आज के मुख्य समाचार

सेना सुरंगों में रखेगी गोला-बारूद
Posted Date : 26-Apr-2019 1:32:24 pm

सेना सुरंगों में रखेगी गोला-बारूद

0-एनएचपीसी के साथ किया करार
नयी दिल्ली । सेना ने पाकिस्तान और चीन से लगते पहाड़ी क्षेत्रों में गोला-बारूद को सुरंगनुमा गोदामों में रखने के लिए नेशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) के साथ करार किया है। 
करार के तहत एनएचपीसी सेना के लिए चीन से लगती सीमा के पहाड़ी क्षेत्रों में तीन और जम्मू कश्मीर में एक सुरंग बनायेगी। अभी ये सुरंगे पायलट परियोजना के तहत बनायी जायेंगी और इन पर 15 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है। प्रत्येक सुरंग में 175 से 200 टन तक गोला-बारूद के भंडारण की क्षमता होगी। इन सुरंगों को बनाने में करीब दो वर्ष का समय लगेगा। चीन और अमेरिका जैसे देशों में इस तरह की सुरंगे पहले से ही हैं जिनमें भारी मात्रा में गोला-बारूद को आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है। अभी सेना अपना गोला-बारूद और हथियार जमीन पर बने हथियार डिपो में ही रखती है। पायलट परियोजना के सफल होने के बाद इस तरह की सुरंगें देश के अन्य हिस्सों में भी बनायी जायेंगी। 
सेना गोला-बारूद को सुरक्षित तथा गोपनीय ठिकानों पर रखने के लिए सुरंगनुमा भंडार गृह बनाने पर लंबे समय से विचार कर रही थी और उसने कुछ समय पहले सिक्किम और तवांग जैसे दुर्गम क्षेत्रों में इस तरह की सुरंग बनाने की कोशिश भी की थी लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिली। इसके बाद सेना ने एनएचपीसी की पहाड़ी क्षेत्रों में सुरंग बनाने की विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना बनायी। इसी योजना के तहत सेना ने पिछले वर्ष उसके साथ बातचीत शुरू की और कंपनी द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद करार को अंतिम रूप दिया गया। सेना के महानिदेशक (संचालन और सैन्य साजो सामान) लेफ्टिनेंट जनरल एन के खंडूरी और एनएचपीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक बलराज जोशी ने करार पर हस्ताक्षर किये। इन सुरंगों में गोलियों से लेकर रॉकेट , टैंक रोधी और अन्य मिसाइलों को रखे जाने की योजना है। गोपनीय और पहाड़ी क्षेत्रों में गोला-बारूद को सुरंगों में रखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक तो इनमें गोला-बारूद सुरक्षित रहेगा और दूसरे जरूरत पडऩे पर इन्हें सीमावर्ती चौकियों पर आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। इनमें आग लगने और दूसरी अन्य दुर्घटनाओं का खतरा भी कम रहेगा तथा इसे दुश्मन के हमलों से भी आसानी से सुरक्षित रखा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जब भारतीय वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर कार्रवाई की थी उसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान जम्मू कश्मीर में सेना के कुछ ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी जिनमें गोला बारूद का डिपो भी शामिल था। हालाकि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था।  

रेल यात्रियों से जबरन वसूली को लेकर 73,000 से अधिक ट्रांसजेंडर गिरफ्तार
Posted Date : 26-Apr-2019 1:31:57 pm

रेल यात्रियों से जबरन वसूली को लेकर 73,000 से अधिक ट्रांसजेंडर गिरफ्तार

नई दिल्ली । रेल मंत्रालय ने आरटीआई के तहत पूछे गये एक सवाल के जबाव में कहा है कि पिछले चार वर्षों में रेल यात्रियों से जबरन पैसे वसूली को लेकर 73,000 से अधिक, यानि हर दिन औसतन 50 ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया गया। सिर्फ पिछले साल ही 20,000 से ज्यादा ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि यात्री अक्सर चलती ट्रेनों में ट्रांसजेंडरों द्वारा परेशान किये जाने और जबरन पैसे वसूली करने को लेकर शिकायत करते हैं। ट्रांसजेंडरों को पैसे देने से मना करने की नौबत में शारीरिक उत्पीडऩ का भी मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ऐसी घटनाओं की जाँच के लिए नियमित रूप से विशेष अभियान चला रहा है। आरटीआई के तहत पूछे गये सवाल के जवाब में, रेल मंत्रालय ने कहा कि 2015 से इस साल जनवरी तक यात्रियों से पैसे की उगाही करने के आरोप में कुल 73,837 ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किए गए। इसमें कहा गया कि 2015 में कुल 13,546, 2016 में 19,800, 2017 में 18,526 और 2018 में 20,566 ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किए गए। मंत्रालय ने कहा कि इस साल जनवरी में 1,399 ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किए गए। रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था का मामला राज्य के अंतर्गत आने के नाते, चलती रेलगाडियों के साथ-साथ रेलवे परिसर में अपराध की रोकथाम, मामलों को दर्ज करना, उनकी जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों की वैधानिक जिम्मेदारी हैं, जिनका वे राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के माध्यम से पूरा करते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जो लगभग 65,000 किलोमीटर को कवर करता है, जिसके अंतर्गत 8,000 से अधिक स्टेशन आते हैं और हर दिन करीब 19,000 रेलगाडियां चलती हैं।

