आज के मुख्य समाचार

आईएस ने श्रीलंका में मारे गए 17 लोगों की जिम्मेदारी ली
Posted Date : 28-Apr-2019 12:37:58 pm

आईएस ने श्रीलंका में मारे गए 17 लोगों की जिम्मेदारी ली

कोलंबो,28 अपै्रल। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने श्रीलंका में तीन जिहादियों द्वारा च्घात लगाकर किए गए आक्रमणज् की जिम्मेदारी ली है। आईएस का दावा है कि कल्मुनाई शहर में हुई गोलीबारी में 17 लोग मारे गए हैं, जबकि श्रीलंका प्रशासन ने 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, संगठन की आधिकारिक समाचार एजेंसी अल अमाक पर शनिवार को अरबी भाषा में जारी एक बयान में कहा गया कि कल्मुनाई में जहां सुरक्षा अभियान चलाया गया था, वहां 17 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।
इसके साथ ही अमाक ने हमले में शामिल दो कथित आतंकवादियों की तस्वीर भी जारी की है। वहीं, श्रीलंका सुरक्षा बल ने शनिवार को भी कई जगह छापेमारी की और घटना में 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। श्रीलंकाई सेना की रिपोर्ट के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान छह बच्चे, तीन महिला, एक नागरिक और छह आतंकवादी मारे गए थे।
अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश मौतें छह आत्मघाती हमलावरों द्वारा खुद को विस्फोटक से उड़ाने की वजह से हुईं, जिसमें उनके परिवार के लोग ही मारे गए। पिछले सप्ताह रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के संबंध में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे।

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री गिरीश मिश्र का निधन
Posted Date : 27-Apr-2019 1:17:02 pm

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री गिरीश मिश्र का निधन

नई दिल्ली । प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. गिरीश मिश्र का शुक्रवार को मध्य रात्रि के बाद यहाँ निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।  तीस दिसम्बर 1939 को बिहार के मोतिहारी में जन्मे श्री मिश्र कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। बीस दिन पहले उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। श्री मिश्र ने स्कूली शिक्षा बिहार के मोतिहारी में पूरी की थी और फिर पटना विश्विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर दिल्ली आये और यहां के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की उपाधि हासिल की। उनके परिवार में दो बेटे हैं। 
श्री मिश्रा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विभूति मिश्र के पुत्र थे जो 1952 में पूर्वी चंपारण से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। श्री मिश्रा ने अंग्रेजी में अर्थशास्त्र पर 20 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं जिनमे नेहरू और कांग्रेस की आर्थिक नीतियों तथा लोहिया पर लिखी किताबें भी शामिल हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से रीडर के पद से लगभग 20 साल पहले सेवा निवृत्त हुए थे और स्वतंत्र लेखन कर रहे थे। उनके स्तम्भ अंग्रेजी के सभी बड़े अखबारों में वर्षों से प्रकाशित हो रहे थे। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध लेखक बाल्जाक पर भी एक किताब लिखी है। इसके अलावा भारत का आर्थिक इतिहास भी लिखा है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े चार बजे लोदी रोड़ स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। श्री मिश्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैद्धिक नेता थे लेकिन अपने विचारों के कारण पार्टी से निकाले गए, तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया था। श्री मिश्र कामरेड पी. सी. जोशी के शिष्य और सी. राजेश्वर राव के मित्र थे।

 

सेना ने मार गिराए इस्लामिक स्टेट के 15 आतंकी
Posted Date : 27-Apr-2019 1:16:13 pm

सेना ने मार गिराए इस्लामिक स्टेट के 15 आतंकी

> श्रीलंका में एक और विस्फोट
कोलंबो। श्रीलंका में 8 सीरियल ब्लास्ट के बाद वहां की सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीलंका के सुरक्षा बलों ने देश के पूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारा और मुठभेड़ में 15 आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी कोलंबो में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद से ही छिपे हुए थे। पुलिस ने छापेमारी करके ये कार्रवाई की है।
सेना के प्रवक्ता सुमित अटापट्टू के अनुसार सुरक्षाबलों ने जब कलमुनई शहर में बंदूकधारियों के ठिकाने में घुसने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा,‘‘जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी मारे गए।’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कलमुनई और आसपास के इलाकों में तत्काल कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसके पहले सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट के झंडे, साहित्य और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान आमपारा जिले के एक घर से बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कोलंबो से 325 किलोमीटर दूर तटीय शहर सम्मनतुरई में गोलीबारी के दौरान कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। साथ ही सुरक्षाबलों की फायरिंग में 15 हथियारबंद संदिग्धों की भी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने विस्फोटकों का बड़ा जखीरा, एक ड्रोन और इस्लामिक स्टेट के लोगो वाला एक बैनर जब्त किया है।
श्रीलंका के सुरक्षा अधिकारियों ने ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोट के संबंध में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है।
रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय मुस्लिम समूह नेशनल तौहीद जमात के आतंकी नेटवर्क में दूसरे नंबर के सरगना की गिरफ्तार डाम्बुला से हुई है। जांच से यह भी पता चला है कि हमलावरों को सैन्य प्रशिक्षण आर्मी मोहिदीन नामक एक व्यक्ति ने दिया था जबकि हथियारों का प्रशिक्षण विदेशों में और पूर्वी प्रांत, नुवारा एलिया और वानथाविलुवा के कुछ स्थानीय स्थानों पर दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों को जिम में शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया गया। 

आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन कदावाता नाम की जगह के एक कार बिक्री केंद्र से खरीदे गए थे।
सूत्रों ने कहा कि बम विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक कॉपर फैक्ट्री ऑपरेटर ने विस्फोटकों को बनाने में मोहिद्दीन की मदद की थी और सेना द्वारा बेची गई खाली कारतूसों को स्क्रैप कॉपर के रूप में खरीदने में मदद की थी। इस बीच, पुलिस ने चेतावनी दी है कि ईस्टर बम विस्फोट के कई और संदिग्ध अभी फरार हैं। गुरुवार की रात कोलंबो में अधिकारियों ने कई संदिग्धों की तस्वीरें जारी की, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि इनमें से एक व्यक्ति का बम विस्फोट से कोई लेना-देना नहीं है तो अधिकारियों ने उस तस्वीर को वापस ले लिया।  
बता दें, 21 अप्रैल को ईसाई समुदाय के पर्व ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के अलग अलग इलाकों में चर्चों को बम धमाकों से दहला दिया गया था, और इन हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सैकड़ों की तादाद में लोग जख्मी हुए थे।

आरबीआई ने की 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा
Posted Date : 27-Apr-2019 1:15:51 pm

आरबीआई ने की 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ’20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का है। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।’ रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोट का आकार 63एमएम &129एमएमए होगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से नामांकन दाखिल किया
Posted Date : 26-Apr-2019 1:33:54 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से नामांकन दाखिल किया

0-प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
वाराणसी,26 अपै्रल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया हैं। उनके साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। 
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी साथ हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने अपने प्रस्तावकों से मुलाकात और बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महिला प्रस्तावक के पैर भी छुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन महिला के पैर छुए हैं, वह पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा शुक्ला हैं। पीएम मोदी ने अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया।
इसके पहले उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहां से वह बनारस की गलियों में लोगों से मिलते हुए नामांकन के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी कार्यकर्ताओं को मेरा आभार। मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे भी दीवारों पर पोस्टर चिपकाने का मौका मिला था। उन्होंने अंत में मंच से कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत। पीएम ने हर हर महादेव का जयघोष किया। उन्होंने कहा कि मैं कूड़े-कचरे से खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं। पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव जंग नहीं है, लोकतंत्र का उत्सव है। उन्होंने कहा कि कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम और पसीने की महक आ रही थी। देश भर के कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक काशी घाट से पोरबंदर तक उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में इतने चुनाव हुए लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बेंसी लहर दिखाई दे रही है।

पटना जा रहे राहुल के विमान के इंजन में आई खराबी
Posted Date : 26-Apr-2019 1:33:34 pm

पटना जा रहे राहुल के विमान के इंजन में आई खराबी

0-लौटना पड़ा दिल्ली
नई दिल्ली ,26 अपै्रल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फ्लाइट के इंजन में खराबी आने से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। राहुल पटना जा रहे थे। राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को ट्वीट कर बताया, आज हमारी पटना की फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई। इसलिए हमें दिल्ली वापस लौटना पड़ रहा है। समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में आज होने वाली सभाएं देर से होंगी। असुविधा के लिए खेद है।
राहुल गांधीने अपने ट्विटर हैंडल से फ्लाइट इंजन में आई खराबी का वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि राहुल गांधी आज दोपहर 11 बजे समस्तीपुर में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करेने वाले थे। इस सभा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी संबोधित करने वाले थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी बिहार के समस्तीपुर, ओडिशा के बालासोर और उसके बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर में जनसभाएं करने वाले थे। अब इन जगहों पर उनकी ये सभाएं देर से शुरू होंगी।