आज के मुख्य समाचार

श्रीलंका में सिलसिलेवार विस्फोट में मृतक संख्या बढक़र हुई 359
Posted Date : 24-Apr-2019 2:45:07 pm

श्रीलंका में सिलसिलेवार विस्फोट में मृतक संख्या बढक़र हुई 359

कोलंबो। श्रीलंका में गत रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने बताया कि व्यापाक तलाश अभियान चलाया गया और इस संबंध में मंगलवार को कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। गुनासेकेरा ने कहा, ‘‘ मरने वालों की संख्या 359 पर पहुंच गई है।’’ इस्लामिक स्टेट ने द्वीप राष्ट में हुए इन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली और हमलों को अंजाम देने वाले आत्मघातियों की पहचान भी की है। ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था।

श्रीलंका बम विस्फोटों में मारे गए लोगों में 45 बच्चे शामिल
Posted Date : 24-Apr-2019 2:44:36 pm

श्रीलंका बम विस्फोटों में मारे गए लोगों में 45 बच्चे शामिल

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए 321 लोगों में कम से कम 45 बच्चे शामलि थे।

यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बाउलियर ने जेनेवा में संवाददाताओं से कहा, कुल 45 बच्चे अबतक मर चुके हैं। जबकि बहुत से बच्चे घायल हैं, और वे अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिसका अर्थ यह है कि रविवार के हमलों में मारे गए नाबालिगों की संख्या बढ़ सकती है।

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 24-Apr-2019 2:44:04 pm

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजिय़ाबाद के ज्ञानखण्ड 4 में अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुमित को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. बता दें 34 साल का आरोपी सुमित कुमार पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह दिल्ली, गुडग़ांव, नोएडा और बेंगलुरु की कई कंपनियों में वह काम कर चुका है.

झारखंड का रहने वाला सुमित अपने परिवार के साथ फिलहाल गाजिय़ाबाद में रह रहा था. थाना इंदिरापुरम के ज्ञानखण्ड 4 में सुमित कुमार पत्नी आशु बाला और बच्चों परमेश, आकृति और आरव के साथ रहता था. अंशुबाला एक स्कूल में टीचर थी. सुमित ने शनिवार की रात में पूरे परिवार की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने अपने साले को फोन कर कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं.

सुमित ने कबूल किया कि हत्या करने से पहले उसने परिवार को नशीला पदार्थ पिलाया. घटना को अंजाम देने के बाद उसने एक वीडियो जारी किया जिसे उसने परिवार और रिश्तेदारों के व्हाट्सअप ग्रुप पर भेजा. वीडियो में सुमित ने खुद के भी आत्महत्या किए जाने की बात कही है.

पुलिस की अब तक की जांच में एक बड़ी ही चौंकाने वाली बात सामने आई है. सुमित ने पत्नी और बच्चों का कत्ल करने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दुनिया में बढ़ती आबादी पर चिंता जताई गई है.

अरुणाचल के बाद भूकंप के झटकों से हिला नेपाल
Posted Date : 24-Apr-2019 2:43:34 pm

अरुणाचल के बाद भूकंप के झटकों से हिला नेपाल

0-हाई अलर्ट पर आपातकालीन सेवाएं

नईदिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात 1.45 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई। सिर्फ अरुणाचल में ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 6.14 मिनट पर  नेपाल में आए ताजा झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया।

यहां 11 मिनट के अंदर दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.2 थी। दूसरी बार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर नेपाल की धरती हिली। इस बार तीव्रता 4.3 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। भूकंप की जानकारी मिलने के बाद नेपाल की आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले 9 अप्रैल की सुबह नेपाल के प्रदेश नंबर सात के तीन जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप से किसी भी तरह नुकसान नहीं हुआ था। 

आरक्षण मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : मायावती
Posted Date : 24-Apr-2019 2:42:58 pm

आरक्षण मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण मुद्दे को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा आरक्षण पर देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है।

उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है। वे कहते हैं कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा जो वास्तव में इनकी एक और जुमलेबाजी है, क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/ एसटी/ ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है, क्यों?

उन्होंने आगे लिखा, इसके अलावा, दलितों, आदिवासियों व ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गो के लोगों का हक मारने का काम क्यों बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है? बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें।

गौरलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहा था कि जब तक मोदी है तब तक बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है, उस पर कोई आंच नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा था कि जब तक मोदी है तब तक आपकी जमीन पर भी कोई पंजा नहीं मार सकता।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा तिवारी को किया गिरफ्तार
Posted Date : 24-Apr-2019 2:42:13 pm

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा तिवारी को किया गिरफ्तार

0-रोहित शेखर मर्डर केस

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत राजनेता नरायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में आज सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नौकर और नौकरानी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अपूर्वा ने एक और चौंकाने वाली बात पुलिस को कही थी, जो सीधे मर्डर की वजह से जुड़ती है। इसी शक के चलते अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया है।

अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद इस केस में कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा से सोमवार को उसके घर में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की थी। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और उसी के तहत पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार किया है। यानी अपूर्वा को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है और ये बाद में ही पता चल सकेगा कि पुलिस इस मामले में धारा बदलती है या नहीं।

बता दें कि रोहित शेखर की मौत का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम पिछले दिनों उनके आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी से पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा तिवारी और उनके चचेरे भाई का बयान रिकॉर्ड किया था। पप्पू और उसकी पत्नी कुमकुम रोहित शेखर के परिवार का काफी करीबी है। पहली बार रोहित शेखर को संदिग्ध हालात में देखने वाले नौकर भोला ने पुलिस को बताया कि रोहित अकसर सुबह देर तक सोते थे।