आज के मुख्य समाचार

भीड़ में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 13 लोगों की मौत, सात घायल
Posted Date : 16-Apr-2019 2:23:46 pm

भीड़ में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 13 लोगों की मौत, सात घायल

हरारे । जि़म्बाब्वे के मशोनालैंड प्रांत में एक ट्रक चर्च के बाहर खड़े सदस्यों के ऊपर चढ़ गया जिसके चलते 13 लोगो की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार चर्च के सदस्य वार्षिक बैठक के बाद अपने गंतव्य पर जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रहे थे की तभी एक ट्रक सदस्यों की भीड़ में जा घुस गया। हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा सात अन्यों ने अस्तपताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। माशोनलैंड राज्य मंत्री कार्यालय के निदेशक मुचेमवा मुग्सी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि वार्षिक बैठकों के दौरान सावधानी बरतनी होगी क्योंकि चर्च राजमार्ग के बहुत करीब है जिसके चलते हादसे का खतरा बन रहता है।

आतंकियों ने एनसी नेता के घर पर फेंका ग्रेनेड
Posted Date : 16-Apr-2019 2:23:05 pm

आतंकियों ने एनसी नेता के घर पर फेंका ग्रेनेड

श्रीनगर, 16 अपै्रल (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में के ऊपरी त्राल इलाके में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अशरफ बट के घर पर ग्रेनेड फेंक दिया. ग्रेनेड घर के बाहर ही फट गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने मोहम्मद अशरफ बट के घर पर ग्रेनेड फेंका हो. इससे पहले मई 2018 में भी आतंकियों ने बट के मकान को उड़ाने की कोशिश की थी. इसके अलावा पुलवामा में सुरक्षाबलों के एक गश्तीदल पर भी ग्रेनेड हमला किया था. इससे पहले ग्रेनेड मकान के बरामदे में गिरा था और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया था.

ज्ञात हो कि साल 2014 में नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर त्राल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके मोहम्मद अशरफ बट के पिता मोहम्मद सुभान बट, भाई फैयाज अहमद व शौकत अहमद आतंकी हमलों में मारे गए थे. मोहम्मद अशरफ के पिता त्राल के विधायक रह चुके हैं.

मायावती के प्रचार पर बैन हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Posted Date : 16-Apr-2019 2:21:48 pm

मायावती के प्रचार पर बैन हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली ।सुप्रीम कोर्ट ने बसपा सुप्रीमो मायावती को करारा झटका देते हुए उनकी अर्जी खारिज कर दी है। मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा उन पर लगाए गए 48 घंटे के प्रतिबंध के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी जिस पर अदालत ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

 

मायावती की ओर से पेश दुष्यंत दवे ने दिन में प्रस्तावित महत्वपूर्ण बैठकों का हवाला देते हुए अदालत से उनकी दलील सुनने का आग्रह किया था, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया। अदालत ने कहा कि अगर आप व्यथित हैं तो अलग से एक याचिका दाखिल करें।

बता दें सोमवार को योगी और मायावती पर प्रचार करने पर बैन लगा दिया। ये दोनों प्रतिबंध 16 अप्रैल से लागू होंगे। योगी 72 घंटे तक प्रचार नहीं कर सकेंगे। इसी तरह मायावती पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया। मायावती ने सोमवार देर रात बाकायदा लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया और कहा कि बिना उनका पक्ष जाने आयोग ने उन पर बैन लगाया, जो कि गलत है।

गौरतलब है कि आगरा में मंगलवार को गठबंधन की रैली हो रही है जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह शामिल होने वाले थे। लेकिन चुनाव आयोग के आदेश के बाद मायावती शायद ही रैली में शामिल हो पाएं।    

राहुल के ट्वीट के बाद केजरीवाल ने बुलाई बैठक
Posted Date : 16-Apr-2019 2:21:04 pm

राहुल के ट्वीट के बाद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

नईदिल्लीकांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया. आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर बैठक बुलाई है. जिसमें आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर चर्चा की जा रही है.

ज्ञात हो कि सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अब आप की बारी है. कांग्रेस आप को दिल्ली में चार लोकसभा सीटें देने को तैयार है. लेकिन केजरीवाल ने एक और यूटर्न ले लिया है. बावजूद इसके कांग्रेस के दरवाजे गठबंधन के लिए अभी भी खुले हैं.

