आज के मुख्य समाचार

रामचंद्र मेनन ने छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली
Posted Date : 06-May-2019 1:20:09 pm

रामचंद्र मेनन ने छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

० राज्यपाल श्रीमती पटेल ने दिलाई शपथ
रायपुर, 06 मई । न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने आज यहां राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री  अनिला भेंडिय़ा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद  रामविचार नेताम, विधायक सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।  
समारोह में मुख्य न्यायाधीश  पी. आर. रामचंद्र मेनन की धर्मपत्नी  प्रीता मेनन सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ व केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव  सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

समीक्षा का आधार नहीं हो सकती मीडिया की खबरें
Posted Date : 05-May-2019 1:07:08 pm

समीक्षा का आधार नहीं हो सकती मीडिया की खबरें

0-केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा 
नई दिल्ली, 05 मई । केन्द्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे के  संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मीडिया में आई खबरें फैसले की समीक्षा का आधार नहीं हो सकती। क्योंकि यह कानून है। इसलिए मीडिया में आई खबरों के आधार पर फैसला नहीं कर सकती। आर.एन.एस.के अनुसार राफेल विमान सौदा मामले में केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पिछले साल 14 दिसम्बर के फैसले में दर्ज स्पष्ट और जोरदार निष्कर्षों में कोई स्पष्ट गलती नहीं है जिससे उस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। याचिकाकर्ताओं के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की आड़ में तथा उससे संबंधित मीडिया में आई खबरों और अनधिकृत-अवैध तरीके से हासिल कुछ अधूरी फाइल नोटिंग्स पर भरोसा कर पूरे मामले को दोबारा नहीं खोला जा सकता, क्योंकि पुनर्विचार याचिका का दायरा बेहद सीमित है। केन्द्र सरकार का जवाब पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी तथा एडवोकेट प्रशांत भूषण की याचिका पर आया है, जिसमें वे 14 दिसम्बर 2018 के फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितताओं की जांच करने की मांग खारिज कर दी थी। उल्लेखनीय है कि पुनर्विचार याचिकाओं पर देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे। दूसरी ओर केन्द्र सरकार ने अपने शपथपत्र में कहा है कि पुनर्विचार याचिका बेमेल जांच का आदेश दिलाने की कोशिश है, जिसे कोर्ट ने मनाकर दिया था। सुप्रीम कोर्ट राफेल लड़ाकू विमान सौदे के सभी तीन पहलुओं निर्णय की प्रक्रिया, कीमत और भारतीय आफसेट पार्टनर का चयन पर किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

फानी तूफान से अब तक गई 16 की जानें
Posted Date : 05-May-2019 1:06:46 pm

फानी तूफान से अब तक गई 16 की जानें

0-एक करोड़ लोग हुए प्रभावित
नईदिल्ली,05 मई । ओडिशा में तूफान ‘फानी’ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब तक 16 हो गई है. वहां के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के कार्य शुरू कर दिये हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग हताहत हुए हैं। आरएनएस के मुताबिक अफसरों ने बताया कि मरने वाले 16 व्यक्तियों में से मयूरभंज से 4 व पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में 3-3 एवं क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में 1-1 व्यक्ति शामिल हैं.
फानी तूफान दो दिनों पूर्व तटीय क्षेत्र पुरी से टकराया था. माना जा रहा है कि यह तूफान, गर्मी के समय में आने वाले तूफानों में प्रलयंकारी है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आए तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है.
240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस तूफान की वजह से दो दिन पहले पुरी में तेज बारिश और आंधी आई. तूफान के कमजोर पडऩे और पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले इसकी चपेट में आये कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई आवास पूरी तरह से नेस्तनाबूत हो गए। ज्ञात हो कि दो दशक पूर्व वर्ष 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी.

केजरीवाल की सुरक्षा में चूक बड़ी साजिश का हिस्सा
Posted Date : 05-May-2019 1:06:31 pm

केजरीवाल की सुरक्षा में चूक बड़ी साजिश का हिस्सा

0-आप ने जताई आशंका
नई दिल्ली,05 मई । आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा करते हुये उन पर बार-बार होने वाले हमलों के पीछे बड़ी साजिश होने की आशंका जताई। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को केजरीवाल पर हुये हमले के बाद कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या साजि़श है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।’’ सिंह ने केजरीवाल पर हुये हमले के पीछे साजिश की आशंका जताते हुये कहा, ‘‘केजरीवाल की सुरक्षा में बार बार चूक। क्या मोदी सरकार केजरीवाल पर किसी बड़े हमले का इंतज़ार कर रही है? या फिर कोई बड़ी साजि़श है?’’ केजरीवाल नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो हिस्सा ले रहे थे। तभी लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़ कर उन्हें चांटा मार दिया।
इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है।

वोटिंग से पहले अज्ञात लोगों ने स्कूल में लगाई आग
Posted Date : 05-May-2019 1:06:10 pm

वोटिंग से पहले अज्ञात लोगों ने स्कूल में लगाई आग

श्रीनगर,05 मई । लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की वोटिंग कल होनी है, उससे पहले घाटी में तनाव बढ़ गया है. कुछ अज्ञात लोगों ने शोपियां जिले के दूमपोरा किगम में एक स्कूल की बिल्डिंग में आग लगा दी. घटना शनिवार रात की है. इस स्कूल में पोलिंग बूथ भी बनाया जाना है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पिछले कुछ दिनों से यहां तनाव का माहौल है. शांतिपूर्ण वोटिंग कराने को लेकर सुरक्षाबलों ने यहां के कई युवाओं को गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां के कई युवा पहले पत्थरबाज़ी में शामिल रहे हैं. शोपियां जि़ले में इस बार चारों तरफ डर का माहौल है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने स्थानीय लोगों को धमकी दी है कि वे वोट न डालें.
शोपियां अनंतनाग लोकसभा सीट का हिस्सा हैं. यहां 6 मई को वोटिंग होगी. चुनाव के इतिहास में ये पहला मौका है जब इस बार अनंतनाग में तीन चरणों में वोटिंग हो रही है. ये जम्मू का वो इलाका है जहां सबसे ज़्यादा हिंसा होती है. साथ ही इन इलाकों में आतंकी संगठनों का खौफ रहा है.
आतंकी संगठन हिज़बुल की धमकी के चलते भी इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकी संगठन ने लोगों से चुनाव बहिष्कार करने के लिए कहा है और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो फिर इसके नतीजे उन्हें भुगतने पड़ेंगे. तीन मई से ही आस-पास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है.

मैक्सिको में गोलीबारी, तीन की मौत
Posted Date : 05-May-2019 1:05:35 pm

मैक्सिको में गोलीबारी, तीन की मौत

मैक्सिको सिटी ,05 मई। मैक्सिको के वेराक्रूज शहर में पुलिस और एक अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति के बीच हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य अधिकारी घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वेराक्रूज शहर के जनसुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि पुलिस को मिनाटिटलन शहर के एक बार में शुक्रवार देर रात गोलीबारी होने की सूचना मिली। अज्ञात हमलावर ने नजदीक के एक घर से पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से चार हथियार बरामद किए हैं। इस गोलीबारी में घायल हुए अधिकारियों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।