आज के मुख्य समाचार

संदिग्ध ने चर्च में की गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
Posted Date : 15-Apr-2019 10:56:54 am

संदिग्ध ने चर्च में की गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

मॉस्को । कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सालमन आर्म इलाके में एक चर्च में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात एक 25 वर्षीय शख्स ने ‘चर्च ऑफ क्राइस्ट’ में एक कार्यक्रम के दौरान घुसकर दो लोगों को गोली मार दी। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि हमलावर पीडि़तों में से एक से पहले से परिचित था हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने किसी धार्मिक कारण से हमला किया या किसी और वजह से। मृतक 78 वर्षीय वृद्ध था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विद्रोहीयों के हमले में मरने वालो की संख्या बढ़ कर 11 हुई
Posted Date : 15-Apr-2019 10:56:12 am

विद्रोहीयों के हमले में मरने वालो की संख्या बढ़ कर 11 हुई

दमिश्क । उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को विद्रोहियों के मोर्टार से किये गए हमलें में मरने वालो संख्या बढ़ कर 11 हो गई। सीरिया स्टेट मीडिया के अनुसार इससे पहले हमले में छह लोग मारे गए थे जिनकी संख्या अब बढ़ कर 11 हो गयी हैं। यह घटना पश्चिमी अलेप्पो के खालिदिया क्षेत्र में हुई थी।

अल वतन मीडिया के हवाले से स्थानीय पुलिस के अनुसार अलेप्पो प्रांत के सुक्करी इलाके के निकट एक अन्य घटना में आतंकवादियों द्वारा बिछाये गए एक बम के फटने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा अन्य दो लोग घायल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2017 में सरकार ने अलेप्पो में नियंत्रत हासिल कर लिया था लेकिन विद्रोही अभी भी पश्चिमी ग्रामीण इलाकों में मौजूद हैं जो लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों को बाधित करने के लिए शहर में अक्सर मोर्टार के गोले दागते हैं।

इराक़ में आईएस नेता समेत तीन सहयोगी ढेर
Posted Date : 15-Apr-2019 10:54:53 am

इराक़ में आईएस नेता समेत तीन सहयोगी ढेर

बगदाद। इराक़ में दियाला प्रांत के पूर्वी भाग में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नेता समेत उसके तीन सहयोगियों को मार गिराया।

काउंटर टेरर सर्विस ने एक बयान में बताया कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन चलाते हुए दियाला प्रांत के पहाड़ी क्षेत्र हिमरीन में सुरक्षा बलों ने हवाई हमले किये थे जिसमें आईएस का सैन्य नेता मोहम्मद सलमान दाऊद समेत उसके तीन सहायकों की मौत हो गयी थी। यह कार्रवाई हिमरीन में आईएस के ठिकानों को नष्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के अंत में सुरक्षा बलों ने पूरे देश में आईएस आतंकवादियों को खदेडऩे के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति बेहतर हुई है। हालांकि आतंकवादी अक्सर सुरक्षा बलों और नागरिकों पर छिप-छिपकर हमला करते रहते हैं।

संसदीय चुनावों में सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की जीत
Posted Date : 15-Apr-2019 10:50:19 am

संसदीय चुनावों में सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की जीत

हेलसिंकी । फिनलैंड में सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी (एसडीपी) ने मामूली अंतर से दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को हराकर संसदीय चुनावों में जीत हासिल कर ली है।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 99.3 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ, पूर्व केंद्रीय नेता एंटनी रिनी की अध्यक्षता वाली एसडीपी ने संसद में 17.7 प्रतिशत वोट और 40 सीटें प्राप्त की जबकि आव्रजन विरोधी फिन्स पार्टी जो विपक्ष में भी हैं, ने 17.5 वोट प्राप्त किए और 39 सीटें जीती।

