आज के मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री का लोगों से भारी संख्या में मतदान का आग्रह
Posted Date : 29-Apr-2019 1:23:28 pm

प्रधानमंत्री का लोगों से भारी संख्या में मतदान का आग्रह

0-लोकसभा चुनाव
नईदिल्ली,29 अपै्रल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान करने और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड तोडऩे का आग्रह किया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 7  आम चुनाव का एक और चरण आज शुरू होता है। उम्मीद है कि आज बड़ी संख्या में लोग मतदान करेंगे और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। युवा मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील करता हूं। नौ राज्यों में 72 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, जिनमें ज्यादातर हिंदी भाषी क्षेत्र हैं। 
इस चरण में कुल 12.79 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। महाराष्ट्र में 17, मध्य प्रदेश और ओडिशा में छह-छह, उत्तर प्रदेश और राजस्था में 13-13, बिहार में पांच, पश्चिम बंगाल में आठ सीटों और झारखंड में तीन सीटों पर मतदान हो रहा है। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है। सात चरणों का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और 19 मई को समाप्त होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

सुरक्षा कारणों से श्रीलंका में बुर्का, हिजाब पर रोक
Posted Date : 29-Apr-2019 1:22:52 pm

सुरक्षा कारणों से श्रीलंका में बुर्का, हिजाब पर रोक

कोलंबो,29 अपै्रल। श्रीलंका में राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए देश में बुर्का और हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गयी है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आपातकालीन अधिकारों के तहत यह कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में हुए हमले के सप्ताह भर बाद यह फैसला लिया गया। फैसले में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए उसके चेहरे का दिखना जरुरी है। इससे पहले सरकार ने कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की इस्लामिक मौलवियों के साथ बातचीत नहीं हो जाती तब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा सकता , लेकिन राष्ट्रपति ने समाज में शांति स्थापित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है। यह फैसला किसी भी प्रकार से किसी समुदाय विशेष को असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं लिया गया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 48 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो वांछित भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने रविवार को दो आतंकी समूह नेशनल तवहिद जमात (एनटीजे) और जमात-ए मिलातू इब्राहिम पर प्रतिबंध लगाया था।  

नाइजीरिया में बंदूकधारी ने दो विदेशी कर्मचारियों का किया अपरहण
Posted Date : 29-Apr-2019 1:22:20 pm

नाइजीरिया में बंदूकधारी ने दो विदेशी कर्मचारियों का किया अपरहण

मॉस्को,29 अपै्रल। नाइजारिया में नाइगर डेल्टा पेट्रोलियम रिर्सोसेस (एनडीपीआर) तेल कंपनी के दो विदेशी कर्मचारियों का बंदूकधारियों के एक समूह ने अपरहण कर लिया। 
ऑपरेशन डेल्टा सुरक्षा के प्रमुख इब्राहिम अबुबकार ने यह जानकारी दी। श्री अबुबकार ने कहा, कुछ बंदूकधारियों ने 27 अप्रैल को सुबह आठ बजे एनडीपीआर में घुसकर हमला कर दिया और दो कर्मचारियों का अपरहण कर लिया। हमें जैसे ही घटना की जानकारी मिली हमने उन्हें पकडऩे की कोशिश की लेकिन वहां कोई नहीं था और हम अपराधियों को नहीं पकड़ पाए। पीडि़तों को बचाने और आरोपियों को पकडऩे की कोशिशें जारी है लेकिन हम एनडीपीआर के प्रबंधन को सलाह देना चाहते हैं कि वे अपने ऑपरेशन के लिए जरुरी सुरक्षा मुहैया कराएं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया के नागरिक एनडीपीआर के एक और कर्मचारी का अपरहण हुआ है। बंदूकधारी किस समूह से थे इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। यह राज्य नाइजीरिया के दक्षिण भाग में स्थित है जो इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के प्रति निष्ठा रखने वाले बोको हराम आतंकवादी समूह के चपेट से बाहर है। 

ब्रह्मोस मिसाइल को हवा में छोडऩे की तैयारी पूरी
Posted Date : 28-Apr-2019 12:40:45 pm

ब्रह्मोस मिसाइल को हवा में छोडऩे की तैयारी पूरी

0-भारतीय वायुसेना की और बढ़ेगी ताकत
नई दिल्ली,28 अपै्रल । देश की हवाई क्षमता को बढ़ाने के लिए भारतीय वायुसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ब्रह्मोस मिसाइल को हवा में छोडऩे की तैयारी पूरी कर ली है। इसका परिक्षण अगले सप्ताह हो सकता है। इस परीक्षण के दौरान मिसाइल को रूस निर्मित सुखोई एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान से फायर किया जाएगा। 
मिली जानकारी के अनुसार इस मिसाइल के हवा से छोड़े जाने वाले संस्करण का अगले सप्ताह देश के दक्षिण हिस्से में किया जाएगा, जिससे एसयू-30 लड़ाकू विमान के साथ इस मिसाइल का समन्वय भी साबित हो जाएगा। गौर हो कि डीआरडीओ ने ब्रह्मोस के इस संस्करण को पूरी तरह स्वदेशी तरीके से विकसित किया है।
सूत्रों ने बताया कि इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें इस बार भारतीय विमानों को लक्ष्य भेदने के लिए दुश्मन की सीमा में घुसने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 
आपको बता दें कि वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में बेहद अंदर तक घुसकर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें वायुसेना ने मिराज-2000 लड़ाकू विमान से स्पाइस-2000 बमों का इस्तेमाल मदरसे में चल रहे शिविर को ध्वस्त करने के लिए किया था।

निर्माण कार्य में लगी क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत
Posted Date : 28-Apr-2019 12:39:11 pm

निर्माण कार्य में लगी क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत

सिएटल (अमेरिका),28 अपै्रल। सिएटल में व्यवसायिक स्थल पर शनिवार को निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सिएटल के अग्निशमन विभाग ने बताया कि दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही उन चारों की मौत हो गई थी। क्रेन गिरने से पांच कारें उसके नीचे दब गईं। विभाग ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। दोपहर करीब तीन बजे के बाद मर्सर स्ट्रीट और फेयरव्यू एवेन्यू के चौराहे पर इंटरस्टेट5 के पास क्रेन गिर गई थी। ‘द सिएटल टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में घटनास्थल के पास ही एक इमारत में काम करने वाली बायोटेक शोधकर्ता एस्थर नेल्सन के हवाले से बताया कि हवा बहुत तेज चल रही थी। ऐसा प्रतीत होता है कि क्रेन बीच से टूट गई है।

यहूदी प्रार्थनास्थल पर भीषण गोलीबारी, एक की मौत- तीन घायल
Posted Date : 28-Apr-2019 12:38:34 pm

यहूदी प्रार्थनास्थल पर भीषण गोलीबारी, एक की मौत- तीन घायल

वाशिंगटन ,28 अपै्रल। कैलिफोर्निया के शहर सैन डिएगो के समीप पोवेय में एक यहूदी उपासनागृह में गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। पोवेय के मेयर स्टीव वॉस ने कहा कि यह घटना घृणापूर्ण अपराध था। सैन डिएगो के अधिकारी बिल गोर ने कहा कि कैलिफोर्निया में यहूदी उपासनागृह में एक व्यक्ति ने गोलीबारी की जिससे कई लोग घायल हो गए। 
वॉस ने एमएसएनबीसी प्रसारक को बताया एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल है। पीडि़तों में एक 60 वर्षीय महिला है, जिसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। वहीं बाकी के तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं। एक पीडि़त की उम्र 57 साल है, जिसने अपनी दोनों तर्जनी उंगलियां खो दी हैं। वहीं 34 साल के एक व्यक्ति और एक लडक़ी भी इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब उससे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर बुलेटप्रूफ बनियान और हेलमेट पहने हुए था। पीडि़तों की सूची में कई बच्चे और एक यहूदी धर्मगुरु शामिल हैं।