आज के मुख्य समाचार

नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई चुनाव आयोग को फटकार
Posted Date : 15-Apr-2019 10:45:08 am

नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई चुनाव आयोग को फटकार

0-कल सुबह तक मांगा जवाब

नईदिल्ली,15 अपै्रल भडक़ाऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई है. साथ ही कोर्ट ने आयोग से कल सुबह 10:30 बजे तक जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि क्या चुनाव आयोग अपनी ताकत जानता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह चुनावी अभियान में हेट स्पीच और सांप्रदायिक बयानबाजी करने पर चुनाव आयोग के अधिकारों की जांच करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधि को कल सुबह 10.30 पेश होने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आचार संहिता को तोडऩे को लेकर चुनाव आयोग ने कोर्ट में कहा है कि ऐसे मामलों में वह केवल नोटिस और एडवाइजरी जारी कर रहा है. आयोग ना तो किसी को अयोग्य करार दे सकता है और ना ही किसी पार्टी को डि रजिस्ट्रार कर सकता है? इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि वो इस मामले में सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के वक्त  चुनाव आयोग के किसी प्रतिनिधि को मौजूद रहने के लिए कहा है.

पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन
Posted Date : 15-Apr-2019 10:44:09 am

पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन

जम्मू  पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के नौशेरा में बिना किसी उकसावे के आज सुबह 0815 बजे मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में इस तरफ किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। गौरतलब है कि 12 अप्रैल को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हो गये थे।

आजम खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
Posted Date : 15-Apr-2019 10:43:09 am

आजम खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

0-जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान

रामपुर,15 अपै्रल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के रामपुर से पार्टी उम्मीदवार आजम खान के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कथित रूप से लोगों से पूछा, क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकडक़र हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे? आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।

हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान मंच पर एसपी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आजम को टोका नहीं। सभा में मौजूद भीड़ आजम के बेशर्म बयान पर तालियां बजाती रही। इस आपत्तिजनक बयान के खिलाफ आजम खान के विरुद्ध रामपुर के शाहबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने आजम के इस विडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि यह बयान निहायत अभद्र और आपत्तिजनक है और यह राजनीति के स्तर में गिरावट की पराकाष्ठा है। उन्होंने यह भी कहा कि आजम का यह बयान एसपी के वास्तविक चेहरे को उजागर करता है। एसपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही बीएसपी प्रमुख मायावती को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

चुनाव लडऩे पर लगाई जाए रोक:महिला आयोग

आजम के बयान को बेहद अमर्यादित करार देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। इतना ही नहीं, शर्मा ने चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि वह आजम खान के चुनाव लडऩे से प्रतिबंधित करे। शर्मा ने ट्वीट किया, आजम खान हमेशा महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अशिष्ट रहे हैं। आयोग इसका स्वत: संज्ञान लेगा और उन्हें नोटिस भेजेगा। हम चुनाव आयोग से गुजारिश करेंगे कि आजम के चुनाव लडऩे पर रोक लगाई जाए।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 नक्सली, एक जवान शहीद
Posted Date : 15-Apr-2019 10:41:45 am

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 नक्सली, एक जवान शहीद

रांची झारखंड में गिरीडीह के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ ने नक्सल इलाके में चलाए गए स्पेशल ऑपरेशन में 3 नक्सलियों को मार गिराया है।

नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया। नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और एक एके 47 रायफल बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6.15 बजे गिरीडीह के बल्भा घाट क्षेत्र में सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के बाद सीआरपीएफ ने 3 नक्सलियों के शव बरामद किए। इन नक्सलियों के पास से 1 एके 47 रायफल, 3 मैगजीन और 4 पाइप बम भी बरामद किए गए हैं।

जलियांवाला बाग पहुंच राहुल ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
Posted Date : 13-Apr-2019 1:01:45 pm

जलियांवाला बाग पहुंच राहुल ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

अमृतसर,। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जलियांवाला बाग कांड के सैकड़ों शहीदों को श्रद्धांजलि देने आज सुबह अमृतसर पहुंचे। राहुल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने  के बाद दो मिनट का मौन भी किया। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य बड़े नेता मौजूद थे।

ज्ञात हो कि 13 अप्रैल, 1919 को ब्रिटिश सेना द्वारा नरसंहार किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। राहुल शुक्रवार देर रात यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद, राहुल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ स्वर्ण मंदिर परिसर का दौरा किया, जहां उन्होंने मत्था टेका।

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर
Posted Date : 13-Apr-2019 1:01:09 pm

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर

0-सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर,13 अपै्रल (आरएनएस)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त रूप से शोपियां के गहंद गांव में आज घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

सूत्रों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाले स्थल के नजदीक स्थित गांवों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि किसी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियात इस क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।