आज के मुख्य समाचार

मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई से पाक का इनकार
Posted Date : 19-Apr-2019 2:20:06 pm

मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई से पाक का इनकार

0-कहा- किसी के ‘दबाव’ में नहीं लेंगे कोई एक्शन

इस्लामाबाद। मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के मामले पर पाकिस्तान किसी के भी ‘दबाव’ में नहीं आएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यह बात कही। फैसल का यह बयान चीन के उन रपटों को खारिज करने के बाद आया है जिसमें यह कहा गया था कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन को अल्टीमेटम दिया है कि वह संयुक्तराष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के मसले पर अपने ‘तकनीकी रोक’ को हटा ले।   

फैसल ने कहा कि अजहर पर पाकिस्तान का रुख स्पष्ट है। भारत का आरोप है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित अजहर के जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर चीन द्वारा तकनीकी रोक लगाए जाने के मसले पर फैसल ने कहा, इस मामले में पाकिस्तान जो भी निर्णय करेगा वह उसके राष्ट्रहित में होगा। पाकिस्तान इसमें किसी के दबाव में नहीं आएगा। बता दें, इससे पहले चीन ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इस मामले पर उसे अल्टीमेटम दिया है।

लीबिया में 500,000 बच्चों के प्रभावित होने का अनुमान: संरा
Posted Date : 19-Apr-2019 2:19:05 pm

लीबिया में 500,000 बच्चों के प्रभावित होने का अनुमान: संरा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पश्चिमी लीबिया में हिंसा के कारण लगभग 500,000 बच्चों के प्रभावित होने का अनुमान है।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर और बच्चों एवं सशस्त्र संघर्ष के लिए संरा महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने गुरुवार को संयुक्त बयान में कहा कि इनमें से लगभग 1,800 बच्चों को तत्काल इन क्षेत्रों से निकालने की आवश्यकता है, जबकि 7,300 बच्चे पहले ही अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं।

दोनों अधिकारियों ने कहा, संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे बच्चों को भोजन और चिकित्सा सेवा लेने में भी खतरा होता है। इन क्षेत्रों को छोडऩे में असमर्थ लोगों को आसानी से सुरक्षा या सहायता नहीं मिल सकती है। संरा अधिकारियों ने अनुसार हिंसा के कारण लगभग 1,000 शरणार्थी और प्रवासी बच्चों खतरे में हैं और वे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं।

अधिकारियों ने कहा, लीबिया सात साल से अधिक समय से लगातार संघर्ष का सामना कर रहा है और यहां लगभग 250,000 बच्चों सहित कम से कम 820,000 लोगों को मानवीय सहायता की सख्त जरूरत है।

)नाव पलटने से 104 लोगों की मौत, 30 को बचाया गया
Posted Date : 19-Apr-2019 2:18:13 pm

)नाव पलटने से 104 लोगों की मौत, 30 को बचाया गया

0-कांगो में बड़ा हादसा

किन्शासा। कांगो में दक्षिणी किवु प्रांत के किवु झील में नाव के पलटने से गुरुवार को कम से कम 104 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्शिसेकेदी मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने पीडि़त परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति ने मृतकों की याद में एक दिन के राष्ट्रीय शोक तथा किवु झील में नौकावाहन के दौरान यात्रियों के पहनने वस्त्र सहित सुरक्षा के अन्य उपायों और नियमों की घोषणा की। कालेहे क्षेत्र के प्रशासक मुअम्बा सिबवावा ने बताया कि नाव में 150 लोग सवार थे, जिसमें से 104 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 लोगों को बचा लिया गया। अन्य लोगों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पूरे देश में आपात हेल्पलाइन नंबर ‘112’ से जुड़े 20 राज्य
Posted Date : 19-Apr-2019 2:17:35 pm

पूरे देश में आपात हेल्पलाइन नंबर ‘112’ से जुड़े 20 राज्य

नईदिल्ली,19 अपै्रल । पूरे देश भर के 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश अब तक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर ‘112’ से जुड़ गये हैं । इस नंबर पर संकट की घड़ी में कोई भी तत्काल सहायता मांग सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘112’ हेल्पलाइन पुलिस (100), दमकल (101) और महिला हेल्पलाइन(1090) नंबरों का समांतर नंबर है और यह योजना केन्द्र सरकार के ‘निर्भया फंड’ के तहत लागू की जा रही है। अमेरिका में भी आपात सेवा का इसी तरह का एक नंबर ‘911’ है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जो 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इससे जुड़े हैं उनमें हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, जम्मू और कश्मीर और नागालैंड शामिल हैं। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) ने पूरे भारत में एकल आपात नंबर ‘112’ की परिकल्पना की है जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नंबर है जिसका लक्ष्य सभी तरह की आपात सेवा मुहैया कराना है। अधिकारी ने बताया कि सभी मोबाइल फोनों में एक पैनिक बटन पहले से ही बनाया गया है जिसे किसी आपात स्थिति में ‘112’ पर कॉल करने के लिए क्रियाशील किया जा सकेगा ।

हार्दिक पटेल को शख्स ने जड़ दिया थप्पड़
Posted Date : 19-Apr-2019 2:16:57 pm

हार्दिक पटेल को शख्स ने जड़ दिया थप्पड़

0-समर्थकों ने की आरोपी की पिटाई

अहमदाबाद,19 अपै्रल । बीते गुरुवार को बीेजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता फैंका था। इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में प्रेस कांफ्रैंस कर रहे थे। आज एक और मामला सामने आया है जिसमें आज गुजरात में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे तो एक शख्स ने मंच पर आकर उन्हें चाटा मार दिया।

बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई है। यहां पर मौजूद लोगों ने चाटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया। हार्दिक पटेल को चाटा मारने का वीडिया भी सामने आया है। वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चाटा मारने लगे। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी।

लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए। हालांकि, हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों को रोकने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह शख्स को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। चाटा मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाटा पडऩे के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
Posted Date : 19-Apr-2019 2:16:14 pm

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली ,19 अपै्रल । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह शिवसेना में शामिल हो सकती हैं। प्रियंका पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही थीं। उनका आरोप था कि कांग्रेस में उन गुंडों को तरजीह दी जा रही है, जो महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं।

प्रियंका चतुर्वेद ने एक पत्र लिखकर प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जो लोग धमकियां दे रहे थे, वह बच गए हैं। इनका बिना किसी कड़ी कार्रवाई के बच जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस संदेश को लिखा, इसके साथ एक चि_ी भी जुड़ी हुई है।

पत्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा में जब प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी की तरफ से राफेल विमान सौदे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आई थीं। आरोप है कि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। इसके बाद कुछ पर कार्रवाई भी हुई थी। चि_ी में अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात की गई। लेकिन ये भी लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर ये कार्रवाई रद्द कर दी गई है।