आज के मुख्य समाचार

राफेल पुनर्विचार याचिका पर 6 मई को होगी सुनवाई
Posted Date : 01-May-2019 12:58:41 pm

राफेल पुनर्विचार याचिका पर 6 मई को होगी सुनवाई

0-सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सुनवाई टालने की मांग 
नई दिल्ली  । सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर दाखिल पुनर्विचार याचिका की सुनवाई को टालने की केंद्र की गुजारिश को मानने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं उच्चतम कोर्ट ने केंद्र से शनिवार तक जवाब दाखिल करने को कहा जिससे सोमवार को अगली सुनवाई हो सके। मामले की सुनवाई कर रही बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय कौल और के एम जोसफ शामिल थे।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र की तरफ से गुजारिश की गई थी कि राफेल पर सुनवाई को करीब 4 हफ्ते के लिए टाल दिया जाए। कहा गया था कि याचिकाकर्ता द्वारा दिए गए नए दस्तावेजों के हिसाब से जवाब तैयार करने में उन्हें करीब 4 हफ्ते का वक्त चाहिए। इसपर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि केंद्र को अपना जवाब शनिवार तक देना है। इसके साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की है। इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार की सुनवाई को टालने की भी गुजारिश की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना था। हालांकि, कोर्ट ने केंद्र को अतिरिक्त हलफनामा दायर करने की अनुमति दी थी।
क्या है मामला
बता दें कि इसी महीने की 10 तारीख को राफेल केस में फिर से सुनवाई की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में रिव्यू पिटिशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई का फैसला किया। तीनों जजों ने एक मत से दिए फैसले में कहा कि जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं, उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई होगी। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने एक मत से दिए फैसले में कहा कि जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं, उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई होगी। 

मासूम बच्चियों का रेप कर कुएं में दफना देता था शव
Posted Date : 01-May-2019 12:57:54 pm

मासूम बच्चियों का रेप कर कुएं में दफना देता था शव

0-पुलिस ने किया गिरफ्तार
हैदराबाद,01 मई । तेलंगाना के हाजीपुर गांव में 14 साल की लडक़ी के लापता होने के बाद खोजबीन के दौरान इलाके से 100 किमी दूर एक गहरे, सूखे कुएं में 3 लड़कियों के कंकाल मिले. 11 से 17 साल की इन तीन लड़कियों की एक सीरियल किलर ने यौन शोषण करने के बाद हत्या कर दी और उन्हें इस कुंए में दफन कर दिया.
मामले की शुरुआत तब हुई जब 14 साल की एक लडक़ी के परिवार वालों ने एक हफ्ते पहले बोम्मलाराम मंडल पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 27 साल के मैरी श्रीनिवास रेड्डी को पकड़ा, जिसने यह कबूल किया कि उसने गायब हुई नाबालिग का बलात्कार किया था. रेड्डी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने नाबालिग के शरीर को अपने खेत में बने 50 फीट गहरे कुएं में दफना दिया था.
रेड्डी ने कक्षा 9 में पढऩे वाली पीडि़ता को स्कूल के लिए लिफ्ट देने के बहाने उसका अपहरण कर लिया फिर उसके साथ बलात्कार कर हत्या कर दी. आरोपी ने लडक़ी के शव और उसके स्कूल बैग को वहीं कुंए में दफना दिया.
आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से शुक्रवार को लडक़ी का शव बरामद हुआ. लडक़ी का शव और स्कूल बैग उसी कुएं से मिला जिसके बारे में आरोपी ने पुलिस को बताया था. लेकिन इन सबके बीच जब पुलिस इस मामले की विशेष जांच के लिए सबूत की खोज कर रही थी, तो वहीं उन्हें कुएं में दफन 17 साल की एक और लडक़ी का भी शव मिला.
रेड्डी ने उसका भी यौन उत्पीडऩ कर मार्च में उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस घटना को भी उसी तरह अंजाम दिया जैसा कि उसने 14 साल की लडक़ी के मामले में किया था. जब नाबालिग कॉलेज से घर जा रही थी तब आरोपी ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और फिर उसके साथ यौन उत्पीडऩ किया. लडक़ी के क्षत-विक्षत शव के साथ उसका बैग भी मिला जिसमें मौजूद आधार कार्ड से लडक़ी की पहचान हो पाई.
इस 17 वर्षीय छात्रा के माता-पिता ने यह कहते हुए कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी कि उसने अपने साथी के साथ अलग रहने का फैसला कर लिया था. शुक्रवार के बाद से तीन दिनों के अंतराल में दोनों नाबालिग लड़कियों के शव मिले हैं.
ययाद्रि भुवनगिरि के डीसीपी नारायण रेड्डी ने बताया, शव कुएं के दूसरे कोने में मिला था. शव मिलने की ख़बर मिलते ही डॉक्टरों, आरडीओ और तहसीलदार की टीम घटनास्थल पर आई थी. हमें शरीर के साथ एक बैग भी मिला है.
हालांकि, यह गिनती यहां पर ही बंद नहीं हुई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ही एक 11 साल की उम्र की बच्ची के माता-पिता 2015 से अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने इस मामले में पहले भी शिकायत दर्ज की थी, और पुलिस स्टेशन में बार-बार आने के बावजूद इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी थी.

शिवसेना ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुर्के पर बैन की मांग की
Posted Date : 01-May-2019 12:57:33 pm

शिवसेना ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुर्के पर बैन की मांग की

0-बीजेपी ने किया विरोध
नईदिल्ली,01 मई । भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद हिन्दुस्तान में भी ऐसी पाबंदी की मांग की है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में श्रीलंका सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए बुर्के पर बैन की मांग करते हुए संपादकीय लिखा गया है। 
शिवसेना ने यह मांग तब की है जब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में रैली करने वाले हैं। शिवसेना ने ईस्टर के मौके पर हुए श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर यह मांग की है कि देश में बुर्के पर बैन लगाया जाए। शिवसेना ने केंद्र सरकार की ट्रिपल तलाक मुद्दे पर तारीफ की लेकिन यह भी अपील की कि बुर्के और नकाब पर बैन लगाए जाएं। बीजेपी ने शिवसेना की इस मांग का विरोध किया है। श्रीलंका विस्फोट के बाद हुई मौत के आकंड़े को बढ़ाकर बताते हुए शिवसेना ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद की वजह से श्रीलंका में 400 लोगों की बलि चढ़ गई। लिट्टे आतंकवाद से श्रीलंका उबरा तो इस्लामिक आतंकवाद हावी हो गया। साथ ही शिवसेना ने श्रीलंका के साथ भारत के आध्यात्मिक रिश्ते का भी जिक्र किया है। वहीं शिवसेना के बुर्के पर बैन लगाने वाली मांग पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है। बीजेपी नेता और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि भारत में बुर्के पर बैन की कोई जरूरत नहीं है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है, मौजूदा सरकार ने ‘ट्रिपल तलाक’ के खिलाफ कानून बनाकर पीडि़त मुस्लिम महिलाओं का शोषण आदि रोक दिया है। 
यह स्वीकार है लेकिन भीषण बम विस्फोट के बाद श्रीलंका में बुर्का और नकाब सहित चेहरा ढंकनेवाली हर चीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हम इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी को भी श्रीलंका के राष्ट्रपति के कदमों पर कदम रखते हुए हिंदुस्तान में भी ‘बुर्का’ और उसी तरह ‘नकाब’ बंदी करें, ऐसी मांग राष्ट्रहित के लिए कर रहे हैं। फ्रांस में भी आतंकवादी हमला होते ही वहां की सरकार ने बुर्का पर बैन लगाया। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी यही हुआ। फिर इस बारे में हिंदुस्तान पीछे क्यों? शिवसेना ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के उस फैसले की तारीफ की जिसमें उन्होंने नकाब और बुर्के पर प्रतिबंध लगाया है। शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि बुर्के पर बैन रावण की लंका में हो गया यह राम की अयोध्या में कब होगा? शिवसेना ने दावा किया कि बुर्के का इस्तेमाल कर देशद्रोह और आतंकवाद फैलाने के उदाहरण सामने आए हैं। तुर्किस्तान इस्लामी राष्ट्र है लेकिन कमाल पाशा को जब संदेह हुआ कि बुर्के की आड़ में कुछ हो रहा है तो उसने अपने देश में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी और बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया। मूलत: बुर्के का इस्लाम से तिल मात्र भी संबंध नहीं है और हिंदुस्तान के मुसलमान अरब राष्ट्र की व्यवस्था का अनुकरण कर रहे हैं।

भारत और बांग्लादेश में बड़ा हमला करने की फिराक में आईएस
Posted Date : 01-May-2019 12:57:06 pm

भारत और बांग्लादेश में बड़ा हमला करने की फिराक में आईएस

0-पोस्टर जारी कर दी धमकी 
नईदिल्ली,01 मई । श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सीरियल बम धमाकों के बाद अब आईएस के आतंकी भारत और बांग्लादेश में बड़े हमले करने की फिराक में है। इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक समूह ने दोनों देशों को धमकी दी है। 
आईएस ने बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी में एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है, यदि आपको लगता है कि बंगाल और हिंद में आपने खलीफा के सैनिकों को चुप करवा दिया है और आप इसे लेकर निश्चिंत है तो सुनिए हम कभी चुप होने वाले नहीं हैं और बदला लेने की प्यास कभी बुझती नहीं है। यह पोस्टर ऐसे समय पर जारी किए गए हैं जब एक दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट ने ढाका मे एक सिनेमा हॉल के पास मामूली धमाका किया था। बंगाली में आईएस द्वारा जारी किए बयान ने सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। बता दें कि बीते गुरुवार को आईएस समर्थक टेलिग्राम चैनल ने बंगाली में एक पोस्टर जारी किया था जिसपर लिखा था जल्द आ रहे हैं। 

बेहद खतरनाक हो सकता है चक्रवाती तूफान फानी
Posted Date : 01-May-2019 12:56:39 pm

बेहद खतरनाक हो सकता है चक्रवाती तूफान फानी

0-ओडिशा में येलो अलर्ट, सभी स्कूल-कॉलेज बंद
नईदिल्ली,01 मई । बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने अपना मार्ग बदल दिया है। भारतीय मौसम विभाग (ढ्ढरूष्ठ) के अनुसार फानी के एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है और उसके बाद यह दोबारा घूम कर उत्तर-उत्तरपूर्वी दिशा में आगे बढ़ सकता है। तब यह तीन मई की दोपहर तक ओडिशा के तट पर पहुंच सकता है। फानी के संबंध में मौसम विभाग ने ओडिशा में येलो वार्निंग जारी किया है। मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है। 
इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ओडिशा के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे जो 2 मई से अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे। सभी परीक्षाओं की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान इसकी गति 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी जो बढक़र 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुँच सकती है।
पहले ‘फानी’ के उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आँध्र प्रदेश पर तट से टकराने का अनुमान था। मौसम विभाग ने दो और तीन मई को ओडिशा, उत्तरी आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में एक से तीन मई के दौरान समुद्र में ऊँची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। 

पाक ने 55 भारतीय मछुआरों और 5 नागरिकों को रिहा किया
Posted Date : 30-Apr-2019 1:33:09 pm

पाक ने 55 भारतीय मछुआरों और 5 नागरिकों को रिहा किया

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने 55 भारतीय मछुआरों और पांच नागरिकों को सद्भावना के मद्देनजर रिहा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मछुआरों और नागरिकों को रविवार को कराची की मालिर जेल से रिहा कर दिया गया। पाकिस्तानी क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकडऩे के लिए पचास लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य पांच को अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए हिरासत में लिया गया था। उन सभी को एक ट्रेन में लाहौर ले जाया गया, जहां से उन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपने की उम्मीद है।