आज के मुख्य समाचार

इजरायल ने गाजा पट्टी में 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया
Posted Date : 05-May-2019 1:05:09 pm

इजरायल ने गाजा पट्टी में 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया

जेरूसलम,05 मई। इजरायल ने शनिवार को फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने चरमपंथियों द्वारा दक्षिण इजरायल के गाजा पट्टी से 200 से अधिक रॉकेट दागने के बाद हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जिनमें से 80 वर्षीय एक महिला किरयत गत शहर में गंभीर रूप से घायल हो गई। 
इजराइली मीडिया की रिपोटरें के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान, एक 14 महीने की फिलीस्तीनी बच्ची की मौत हो गई। आईडीएफ ने घोषणा की कि नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है। इसके अलावा, इस्लामिक जिहाद के अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें सैन्य परिसर और शरणार्थी शिविर शामिल थे।
आईडीएफ के अनुसार, गाजा शहर में हमास के पांच सैन्य परिसरों पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल प्रशिक्षण देने और हथियार निर्माण के लिए किया जाता था। इजरायल की सेना के अनुसार, परिसरों में से एक, हमास नौसेना बल को सेवा प्रदान करता है। उत्तरी गाजा पट्टी के बीट लाहिया शहर में दोनों संगठनों के एक संयुक्त परिसर पर भी हमला किया गया।

राफेल मामले पर पुनर्विचार याचिका खारिज हो
Posted Date : 04-May-2019 1:42:59 pm

राफेल मामले पर पुनर्विचार याचिका खारिज हो

0-सरकार ने की सुप्रीम कोर्ट से अपील  
नई दिल्ली, 04 मई । केन्द्र सरकार ने राफेल विमान सौदे को लेकर दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका को नए हलफनामे के मार्फत खारिज किए जाने का आग्रह किया है। केन्द्र सरकार के हलफनामे के अनुसार भारत को सस्ती कीमत पर राफेल विमान मिले हैं। सरकार का मानना है कि व्यक्तिगत अवधारणा जांच का आधार नहीं होती। इसलिए इस पर किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज करने का आदेश नहीं दिया जा सकता। सरकार ने माना है कि दिसम्बर 2018 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही था। न्यायालय को गुमराह किए जाने के आरोपों को भी सरकार ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। वहीं इस सौदे को लेकर फ्रांस की महावाणिज्यिक दूत सोनिया बारब्री ने कहा है कि नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही सौदा पक्का हुआ है। अगर कोई  विवाद निर्मित हुआ है तो उससे कोई लेना-देना नहीं है।  

मोदी सरकार ने बर्बाद की अर्थव्यवस्था, हार रही लोस चुनाव : राहुल
Posted Date : 04-May-2019 1:42:41 pm

मोदी सरकार ने बर्बाद की अर्थव्यवस्था, हार रही लोस चुनाव : राहुल

नई दिल्ली ,04 मई । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है, भ्रष्टाचार को पनाह दिया है और किसान, युवा तथा महिलाओं की अनदेखी की है, इसलिए देश की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है।
राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है और मोदी के चेहरे पर आधा चुनाव संपन्न होने के बाद यह अब स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को पीड़ा दी है ,समाज को बांटने का काम किया है और विश्वमंच पर देश की छवि को खराब किया है ,इसलिए देश की जनता उन्हें सबक सिखाने जा रही है। उनकी सरकार चंद दिनों की मेहमान रह गयी है। 
गांधी ने पीएम पर सेना के राजनीतिकरण का भी आरोप लगाया और कहा कि मोदी सेना को अपनी निजी संपत्ति समझते हैं। सेना किसी कि निजी संपत्ति नहीं है। प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं को अपनी प्रॉपर्टी समझते हैं और सेना का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने अपना काम किया है और वह किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि देश की है, इसलिए प्रधानमंत्री को उसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए और सेना का सम्मान करना चाहिए।

ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल से टकराया फानी तूफान
Posted Date : 04-May-2019 1:42:25 pm

ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल से टकराया फानी तूफान

0-बारिश और आंधी जारी
कोलकाता ,04 मई । ओडिशा में शुक्रवार को प्रवेश कर भारी तबाही मचाने वाले शक्तिशाली चक्रवाती तूफान फानी कुछ घंटों बाद मध्यरात्रि में पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से वहां भारी बारिश होने लगी और तूफान में पेड़ उखड़ते चले गए। यह पिछले कई दशकों में भारतीय उपमहाद्वीप पर आया सबसे शक्तिशाली तूफान है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस तूफान से ओडिशा में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के तट पर प्रवेश के दौरान अपेक्षाकृत कमजोर था जो बंगाल पहुंचते ही बहुत शक्तिशाली हो गया।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक जनरल संजीव बंदोपाध्याय ने कहा, चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के बालासोर से मध्यरात्रि लगभग 12.30 बजे बंगाल में प्रवेश हुआ। इसने 70-80 किलोमीटर से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार की हवा से खडग़पुर क्षेत्र को पार किया। तूफान फिलहाल कोलकाता से 40 किलोमीटर पश्चिम में हुगली जिले के आरामबाग के करीब है। बंदोपाध्याय ने कहा, इसके लगातार उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढऩे और पूर्वी बर्दवान-हुगली सीमा पर पहुंचने और नादिया होते हुए शनिवार दोपहर तक बांग्लादेश जाने की संभावना है। 
फानी ने दिखा, मंदरमणि, ताजपुर, संदेशखाली और कोंटाई नगरों और कस्बों को बुरी तरह प्रभावित किया वहीं खडग़पुर और बर्दवान जैसे शहरों में भी यह काफी प्रभावी रहा जहां पेड़ उखड़ते चले गए और लोहे के होर्डिग्स उखड़ गए। कोलकाता और उपनगरीय इलाकों के कुछ भागों में शुक्रवार दोपहर से मध्यम से भारी बारिश हो चुकी है। खडग़पुर में अब तक रिकॉर्ड 95 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उन्होंने कहा कि बारिश शनिवार तडक़े तक जारी रहेगी और मौसम शाम तक सुधरने लगेगा। प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्युत सेवा रोक दी है।

बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 50 से अधिक लोग घायल
Posted Date : 04-May-2019 1:42:05 pm

बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 50 से अधिक लोग घायल

नोएडा ,04 मई । नोएडा में आज तडक़े तेज रफ्तार बस और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे नोएडा सेक्टर 88 में घटी। जानकारी के अनुसार दिल्ली से नोएडा की तरफ मदरसन कंपनी की बस में बैठे ऑफिस के कर्मचारी मॉर्निंग ड्यूटी पर जा रहे थे। तेज गति होने के कारण बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
बताया जा रहा है कि घायलों में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ लोगों को वहीं के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बाकियों को नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल में भी कराया गया। ट्रक ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हो गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया।

डी आर कांगो में इबोला से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
Posted Date : 04-May-2019 1:41:38 pm

डी आर कांगो में इबोला से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

किनशासा,04 मई। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डी आर कांगो) में इबोला बीमारी के कारण 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों की ओर से दी गई इस जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने आगाह किया है कि अशांत क्षेत्र में असुरक्षा के भाव की वजह से यह बेहद संक्रामक विषाणु गहरी चिंता की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। रिकॉर्ड के मुताबिक यह महामारी दूसरे सबसे भयावह प्रकोप का रूप ले चुकी है। इससे पहले इस महामारी के चलते 2014 से 2016 के दौरान पश्चिम अफ्रीका में 11,300 से अधिक मौतें हुईं थी। महामारी के प्रकोप को रोकने के प्रयास यहां जारी संघर्षों की वजह से तो प्रभावित हो ही रहे हैं लेकिन समुदायों के भीतर एहतियाती उपायों, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दफनाने के सुरक्षित तरीकों के प्रति प्रतिरोध भी इसमें बाधा बन रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम के एक अपडेट में कहा, कुल मिलाकर 1,008 मौतें (942 पक्की एवं 66 संभावित) हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुरुआत में उम्मीद जताई थी कि वह इस प्रकोप को रोक सकता है। इस दावे के लिए एक नये टीके को आधार बनाया गया था। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने माना है कि असुरक्षा, वित्तीय संसाधनों का अभाव और स्थानीय राजनीतिकों की तरफ से लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ करने से इसे रोकने के प्रयास गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसीज प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक ने शुक्रवार को जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, हम मुश्किल एवं अस्थिर स्थिति का सामना कर रहे हैं।