आज के मुख्य समाचार

सर्बिया के राष्ट्रपति के समर्थन में हजारों लोग सडक़ों पर उतरे
Posted Date : 20-Apr-2019 2:05:24 pm

सर्बिया के राष्ट्रपति के समर्थन में हजारों लोग सडक़ों पर उतरे

बेलग्रेड । सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिस के हजारों समर्थक विपक्ष के प्रदर्शनों के महीनों बाद शक्ति प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को बेलग्रेड में एकत्रित हुए। कट्टर देशभक्त और सर्बिया के दिग्गज दिवंगत नेता स्लोबोदान मिलोसेविक के करीबी रहे वुसिस यूरोपीय समर्थक उदारवादी बन गए हैं जो सर्बिया को यूरोपीय संघ में शामिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

वुसिस के समर्थन वाले नारों के साथ मार्च निकालने वाले लोग बोस्निया, कोसोवो, क्रोएशिया, उत्तर मैकेडोनिया और मोंटेनेग्रो से आए थे। सरकार के करीबी मीडिया संगठनों ने लोगों की संख्या 100,000 से ज्यादा बताई। विपक्ष ने वुसिस पर निरंकुश शासन की ओर जाने का आरोप लगाते हुए दिसंबर में प्रदर्शन शुरू किए थे।

रविवार को हजारों लोग बेलग्रेड में प्रेसिडेंशियल पैलेस में एकत्रित हो गए और उन्होंने राष्ट्रपति पर तानाशाही और मीडिया का मुंह बंद करने का आरोप लगाया। हालांकि वुसिस ने इन आरोपों को खारिज किया है।

ट्रंप ने लीबिया के विद्रोही जनरल हफ्तार से बात की
Posted Date : 20-Apr-2019 2:04:23 pm

ट्रंप ने लीबिया के विद्रोही जनरल हफ्तार से बात की

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लीबिया के पूर्वी कमांडर जनरल खलीफा हफ्तार से बात की है, जिनकी सेना राजधानी त्रिपोली पर हमला कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सोमवार को फोन पर वार्ता के दौरान जनरल हफ्तार के आतंकवाद से निपटने के प्रयासों और लीबिया के तेल को सुरक्षित करने के प्रयासों को मान्यता दी और दोनों ने लीबिया के भविष्य के बारे में चर्चा की।   ट्रंप के फोन कॉल से संकेत मिलता है कि वह अपने सहयोगियों में से कुछ के विपरीत जनरल हफ्तार का समर्थन करते हैं। तीन सप्ताह पहले लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक 200 से अधिक लोग मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फायेज अल-सेराज ने जनरल हफ्तार की सेनाओं द्वारा किए गए हमले के बीच अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों की चुप्पी की गुरुवार को निंदा की।  लंबे समय तक लीबिया पर शासन करने वाले शासक मुअम्मर गद्दाफी के 2011 में सत्ता से बेदखल होने और मारे जाने के बाद से लीबिया में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। नया संकट तीन सप्ताह पहले तब शुरू हुआ जब जनरल हफ्तार की सेनाएं त्रिपोली को कब्जे में लेने के लिए उसकी धरती पर उतरीं जिसे सेराज ने तख्तापलट का प्रयास बताया।

उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जारी रखेगा अमेरिका : पोम्पियो
Posted Date : 20-Apr-2019 2:03:51 pm

उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जारी रखेगा अमेरिका : पोम्पियो

वॉशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ बातचीत जारी रखने की दिशा में काम करता रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया द्वारा एक नए सामरिक निर्देशित हथियार के परीक्षण के बाद पोम्पियो की यह टिप्पणी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, देश के दौरे पर आए वरिष्ठ जापानी अधिकारियों के साथ अमेरिकी विदेश विभाग के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा, मुझे विश्वास है कि हमारे पास अभी भी उस परिणाम (परमाणु निरस्त्रीकरण) को हासिल करने का एक वास्तविक अवसर है और हमारी राजनयिक टीम आगे भी इस मामले को देखती रहेगी। पोम्पियो ने उत्तर कोरिया की उस मांग को अनदेखा कर दिया जिसमें उसने वार्ता के लिए उनकी जगह ज्यादा सावधान और परिपच् शख्स को लाने की मांग की थी।

उन्होंने कहा, कुछ भी नहीं बदला है। हम बातचीत के लिए काम करना जारी रखा है। मैं अभी भी टीम का प्रभारी हूं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को बताया था कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की निगरानी में बुधवार को एक नए सामरिक निर्देशित हथियार का परीक्षण किया गया।

००

एनआईए ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में की छापेमारी
Posted Date : 20-Apr-2019 2:03:10 pm

एनआईए ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में की छापेमारी

0-आईएस मॉड्यूल मामला

नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल मामले के संबंध में तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के वर्धा में शनिवार को छापे मारे। साल 2016 के आईएस मॉड्यूल मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने कहा, शनिवार तडक़े से हैदराबाद में तीन जगहों और वर्धा में एक जगह पर छापे जारी हैं।

हालांकि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि इसके पहले एनआइए ने अगस्त 2018 में छापेमारी के दौरान आइएसआइएस से जुड़े दो संदिग्धों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। इन दोनों संदिग्धों पर भारत में आइएसआइएस की विचारधारा को फैलाने का आरोप था।

बारामूला में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Posted Date : 20-Apr-2019 2:02:34 pm

बारामूला में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

0-सर्च ऑपरेशन जारी

बारामूला । जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार तडक़े सुरक्षा बलों केे एक गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों एक आतंकवादी मारा गया है और इलाके को घेर करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर के वाटरगाम रफियाबाद में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक अन्य आतंकवादी वहां से फरार हो गया।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ वाली जगह से हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया गया है। आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 यात्री घायल
Posted Date : 20-Apr-2019 2:01:49 pm

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 यात्री घायल

0-कानपुर में बड़ा रेल हादसा

कानपुर । उत्तर प्रदेश में दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के रूमा क्षेेत्र में शनिवार को पूर्वा एक्सप्रेस बेपटरी होने के कारण कम से कम 20 यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से करीब 15 किलोमीटर पहले रात लगभग 12:55 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंट गयी और एक एक कर ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गयी। इनमें से कुछ बोगियां पलट गयी। इस हादसे में कम से कम 20 यात्री घायल हो गए जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गयी है।

हादसे के बाद यात्रियों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीणो ने ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू हो गया। घायलो को कांशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि हादसे के चलते कई ट्रेनों को जस के तस रोक दिया गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मामूली रूप से घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद व अन्य यात्रियों को विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। ट्रेन के आठ डिब्बे पूरी तरह से पलट गए है। हादसे से रेलपथ क्षतिग्रस्त हो गया है।

रेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है। क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रैक से हटाया जा रहा है। दोपहर बाद तक दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर यातायात बहाल किये जाने की संभावना है। इस बीच इलाहाबाद से कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया है।

रेलवे प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि हादसे में तीन एसी बोगियों समेत 11 यात्री डिब्बे और पेंट्री कार बेपटरी हुई है। हादसे के बाद लगभग एक दर्जन ट्रेनो का मार्ग परिवर्तित किया गया है जबकि कुछ को रद्द भी करना पडा है। यात्रियों को रिलीफ ट्रेन के जरिये कानपुर के लिये रवाना कर दिया गया है जहां से अन्य ट्रेनो से उन्हे गंतव्य के लिये रवाना किया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ टीम स्थानीय पुलिस की मदद के लिये पहुंच चुकी है। रेलवे ने हादसे के शिकार ट्रेन के यात्रियों के परिजनो के लिये हेल्प लाइन नम्बर जारी किये है।