद्धांजलि दी
Posted Date : 13-Apr-2019 12:59:27 pm

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नईदिल्ली,। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा आज से 100 साल पहले, हमारे प्यारे स्वतंत्रता सेनानियों को जलियांवाला बाग में शहीद कर दिया गया था। एक भयावह नरसंहार, सभ्यता पर एक दाग, बलिदान का वह दिन भारत कभी नहीं भूल सकता।

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जो उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन शहीद हुए थे। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उनकी स्मृति हमें भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है, जिस पर उन्हें गर्व होगा।

शनिवार को जलियांवाला बाग कांड 100वीं बरसी है, जब ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश बलों ने महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों निहत्थे, निर्दोष भारतीयों पर गोलियां चलाईं, जो ब्रिटिश सरकार के दमनकारी रौलट अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे।

13 अप्रैल, 1919 का नरसंहार, ब्रिटिश कब्जे के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे काले अध्यायों में से एक है।

राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार
Posted Date : 13-Apr-2019 12:58:25 pm

राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार

नईदिल्ली,। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह धूप खिलने के साथ न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि औसत से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा, आंशिक रूप से बादव छाए रहने के आसार हैं। 

विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं, जबकि सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 49 प्रतिशत दर्ज की गई। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चोट के कारण हर्षल पटेल आईपीएल से हुए बाहर
Posted Date : 12-Apr-2019 2:01:47 pm

चोट के कारण हर्षल पटेल आईपीएल से हुए बाहर

कोलकाता ,12 अपै्रल । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल चोट के कारण लीग के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। 
पोंटिंग ने कहा, पटेल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में दाएं हाथ में फ्रेक्चर की शिकायत मिली थी और अब वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट का पता लगने में हमें अभी कुछ समय लगेगा क्योंकि हमने उनका कुछ एक्स-रे किया है। मनजोत कालरा को भी थोड़ी चोट है और हम मैच से पहले उनके चोट की जांच करेंगे।

चांद पर उतरने से कुछ क्षण पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ अंतरिक्ष यान
Posted Date : 12-Apr-2019 2:01:03 pm

चांद पर उतरने से कुछ क्षण पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ अंतरिक्ष यान

0-इतिहास रचने से चूका इस्रायल
येहुद । चांद पर उतरने से महज कुछ ही क्षण पहले इस्रायल के अंतरिक्ष यान का पृथ्वी से संपर्क कट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के साथ ही निजी वित्त पोषित पहला चन्द्र मिशन इतिहास बनाने में नाकाम रहा। चन्द्रमा पर उतरने के अंतिम चरण में अंतरिक्ष यान का संपर्क पृथ्वी पर स्थित नियंत्रण कक्ष से टूट गया। उसके कुछ ही देर बाद मिशन को असफल घोषित कर दिया गया।
इस्रायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंतरिक्ष विभाग के महाप्रबंधक ओफेर डोरोन ने बताया, 'हमारा यान चन्द्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।Ó उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान टुकडे-टुकड़े होकर अपने उतरने वाली जगह पर बिखर गया है। डोरोन ने बताया कि लैंडिंग से कुछ ही देर पहले अंतरिक्ष यान का इंजन बंद हो गया। जब तक उसे दोबारा चालू किया जाता, यान की गति सुरक्षित लैंडिंग के हिसाब से बहुत ज्यादा थी।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक असफलता के कारणों का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंजन बंद हो गया। इंजन ने काम करना बंद कर दिया और अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमें इतना ही पता है। पूरे घटनाक्रम को प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू सहित कमरे में खचाखच भरे दर्शकों सहित लगभग पूरे देश ने देखा। इसका टीवी पर सीधा प्रसारण हो रहा था।
००

मीनाक्षी लेखी ने राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की
Posted Date : 12-Apr-2019 1:59:20 pm

मीनाक्षी लेखी ने राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की

नईदिल्ली,12 अपै्रल । भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में अवमानना याचिका दाखिल की।
उन्होंने यह याचिका राफेल लड़ाकू विमान मामले में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर हैं टिप्पणी करने के संदर्भ में दायर की। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया है।