आज के मुख्य समाचार

सऊदी अरब में दो भारतीयों को हत्या और लूटपाट के जुर्म में फांसी
Posted Date : 17-Apr-2019 1:44:46 pm

सऊदी अरब में दो भारतीयों को हत्या और लूटपाट के जुर्म में फांसी

रियाद। सऊदी अरब से भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। सऊदी अरब में हत्या और लूटपाट के आरोप में दो भारतीयों को फांसी दे दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दो भारतीय नागरिकों के सऊदी अरब में हत्या के जुर्म में फांसी पर चढ़ाए जाने की पुष्टि की। होशियारपुर के सतविंदर कुमार और लुधियाना के हरजीत सिंह को एक अन्य भारतीय नागरिक की हत्या के जुर्म में फांसी दी गई। दोनों को इसी साल 28 फरवरी को फांसी की सजा दी गई।

रियाद में भारतीय दूतावास को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दोनों को फांसी पर चढ़ाने से पहले भारतीय दूतावास को सूचना नहीं दी गई। दोनों मृतकों के परिवार को शायद उनके शव नहीं दिए जाए क्योंकि यह सऊदी के नियमों के खिलाफ है। हरजीत और सतविंदर ने इमामुद्दीन नाम के भारतीय की हत्या पैसों के विवाद में कर दी थी। तीनों ने यह पैसा लूट के जरिए जमा किया था। कुछ दिनों बाद दोनों को लड़ाई-झगड़ा करने और शराब पीने के अपराध में अरेस्ट किया गया। दोनों को वापस देश भेजने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के दौरान ही मर्डर में इनके शामिल होने के कुछ सबूत मिले। इसके बाद दोनों को रियाद जेल में ट्रायल के लिए भेज दिया गया।

दोनों को फांसी की सजा दी जाने के बारे में उस वक्त पता चला जब हरजीत की पत्नी सीमा रानी ने एक याचिका दी थी। याचिका पर कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली। सीमा रानी को भेजे गए पत्र के अनुसार, सतवीर और हरजीत को 2015 में 9 दिसंबर को अरेस्ट किया गया दोनों पर आरिफ इमामुद्दीन की हत्या का आरोप था। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों को ट्रायल के लिए रियाद की जेल में भेजा गया जहां दोनों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

31 मई 2017 को उनके केस की सुनवाई के दौरान एक भारतीय अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि, केस की सुनवाई के ही दौरान दोनों पर हिराबा (हाईवे पर लूटपाट) का केस भी शुरू हो गया। इस अपराध में भी फांसी की सजा तय है। प्रकाश चंद, डायरेक्टर (काउंसलर) के हस्ताक्षर वाले पत्र में यह जानकारी दी गई कि दोनों से केस ट्रायल के दौरान कुछ भारतीय अधिकारियों ने मुलाकात की थी। हालांकि, 28 फरवरी को इस साल उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया, लेकिन इसकी सूचना दूतावास को नहीं दी गई। मंत्रालय की तरफ से मृतकों के अवशेष लौटाने के लिए कई पत्र लिखे गए, लेकिन यह सऊदीकानूनों के दायरे में नहीं होने के कारण संभव नहीं हो सका।

लंदन में 100 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
Posted Date : 17-Apr-2019 1:44:09 pm

लंदन में 100 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

लंदन। लंदन में जलवायु परिवर्तन को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान सडक़ जाम कर रहे सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 55 बस मार्गों को बंद कर दिया, जिसके कारण पांच लाख लोग प्रभावित हुये। इसके बाद मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार अपराह्न साढ़े बारह बजे तक 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अधिकांश गिरफ्तारियां प्रदर्शनकारियों को मार्बल आर्क में सीमित रहने के निर्देश का उल्लंघन करने को लेकर की गयी हैं। महानगर पुलिस के मुख्य अधीक्षक कोलिन विंग्रोव ने कहा,  प्रदर्शन के कारण सार्वजनिक परिवहन, स्थानीय व्यवसायों और दैनिक व्यसाय के सिलसिले में यात्रा करने वाले लंदनवासियों के लिए गंभीर व्यवधान पैदा हो रहा है। हमारे पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त साधन हैं।

अमेरिका और तुर्की के बीच रक्षा हितों पर बातचीत
Posted Date : 17-Apr-2019 1:43:35 pm

अमेरिका और तुर्की के बीच रक्षा हितों पर बातचीत

वाशिंगटन । अमेरिका के कार्यकारी रक्षा मंत्री पैट्रिक शनहान ने साझा रक्षा हितों को लेकर तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर के साथ बातचीत की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि श्री शनहान और श्री अकर ने अमेरिका और तुर्की के बीच द्विपक्षीय सहयोग तथा नाटो के सहयोगी देश के तौर पर दोनों देशों के लिए साझा सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि हासिल करने की महत्ता पर चर्चा की। बयान में कहा गया कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने रणनीतिक साझीदार के तौर पर मुलाकात की और बातचीत के दौरान अपनी-अपनी स्थिति की बजाय हितों पर चर्चा की।