नेशनलिस्ट फिन्स पार्टी, कार्यवाहक वित्त मंत्री पेत्तेरी ओरपो की अगुवाई वाली नेशनल कोअलिशन पार्टी (कोकूमस) की तुलना में अधिक वोट हासिल करने में सफल रही। कोकूमस ने 17 प्रतिशत मत प्राप्त करने के साथ 38 सीटें जीती।

प्रधानमंत्री जूहा सिपिला के नेतृत्व वाली सेंटर पार्टी जो देश के शासी गठबंधन में भी है, उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसे 13.8 प्रतिशत वोट और 31 सीटें प्राप्त हुई। 2015 में इसने 49 सीटें जीती थी। ग्रीन लीग पार्टी ने 11.5 प्रतिशत वोट और 20 संसदीय सीटें अपने नाम की। लेफ्ट अलायंस ने 8.2 प्रतिशत मत हासिल किए और संसद में उनकी सीटों की संख्या चार से बढक़र 16 हो गईं है।

200 सीटों वाली फिनलैंड की नई ससंद एदुसकुंता में सीटें हासिल करने वाली अन्य पार्टियों में स्वीडिश पीपल्स पार्टी और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स शामिल हैं। स्वीडिश पीपल्स पार्टी ने 4.5 प्रतिशत वोटों के नौ सीटें और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स ने 3.9 प्रतिशत वोटों के साथ 5 सीटें हासिल की। ब्लू रिफॉर्म पार्टी एक प्रतिशत वोट हासिल कर पाई लेकिन यह कोई सीट नहीं जीत सकी।

फिनलैंड में जूहा सिपिला की सरकार ने सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवा सुधार लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफलता का हवाला देते हुए मार्च में इस्तीफा दे दिया था। देश के राष्ट्रपति ने सिपिला के इस्तीफे को मंजूरी दे दी, लेकिन उन्हें तब तक एक कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करने के लिए कहा था, जब तक कि एक नया मंत्रिमंडल नियुक्त नहीं हो जाता।

पुतिन और किम अगले माह कर सकते हैं मुलाकात
Posted Date : 15-Apr-2019 10:48:04 am

पुतिन और किम अगले माह कर सकते हैं मुलाकात

टोक्यो। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच अगले सप्ताह मुलाकात होने की संभावना है। योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार श्री पुतिन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 24 अप्रैल को पूर्वी एशिया का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा के दौरान श्री पुतिन और श्री किम के बीच मुलाकात हो सकती हैं।

इस महीने की शुरुआत में श्री पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात को लेकर कहा था कि रूस ने तारीख तय करने के लिए विशेष प्रस्ताव रखे हैं तथा इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। गौरतलब है कि श्री ट्रम्प और श्री किम ने पिछले सप्ताह ही तीसरी बैठक की संभावना व्यक्त की है। श्री ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले पत्रकारों से यह बात कही। वहीं श्री किम की अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा के बारे में उ. कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेेंसी’ ने शनिवार को जानकारी दी।

मंदिर में पूजा के दौरान घायल हुए थरूर, सिर में लगे आठ टांके
Posted Date : 15-Apr-2019 10:46:00 am

मंदिर में पूजा के दौरान घायल हुए थरूर, सिर में लगे आठ टांके

तिरुवनंतपुरम,15 अपै्रल कांग्रेस सांसद और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर मंदिर में पूजा के दौरान घायल हो गए हैं. सोमवार को थम्प नूर के गांधारी अम्मन कोविल में संतुलन बिगडऩे के बाद थरूर के सिर और पैर में चोट आई है. उन्हें तुरंत नजदीकी जनरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक जांच के बाद, उन्हें तिरुवनंतपुरम के सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उनके सिर में आठ टांके लगाने पड़े.

रिपोर्ट के अनुसार थरूर के सिर पर लोहे की एक रॉड गिर गई, जिसके चलते उन्हें गहरी चोट आई है. इसमें बताया गया है कि थरूर को 8 टांके लगे हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे के बाहर है. रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही थरूर की कुछ अन्य जांच की जाएगी.