बता दें कि केजरीवाल दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, गोवा और अन्य जगहों पर भी कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं. इसके लिए वे कई बार मांग भी कर चुके हैं लेकिन दिल्ली कांग्रेस के एक खेमे के गठबंधन के खिलाफ होने के बाद कांग्रेस भी गठबंधन पर स्पष्ट राय नहीं रख पाई.

चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करने पर अब तक 12 प्रत्याशियोंं को नोटिस जारी
Posted Date : 15-Apr-2019 11:12:53 am

चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करने पर अब तक 12 प्रत्याशियोंं को नोटिस जारी

रायपुर 15 अप्रैल रायपुर लोकसभा निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार संबंधी व्यय का लेखा निर्धारित तिथि में प्रस्तुत नही करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. 7 और प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जबाव मांगा गया है। इस संबंध में अब तक 12 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया जा चुका है। यदि ये प्रत्याशी अगली निर्धारित तिथि में अपने चुनावी व्यय का लेखा प्रस्तुत नही करेंगे तो उनकी चुनावी प्रचार संबंधित सभी अनुमतियां निरस्त कर दी जाएगी।

गौरतलब है निर्धारित तिथि के तहत 13 अप्रैल को 12 प्रत्याशियों को लेखांकन दल के समक्ष अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कराना था इसमें से 7 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया गया। इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77 के उल्लंघन तहत 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है उनमें सुनील सोनी भारतीय जनता पार्टी, खिलेश कुमार साहू बहुजन समाज पार्टी, इकराम सैफी आम्बेडकारईड पार्टी ऑफ इंडिया, तामेश्वर साहू भारतीय किसान पार्टी, देवेन्द्र कुमार पाटिल सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्युनिस्ट), रूपेश साहू निर्दलीय और संतोष साहू निर्दलीय शामिल है।

गौरतलब है कि चुनाव लड़ रहे सभी 25 प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार-प्रसार व अन्य खर्चों का तीन बार ब्यौरा लेखांकन दल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रत्याशियों को निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर स्थित पुराना डी.आर.डी.ए. भवन के भू-तल में स्थित लेखांकन दल के समक्ष व्यय का ब्यौरा प्र्रस्तुत करने को कहा गया है।

चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रमोद दुबे, संतोष यदु, अजय चकोले, छविलाल कंवर, देवकी दुबे, बनमाली छुरा, विजय कुमार कुर्रे, टार्जन जांगड़े, प्रितेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, रामदयाल डहरिया, शंकरलाल वरदानी और संजु कुमार यादव के लिए 12, 16 व 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह सुनील सोनी, खिलेश कुमार साहू, इकराम सैफी, तामेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार पाटिल, योगिता बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, नवीन गुप्ता और प्रवीण जैन को 13, 17 व 21 अप्रैल 2019 को अपना व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करना होगा।

आईपीएल खिताब ज्यादा दूर नहीं है : अय्यर
Posted Date : 15-Apr-2019 10:58:40 am

आईपीएल खिताब ज्यादा दूर नहीं है : अय्यर

हैदराबाद ,15 अपै्रल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में दमदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि उनकी टीम की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला खिताब जीतने पर टिकी है। दिल्ली ने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 39 रनों से शिकस्त दी।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, हम मानते हैं कि खिताब कभी-भी हमारी पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है। मैच में विकेट धीमी होती गई और मैंने एवं ऋषभ पंत ने निर्णय लिया कि कोई एक बल्लेबाज तेजी से रन बनाएगा। कीमो और अक्षर ने बीच में थोड़े रन बनाए और टीम को कुल योग तक पहुंचाया।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन ही बनाए और हैदराबाद को केवल 116 के कुल योग पर ही रोक दिया। तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

अय्यर और राबाडा अंडर-19 विश्व कप में एक साथ खेले थे। अय्यर ने कहा, हम एक साथ खेले हैं और एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा है। हमारे बीच दोस्ती है और यह एक सकारात्मक चीज है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी यह सकारात्मकता बनी रहती है और हम अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हैं।