पेंटागन ने दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच मुलाकात का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। अमेरिका की रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर तुर्की से नाराजगी जारी है। गत तीन अप्रैल को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने इस रक्षा प्रणाली की खरीद के खिलाफ तुर्की को चेतावनी दी थी लेकिन तुर्की अपने फैसले पर कायम है। अमेरिकी यूरोपीय कमान के प्रमुख जनरल कर्टिस स्कैपारोट्टी ने मार्च में कहा था कि अगर तुर्की रूस से एस-400 विमान की खरीद के फैसले पर कायम रहता है तो अमेरिका को उसे एफ-35 लड़ाकू विमान बेचना कम कर देना चाहिए।

बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस को देश छोडऩे का आदेश
Posted Date : 17-Apr-2019 1:43:03 pm

बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस को देश छोडऩे का आदेश

0-ममता बैनर्जी को झटका

नईदिल्ली,17 अपै्रल । गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करने आये बंगलादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद का बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें देश छोडऩे का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार आव्रजन ब्यूरो से अहमद द्वारा वीजा शर्तों का उल्लंघटन किये जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया और उन्हें देश छोडऩे का नोटिस थमा दिया गया। सूत्रों ने कहा कि अहमद का नाम काली सूची में डाल दिया गया है।

मंत्रालय ने कोलकाता स्थित अपने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ)से इन आदेशों का पालन कराने को कहा है। बंगलादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद के तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के मामले पर बवाल मचने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने कोलकाता स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने एफआरआरओ से कार्यालय से फिरदौस अहमद की वीजा शर्तों और उल्लंघन के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। यह पूछा गया था कि क्या उसने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया है।

रिपोर्टों के अनुसार अहमद ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में रायगन लोकसभा क्षेत्र में रोड शो में हिस्सा लिया। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए इसकी निंदा की और चुनाव आयोग से शिकायत की। भाजपा ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐसा कर रही है।

मैं जेल जाकर भी चुकाऊंगा कर्ज: माल्या
Posted Date : 17-Apr-2019 1:42:26 pm

मैं जेल जाकर भी चुकाऊंगा कर्ज: माल्या

नई दिल्ली,17 अपै्रल । पीएनबी बैंक से करोड़ों की ठगी कर विदेश भाग जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने तंगी से जूझ रही जेट एयरवेज को मदद न मिलने को लेकर अफसोस जताया है। 

माल्या ने ट्वीट करते हुए हुए कहा कि मैं अपने प्रस्ताव को फिर से दोहराता हूं कि बैंकों का पूरा कजऱ् चुका दूंगा। लेकिन मीडिया कह रही हैं कि मुझे यूके से भारत प्रत्यर्पित किए जाने का डर है। मैं किसी भी तरह से भुगतान करने को तैयार हूं, चाहे मैं लंदन में हूं या भारतीय जेल में हूं। विजय माल्या ने कहा, मैंने किंगफिशर में बहुत निवेश किया। इससे वह भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाली एयरलाइंस बन गई। ऐसा करने के लिए किंगफिशर ने सरकारी बैंकों से कर्ज लिया। मैं 100 फीसदी कर्ज चुकाने का प्रस्ताव दे चुका हूं। लेकिन इसके बदले मुझे अपराधी घोषित कर दिया गया है। यहीं एयरलाइंस का कर्म है। माल्या ने कहा भले ही जेट और किंगफिशर एक दूसरे के कॉम्पिटिटर थे, लेकिन एक बड़ी प्राइवेट एयरलाइन को असफलता के कगार पर देखकर दुख हुआ। जबकि, सरकार ने एयर इंडिया को बचाने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किया। सिर्फ पीएसयू होना भेदभाव का कोई बहाना नहीं है।

देश के तीन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश से 34 की मौत
Posted Date : 17-Apr-2019 1:41:57 pm

देश के तीन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश से 34 की मौत

0-पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

नईदिल्ली,17 अपै्रल । देशभर के कई राज्यों में बेमौसम हुई बारिश, तूफान आने और बिजली गिरने के चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. तीन राज्यों मध्य प्रदेश ,राजस्थान और गुजरात में 34 लोगों की मौत हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार तूफान के चलते राजस्थान में नौ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं. मंगलवार शाम राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. फिर कई शहरों में बारिश हुई और ओले गिरे.

राज्य स्थित उदयपुर में सबसे ज्यादा तबाही हुई. वहीं झालावाड़ में चार लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में फिर आंधी और बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात में आंधी-तूफान के चलते नौ लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो गई.

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने  घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये देने की घोषणा की है

मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर के लिए भी  मुआवजा

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किये गये ट्वीट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है. सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ट्वीट में कहा गया है- मध्य प्रदेश,राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष से मंजूरी मिल गई है. घायलों के लिए 50,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं.