आज के मुख्य समाचार

नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, 140 लोग थे सवार
Posted Date : 04-May-2019 1:41:06 pm

नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, 140 लोग थे सवार

फ्लोरिडा ,04 मई। अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्शनविले में बोइंग 737 विमान के नदी में गिरने की खबर है। नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान 140 लोग विमान में सवार थे जिसमें 133 यात्री और 7 क्रू मैंबर थे। गनिमत यह रही कि जहाज गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ और वह डूबा नहीं। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित है। 
जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। बचाव कार्य के लिए जेएसओ मरीन यूनिट को बुलाया गया है। जैक्शनविले के मेयर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमारा एक कमर्शल प्लेन नदी में चला गया है। हमने अपने फायर ऐंड रेस्क्यू को घटना की जानकारी दे दी है। वे अपने काम में लग गए हैं। उन्होंने एक और ट्वीट किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

इसरो के पूर्व अध्यक्ष कुमार को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Posted Date : 03-May-2019 12:52:36 pm

इसरो के पूर्व अध्यक्ष कुमार को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नईदिल्ली,03 मई । इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को भारत-फ्रांस के अंतरिक्ष सहयोग में योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान शेवेलियर डी लॉर्ड नेशनल डी ला लिगियन डी ऑनर से नवाजा गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से भारत में फ्रांस के राजदूत एलेग्जेंडर जीगलर ने कुमार को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। बयान में बताया गया है कि सम्मान कार्यक्रम में फ्रांस की स्पेस एजेंसी सीएनईएस के अध्यक्ष जीन येव्स ले गाल भी मौजूद थे। बयान के मुताबिक फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत-फ्रांस अंतरिक्ष सहयोग के विकास में ए एस किरण कुमार के अमूल्य योगदान को मान्यता देता है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Posted Date : 03-May-2019 12:51:26 pm

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

शोपियां,03 मई । जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ से बड़ी खबर आ रही है. ख़बर है कि शोपियां के अदखारा इमामसाहिब में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया. सूत्रों से पता चला है कि इस मुठभेड़ में आतंकी लतीफ टाइगर सहित एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. लतीफ जुलाई 2016 में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के ग्रुप का आखिरी आतंकी था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग की ख़बर आ रही है.

आम्रपाली ग्रुप से 9 हजार 590 करोड़ वसूलने की तैयारी में सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 03-May-2019 12:50:59 pm

आम्रपाली ग्रुप से 9 हजार 590 करोड़ वसूलने की तैयारी में सुप्रीम कोर्ट

नईदिल्ली,03 मई । निवेशकों से धोखाधड़ी करने के मामले में आम्रपाली ग्रुप पर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. आम्रपाली ग्रुप से जल्द ही 9 हजार 590 करोड़ रुपए वसूले भी जा सकते हैं. आम्रपाली ग्रुप की ऑडिट करने वाली फॉरेंसिक लेखा परीक्षकों ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पवन अग्रवाल और रवि भाटिया को फॉरेंसिक लेखा परीक्षक नियुक्त किया था. दोनों ने गुरुवार को जस्टिस यूयू ललित और अरुण मिश्रा की पीठ के सामने ऑडिट रिपोर्ट पेश कर दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि 455 करोड़ रुपए फर्म के निदेशकों और उनके परिवार के सदस्यों और 321 करोड़ 31 लाख रुपए फर्म द्वारा बेचे गए 5 हजार 856 फ्लैट की वर्तमान बाजार कीमत के हिसाब से वसूले जा सकते हैं. इसके साथ ही 3 हजार 487 कोरड़ आम्रपाली समहू के 14 प्रोजक्ट में फ्लैट का कब्जा लेने वालों से वसूले जा सकते हैं.
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह से पूछा कि कंपनी फंड से समूह के निदेशकों के 152 करोड़ रुपए का आयकर भुगतान कैसे कर दिया गया? आम्रपाली ग्रुप के 11 अलग-अलग प्रोजेक्ट में 5 हजार 229 फ्लैट्स अभी बिना बिके पड़े हैं. इन्हें बेचने पर लगभग 2 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं.

ओडिशा तट से टकराया चक्रवाती फोनी तूफान, तेज हवाओं के साथ बारिश
Posted Date : 03-May-2019 12:50:45 pm

ओडिशा तट से टकराया चक्रवाती फोनी तूफान, तेज हवाओं के साथ बारिश

0-हाई अलर्ट जारी
भुवनेश्वर ,03 मई । ओडिशा में फोनी तूफान ने दस्तक दे दी है। चक्रवात फोनी ओडिशा तट से टकरा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा के पुरी समेत कई इलाकों में 200 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है। ओडिशा में एहतियात के तौर पर 15 जिलों से 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। यह 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान है। एनडीआरएफ की 28, ओडिशा डिजास्टर मैनेजमेंट रैपिड ऐक्शन फोर्स की 20 यूनिट और फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के 525 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 302 रैपिड रेस्पॉन्स फोर्स टीम तैनात की गई हैं। इमरजेंसी नंबर जारी कर दिए गए हैं। ओडिशा- 06742534177, गृह मंत्रालय- 1938, सिक्युरिटी- 182।
नौसेना के 3 जहाज राहत कार्य के लिए तैनात
तटरक्षक बल ने कहा है कि चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने दिल्ली में कहा कि नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री और चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है। ये चक्रवात के तटीय इलाके से गुजरने के फौरन बाद राहत कार्य शुरू कर देंगे।
तटीय जिलों में यातायात बंद
तटीय जिलों में रेल, सडक़ और हवाई यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। गुरुवार मध्यरात्रि से बीजू पटनायक इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें 24 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट भी शुक्रवार रात से शनिवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। 
चक्रवात से ओडिशा के 14 जिले प्रभावित होंगे
तूफान दोपहर के आसपास पुरी पहुंचेगा। इसके बाद पश्चिम बंगाल का रुख करेगा। इसका असर आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के उत्तर-पूर्व इलाकों में भी दिखेगा। चक्रवात से ओडिशा के 14 जिले प्रभावित होंगे। इसमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, बालासोर, भदरक, गंजम, खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गाजापटी, मयूरभंज, ढेंकानाल और कियोंझार शामिल हैं। इन जिलों के करीब 10 हजार गांव चक्रवात से प्रभावित होंगे।
बंगाल से भी निकाले जा रहे सैलानी
यह तूफान पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा, ऐसे में यहां दिघा, मदारमणि, शंकरपुर, ताजपुर और अन्य पर्यटन स्थलों से सैलानियों को बाहर निकाला जा रहा है।
कोलकाला एयरपोर्ट भी रहेगा बंद
तूफान को देखते हुए बड़े पैमाने पर हुए ऑपरेशन में गुरुवार शाम 7 बजे तक लगभग 8 लाख लोगों को निचले इलाकों से निकाला गया। तटीय जिलों में रेल, सडक़ और हवाई यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। गुरुवार मध्यरात्रि से बीजू पटनायक इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें 24 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट भी शुक्रवार रात से शनिवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। 

रियो ग्रांडे नदी में नौका पलटने से बच्चे की मौत, तीन लोग लापता
Posted Date : 03-May-2019 12:50:05 pm

रियो ग्रांडे नदी में नौका पलटने से बच्चे की मौत, तीन लोग लापता

वाशिंगटन,03 मई। अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे एक परिवार की रबड़ की एक नौका रियो ग्रांडे नदी के तेज बहाव में पलट गई जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। अमेरिका के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) ने एक बयान में बृहस्पतिवार को बताया कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर नौका पलटने के बाद से तीन अन्य लोग लापता हैं जिनमें से दो बच्चे हैं। नौका में नौ लोग सवार थे। वे शरणार्थी थे जिनमें से ज्यादातर हिंसा से प्रभावित मध्य अमेरिकी देशों के है जो अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। सीबीपी ने बताया कि रियो ग्रांडे में हुई घटना बुधवार की है। एजेंटों ने एक आदमी से मुलाकात की जिसने उन्हें बताया कि नौका में सवार सभी नौ लोग रियो ग्रांडे नदी में गिर गए। इनमें उसका 10 माह का बेटा और सात साल का भतीजा भी शामिल था। एक वयस्क व्यक्ति और एक लडक़ी भी लापता हैं और उनकी तलाश चल रही है। इस घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पत्नी थोड़ी देर बाद मिल गई और उसे अधिकारियों ने बचाया। बच्चे का शव कई मील दूर जाकर मिला।