उत्तर प्रदेश में भूपेश बघेल का आक्रामक प्रचार अभियान
Posted Date : 25-Apr-2019 1:49:44 pm

उत्तर प्रदेश में भूपेश बघेल का आक्रामक प्रचार अभियान

0-26 अप्रैल को अमेठी और रायबरेली में भूपेश बघेल की चार सभायें

0-सेनिया गांधी और राहुल गांधी के क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करेंगे

रायपुर,  26 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेठी लोकसभा क्षेत्र-37 में दो सभायें बरसण्डा बाजार शुकुल, तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र-36 में दो सभायें सरावां, ब्लाक अमांवा और सांगो ब्लाक बछरावां को संबोधित करेंगे।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा 11 बजे रवाना होकर 11.40 बजे अमेठी पहुंचेंगे और 11.40 बजे अमेठी पहुंचकर बरसण्डा बाजार शुकुल में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के सरावां, ब्लाक अमांवा में सभा को संबोधित करेंगे और शाम 5 बजे सांगो ब्लाक बछरावां पहुंचकर वहां भी सभा को संबोधित करेंगें।

Posted Date : 25-Apr-2019 1:33:17 pm

मॉस्को । सूडान राष्ट्रपति उमर बशीर के तख्तापलट के बाद शासन चलाने के लिए गठित सैन्य परिषद के तीन प्रतिनिधियों ने विपक्ष के साथ वार्ता के बाद इस्तीफा दे दिया है।

मैसरावी समाचार आउटलेट ने गुरुवार को सैन्य परिषद के प्रवक्ता शम्स अल-दीन कबाशी के हवाले से बताया कि सैन्य परिषद के प्रतिनिधियों के इस्तीफे के फैसले पर विचार किया जा रहा है। इस्तीफा देने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि सेना ने सूडान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद 11 अप्रैल को राष्ट्रपति उमर बशीर को सत्ता से हटा दिया था। देश में जल्द से जल्द नागरिक सरकार स्थापति करने के लिए प्रदर्शन अभी भी जारी है।

किम और पुतिन पहुंचे व्लादिवोस्तोक
Posted Date : 25-Apr-2019 1:32:42 pm

किम और पुतिन पहुंचे व्लादिवोस्तोक

प्योंगयांग । उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतनि के साथ गुरुवार को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के सदूरवर्ती पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। किम के साथ उ. कोरिया के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी व्लादिवोस्तोक गया है।

उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि उन निजी ट्रेन से कोरियाई नेताओं के साथ स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे व्लादिवोस्तोक रेलवे स्टेशन पहुंचे।

वर्ष 2011 में उ. कोरिया के शीर्ष नेता बनने के बाद किम का पुतिन के साथ होने वाला यह पहला शिखर सम्मेलन है। उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि रूस के व्लादिवोस्तोक स्थित सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय (एफईएफयू) परिसर में किम और पुतिन के बीच आज पहला शिखर सम्मेलन होगा।

परस्पर निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रीय हो ‘चीन की बीआरआई: पुतिन
Posted Date : 25-Apr-2019 1:32:14 pm

परस्पर निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रीय हो ‘चीन की बीआरआई: पुतिन

मॉस्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि चीन की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) न केवल व्यापार पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए बल्कि इसके जरिये विभिन्न क्षेत्रों में आपसी निवेश और संयुक्त परियोजनाओं को भी बढ़ावा देना चाहिए।

पुतिन ने यहां चीन के दौरा पर जाने से पहले एन के एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा, हमें न सिर्फ व्यापार करना चाहिए बल्कि परस्पर निवेश, संयुक्त बुनियादी ढाँचा, परिवहन, रसद, पारिस्थितिक परियोजनाओं, औद्योगिक तथा तकनीकी सहयोग, वैज्ञानिक और शैक्षिक परियोजनाओं को प्रोत्साहित करना करने के साथ मानवीय संपर्क को सक्रिय करना चाहिए।