आज के मुख्य समाचार

चर्च ने चेतावनी के बीच की चमत्कारी इलाज की पेशकश
Posted Date : 21-Apr-2019 1:33:51 pm

चर्च ने चेतावनी के बीच की चमत्कारी इलाज की पेशकश

वाशिंगटन। एक अमेरिकी संगठन ने चमत्कारी इलाज का दावा किया। जिनेसिस चर्च ऑफ हेल्थ एंड हीलिंग का कहना है कि वह इस चमत्कारी इलाज से दुनिया में बच्चे, बूढ़े और जवान व्यक्ति के किसी भी रोग को 95 प्रतिशत तक औद्योगिक ब्लीच पिलाकर ठीक किया जा सकता है।

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, यह संगठन लोगों को फेसबुक के द्वारा आइसिल विलेज रिजॉर्ट में प्रभावी वैकल्पिक चिकित्सा के लिए आमंत्रित कर रहा है। कार्यक्रम की व्यवस्था करने वाले टॉम मैरी ने इससे जुड़ी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ब्लीच का सेवन किस तरह आपकी और जो लोगों रोग के कारण घर पर लाइलाज पड़े हैं, उनकी जान बचा सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चर्च ने प्रत्येक व्यक्ति 450 डॉलर और जोड़े से 800 डॉलर दान करने को कहा है। इसके बदले लोगों को सदस्यता के साथ-साथ ब्लीच का पैकेज दिया जाएगा। रसायन (ब्लीच) को एमएमएस और चमत्कारी खनिज समाधान व पूरक कहा जात है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों से दावा किया गया है कि इसके इस्तेमाल से वे दुनिया में व्यक्ति के किसी भी भयंकर रोग को ठीक करने का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

अमेरिका में इस रसायन को इंसान के उपयोग के लिए नहीं बेचा जा सकता है। वर्ष 2010 में द यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिसट्रेसन (एफडीए) ने इसके संदर्भ में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि इसके इस्तेमाल से उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे मतली, उल्टी, दस्त आना, शरीर में गंभीर रूप से पानी की कमी हो जाना और यहां तक कि जान का खतरा भी शामिल है। एफडीए के एक प्रवक्ता ने द गार्डियन को बताया कि एजेंसी नागरिक या आपराधिक कानून प्रवर्तन के अंतर्गत उठाए जाने वाले किसी भी कदम पर टिप्पणी नहीं करेगी लेकिन उन्होंने कहा है कि एफडीए उपभोक्ताओं को चमत्कारी खनिज समाधान व पूरक से होने वाले खतरे के बारें में आगाह करती रहेगी। पहले भी एजेंसी दशकों से ऐसी चेतावनी जारी करती आ रही है। कार्यक्रम के प्रचार के लिए संगठन ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें लोगों को दो घंटे में मलेरिया जैसी बीमारी को ठीक किए जाने के बारे में बताया जा रहा है। वीडियो एक ब्रिटिश वकील को यात्रा करते हुए दिखाता है, जो एक एमएमएस सदस्य है। वह युगांडा के एक गांव में लोगों को इस चमत्कारी इलाज के बारे में बता रहे हैं।

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
Posted Date : 21-Apr-2019 1:33:08 pm

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

0-भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोलंबो। ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में चर्च समेत कई जगहों पर सीरियल धमाके हुए हैं। श्रीलंका पुलिस की ओर जारी बयान में कहा गया है कि अबतक छह जगहों पर धमाके की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार इन धमाकों में 100 से अधिक लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल हुए है।

पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में हुआ। वहीं तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ। इसके अलावा जिन होटलों को निशाना बनाया गया है, उनमें द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी शामिल हैं। इस धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस का मानना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती हैं। ये धमाके उस वक्त हुए जब चर्च में ईस्टर के मौके पर प्रार्थना सभा चल रही थी। धमाके के बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार चर्च में हर तरफ लाशें बिखरी पड़ी है, लोग अपनों को ढूंढ रहे है।

श्रीलंका पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुनाशेखरा ने बताया कि सुबह करीब 8.45 बजे चर्च में धमाके की पहली खबर मिली। यह धमाका कोलंबो के कोच्चिकाडे इलाके में स्थित सेंट एंटोनी चर्च में हुई थी। धमाके के वक्त चर्च में मौजूद कुछ लोगों ने फेसबुक पर धमाके की सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गई। 

इसी बीच श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने श्रीलंका में रहने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +94777903082 +94112422788 +94112422789 जारी किए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोलंबो में भारतीय एंबेसी से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह श्रीलंका में हर भारतीय की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हैं और उन्हें सुरक्षा की जानकारी हासिल कर रही हैं।

पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद
Posted Date : 21-Apr-2019 1:32:25 pm

पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद

बीजापुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर  जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल किया है वही मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया जाने की खबर है ।

जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कंवरगट्टा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और बीजापुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था, इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है वही हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है । घटना की बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने पुष्टि की है ।

राहुल के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Posted Date : 21-Apr-2019 1:31:51 pm

राहुल के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

नईदिल्ली। दिल्ली कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान के समर्थकों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। चौहान के समर्थकों ने इन अटकलों के बीच प्रदर्शन किया कि किसी बाहरी व्यक्ति को तरजीह देकर उन्हें टिकट से वंचित किया जा रहा है।

चौहान के समर्थन में तख्तियां थामे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के खिलाफ नारे लगाए। तख्तियों पर लिखा था, राज कुमार चौहान हमारे उम्मीदवार हैं और कोई बाहरी व्यक्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

पार्टी के नेताओं के अनुसार, कांग्रेस नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, चांदनी चौक से तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और दिल्ली पार्टी इकाई की प्रमुख शीला दीक्षित, पश्चिम दिल्ली से ओलंपियन रेसलर सुशील कुमार, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, दक्षिण दिल्ली से रमेश कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राज कुमार चौहान को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। हालांकि, चौहान के समर्थक यह खबर फैलने के बाद नाराज हो गए कि उन्हें (चौहान को) टिकट नहीं दिया जा रहा है।

जनता ने मोदी को पीएम बनाया तो हटा भी सकती है : मायावती
Posted Date : 21-Apr-2019 1:31:01 pm

जनता ने मोदी को पीएम बनाया तो हटा भी सकती है : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने उप्र की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी की है। मायावती ने कहा कि जो जनता उन्हें प्रधानमंत्री बना सकती है, वह हटा भी सकती है जिसकी तैयारी दिखाई पड़ रही है।

मायावती ने रविवार को अपने ट्विटर पर लिखा, मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, पीएम मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग है बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सडक़ हादसा, 7 की मौत, 34 घायल
Posted Date : 21-Apr-2019 1:30:14 pm

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सडक़ हादसा, 7 की मौत, 34 घायल

मैनपुरी । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तडक़े भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही जा रही एक प्राइवेट एसी बस ट्रक से टकरा गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए।

घटना मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 के समीप हुई। ये घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के पास एक बस, ट्रक के अंदर जाकर घुस गई। इस टक्कर के कारण 7 यात्रियों की मौत हो गई और 34 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि आगे से बस के परखच्चे उड़ गए। सडक़ पर हर जगह घायलों की चीख-पुकार नजर आ रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस बल मौके पर राहत कार्य मे जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई अस्पताल भेजा गया है। घटना में बस का सामने के हिस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।